10th Civics Objective Question Chapter 1 10th Civics Objective Question Chapter 1 10th Civics Objective Question Chapter 1 10th Civics Objective Question Chapter 1
1 . लोकतंत्र मे सत्ता की साझेदारी
1. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) मंत्रिमंडल
(D) पंचायती राज्य संस्थाएँ
उत्तर-(D)
2. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है। (2019A)
(A) धर्म पर
(B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
3. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? [2019A]
(A) 7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च
उत्तर-(B)
4. वर्तमान में नेपाल की शासन-प्रणाली क्या है?[2019A]
(A) लोकसभा
(B) राजतंत्र
(C) सैनिक तंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मूल अधिकार दिया गया है? [2019A]
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
6. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे?
(A) किंग मार्टिन लूथर
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कॉलेंस
(D) जेड गुडी
उत्तर-(D)
7. साम्प्रदायिक राजनीति किस पर आधारित है ?
(A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है
(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं
(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं
(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी सभी धर्मों पर कायम रहने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है
उत्तर-(A)
8. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है-
(A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
(C) लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना
(D) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
उत्तर-(A)
9. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है ? [2018A]
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है
(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है
(D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है
उत्तर-(C)
10. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि- (2018A)
(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है। देश की एकता को कमजोर करती है।
(C) फैसले लेने में देरी कराती है।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
उत्तर-(A)
11. ‘इंडिका’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? [B. M. 2018]
(A) मेगास्थनीज
(B) कमल किशोर शर्मा
(C) एस. एम. सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
12. सामाजिक विभाजनों को संभालने के संदर्भ में इनमें से कौन-सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता है ?
(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया (reflection) राजनीति पर भी पड़ती है
(B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें- जाहिर करना संभव है
(C) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल (accomodate) करने का सबसे अच्छा तरीका है
(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज को विखंडन की ओर ले जाता है
उत्तर-(D)
13. भारत की वित्तीय राजधानी कहलाती है-
(A) पटना
(B) दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
उत्तर-(C)
14. श्रीलंका की आबादी में तमिलों की संख्या है-
(A) 74%
(B) 18%
(C) 13%
(D) 28%
उत्तर-(B)
15. पन्द्रहवीं लोकसभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या है?
(A) 25
(B) 35
(C) 59
(D) 66
उत्तर-(C)
16. अमेरिका में अश्वेत शक्ति आन्दोलन उग्र रूप से कब उभरा? .
(A) 1950 में
(B) 1970 में
(C) 1965 में
(D) 1966 में
उत्तर-(D)
17. डरबन में नस्लभेद विरोधी सम्मेलन हुआ-
(A) 1980 में
(B) 1990 में
(C) 2001 में
(D) 2009 में
उत्तर-(C)
18. बिहार की साक्षरता है
(A) 40%
(B) 47%
(C) 49%
(D) 50%
उत्तर-(B)
19. 2001 की जनसंख्या के अनुसार भारत में साक्षर महिलाओं का प्रतिशत है-
(A) 54.16
(B) 75.85
(C) 65.38
(D) 53.70
उत्तर-(D)
20. श्रीलंका के बहुसंख्यक समुदाय की भाषा है-
(A) सिंहली
(B) तमिल
(C) हिन्दी
(D) फ्रेंच
उत्तर-(A)
21. बेल्जियम के किस शहर के स्कूलों में फ्रेंच बोलने पर रोक लगा दी गई है?
(A) वेलोनिया
(B) ब्रूसेल्स
(C) मर्चटेम
(D) मोन्स
उत्तर-(C)
22. भारत में वर्तमान में कितनी प्रतिशत महिलाओं को संसद में प्रतिनिधित्व प्राप्त है?
(A) 20.2
(B) 10.86
(C) 19.06
(D) 11.7
उत्तर-(B)
23. श्रीलंका में तमिल मुख्य रूप से रहते हैं
(A) उत्तर-पूर्वी प्रान्तों में
(B) पश्चिम-दक्षिण प्रान्तों में
(C) पश्चिम-उत्तर प्रान्तों में
(D) दक्षिण-पूर्वी प्रान्तों में
उत्तर-(A)
24. भारत में बहुसंख्यक आबादी है-
(A) सिक्ख समुदाय की
(B) मुस्लिम समुदाय की
(C) हिन्दू समुदाय की
(D) ईसाई समुदाय की
उत्तर-(C)
25. भारतीय संविधान के अनुसार भारत वर्ष को घोषित किया गया है-
(A) हिन्दू राज्य
(B) धर्म सापेक्ष राज्य
(C) बहुभाषी राज्य
(D) धर्म-निरपेक्ष राज्य
उत्तर-(D)
26. इनमें किस संस्था में महिलाओं को 50% आरक्षण प्रदान किया गया है?
(A) लोकसभा
(B) स्थानीय पंचायती राज की संस्था
(C) विधानसभा
(D) राज्यसभा
उत्तर-(B)
27. अलग-अलग भाषा बोलनेवाले लोगों के आधार पर सामुदायिक सरकार का गठन करने का अधिकार किस देश के नागरिकों को दिया गया है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बेल्जियम
(D) चिली
उत्तर-(C)
28. काले दस्ताने और बंधी हुई मुट्ठियाँ प्रतीक थीं-
(A) अश्वेत शक्ति का
(B) नीले लोगों की शक्ति का
(C) श्वेत शक्ति का
(D) सभी शक्तियों का
उत्तर-(A)
29. इनमें से कौन व्यक्ति ऐसे हैं जिनका नाम दलितों के उत्थान से संबंधित नहीं है?
(A) ज्योतिबा फूले
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) पेरियार रामास्वामी नायर
(D) डॉ. भीमराव अम्बेदकर
उत्तर-(B)
30. निम्नांकित देशों में किसे धार्मिक एवं जातीय पहचान के आधार पर व्यापक रूप से विखण्डन का परिणाम भुगतना पड़ा?
(A) भारत
(B) नीदरलैण्ड
(C) यूगोस्लाविया
(D) बेल्जियम
उत्तर-(C)
31. सत्ता की साझेदारी की एक अनूठी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश विकसित की गई है?
(A) नेपाल में
(B) बेल्जियम में
(C) श्रीलंका में
(D) भारत में
उत्तर-(B)
32. आस्ट्रेलियाई धावक पीटर नार्मन ने एफ्रो-अमेरिकी धावक के प्रति पुरस्कार वितरण समारोह में अपना समर्थन किस प्रकार व्यक्ति किया?
(A) काला झंडा फहराकर
(B) मानवाधिकार का बिल्ला लगाकर
(C) काला चश्मा लगाकर
(D) काला बिल्ला लगाकर
उत्तर-(B)
33. सत्ता की साझेदारी की अधिकाधिक आवश्यकता कहाँ पड़ती है?
(A) प्रत्येक लोकतांत्रिक राज्य में
(B) क्षेत्रीय विभाजनवाले बड़े राज्य में
(C) क्षेत्रीय विभाजनवाले छोटे राज्य में
(D) जाति, भाषा, क्षेत्र, सम्प्रदाय के आधार पर बँटे हुए समाज में
उत्तर-(D)
34. अमेरिका में चलाये गये नागरिक अधिकार आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था-
(A) नस्ल आधारित भेदभाव मिटाना
(B) धर्म आधारित भेदभाव मिटाना
(C) क्षेत्र आधारित भेदभाव मिटाना
(D) भाषा आधारित भेदभाव मिटाना
उत्तर-(A)
35. इनमें कौन-सा कथन भारत के संदर्भ में सही है?
(A) भारत एक विविध समुदायों का देश है
(B) भारत में धर्मनिरपेक्षता का सिद्धांत लागू है
(C) भारत में धार्मिक सौहार्द्र एवं भाईचारे के सिद्धांत को तरजीह दी जाती है
(D) इनमें सभी कथन सही
उत्तर-(D)
36. इनमें कौन-सा कथन सही है?
(A) सामाजिक विभाजन अधिकांशतः जन्म पर आधारित होता है
(B) सामाजिक विभाजन अधिकांशतः पारिवारिक होता है
(C) सामाजिक विभाजन अधिकांशतः आर्थिक होता है
(D) सामाजिक विभाजन अधिकांशतः राजनीतिक होता है
उत्तर-(A)
37. सत्ता में साझेदारी के प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं हैं?
(A) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए
(B) राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व के लिए
(C) अधिक-से-अधिक लोगों तथा समूहों को सत्ता से जोड़ने के लिए
(D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए
उत्तर-(D)
38. इनमें सत्ता की साझेदारी का एक सही लाभ क्या है?
(A) अस्थिरता एवं आंतरिक कलह में बढ़ोत्तरी
(B) मतभेदों में वृद्धि
(C) समुदायों के मध्य टकराव में कमी
(D) निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब
उत्तर-(C)
39. सत्ता में साझेदारी का वास्तविक अर्थ होता है-
(A) राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर निर्णय लेना
(B) राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर निर्णयों को लागू करना राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर न्याय करना
(D) राज्य के नागरिकों द्वारा सरकारी स्तर पर निर्णय लेने अथवा निर्णय निर्माण की प्रक्रिया को प्रभावित करना
उत्तर-(D)
40. सत्ता की साझेदारी के सम्बन्ध में इनमें कौन-सा कथन सही है?
(A) सत्ता की साझेदारी से अस्थिरता एवं आपसी फूट को बढ़ावा मिलता है
(B) सत्ता की साझेदारी से देश की एकता कमजोर होती है
(C) सत्ता की साझेदारी विभिन्न समुदायों के बीच टकराव को कम करती है
(D) सत्ता की साझेदारी से निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब होता है
उत्तर-(C)
41. इनमें कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) उत्तरी आयरलैण्ड में वर्ग और धर्म के बीच गहरी समानता है
(B) नीदरलैण्ड में वर्ग और धर्म के बीच गहरी खाई है
(C) उत्तरी आयरलैण्ड और नीदरलैण्ड दोनों ही ईसाई बहुत देश है
(D) उत्तरी आयरलैण्ड के कैथोलिक समुदाय आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न एवं खुशहाल है
उत्तर-(D)
42. लोकतांत्रिका शासन-व्यवस्था में सत्ता की साझेदारी के सिद्धांत का पालन करते हुए किस बात पर विशेष बल दिया गया है?
(A) सत्ता की साझेदारी में अधिकाधिक लोगों को शामिल करने पर
(B) सत्ता की साझेदारी में कम-से-कम लोगों को शामिल करने पर
(C) सत्ता की साझेदारी में किसी विशेष समुदाय को शामिल करने पर
(D) सत्ता की साझेदारी में शिक्षित लोगों को शामिल करने पर
उत्तर-(A)
43. श्रीलंका में सत्ता की साझेदारी से संबंधित कथनों में निम्नांकित में कौन सही है?
(A) बहुसंख्यक सिंहली-भाषी के हितों की अनदेखी का प्रयास
(B) अल्पसंख्यको का प्रभुत्व कायम रखने का प्रयास
(C) संघीय शासन-पद्धति अपनाकर सभी क्षेत्र के हितों का ध्यान
(D) श्रीलंकाई सराकर की नीतियों द्वारा सिंहली-भाषी बहुसंख्यकों का वर्चस्व कायम रखने का प्रयास
उत्तर-(D)
44. राजनीति में धर्म उस वक्त एक विकराल समस्या के रूप में खड़ी हो जाती है जब-
(A) संविधान को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है
(B) शिक्षा को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है
(C) धर्म एवं सम्प्रदाय को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है
(D) कानून को राष्ट्र का मुख्य आधार मान लिया जाता है
उत्तर-(C)
45. इनमें से कौन ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने लोकतंत्र में रंगभेद की नीतियों का विरोध नहीं किया?
(A) महात्मा गाँधी
(B) एफ्रो-अमेरिकी ओलम्पिक धावक टॉमी स्मिथ और जॉन कार्लोस
(C) मार्टिन लूथर किंग यूनियर
(D) जेड गुडी
उत्तर-(D)
46. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) व्यावहारिक तौर पर यह संभव है कि एक व्यक्ति की अनेक पहचान है
(B) केवल भारत में अमेरिका जैसे देशों में ही सामाजिक विभाजन दीख पड़ते हैं
(C) बेल्जियम में सामाजिक विभाजन का आधार नस्ल एवं जाति नहीं बल्कि भाषा है
(D) श्रीलंका में सामाजिक विभाजन का आधार क्षेत्रीय एवं सामाजिक यानी दोनों स्तरों पर कायम है
उत्तर-(B)
47. इनमें कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) प्रायः प्रत्येक देश में किसी-न-किसी तरह के सामाजिक विभाजन रहते ही है
(B) कुछ सामाजिक अंतर सामाजिक विभाजनों का रूप ले सकते हैं
(C) यह कोई जरूरी नहीं है कि सामाजिक विभाजन की सारी राजनीतिक अभिव्यक्तियाँ खतरनाक ही हों
(D) सामाजिक विभाजन की प्रत्येक अभिव्यक्ति को राष्ट्र विरोधी कहा जा सकता है
उत्तर-(D)
48. इनमें कौन-सा कथन सही है?
(A) केवल भारत जैसे बड़े देशों में ही सामाजिक विभाजन होते हैं
(B) जहाँ सामाजिक अंतर एक-दूसरे से टकराते हैं वहाँ सामाजिक विभाजन होता है
(C) केवल लोकतांत्रिक देशों में सामाजिक विभाजन होते
(D) यूगोस्लाविया में सामाजिक विभाजन के उदाहरण कभी नहीं देखने को मिलते हैं
उत्तर-(B)
49. इनमें कौन-सा कथन सही है?
(A) श्रीलंका में ‘श्रीलंका केवल तमिलों के लिए’ की माँग करना तमिल समुदाय की पहचान एवं उसके हितों के खिलाफ थी
(B) श्रीलंका में श्रीलंका केवल बौद्ध धर्मावलम्बियों के लिए’ की माँग करना सिंहली समुदाय के हितों के खिलाफ थी
(C) श्रीलंका में श्रीलंका केवल सिंहलियों के लिए’ की माँग करना तमिल समुदाय की पहचान और उसके हितों के खिलाफ थी
(D) इनमें कोई कथन सही नहीं
उत्तर-(C)
50. इनमें कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) लोकतंत्र को सामाजिक विभेद से उत्पन्न समस्याओं के समाधान करने पर सर्वोत्तम तरीका माना गया है
(B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदाय द्वारा अपनी जाज मांगों को शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के सामने रखा जा सकता है
(C) लोकंत्र में सामाजिक विभेद का राजनीति पर गहरा प्रभाव अवश्य पड़ता है
(D) लोकतंत्र सामाजिक विभेद के आधार पर देश की विखंडित करने में कारगर होता है
उत्तर-(D)
51. सामाजिक विभाजनों को संभालने के संबंध में इनमें कौन-सा कथन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता?
(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वन्द्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया राजनीति पर भी पड़ती है
(B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें व्यक्त करना संभव है
(C) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल करने का सर्वोत्तम तरीका है
(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज को विखण्डन की ओर ले जाता है
उत्तर-(D)
52. इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(A) नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अलग प्रकार की सरकार गठित कीगई है
(B) श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
(C) बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
(D) भारत की राजधानी दिल्ली में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
उत्तर-(C)