You are currently viewing तत्वो की आवर्त सारणी 10TH IMPORTANT CHEMISTRY OBJECTIVE IN HINDI

तत्वो की आवर्त सारणी 10TH IMPORTANT CHEMISTRY OBJECTIVE IN HINDI

1. आवर्त सारणी में कितने आवर्त्त हैं ?

 

(a) सात

 

(b) नौ

 

(c) आठ

 

(d) बारह




2. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?

 

(a) Fe

 

(b) C

 

(c) Al

 

(d) Au



3. आवर्त सारणी में कितने वर्ग होते हैं ?

 

(a) 5

 

(b) 6

 

(c) 7

 

(d) 8




4. अक्रिय तत्व कौन है?

 

(a) कार्बन

 

(b) हिलियम

 

(c) सोना

 

(d) हाइड्रोजन




5. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या होती है-

 

(a) 9

 

(b) 18

 

(c) 11

 

(d) 10.

 

6. निष्क्रिय गैस है-

 

(a) h2

 

(b) He

 

(c) 02

 

(d) CO

 

7. आधुनिक आवर्त्त-सारणी में कुल समूह हैं-

 

(a) 18

 

(b) 8

 

(c) 7

 

(d) 10



8. कैल्सियम का परमाणु संख्या क्या है ?

 

(a) 20

 

(b) 15

 

(c) 17

 

(d) 18

9. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?

 

(a) Cu

 

(b) Hg

 

(c) Ag

 

(d) Au

 

(a) H2



10. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है- (2015A)

 

(a) H

 

(b) He

 

(c) CO2

 

11. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है- (2012C)

 

(a) 2:1

 

(b) 1:2

 

(c) 1:3

 

(d) 3 : 1

 

12. मेंडलीफ ने बोरॉन तथा एल्युमिनियम के बीच में नए तत्त्व के लिए खाली स्थान छोड़ा था जो बाद में खोजा गया था। यह तत्त्व है-

 

(a) Na

.

(b) Ca

 

(c) Ga

 

(d) Ba




13. मेंडलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्त्वों को सजाया (2016C)

 

(a) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में

 

(b) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में

 

(c) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में

 

(d) कोई नहीं



14. हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं (2012C)



(a) 1

 

(b) 2

 

(c) 3

 

(d) 4



15. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है-

(2016A)

 

(a) अम्लीय धातु

 

(b) क्षारीय धातु

 

(c) अक्रिय गैस

 

(d) मिश्र धातु




16. समूह 13 से समूह 18 तक के तत्त्वों को कहते हैं-

 

(a) 5s- ब्लॉक तत्व

 

(b) d-ब्लॉक तत्व

 

(c) f-ब्लॉक तत्व

 

(d) P- ब्लॉक तत्व

17. हीलियम कैसा तत्त्व है ? (2011A)


(a) अक्रिय


(b) क्रियाशील


(c) सक्रिय


(d) उदासीन


18. ‘अष्टक का नियम’-


(a) डाल्टन ने दिया


(b) न्यूलैंड ने दिया


(c) मेंडलीफ ने दिया


(d) डोबेराइनर ने दिया


19. आवर्त सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्त्व का धातुई गुण-


(a) बढ़ता है


(b) घटता है


(c) अपरिवर्तित रहता है


(d) इनमें से कोई नहीं




20. आवर्त्त-सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर, परमाणुओं का आकार-


(a) बढ़ता है


(b) घटता है


(c) समान रहता है


(d) कोई भी नहीं


21. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को कहा जाता है (2016A)


(b) आवर्ग


(c) अपररूप


(d) इनमें से कोई नहीं


22. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है- (2013C)


(a) परमाणु आयतन


(b) परमाणु घनत्व


(c) परमाणु द्रव्यमान


(d) परमाणु संख्या


(a) वर्ग



23. आवर्त सारणी में दायीं ओर रखे गए तत्व कहलाते हैं-


(a) संक्रमण तत्व


(b) अधातु


(c) धातु


(d) उपधातु




24. दीर्घ आवत-सारणी में सभी अधातुएँ रखी गई हैं-


(a) s-ब्लॉक में


(c) f-ब्लॉक में


(d) d-ब्लॉक मे


25. आवर्त्त-सारणी के किसी वर्ग के सभी तत्वों में समान होती है-


(a) इलेक्ट्रॉनों की संख्या


(b) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या


(c) परमाणु द्रव्यमान


(d) परमाणु क्रमांक


26. दीर्घ आवत-सारणी का आधार है-


(a) परमाणुओं का आकार


(b) परमाणु द्रव्यमान


(c) परमाणु संख्या


(d) वैद्युत ऋणात्मकता


27. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म आवर्ती फलन होते हैं उनके-

(a) घनत्व


(c) द्रव्यमान संख्या


(b) परमाणु द्रव्यमान


(d) परमाणु क्रमांक

आपने दोस्तों में शेयर करे