10th Geography Objective Question Chapter 13 10th Geography Objective Question Chapter 13
13 . बिहार जनसंख्या एवं नगरीकरण
1. लिच्छवि गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा
उत्तर-(A)
2. सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था? [2019A]
(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
3. बिहार-झारखंड का विभाजन कब हुआ ? [2019A]
(A) 1 नवंबर 2000
(B) 15 नवंबर 2000
(C) 15 नवंबर 2001
(D) 15 नवंबर 1909
उत्तर-(B)
4. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार नगरीय आबादी है- [2018A, TBQ]
(A) 20.5 प्रतिशत
(B) 15.5 प्रतिशत
(C) 10.5 प्रतिशत
(D) 25.5 प्रतिशत
उत्तर-(C)
5. सासाराम नगर का विकास हुआ था- [B.M.2018, TBQ]
(A) मध्ययुग में
(B) प्राचीन युग में
(C) वर्तमान युग में
(D) आधुनिक समय में
उत्तर-(A)
6. 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी– [2012A, TBQ]
(A) 8 करोड़ से कम
(B) 9 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
7. अविभाजित बिहार में एकमात्र नियोजित नगर था-
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) टाटानगर
(D) गया
उत्तर-(C)
8. बिहार में ग्रामीण आबादी है- [TBQ]
(A) 89.5%
(B) 79.5%
(C) 99.5%
(D) 0%
उत्तर-(A)
9. 1991-2001 के दौरान बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर है-
(A) 30%
(B) 28%
(C) 28.63%
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
10. सबसे अधिक आबादी वाला कौन जिला है ? [TBQ]
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) नालन्दा
(D) मुंगेर
उत्तर-(B)
11. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है ? [TBQ]
(A) पटना
(B) गया
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा
उत्तर-(A)
12. बिहार में प्राचीन नगर कौन नहीं है ? [TBQ]
(A) पाटलीपुत्र
(B) नालंदा
(C) छपरा
(D) वैशाली
उत्तर-(C)
13. 1991-2001 के बीच बिहार की जनसंख्या में कितनी वृद्धि दर्ज की गई?
(A) 28.43%
(B) 24.83%
(C) 84.32%
(D) 43.28%
उत्तर-(A)
14. दस लाख से ऊपर आबादी वाला जिला कौन-सा है ?
(A) दरभंगा
(B) गया
(C) पटना
(D) मुजफ्फरपुर
उत्तर-(C)
15. पटना के बाद सर्वाधिक जनघनत्ववाला जिला कौन है ?
(A) दरभंगा
(B) वैशाली
(C) सीवान
(D) सीतामढ़ी
उत्तर-(A)
16. बिहार का उत्तर-दक्षिण विस्तार कितना किलोमीटर है?
(A) 483
(B) 795
(C) 941
(D) 695
उत्तर-(D)
17. बिहार का पूरब-पश्चिम विस्तार कितना किलोमीटर है?
(A) 483
(B) 4,083
(C) 941
(D) 795
उत्तर-(A)
18. बिहार-बंगाल का विभाजन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1913
(B) 1812
(C) 1912
(D) 2000
उत्तर-(C)
19. बिहार में लिंगानुपात कितना है ?
(A) 119
(B) 919
(C) 719
(D) 991
उत्तर-(B)
20. पश्चिमी चंपारण का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) मोतिहारी
(B) बेतिया
(C) भभुआ
(D) हाजीपुर
उत्तर-(B)
21. पूर्व बिहार का कौन-सा हिस्सा अलग कर झारखंड राज्य बनाया गया ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
उत्तर-(D)
22. भोजपुर का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) आरा
(B) डुमराँव
(C) बिहिया
(D) भभुआ
उत्तर-(A)
23. 2001 की जनगणना के अनुसार, बिहार में नगरों की संख्या कितनी है ?
(A) 190
(B) 310
(C) 130
(D) 31
उत्तर-(C)
24. बिहार की वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर कितनी प्रतिशत है ?
(A) 1.63%
(B) 2.23%
(C) 194%
(D) 2.04%
उत्तर-(B)
25. बिहार में एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या कितनी है ?
(A) 17
(B) 10
(C) 25
(D) 19
उत्तर-(D)