You are currently viewing 10th important  objective question in hindi 2022 VVI Objective

10th important objective question in hindi 2022 VVI Objective

Class 10th VVI Objective Question In Hindi Class 10th Chemistry VVI Objective Question In Hindi 10th Science VVI Objective Question In Hindi 

 

 

धातु और आधातु

 

1. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है 

   ( A ) एनोड 

   ( B ) कैथोड

   ( D ) इनमें सभी 

   ( C ) अपघट्य 

answer ( A ) 


2. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है ?

(a) 5

(b) 7

(c) 14

(d) 0


answer (b)


3. निम्नांकित में से कौन लवण है ?

(a) HCI

(b) NaOH

(c) K₂SO₄

(d) NH₄OH


Answer (c)


4. अधिकतर धातुओं के ऑक्साइड होते हैं

(A) अम्लीय

(B) उदासीन

(C) क्षारकीय

(D) इनमें कोई नहीं

answer (C)

 

5. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ? 

( A ) Mg 

( B ) Ca 

( C ) Na 

( D ) K 

answer ( A )

 


6. किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ?

(a) FeO

(b) Fe₂O₃

(c) Fe₃O₄

(d) Fes


answer (c)


7. अधिकतर धातुओं के ऑक्साइड होते हैं

(A) अम्लीय

(B) उदासीन

(C) क्षारकीय

(D) इनमें कोई नहीं

answer (C)


8. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धात है?

(A) Mg

(B) Ca

(C) Na

(D) K

answer (C)

 

9. हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है ?

(a) 6.0 से 6.8

(b) 7.0 से 7.8

(c) 2.1 से 3.8

(d) 5.1 से 5.8,

answer (b)


10. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है ?

(a) Na₂CO₃

(b) CaCO₃

(c) NaHCO₃

(d) NaNO₃


answer (c)


11. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ' प्लास्टर ऑफ पेरिस ' प्राप्त किया जा सकता है ? 

( A ) विरंजक चूर्ण 

( B ) जिप्सम

( C ) चूना पत्थर

( D ) कच्चा चूना 

answer ( B ) 

 


12. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है ? 

( A ) ताँबा

( B ) सोना

( C ) चाँदी 

( D ) जिंक 

answer ( D ) 


13. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?

(a) चूना पत्थर

(b) खड़िया

(c) संगमरमर

(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

answer (d)


14. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ प्राप्त किया जा सकता है?

(A) विरंजक चूर्ण

(B) जिप्सम

(C) चूना पत्थर

(D) कच्चा चूना

answer B


15. निम्नलिखित में सेहत का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है ?

(a) 2

(b) 7

(c) 6

(d) 13

answer (d)


16. निम्नलिखित अम्लों में से कौन प्रबल अम्ल है ?

(a) लैक्टिक अम्ल

(b) ऐस्कॉरबिक अम्ल

(c) सल्फ्यूरिक अम्ल

(d) फॉर्मिक अम्ल

answer (c)

 

 

17. धातुओं की प्रकृति होती है 

( A ) विद्युत धनात्मक 

( B ) विद्युत ऋणात्मक

( C ) उदासीन

( D ) कोई नहीं 

answer ( A ) 


        
18. ग्रेफाइट होता है 

( A ) विद्युत का कुचालक

( B ) विद्युत का सुचालक 

( C ) दोनों कुचालक और सुचालक 

( D ) इनमें कोई नहीं

answer ( B )


       
19. निम्नलिखित में से कौन - सा रॉक साल्ट है ?

( A ) NaCO3 

( B ) NaCl 

( C ) CaCl2

answer ( B )

 

20. निम्नलिखित में कौन क्षारक नहीं है ?

(a) KOH

(b) NaCl

(c) Al(OH)₃

(d) ZnO

answer (b)

21. निम्नलिखित क्षारकों में कौन प्रबल. क्षारक है ?

(a) NH₄OH

(b) NaOH

(c) Mg(OH)₂

(d) Cu(OH)₂


answer (b)

 
22. कुछ ऐसे पदार्थ होते है जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाती है, इन्हें कहते है :

(a) रंगीय सूचक

(b) गंधीय सूचक

(c) उदासीन

(d) इनमें से कोई नहीं


answer (b)

 

23. सभी धातु कार्बोनेट एवं हाइड्रोजनकार्बोनेट अम्ल के साथ अभिक्रिया करके बनाते है ?

(a) संगत लवण

(b) कार्बन डाईऑक्साइड

(c) जल

(d) इनमें सभी


answer (d)

 

24. सभी अम्लों में पाया जाता है:

(a) ऑक्सीजन

(b) हाइड्रोजन

(c) कैल्शियम

(d) नाइट्रोजन


answer (b)

 

25. हाइड्रोजन युक्त सभी, यौगिक होते है ?

(a) अम्लीय

(b) क्षारीय

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

answer (a)

 

26. जल में घुलनशील क्षारक के बारे में क्या सत्य है :

(a) इन्हें क्षार कहते है

(b) स्वाद कड़वा होता है

(c) प्रकृति संक्षारक होती है

(d) इनमें सभी


answer (d)

 

27. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है?

(A) ताँबा

(B) चाँदी

(C) सोना

(D) जिंक

answer (D)


28. बॉक्साइड निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है?

(A) मैग्नीशियम

(B) सोडियम

(C) ऐलुमीनियम

(D) बेरियम

answer (C)


29. निम्नलिखित में कौन अधातु है?

(A) Fe

(B) C

(C) AI

(D) Au

answer (B)


30 . कार्बन क्या है?

(A) धातु

(B) अधातु

(C) उपधातु

(D) इनमें से कोई नहीं

answer (B)

 

31. लोहा, निकेल और क्रोमियम के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?

(A) टाँका

(B) जर्मन सिल्वर

(C) ड्यूरेलियम

(D) स्टेनलेस स्टील

answer (D)


32. ताँबा और जिंक के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?

(A) पीतल

(B) काँसा

(C) टॉका

(D) स्टील

answer (A)

 
33. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं

(A) संक्षारण

(B) गैल्वनीकरण

(C) पानी चढ़ाना

(D) विद्युत अपघटन

answer (B)


34 . सबसे कठोर तत्त्व कौन है?

(A) सोना

(B) चाँदी

(C) जिंक

(D) हीरा

answer (D)


35. पीतल है

(A) धातु

(B) अधातु

(C) मिश्रधातु

(D) उपधातु

answer (C)


36 . एक मिश्रधातु है

(A) Cu तथा Zn की

(B) Cu तथा Pb की

(C) Cu तथा Mn की

(D) Cu तथा Fe की

anser (A)

Class 10th VVI Objective Question In Hindi Class 10th Chemistry VVI Objective Question In Hindi 10th Science VVI Objective Question In Hindi 

vviobjective.com in hindi Class 10th Science VVI Objective Question In Hindi Class 10th Most Important Objective Question Hindi 10th class vvi objective question vviobjective .com vvi objective.com vviobjective.com

vviobjective.com in hindi Class 10th Science VVI Objective Question In Hindi Class 10th Most Important Objective Question Hindi 10th class vvi objective question vviobjective .com vvi objective.com vviobjective.com

आपने दोस्तों में शेयर करे