31. महात्मा गाँधी के पिता का क्या नाम था?
(A) धरमचंद गाँधी
(B) मीरचंद गाँधी
(C) हरचंद गाँधी
(D) करमचंद गाँधी
उत्तर — — D
32. ‘राजगृह’ कौन समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
उत्तर — –A
33. निम्नलिखित में सर्वनाम है-
(A) राजेन्द्र
(B) पुस्तक
(C) मै
(D) सीता
उत्तर — –C
34. गुरु नानक किस भक्ति धारा के कवि हैं?
(A) सगुण भक्ति धारा के
(B) निर्गुण भक्त धारा के
(C) सूफी धारा के
(D) कृष्ण भक्ति धारा के
उत्तर — –B
35. रसखान दिल्ली से कहाँ चले गए?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) ब्रजभूमि
(D) वाराणसी
उत्तर — –C
36. ‘शिक्षा और संस्कृति’ किसकी रचना है?
(A) भीमराव अंबेदकर की
(B) महात्मा गाँधी की
(C) नलिन विलोचन शर्मा की
(D) यतीन्द्र मिश्र की
उत्तर — –B
37. “भारत से हम क्या सीखें’ क्या है?
(A ) निबंध
(B) कहानी
( c ) भाषण
( D ) व्यक्त चित्र
उत्तर — –C
38. मैक्स मूलर को ‘वेदांतियों का भी वेदांती’ किसने कहा है?
(A) रामकृष्ण परमहंस ने
(B) स्वामी विवेकानन्द ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) राजा राममोहन राय ने
उत्तर — –B
39. दधीचि की हड्डी से क्या बना था?
(A) इन्द्र का वज्र
(B) धनुष
(C) त्रिशूल
(D) तलवार
उत्तर — –A
40. “श्रम-विभाजन और जाति प्रथा” के लेखक कौन हैं?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) रामविलास शर्मा
(C) गुणाकर मुले
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तर — –A
41. मछली लेकर कौन भाग गया था?
(A) भग्गू
(B) संतू
(C) बंतू
(D) जग्गू
उत्तर — –B
42. हिन्दी भाषा की लिपि क्या है?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) देवनागरी लिपि
(C) चित्र लिपि
(D) गुरुमुखी लिपि
उत्तर — –B
43. बिरजू महाराज के चाचा का नाम क्या था?
(A) शंभु महाराज
(B) गोदई महाराज
(C) श्री महाराज
(D) विष्णु महाराज
उत्तर — –A
44. ‘जारशाही’ कहाँ थी?
(A) रूस में
(B) जापान में
(C) फ्रांस में
(D) चीन में
उत्तर — –A
45. ‘दोहा-कोश’ किसकी रचना है?
(A) सरहपाद की
(B) रसखान की
(C) जीवनानंद दास की
(D) गुरु नानक की
उत्तर — –A
46. शुद्ध वाक्य है-
(A) राम ने पुस्तक खरीदा
(B) राम पुस्तक खरीदा
(C) राम ने पुस्तक खरीदी
(D) इनमें से सभी
उत्तर — –C
47. ‘नागरी लिपि’ के लेखक हैं-
(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) गुणाकर मुले
(D) यतीन्द्र मिश्र
उत्तर — –C
48. बहादुर का पूरा नाम है-
(A) शेख बहादुर
(B) दिलबहादुर
(C) राम बहादुर
(D) तेज बहादुर
उत्तर — –B
49. परिमाणवाचक विशेषण है-
(A) नया
( B ) पाँच
(C) थोड़ा-सा
(D) सुंदर
उत्तर — — C
50. परंपरा का ज्ञान किनके लिए आवश्यक है?
(A) जो लकीर के फकीर हैं
(B) जो उपयोगी साहित्य की रचना न करे
(C) जो लकीर के फकीर न होकर क्रांतिकारी साहित्य की रचना करे
(D) जो उपयोगी साहित्य की रचना न करे
उत्तर — –B
51. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ कविता का हिन्दी रूपान्तर किसने किया?
(A) वीरेन डंगवाल
(B) जीवनानंद दास
(C) कुँवर नारायण
(D) धर्मवीर भारती
उत्तर — –D
52. कुँवर नारायण कवि हैं
(A) ग्राम संवेदना के
(B) नगर संवेदना के
(C) ममत्व संवेदना के
(D) पितृत्व संवेदना के
उत्तर — –A
53. ‘सेनापति’ में कौन समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) कर्मधारय
उत्तर — –B
54. ‘मित्र’ शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है-
( A ) मैत्री
(B) मित्रता
(C) मित्रत्व
( D ) मित्री
उत्तर — –B
55. “जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता के कवि का क्या नाम है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) अज्ञेय
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
उत्तर — — A
56. ‘आविन्यों’ किस नदी पर स्थित है?
(A) रोन नदी पर
(B) सीन नदी पर
(C) टेम्स नदी पर
(D) टोन नदी पर
उत्तर — –A
57. “मछली’ कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है?
(A) निम्न वर्ग का
(B) उच्च वर्ग का
(C) मध्यम वर्ग का
(D) कृषक वर्ग का
उत्तर — –C
58. बिरजू महाराज की ख्याति किस रूप में है?
(A) नर्तक के रूप में
(B) तबलावादक के रूप में
(C) शहनाईवादक के रूप में
(D) संतूरवादक के रूप में
उत्तर — –A
59. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है-
( A ) सर्दी
(B) लड़की
(C) बहन
(D) घड़ी
उत्तर — –A
60. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या तात्पर्य है?
(A) हृदय की शिक्षा
(B) व्यावहारिक शिक्षा
(C) तकनीकी शिक्षा
(D) व्यापारिक शिक्षा
उत्तर — — A
No posts found.