आज हमलोग 10th साइंस क्वेश्चन 2020 का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का सलूशन देखने बाले है इसमें 2020 में 1st पाली में पूछे गए सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का सलूशन दिया गया है
1. निम्नलिखित में से कौन लेंस का आवर्द्धन (m) होता है?
(A)u/v
(B) uv
(C) u + v
(D) v/u
उत्तर — D
2. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) परितारिका
(D) पुतली
उत्तर — C
3. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है?
(A) लाल
(B ) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी
उत्तर — B
4 . प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है?
(A) परावर्तन
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों
उत्तर — B
5. निम्नलिखित में कौन उभयलिंगी है?
(A) केंचुआ
(B) मेढ़क
( c ) मछली
(D) कछुआ
उत्तर — A
6. मेंडल ने अपने प्रयोग के लिये किस पौधे को चना?
(A) आम
( B ) गुलाब
(C) गेहूँ
(D) मटर
उत्तर — D
7. निम्न में से कौन एक अवशेषणी अंग है?
(A) रीढ़ की हड्डी
(B) अंगूठा
(C) कान
(D) एपेन्डिक्स
उत्तर — D
8. ‘चिपको आन्दोलन’ किससे संबंधित है?
(A) वन संरक्षण
(B) मृदा संरक्षण
(C) जल संरक्षण
(D) वृक्षारोपण
उत्तर — A
9. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में से किसके आवर्त फलन होते हैं?
(A) परमाणु द्रव्यमानों के
(B) परमाणु संख्याओं के
(C) परमाणु आकार के
(D) घनत्व के
उत्तर — B
10. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्न में क्या कहलाती हैं?
(A) आवर्त
(B) समूह
(C) कोश
(D ) इनमें से कोई नही
उत्तर — A
11. लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिये निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है?
(A) ग्रीज लगाकर
(B) पेंट लगाकर
(C) जिंक की परत चढ़ाकर
(D) इनमें से सभी
उत्तर — C
12. निम्नलिखित में किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?
( A) Al
(B) Na
(C) Mg
(D) Cu
उत्तर — B
13. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A ) घेघा
(B) मधुमेह
(C) स्कर्वी …
(D) एड्स
उत्तर — A
14. निम्न में से कौन पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन है?
(A) वृद्धि हार्मोन
(B) थायरॉक्सीन
(C) इंसुलिन
(D) एण्ड्रोजन
उत्तर — A
15. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है?
(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) बीजाणुजनन
(D) इनमें से सभी
उत्तर — B
16. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है?
(A) पुंकेशर
(B) स्त्रीकेशर
(C) अंडाशय
(D) बीजाण्ड
उत्तर — C
17. जब पश्चिम की ओर प्रेक्षपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है तो चुंबकीय क्षेत्र की दिशा होगी-
(A) दक्षिण की ओर
(B) पूर्व की ओर
(C) अधोमुखी
(D) उपरिमुखी
उत्तर — D
18. हमारे घरों में विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह-
(A) 220 V पर दिष्ट धारा होती है
(B) 12 V पर दिष्ट धारा होती है
(C) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(D) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
उत्तर — C
19. गर्म जल प्राप्त करने के लिये हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते हैं?
(A) धूप वाले दिन
(C) गरम दिन
(B) बादलों वाले दिन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — B
20. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत सौर ऊर्जा के व्युत्पन्न नहीं है?
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) जैवमात्रा
उत्तर — C
21. दर्पण के सामने किसी भी दूर पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा प्रतीत होता है, तो वह दर्पण है-
(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तल
(D) या तो समतल अथवा उत्तल
उत्तर — A
22. किसी कार का अग्रदीप में प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन होता है?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) समतल या उत्तल दर्पण
उत्तर — A
23. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?
(A) वायु
(B ) बर्फ
( C ) कॉच
(D) हीरा
उत्तर — D
24. निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल एवं अवतल लेंस दोनों
(D) बाइफोकल लेंस
उत्तर — A
25. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है?
(A) Cl2
(B) SO2
(C) CO2
(D) 02
उत्तर — C
26. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है?
(A) टमाटर
( B ) संतरा
( C ) सिरका
(D) इमली
उत्तर — C
27. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है-
(A) CasOA HO
(B) CaSO4.2H2O
(C) CaSO4.10H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — B
28. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है?
(A) 02
(B) CO2
(C) H,
(D) N2
उत्तर — C
29. अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है?
(A) स्पर्शक द्वारा
(B) जीभ द्वारा
(C) कूटपाद द्वारा
(D) मुँह द्वारा
उत्तर — C
30. कौन-सा एन्जाइम वसा पर क्रियसा करता है?
(B) ट्रिप्सीन
(C) लाइपेज
(D) एमाइलेज
(A) पेप्सीन
उत्तर — C
31. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — A
32. मछली का श्वसनांग है-
(A) ट्रेकिया
(B) गिल्स
(C) त्वचा
(D) फेफड़ा
उत्तर — B
33. स्टोमाटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन
नियंत्रित करता है?
(A) द्वार कोशिकाएँ
(B) सहचर कोशिकाएँ ,
(C) चालनी नालिकाएँ
(D) मूलरोम
उत्तर — A
34. निम्न में से कौन वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है?
(A) न्यूरॉन
(B) नेफ्रॉन
(C) ग्लोमेरुलस
(D) निलय
उत्तर — B
35. मानव का प्रमुख उत्सर्जी अंग निम्नांकित में कौन है?
(A) वृक्क
(B) जन्तुओं में
(C) स्वेद ग्रंथि
(D) अग्न्याशय
उत्तर — A
36. ऐंड्रोजन क्या है?
(A) नर लिंग हार्मोन
(B) मादा लिंग हार्मोन
(C) पाचक रस
(D) इनमें से सभी
उत्तर — A
37. वैद्युत प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है-
(A) ओम
(B) ओम/मीटर
(C) वोल्ट/मीटर
(D) ओम-मीटर
उत्तर — A
38. निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है?
(A) चाँदी
(B) लोहा
(C) नाइक्रोम
(D) रबर
उत्तर — A
39. विद्युत् धारा के चुंबकीय प्रभाव का खोज किसने किया था?
( A ) फैराडे
(B) ओर्टेड
(C) ऐम्पियर
(D) बोर
उत्तर — B
40. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है-
(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में.
(B) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(C) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
उत्तर — D
41. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है?
(A) Al
(B) Zn
(C) Fe
(D) Mg
उत्तर — C
42. कार्बन की परमाणु संख्या है-
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 11
उत्तर — A
43. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन-कार्बन परमाणु के बीच त्रि-आबंध होते हैं, वे कहलाते हैं-
(A) ऐल्केन
(B) ऐल्काइन
(C) ऐल्कीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर — B
44. एथेनॉल के क्रियाशील मूलक का सूत्र है-
(A) -OH
(B) —-CHO
(C) —-COOH
(D) >CO
उत्तर — A
45. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है, तो निम्नलिखितं क्या कहा जाता है?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
A
46. अम्ल का pH मान होता है-
(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 7
उत्तर — A
47. धोने का सोडा का आणविक सूत्र है-
(A) Na2CO3
(B) Na2CO3.2H20
(C) Na2CO3.10H2O
(D) Na2CO3.5H2O.
उत्तर — A
48. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है, जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है। यह अम्ल है-
(A) मेथेनॉइकल अम्ल
(B) इथेनॉइक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
उत्तर — A