You are currently viewing Class 10th Chemistry Objective Question  Chapter 4

Class 10th Chemistry Objective Question Chapter 4

कार्बन और उसके यौगिक

1. ऐसीटिक अम्ल का IUPAC नाम है

(a) मेथेनोइक अम्ल

(b) प्रोपेनोइक अम्ल 

(c) एथेनोइक अम्ल

(d) टार्टरिक अम्ल 

answer ( C ) 

2. एथेन का आण्विक सूत्र C₂H₆ है। इसमें –

(a) 6 सहसंयोजक आबंध है

(b) 7 सहसंयोजक आबंध है

(c) 8 सहसंयोजक आबंध है

(d) 9 सहसंयोजक आबंध है

answer (b)

3. प्रोपेन का आण्विक सूत्र CHg है , इसमें  

(a) 7 सहसंयोजक आबंध है 

(b) 8 सह संयोजक आबंध है 

(c) 9 सहसंयोजक आबंध है 

(d) 10 सह संयोजक आबंध है 

answer ( D ) 

4. ब्यूटेनोन यौगिक है चतुर्कार्बन जिसका प्रकार्यात्मक समूह है.

(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल

(b) ऐल्डिहाइड

(c) कीटोन

(d) ऐल्कोहॉल

answer (c)

5. ऐक्वा रेजिया ( रॉयल जल ) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र माइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ? 

(a) 3 : 2 

(b) 2 : 3 

(c) 3 : 1 

(d) 1 : 3 

answer ( C )

6. खाना बनाते समय यदि बरतन की तली बाहर से काली हो रही है जो इसका मतलब है कि :

(a) भोजन पूरी तरह नहीं पका है

(b) ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है

(c) ईंधन आर्द्र है

(d) ईंधन पूरी तरह से जल रहा है

answer (b)

7. क्लोरोमिथेन का सूत्र होता है  

(a) CH4 

(b) CH2C1 

(c) CH2Cl2

(d) CH4 

answer ( B ) 

8. सरलतम हाइड्रोकार्बन है :

(a) मिथेन

(b) इथेन

(c) प्रोपेन

(d) ब्युटेन

answer (a)       

9. CH का आण्विक द्रव्यमान होता है 

(a) 72

(b) 180 

(c) 78 

(d) 82 

answer ( C )        

6. सरलतम हाइड्रोकार्बन है

(a) मिथेन

(b) इथेन

(c) प्रोपेन

(d) ब्युटेन 

answer ( A ) 

7. फुलेरीन अपरूप है

(a) ऑक्सीजन

(b) फास्फोरस

(c) कार्बन

(d) सल्फर 

answer ( C )        

8. इथीलिन में कार्बन – कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद हैं , जिनमें 

(a) एक सिग्मा एक पाईआबंध है

(b) दोनों सिग्मा आबंध है 

(c) दोनों पाई आबंध है 

(d) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है 

answer ( A ) 

 9. इथेन में कितने सहसंयोजक आवंध हैं ?

(a) 2 

(b) 4 

(c) 6

(d) 7

answer ( D ) 

10. कार्बन हाइडोजन से संयोग कर बनाता है

(a) आयनिक यौगिक

(b) हाइड्रोकार्बन

(c) हैलोजन

(d) अम्लराज

answer (b) 

11. मिथेन में कितने सहसंयोजक आबंध हैं ? 

( a ) 2  

(b) 4

(c) 6 

(d) 7 

answer ( B ) 

12. वायुमंडल में CO₂ गैस की उपस्थिति है :

(a) 0.01%

(b) 0.05%

(C) 0.03%

(d) 0.02%

answer  (C)         

13. नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं  

(a) 1

(b) 2

(c) 6 

(d) 8 

answer ( D ) 

14. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है :

(a) H₂S₂O₇

(b) H₂SO₄

(C) H₂S₂O₃

(d) H₂S₂O₈

answer  (b)      

 

15.C , H2n + 2 किसका सामान्य सूत्र है

(a) अल्काइन 

(b) एल्कीन

( c) एल्केन 

(d) प्रोपाइल

answer ( C ) 

16. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है ?

(a) – CHO

(b) – COOH

(c) – CO

(d) – NH₂

answer  (b) 

17. निम्नलिखित में कौन – सा एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है 

(a) CH4

(c) CH4 

(d) CHg 

answer ( C ) 

18. इथोलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजद है, जिनमें –

(a) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबंध है
(b) दोनों सिग्मा (σ) आबंध है
(c) दोनों पाई (π) आबंध है
(d) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है

answer  (b) 

19. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है ?

(a) आयनिक यौगिक 

(b) हाइड्रोकार्बन 

(c) हैलोजन 

(d) अम्लराज 

answer ( B )

20. इथेन में कितने सह-संयोजक आबंध है ?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 7

answer  (d) 

21. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है ? 

(a) -CHO 

(b) – COOH 

(c) — CO

(d) – NH2 

answer ( B )

22. CₙH₂ₙ₊₂ किसका सामान्य सूत्र है ?

(a) अल्काईन

(b) एल्कीन

(c) एल्केन

(d) प्रोपाइल

answer  (c) 

23. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए जाते हैं ?

(a) एक 

(b) दो

(c) तीन

(d) कोई आबंध नहीं 

answer (b)

24. नीला थोथा (तुतिया) का रसायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CuSO₄. 7H₂O

(b) CuSO₄.5H₂O

(c) CuSO₄ · 4H₂O

(d) CuSO₄. 10H₂O

answer  (b)         

25. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात 

(a) 2 : 1 

(b) 2 : 3 

(c) 3 : 1

(d) 2 : 2 

answer ( A ) 

26.. नाइट्रोजन अणु में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ?

(a) 1

(b) 2

(C) 3

(d) 4

answer  (C)

        
27. एथेन का आण्विक सूत्र C , H . है । इसमें हैं

(a) 6 सहसंयोजक बंधन

(b) 7 सहसंयोजक बंधन

(c) 8 सहसंयोजक बंधन 

(d) 9 सहसंयोजक बंधन 

answer ( B )  

28. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CaCO₃

(b) Mg(HCO₃)₂

(c) Ca(HCO₃)₂

(d) Mg(CO₃)₂

answer (a) 

        
29. निम्नलिखित में कौन युग्म समावयवी है ? 

(a) CH , और CH

(b) C5H10 ate CH12

(c) CH – OH SIR CH OCH 

(d) CH 3 C4H6 

answer ( C ) 

30 . चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CH₃COOH

(b) C₆H₁₂O₆

(C) C₁₂H₂₂0₁₁

(d) CH₃CHO

answer  (C)
        

        
31. HCHO का IUPAC नाम है 

(a) मिथाइल

(b) मेथेनॉल

(c) मेथेनैल

(d) मेथेनॉइक 

answer ( B ) 

32 . सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :

(a) Na₂CO₃

(b) NaHCO₃

(C) Na₂CO₂

(d) Naci

 answer (a)
        
33. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन में तीन आबंध होते हैं 

(a) CH4 

(b) C2H6

(c) CH4

(d) C3H8 

answer ( C ) 

34 . कार्बोनिल समूह को सूचित किया जाता है :

(a) – CHO द्वारा

(b) – COOH द्वारा

(c) – CO द्वारा

(d) -COCI₂ द्वारा

answer  (c) 

        
35. कार्बोनिल ग्रूप प्रतिकारक कौन है ? 

(a) –CHO 

(b) > CO 

(c) -COOH

(d) -O 

answer ( D ) 

36. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है ?
(a) CH₃OH

(b) C₂H₅OH

(C) C₂H₆OH

(d) C₂H₂OH

answer  (b) 
        
37. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है 

(a) -OH 

(b) -CHO

(c) – COOH

(d) > CO 

answer (A)

38. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है

(a) CH , OH

(b) CHGOH

(c) C , H , OH 

(d) C2H2OH

answer (B)

39. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है ?

(a) CH₄

(b) C₂H₄

(c) C₆H₆

(d) C₃H₈

answer (c)

40. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन के तीन आबंध होते हैं ?

(a) CH₄

(6) C₂H₆

(C) C₃H₄

(d) C₃H₈

answer (C) 

41. निम्न में कौन युग्म समावयवी है ?

(a) C₂H₆ और C₆H₆

(b) C₅H₁₀ और C₆H₁₂

(C) C₂H₅OH और CH₃ OCH₃

(d) CH₄ और C₂H₆

answer  (C) 

42. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है :

(a) – OH

(b) – CHO

(C) – COOH

(d) 7 CO

answer  (a) 

43. निम्न में से कौन सहसंयोजी यौगिक है ?

(a) CH₄

(b) NaCI

(c) CaCl₂

(d) Na₂O

answer  (a)

44. – COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?

(a) कीटोन

(b) एल्डिहाइड

(c) अम्ल

(d) इथर

answer (c) 

45. – CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?

(a) कीटोन

(b) एल्डिहाइड

(c) अल्कोहल

(d) कोई नहीं

answer :- (b) 

आपने दोस्तों में शेयर करे