You are currently viewing 10th Biology Objective Question Chapter 2 – नियंत्रण एवं समन्वय

10th Biology Objective Question Chapter 2 – नियंत्रण एवं समन्वय

10th class Science Objective Question Answer in Hindi pdf download 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022  का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th class objective questions in Hindi pdf 10th Biology Objective Question Chapter 2

1. दो न्यूरॉन के मध्य खाली स्थान को कहते हैं

(A) डेंड्रॉन

(B) सिनेप्स

(C) एक्सॉन

(D) डेंड्राइट्स

उत्तर-(B)

2. यदि हमारे आहार में आयोडीन की कमी है तो हमें किस रोग से ग्रसित होने की संभावना है?

(A) ग्वाइटर

(B) गलगंड

(C) घेघा

(D) सभी

उत्तर-(D)

3. इनमें से कौन अंतःस्त्रावी ग्रंथी नहीं है?

(A) पिट्युटरी

(B) थायरॉयड

(C) वृषण

(D) यकृत

उत्तर-(C)

4. दो न्यूरॉनों के संपर्क बिन्द को क्या कहते हैं

(A) सिनेप्स

(B) लिगामेंट

(C) मेनिंजेस

(D) एक्सॉन

उत्तर-(A)

5. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?

(A) घेघा

(B) मधुमेह

(C) स्कर्वी

(D) एड्स

उत्तर-(A)

6. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न से कौन सा है?

(A) जिब्बरेलिन

(B) एड्रीनेलिन

(C) इंसुलिन

(D) थाइरॉक्सिन

उत्तर-(A)

7. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?

(A) कान

(B) आँख

(C) नाक

(D) दिमाग

उत्तर-(D)

8. मेरुरज्जू निकलता है-

(A) प्रमस्तिष्क से

(B) अनुमस्तिष्क से

(C) पॉन्स से

(D) मेडुला से

उत्तर-(A)

9. इनमें से कौन पादप हार्मोन है?

(A) इंसुलिन

(B) थाइरॉक्सिन

(C) एस्ट्रोजन

(D) साइटोकाइनिन

उत्तर-(D)

10. कौन अंत: स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है?

(A) अग्नाशय

(B) पीयूष ग्रंथि

(C) अंडाशय

(D) वृषण

उत्तर-(C)

11. एड्रीनलीन हॉर्मोन स्रावित होता है-

(A) थाइमस ग्रंथि से

(B) पीयूष ग्रंथि से

(C) हाइपोथैलमस ग्रंथि से

(D) अधिवृक्क ग्रंथि से

उत्तर-(D)

12. हमारे शरीर में कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है?

(A) इंसुलिन

(B) थायरॉक्सिन

(C) टेस्टोस्टेरोन

(D) एस्ट्रोजन

उत्तर-(B)

13. पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रक से संबंधित है?

(A) प्रकाशानुवर्तन

(B) गुरुत्वानुवर्तन

(C) जलानुवर्तन

(D) रसायनानुवर्तन

उत्तर-(D)

14. निम्नलिखित में कौन-सा वाइरस संक्रमित रोग है?

(A) गोनोरिया

(B) सिफलिस

(C) HIV-AIDS

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

15. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

(A) द्रुमिका

(B) सिनेप्स

(C) एक्सॉन

(D) आवेग

उत्तर-(B)

16. जड़ का अधोगामी वृद्धि है-

(A) प्रकाशानुवर्तन

(B) गुरूत्वानुवर्तन

(C) जलानुवर्तन

(D) रसायनानुवर्तन

उत्तर-(B)

17. निम्नलिखित कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?

(A) वमन

(B) चबाना

(C) लार आना

(D) हृदय का धड़कना

उत्तर-(B)

18. कौन-सा पादप हार्मोन पत्तियों के मुरझाने के लिए उत्तरदायी है?

(A) ऑक्सीन

(B) साइटोकाइनिन

(C) एब्सिसिक अम्ल

(D) जिब्बेरेलिन

उत्तर-(A)

19. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है?

(A) सोडियम

(B) क्लोरीन

(C) फॉस्फोरस

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

20. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?

(A) अग्र मस्तिष्क

(B) मध्य मस्तिष्क

(C) अनुमस्तिष्क

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(C)

21. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है-

(A) प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए

(B) तने के वृद्धि के लिए

(C) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

22. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क-

(A) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है

(B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है

(C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है

(D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है

उत्तर-(B)

23. ऑक्सीन है-

(A) वसा

(B) एंजाइम

(C) हार्मोन

(D) कार्बोहाइड्रेट

उत्तर-(C)

24. नर हार्मोन का नाम है-

(A) एड्रीनलिन

(B) इन्सुलिन

(C) टैस्टोस्टीरोन

(D) एस्ट्रोजन

उत्तर-(C)

25. मस्तिष्क उत्तरदायी है-

(A) सोचने के लिए

(B) शरीर का संतुलन बनाने के लिए

(C) हृदय स्पंदन के लिए

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(B)

26. जिबरेलिन है-

(A) हार्मोन

(B) वसा

(C) एन्जाइम

(D) कार्बोहाइड्रेट

उत्तर-(A)

27. पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है?

(A) ऑक्सिन

(B) जिबरेलिन

(C) साइटोकाइनिन

(D) एबसिसिक अम्ल

उत्तर-(D)

28. इन्सुलीन की कमी से होता हैं.
अथवा, इन्सुलिन की कमी के कारण रोग होता है –
अथवा, इन्सुलिन नामक हार्मोन की कमी से कौन-सा रोग उत्पन्न होत है ?

(A) मधुमेह

(B) वृहत्तता

(C) बौनापन

(D) घेघा

उत्तर-(A)

29. पादप हार्मोन का उदाहरण है-

(A) पेप्सीन

(B) एड्रीनलीन

(C) ऑक्सीन

(D) टेस्टोस्टेरॉन

उत्तर-(A)

30. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है ?

(A) एड्स

(B) गोनोरिया

(C) टाइफाइड

(D) (A) और (B) दोनों

उत्तर-(D)

31. ग्वाइटर रोग पनपता है?

(A) चीनी की कमी से

(B) आयोडीन की कमी से

(A) रक्त की कमी से

(D) मोटापा से

उत्तर-(B)

32. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन रोग नहीं है?

(A) एड्स

(B) गोनेरिया

(C) सिफलिस

(D) टाइफायड

उत्तर-(C)

33. एंड्रोजन है?

(A) नर हॉम

(B) मादा हॉर्मोन

(C) पाचक रस

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

34. निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है ?

(A) एथिलिन

(B) ऑक्जिन

(C) आक्सिटोसीन

(D) साइटीकाइनीन

उत्तर-(C)

35. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ से होता है?

(A) थॉयरॉइड

(B) यकृत

(C) वृक्क

(D) वृषण

उत्तर-(A)

36. तंत्रिका तन्तु की उत्पत्ति किस प्राथमिक ऊतक द्वारा होता है?

(A) एक्टोडर्म

(B) मिसोडर्म

(C) इन्डोडर्म

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

37. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर अपोहन द्वारा पृथक करता है?

(A) नाइट्रोजन

(B) कार्बन

(C) ऑक्सीजन

(D) सभी

उत्तर-(A)

38. रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं-

(A) जड़ में

(B) पत्तियों में

(C) फूलों में

(D) फलों में

उत्तर-(B)

39. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं?

(A) चेतना

(B) आवेग

(C) उद्दीपन

(D) संवेदना

उत्तर-(C)

40. निम्नलिखित में से कौन-सा पादक हॉर्मोन है?

(A) इंसुलिन

(B) थायरॉक्सिन

(C) एस्ट्रोजन

(D) साइटोकाइनिन

उत्तर-(D)

41. निम्नलिखित हॉर्मोन्स में किसे आपातकालीन हॉर्मोन कहते हैं?

(A) एपिनेफ्रीन

(B) एड्रिनीन

(C) एड्रिनालिन

(D) सभी

उत्तर-(D)

42. कॉप्रस ल्यूटियम द्वारा स्रावित हॉर्मोन को क्या कहते हैं?

(A) एस्ट्रोजन

(B) प्रोजेस्टेरॉन

(C) एन्ड्रोजन

(D) टेस्टोस्टेरॉन

उत्तर-(B)

43. कौन-सी नलिकाविहीन ग्रंथि है?

(A) गैस्ट्रिक

(B) लैचरीमल

(C) एड्रीनल

(D) सलाइवरी

उत्तर-(C)

44. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

(A) ग्राही

(B) प्रभावक

(C) उत्तरदायित्व

(D) बेचैनी

उत्तर-(A)

45. निम्नलिखित में कौन-सा हॉर्मोन प्रोटीन नहीं है?

(A) इंसुलिन

(B) एस्ट्रोजन

(C) ग्लूकाजोन

(D) गैस्ट्रीन

उत्तर-(B)

46. निम्नलिखित में कौन-सा एक पादप हॉर्मोन है?

(A) एस्ट्रोजन

(B) इंसुलिन

(C) थाइरॉक्सिन

(D) जिबरेलिन

उत्तर-(D)

47. मानव खोपड़ी का वह भाग जहाँ मस्तिष्क स्थित होता है, कहलाता है-

(A) क्रेनियम

(B) सिनैप्स

(C) सेरीब्रम

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

48. मानव मस्तिष्क से कितने जोड़ी कपाल तंत्रिकाएँ निकलती है?

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 16

उत्तर-(B)

49. रुधिर चाप नियंत्रित करता है-

(A) थाइमस

(B) थाइरॉइड

(C) एड्रिनल

(D) वृषण

उत्तर-(C)

50. निम्नलिखित में कौन प्रेरक का कार्य करता है?

(A) हॉर्मोन

(B) विटामिन

(C) प्रोटीन

(D) सभी

उत्तर-(A)

10th physics Objective Question in Hindi pdf

10th class Science Objective Questions in Hindi pdf 10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download Bihar Board Class 10 science Objective Question सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन pdf 10th class objective questions in Hindi pdf साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2020 का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 2

class 10th  Science Objective Question Answer in Hindi pdf download

10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download 10th physics Objective Question in Hindi pdf 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question Class 10 biology MCQ online Test क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 2

आपने दोस्तों में शेयर करे