You are currently viewing 10TH HINDI QUESTION BANK 2020 SOLUTION IMPORTANT OBJECTIVE IN HINDI

10TH HINDI QUESTION BANK 2020 SOLUTION IMPORTANT OBJECTIVE IN HINDI

1. “हिन्दुस्तानी नाम सुनि, अब ये सकुचि लजात’-पंक्ति किस कविता से उद्धृत है?

 

(A) भारतमाता

 

(B) जनतंत्र का जन्म

 

(C) अक्षर ज्ञान

 

(D) स्वदेशी

 

उत्तर — D



2. रसखान किस विषय में सिद्ध थे?

 

(A) सवैया-छन्द में

 

(B) कवित्त में

 

(C) मुक्तक में

 

(D) रीतिमुक्त काव्यधारा में

 

उत्तर – A



3. अमराई का कुआँ कहाँ है?

 

(A) शहर में

 

(B) बाजार में

 

(C) रास्ते में

 

(D) रंगप्पा के खेत में

 

उत्तर — c




4. पाप्पाति की उम्र क्या थी?

 

(A) 12 वर्ष

 

(B) 15 वर्ष

 

(C) 18 वर्ष

 

(D) 10 वर्ष

 

उत्तर — A




5. सीता रुआंसी क्यों हो गयी?

 

(A) बेटों के दुत्कार से

 

(B) बहुओं की कलह से

 

(C) अपनी गरीबी पर

 

(D) अपना काला ओढ़ना देखकर

 

उत्तर — A

6. शुद्ध शब्द है-

 

(A) प्रकृति

 

(B) प्रकिर्ति

 

( C ) परकृति

 

(D) प्रक्रिति

 

उत्तर – – A



7. ‘परिश्रम’ में कौन-सा उपसर्ग है?

 

(A) परि

 

(B) प

 

( c) ए

 

( D ) परिश्र

 

उत्तर — A




8. हाथ खाली होना’ मुहावरे का अर्थ है-

 

(A) कुछ नहीं मिलना

 

(B) हाथ से पैसा गिर जाना

 

(C) पास पैसा न होना

 

(D) गरीब होना

 

उत्तर — c





9. ‘अवकाश’ शब्द में उपसर्ग है-

 

(A) अ

 

(B) अव

 

(C) अवका

 

(D) अवक

 

उत्तर — B





10. हिरोशिमा किस देश में है?

 

(A) चीन

 

(B) फ्रांस

 

(C) जापान

 

( D ) जर्मनी

 

उत्तर — c




11. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था?

 

(A) नौकरी के लिए

 

(B) पिता के फटकार के कारण

 

(C) माँ की मार के कारण

 

(D) घूमने के लिए

 

उत्तर –C




12. बिरजू महाराज किस शैली के नर्तक हैं?

 

(A) कुचिपुड़ी

 

(B) भरतनाट्यम

 

(C) मोहिनीअट्टम

 

(D) कथक

 

उत्तर –D




13. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था?

 

(A) 16 जनवरी, 1941 ई. में

 

(B) 10 मार्च, 1942 ई. में

 

(C) 19 मई, 1943 ई. में

 

(D) 15 जून, 1944 ई. में

 

उत्तर –A




14. ‘वीलनव्व’ क्या है?

 

(A) एक शहर

 

(B) एक छोटा-सा गाँव

 

(C) एक नदी

 

(D) एक झील

 

उत्तर –B





15. ‘हमारी नींद’ कविता कहाँ से ली गयी है?

 

(A) इसी दुनिया में से

 

(B) पहल पुस्तिका से

 

(C) दुष्चक्र में स्रष्टा से

 

(D) असादीवार से



उत्तर –C




16. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म कब हुआ था?

 

(A) 14 अप्रैल, 1891 ई. में

 

(B) 20 अप्रैल, 1892 ई. में

 

(C) 24 अप्रैल, 1893 ई. में

 

(D) 28 अप्रैल, 1894 ई. में

 

उत्तर –A




17. ‘विष के दाँत’ कहानी के रचयिता कौन हैं?

 

(A) अमरकांत

 

(B) नलिन विलोचन शर्मा

 

(C) यतीन्द्र

 

( D ) मैक्स मूलर

 

उत्तर –B




18. मैक्स मूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं?

 

(A) मुंबई से

 

(B) दिल्ली में

 

(C) ग्रामीण भारत में

 

(D) कोलकाता में

 

उत्तर –C





19. ‘पराजय’ में कौन-सा उपसर्ग है?

 

(A) प

 

(B) परा

 

(C) पर

 

( D ) पराज

 

उत्तर –B





20. किसने कहा था कि ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब ही नहीं होते?

 

(A) मैक्स मूलर

 

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

(C) स्वामी विवेकानन्द

 

(D) कालिदास

 

उत्तर –B

 

21. ‘अमृत’ का पर्यायवाची है-

 

(A) नश्वर

 

(B) सुधा

 

(C) आशु

 

(D) आयास

 

उत्तर –B




22. ‘मंगु’ की बड़ी बहन का क्या नाम था?

 

(A) कमु

 

(B) निमी

 

( c ) गीता

 

(D) लक्ष्मी

 

उत्तर –A




23. ‘सातकोड़ी होता’ कथाकार हैं

 

(A) पंजाबी के

 

(B) गुजराती के

 

(C) उड़िया के

 

(D) हिन्दी के

 

उत्तर –C




24. ‘कमर कसना’ मुहावरे का अर्थ है-

 

(A) कमर को बाँधना-

 

(B) तैयार होना

 

(C) बहुत परिश्रम करना

 

(D) खड़ा होना

 

उत्तर –B




25. दक्षिण अफ्रीका से गाँधीजी भारत कब लौटे?

 

(A) 1914 ई. में

 

(B) 1915 ई. में

 

(C) 1918 ई. में

 

(D) 1916 ई. में

 

उत्तर — B

26. ‘मेघदूतम्’ का जर्मन में अनुवाद किसने किया?

 

(A) ईश्वर पेटलीकर ने

 

(C) मैक्स मूलर ने

 

( D ) रूसी ने

 

(D) सातकोड़ी होता ने

 

उत्तर –C




27. मंगम्मा को किससे विवाद था?

 

(A ) बेटे से

 

(B) बहू से

 

(C) पोते से

 

(D) सास से

 

उत्तर –B





28. लक्ष्मी के पति का क्या नाम है?

 

( A ) वीरेन्द्र

 

(B) लक्ष्मण

 

(C) राजनेश

 

(D) महेश

 

उत्तर –B





29. किस नदी के बाँध के नीचे लक्ष्मी का घर. था?

 

( A ) गंगा

 

(B) यमुना

 

(C) सरस्वती

 

(D) देवी

 

उत्तर –D





30. पाप्याति बेहोश क्यों पड़ी थी?

 

(A) सिरदर्द के कारण

 

(B) तेज बुखार के कारण

 

(C) चोट लगने के कारण

 

(D) पेटदर्द के कारण



उत्तर –B

    No posts found.

आपने दोस्तों में शेयर करे