ऊर्जा के स्रोत
1. निम्नलिखित में से कौन बायोगैस इंधन का स्रोत नहीं है ?
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
2. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है
(A) हिलियम
(B) क्रोमियम
(C) यूरेनियम
(D) एलुमिनियम
3.जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है
(A) नाभिकीय संलयन
(B) चंद्रमा
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) सौर उष्मक
(B) सौर कुकर
(C) सौर सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
5.पवन चक्की में ऊर्जा का कौन सा रूप कार्य में स्थानांतरित होता है ?
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) जल ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
6.प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पानी
(D) लकड़ी
7. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है
(A) लकड़ी
(B) कोयला
(C) सूर्य
(D) चंद्रमा
8. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदाई गैस है
(A) O2
(B) NH3
(C) CO2
(D) N2
9. जीवाश्म इंधन है
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्रकृतिक गैस
(D) उपरोक्त सभी
10. लगभग 4sq lm साइज के एक सौर सेल का विभवांतर होता है
(A) 0.4 से 0.5 वोल्ट
(B) 4 से 5 वर्ल्ड
(C) 1 से 3 वोल्ट
(D) 3 से 4 वोल्ट
11. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जलता तापक उपयोग किस दिन नहीं कर सकते ?
(A) धूप वाले दिन
(B) बादलों वाले दिन
(C) वायु वाले दिन
(D) गर्म दिन
12. बायोगैस का मुख्य अवयव है
(A) Co2
(B) CH4
(C) H2
(D) H2S
13. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है
(A) सौर ऊर्जा
(B) कोयला
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
14. अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है
(A) पवन ऊर्जा
(B) जैव गैस
(C) लकड़ी
(D) यूरेनियम
15. किसी नाभिकीय विखंडन में मुक्त ऊर्जा का परिमाण होता है
(A) 1 MeV
(B) 10 eV
(C) 200 MeV
(D) 10 KeV
16.नाभिकीय विखंडन को नियंत्रित करने में प्रयुक्त होता है
(A) लोहे का छड़
(B) स्टील का छड़
(C) कैडमियम का छड़
(D) एलुमिनियम का छड़
17. सौर कुकर में उपयोग किया जाता है
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल लेंस
18.निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
19.जीव द्रव्यमान ऊर्जा स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है ?
(A) पेट्रोलियम
(B) बायोगैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
20.पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम से कम कितना होना चाहिए
(A) 15 किमी/घंटा
(B) 150 किमी /घंटा
(C) 1.5 किमी /घंटा
(D) 1500 किमीघंटा