You are currently viewing 10th Geography Objective Question Chapter 3 ! Social Science Objective

10th Geography Objective Question Chapter 3 ! Social Science Objective

10th Geography Objective Question Chapter 3 ! 10th Geography Objective Question Chapter 3  10th Geography Objective Question Chapter 3 

1. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं-  [2019C, 2019A, 2016C, M. Q., Set-I : 2016, 2014A]

(A) उजला ग्रह

(B) नीला ग्रह

(C) लाल ग्रह

(D) हरा ग्रह

उत्तर-(B)

2. इनमें किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा गया है? [2019A]

(B) गंडक

(A) गंगा

(C) सोन

(D) कोसी

उत्तर-(D)

3. सर्वाधिक वर्षा होती है- [2019A]

(A) पूर्णिया में

(B) चेरापूंजी में

(C) कोच्चि में

(D) मावसिनराम में

उत्तर-(D)

4. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ? [2018A,]

(A) 55%

(B) 60%

(C)65%

(D) 70%

उत्तर-(C)

5. बिहार में अति-जल-दोहन से किस तत्त्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ? [2018A, ]

(A) फ्लोराइड

(B) क्लोराइड

(C) आर्सेनिक

(D) लौह

उत्तर-(C)

6. देश के बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर’ कहा था? [2016A, M. Q., Set-II : 2016, 2014A]

(A) महात्मा गाँधी

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) पंडित नेहरू

(D) स्वामी विवेकानन्द

उत्तर-(C)

7. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ? [TBO]

(A) 9.5%

(B) 95.5%

(C) 96.5%

(D) 96.6%

उत्तर-(C)

8. राष्ट्रीय पेयजल मिशन पहले कितने जिलों में प्रारंभ किया गया?

(A) 13

(B) 55

(C)33

(D) 75

उत्तर-(B)

9. पृथ्वी पर पीने लायक मीठा जल कितना प्रतिशत है ?

(A) 2.5%

(B) 4.5%

(C)9.5%

(D) 96.5%

उत्तर-(A)

10. ‘राष्ट्रीय पेयजल मिशन’ कब आरंभ किया गया?

(A) 1986

(B) 1989

(C) 1991

(D) 1994

उत्तर-(C)

11 देश में सिंचित कृषि क्षेत्र का प्रतिशत कितना है?

(A) 38%

(B)23%

(C)42%

(D) 51%

उत्तर-(A)

12. कुल उपलब्ध जल में पीने लायक जल कितना है?

(A) 70%

(B)2.5%

(C) 29%

(D) 96%

उत्तर-(B)

13. नर्मदा घाटी परियोजना से कितने राज्यों को लाभ मिलता है?

(A) 1

(B)2

(C)3

(D) 4

उत्तर-(C)

14. दिल्ली में हौज खास का निर्माण किस सदी में हुआ था?

(A, 11वीं

(B) 14वीं

(C) 16वीं

(D) 19वीं

उत्तर-(B)

15. विश्व के कुल जल का कितना प्रतिशत महासागरों में पाया जाता है?

(A) 96.5%

(B) 90%

(C) 71%

(D) 98%

उत्तर-(A)

16. राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद ने किस वर्ष राष्ट्रीय जल नीति की घोषणा की?

(A) 1985

(B) 1987

(C) 1989

(D) 1991

उत्तर-(B)

17 चंबल घाटी परियोजना में कितने बाँध बनाए गए हैं?

(A) 1

(B)2

(C)3

(D) 4

उत्तर-(C)

18. देश में औसत वार्षिक जल उपलब्धता कितना बिलियन क्यूबिक मीटर है?

(A, 1,123

(B) 433

(C)690

(D) 1.869

उत्तर-(D)

19. जल कितने प्रकार का होता है?

(A) 1

(B) 2

(C)3

(D)4

उत्तर-(B)

20. विश्व के कुल उपलब्ध वर्षाजल का कितना भारत को उपलब्ध होता है?

(A) 1%

(B) 2%

(C) 33%

(D) 44%

उत्तर-(D)

 

21. इनमें कौन जल का स्रोत नहीं है?

(A) कुआँ

(B) नल

(C) झरना

(D) हिमनद

उत्तर-(B)

22. ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसे कहा गया है?

(A बाँध

(B) नहर

(C) उद्योग

(D) सो गलत

उत्तर-(A)

23. भाखड़ा-नांगल परियोजना किस नदी पर बनी है?

(A) ब्यास

(B) सतलज

(C) यमुना

(D) नर्मदा

उत्तर-(B)

24. संसार में सबसे लंबा बाँध किस नदी पर विकसित है?

(A) नर्मदा

(B) गंगा

(C) ब्राह्मणी

(D) महानदी

उत्तर-(D)

25. कोसी परियोजना से उत्पन्न बिजली का आधा भाग किस देश को जाता है?

(D) बांग्लादेश

(A) नेपाल

(B) भूटान

(C) चीन

उत्तर-(A)

26. वर्षाजल संग्रहण ढाँचा हर घर में बनाना किस राज्य में कानून अनिवार्य है?

(A) बिहार

(B) तमिलनाडु

(C) राजस्थान

(D) कनाटक

उत्तर-(B)

27. खारे जल की सबसे बड़ी झील कौन है?

(A) बैकाल

(B) लोनार

(C) कैस्पियन

(D) मृतसागर

उत्तर-(C)

28. सबसे गहरी खारे जल की झील कौन है?

(A) मृतसागर

(B) बैकाल

(C) चिल्का

(D) यूरत

उत्तर-(A)

29. इनमें कौन बाँध दामोदर नदी पर निर्मित नहीं है?

(A) कोनार

(B) तिलैया

(C) बोकारो

(D) पंचेत :

उत्तर-(B)

30. मैथन बाँध किस नदी पर बना है?

(A) बराकर

(B) दामोदर

(C) नर्मदा

(D) कृष्णा

उत्तर-(A)

31. इनमें कौन बाँध बराकर नदी पर नहीं बना है?

(A) तिलैया

(B) मैथन

(C) एयर

(D) बालपहाड़ी

उत्तर-(C)

32. भूमिगत टंकी ‘टाँका’ किस राज्य में मिलता है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) दिल्ली

(D) राजस्थान

उत्तर-(D)

33. गंडाथूर गाँव कहाँ स्थित है?

(A) गया

(B) सीतामढ़ी

(C) मैसूर

(D) हजारीबाग

उत्तर-(C)

34. ‘खादीन’ कहाँ पाया जाता है?

(A) जैसलमेर

(B) बाड़मेर

(C) दिल्ली

(D) मैसूर

उत्तर-(A)

35. इनमें किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण रहा है?

(A) चंबल

(C) भाखड़ा

(D) हीराकुड

उत्तर-(B)

36. इनमें से किस राज्य को नर्मदा घाटी परियोजना से लाभ नहीं मिल पाता है?

(A) झारखंड

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-(A)

37. पूर्वोत्तर राज्यों के जल में किसकी मात्रा अधिक मिलती है?

(A) फ्लोराइड

(B) लोहा

(C) आर्सेनिक

(D) कार्वन

उत्तर-(B)

38. किस देश में कम वर्षा के बावजूद पानी का अभाव नहीं है?

(A) यमन

(B) कुवैत

(C) इजराइल

(D) दुबई.

उत्तर-(C)

39. मीठे जल की सबसे ऊँची झील का क्या नाम है?

(A) टिटिकाका

(B) बैकाल

(C) विनिपेग

(D) विंडसर

उत्तर-(A)

40. कावेरी जल-विवाद कितने राज्यों के मध्य है?

(B) तीन

(D) सात

उत्तर-(B)

41. इंदिरा गाँधी नहर किस राज्य में है?

(A) गुजरात

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) राजस्थान

उत्तर-(D)

42. समुदाय की संपदा किसे कहा जाता है?

(A) खनिज

(B) जल

(C) वन

(D) मिट्टी

उत्तर-(B)

43. मीठे जल की सबसे बड़ी झील कौन है?

(A) कैस्पियन

(B) टिटिकाका

(C) बैकाल

(D) सुपीरियर

उत्तर-(D)

44. बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली किस राज्य में प्रचलित है?

(A) उड़ीसा

(B) मेघालय

(C) तमिलनाडु

(D) गुजरात

उत्तर-(B)

45. तुंगभद्रा परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर-(D)

46. प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष जल उपलब्धता की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(A) 182वाँ

(B) 157वाँ

(C) 101वां

(D) 133वाँ

उत्तर-(D)

47. भारत में नदियों के कल प्रवाहित जल के कितना प्रतिशत का उपयोग हो सका है?

(A)3%

(B) 91%

(C) 8.5%

(C) 8.5%

(D) 4.2%

उत्तर-(C)

48. चंबलघाटी परियोजना से राजस्थान एवं दूसरे किस राज्य को लाभ प्राप्त होता है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-(D)

49. कोसी परियोजना में किस स्थान पर बराज बनाया गया है?

(A) हनुमाननगर

(B) राजेंद्रनगर

(C) इंदिरानगर

(D) जगजीवननगर

उत्तर-(A)

50. इनमें राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना कौन-सी है?

(A) चंबल

(B) नागार्जुन सागर

(C) इंदिरा गाँधी नहर

(D) भाखड़ा-नांगल

उत्तर-(C)

51. स्वतंत्र भारत की पहली नदी-घाटी परियोजना कौन है?

(A) दामोदरघाटी परियोजना

(B) भाखड़ा-नांगल परियोजना

(C) हीराकुड परियोजना

(D) कोसी परियोजना

उत्तर-(A)

52. भारत में जल का सबसे अधिक उपयोग किस कार्य के लिए होता है?

(A) विद्युत उत्पादन

(B) सिंचाई

(C) नौकायन

(D) मनोरंजन

उत्तर-(B)

53. भूमिगत जल का अधिक उपयोग किस क्षेत्र में होता है?

(A) उत्तर भारत

(B) पश्चिम भारत

(C) उत्तर-पूर्व भारत

(D) दक्षिण भारत

उत्तर-(A)

54. कृष्णा नदी पर विकसित नदी-घाटी परियोजना का क्या नाम है?

(A) तुंगभद्रा

(B) सोन

(C) नागार्जुन सागर

(D) मेटर

उत्तर-(C)

55. संसार की सबसे लंबी नहर का नाम क्या है?

(A) इंदिरा गाँधी नहर

(B) राजीव गाँधी नहर

(C) जवाहरलाल नेहरू नगर

(D) महात्मा गाँधी नहर

56. भारत में वर्षा के द्वारा प्रतिवर्ष प्रतिव्यक्ति लगभग कितना जल मिल जाता है?

(A) 410 घन मीटर

(B) 4,000 घन मीटर

(C) 690 घन मीटर

(D)532 घन मीटर

उत्तर-(B).

57. भूमिगत जल का अधिक उपयोग किस क्षेत्र में होता है?

(A) उत्तरः भारत

(B) पश्चिम भारत

(C). उत्तर-पूर्व भारत

(D) दक्षिण भारत

उत्तर-(A).

58. भारत में जल का सबसे अधिक उपयोग किस कार्य के लिए होता है?

(A) सिंचाई

(B) विद्युत उत्पादन

(C) नौकायन

(D) मनोरंजन

उत्तर-(A)

59. जल प्रदूषण को रोकने में कौन उपाय कारगर नहीं है?

(A) कल-कारखानों के अपशिष्ट रासायनिक पदार्थ जलाशय में न गिराए जाएं।

(B) कूड़ा-करकट तथा मल आदि नदियों में न गिराए जाएँ।

(C) सड़ी-गली वस्तुएँ तालाबों में न फेंकी जाएँ।

(D) तालाबों में कीटनाशक दवाएँ छिड़की जाएँ।

उत्तर-(D)

60. केरल में सिंचाई की आवश्यकता क्यों नहीं होती?

(A) वहाँ खेती नहीं की जाती है।

(B) वहाँ लोग मछली पकड़ते हैं।

(C) वहाँ करीब सालोभर वर्षा हुआ करती है।

(D) वहाँ उद्योगों का विकास हुआ है।

उत्तर-(C)

आपने दोस्तों में शेयर करे