10th Geography Objective Question Chapter 2 ! 10th Geography Objective Question Chapter 2
1. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ? (2019C, 2017A, 2015C, 2013A, 2011C)
(A) बलुई मिट्टी
(B) रेगुर
(C) लाल मिट्टी
(D) पर्वतीय मिट्टी
उत्तर-(B)
2. काली मिट्टी उपयुक्त है- [2019A]
(A) कपास के लिए
(B) लीची के लिए😍💕🤦♀️🤦♂️
(C) गेहूँ के लिए
(D) बाजरा के लिए
उत्तर-(A)
3. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(D) उत्तराखंड
उत्तर-(D)
4. मेढ़क के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन है? [2018A, TBQ]
(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फॉस्फोरस
✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔✔
उत्तर-(C)
5. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है ? [2017A]
अथवा, मरुस्थलीय मृदा किस राज्य में पाया जाता है? [2016A, TBQ]
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
उत्तर-(B)
6. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है- [2014C, 2012A, TBQ]
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति-पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई
उत्तर-(D)
7. भारत में सर्वाधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार है ? [M.Q., Set-II: 2011]
(A) जलोढ़
(B) काली
(C) पर्वतीय
(D) लैटेराइट
उत्तर-(A)
8. भूमि का मूल्यांकन उसके किस गुण से निर्धारित होता है?
(A) मूल्य
(B) आकार
(C) मिट्टी
(D) उत्पादकता
उत्तर-(D)
9. अक्षरित मूल चट्टानों के कण मिट्टी के किस परत में मिलते हैं?
(A) ‘A’-परत
(B) ‘B’-परत
(C) ‘C’-परत
(D) ‘D’-परत
उत्तर-(C)
10. रंग के आधार पर इनमें से कौन मिट्टी का एक वर्ग नहीं है?
(B) पीली ༼ つ ◕_◕ ༽つ
(D) हरी
(A) लाल
(C) भूरी
उत्तर-(D)
11. इनमें से कहाँ जैविक मिट्टी नहीं पाई जाती है?
(A) उड़ीसा
(B) तमिलनाडु
(C) झारखंड
(D) उत्तराखंड
उत्तर-(C)
12. केरल में किस मिट्टी की प्रधानता है?
(A) लाल
(B) लैटेराइट
(C) जलोढ़
(D) वनीय
उत्तर-(B)
13. प्रायद्वीपीय भारत की नदी-घाटियों में कौन-सी मिट्टी मिलती है?
(A) काली
(B) लाल
(C) रेतीली
(D) जलोढ़
उत्तर-(D)
14. किस राज्य में सीढ़ीनुमा खेती प्रचलित है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(D) बिहार
उत्तर-(C)
15. मृदा-निर्माण के मुख्य घटक कितने होते हैं?
(A) एक
(B) तीन
(C) छह
(D) 5
उत्तर-(D)
16. परती भूमि कितने प्रकार की होती है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
ANSWR -(B)
17. 10°C तापमान की वृद्धि होने पर मृदा निर्माण की गति कितनी होती है?
(A) दोगुनी
(B) चार गुनी
(C) तीन गुनी
(D) पाँच गुनी
उत्तर-(A)
18. मृदा की संरचना में मूल चट्टानों के ऊपर कितनी परतें होती हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात
उत्तर-(B)
19. भारत में चारागाह के अंतर्गत कितनी भूमि है?
(A) 4.71%
(B) 12%
(C) 19%
(D) 26%
उत्तर-(A)
20. भारतीय कृषि का राष्ट्रीय उत्पाद में योगदान कितना है?
(A) 10%
(B) 22%
(C) 35%
(D) 41%
उत्तर-(B)
21. भारत में पहाड़ों से भरी भूमि का प्रतिशत क्या है?
(A) 10%
(B) 27%
(C) 30%
(D) 48%
उत्तर-(C)
22. भारत के कुल क्षेत्रफल के कितनी प्रतिशत भूमि पर कृषि की जाती है?
(A) 47%
(B) 74%
(C) 37%
(D) 27%
उत्तर-(A)
23. भारत के लगभग कितने लाख हेक्टेयर भूमि पर वन क्षेत्र हैं?
(A) 523
(B) 677
(C) 257
(D) 325
उत्तर-(B)
24. पंजाब और हरियाणा की कितनी प्रतिशत भूमि पर फसलें उगाई जाती हैं?
(A) 50%
(B) 35%
(C) 65%
(D) 80%
उत्तर-(D)
25. भारत में बंजर भूमि का कितना प्रतिशत भाग कृषि-योग्य है?
(A) 6%
(B) 10%
(C) 13%
(D) 15%
उत्तर-(A)
26. भारत की कितनी भूमि पर कृषि की जाती है?
(A) 37%
(B) 48.83%
(C) 57%
(D) 62%
उत्तर-(B)
27. मृदा संरक्षण के लिए भारत सरकार ने किस वर्ष केन्द्रीय संरक्षण बोर्ड का गठन किया था?
(A) 1963
(B) 1965
(C) 1985
(D) 1953
उत्तर-(D)
28. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भारत की मिट्टियों को कितने वर्गों में बाँटा है?
(A) 8
(B) 18
(C)5
(D) 12
उत्तर-(A)
29. सबसे अधिक व्यर्थ भूमि का प्रतिशत किंस राज्य में मिलता है?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) जम्मू कश्मीर
(D) गुजरात
उत्तर-(C)
31. जलोढ़ मिट्टी में किसकी मात्रा कम होती है?
(A) नाइट्रोजन
(B) जीवांश
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) सभी गलत
उत्तर-(C)
32. इनमें काली मिट्टी का क्षेत्र कौन है?
(A) छोटानागपुर
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) केरल
उत्तर-(B)
33. बांगर मिट्टी किसे कहा जाता है?
(A) पुरानी जलोढ़
(B) नवीन जलोढ
(C) लैटेराइट
(D) बंजर
उत्तर-(A)
34. अखरोटी मिट्टी किसे कहा जाता है?
(A) काली मिट्टी
(B) भूरी मिट्टी
(C) पीली मिट्टी
(D) लाल मिटी
उत्तर-(B)
35. नेशनल रिमोट सोमिंग एजेंसी का मुख्यालय किस शहर में अवस्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) सिकंदराबाद
(C) देहरादून
(D) कोलकाता
उत्तर-(A)
36. रवेदार और रूपांतरित चट्टानों के टूटने से किस प्रकार की मिट्टी बनती है?
(A) वाहिट मिट्टी
(B) दोमट मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
उत्तर-(D)
37. गुजरात में भूमि निम्नीकरण का प्रमुख कारण कौन है?
(A) सिंचाई का प्रभाव
(B) नमक का प्रभाव
(C) ढाल का प्रभाव
(D) तूफान का प्रभाव
उत्तर-(B)
38. स्थायी घरागाहवाली भूमि किस भूमि-वर्ग में शामिल है?
(A) अन्य परती भूमि
(B) स्थायी परती भूमि
(C) वर्तमान परती भूमि
(D) अकृष्य भूमि
उत्तर-(A)
39. राजस्थान में कृषिभूमि के विस्तार होने का कारण क्या है?
(A) उत्तम बीज का प्रयोग
(B) वनोन्मूलन
(C) सिंचाई सुविधा में वृद्धि
(D) खाद्यान्न की माँग में वृद्धि
उत्तर-(C)
41. भवन, कारखाना, सड़क, नहर इत्यादि में प्रयुक्त भूमि किस वर्ग में शामिल की जाती है?
(A) परती भूमि
(B) अकृष्य भूमि
(C) वन
(D) सभी गलत
उत्तर-(B)
42. वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के अनुसार, भारत में कितनी भूमि का निम्नीकरण हुआ है?
(A) 13 लाख हेक्टेयर
(B) 23 लाख हेक्टेयर
(C) 13 करोड़ हेक्टेयर
(D) 3 करोड़ हेक्टेयर
उत्तर-(C)
43. इनमें से कौन उपाय भूमि-ह्रास के संरक्षण में उपयुक्त हो सकता है?
(A) भूमि को जलमग्न बनाए रखना
(B) बाढ़-नियंत्रण
(C) जनसंख्या वृद्धि की दर में तेजी लाना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
44. भूमि ह्रास रोकने का क्या उपाय किया जा सकता है?
(A) उपजाऊ भूमि पर कल-कारखाने न खड़े करना
(B) जलमग्न भूमि का उद्धार करना
(C) पहाड़ी भागों में सीढ़ीनुमा खेत बनाना
(D) ये सभी
उत्तर-(D)