10th Hindi kavya khand Objective Question Chapter 10 | अक्षर ज्ञान

10th Hindi Objective Question Chapter 10 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 10 | अक्षर ज्ञान

 

अक्षर ज्ञान

1. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता में पंक्ति से क्या उतर जाता है? [2019C]

(A) क

(B) ख

(C) ग

(D) घ

उत्तर- (B)

2. खालिस बेचैनी किसकी है? [2018C]

(A) खरगोश

(B) बंदर

(C) गिलहरी

(D) कबूतर

उत्तर- (A)

3. अनामिका का जन्म कब हुआ? (2018A)

(A) 7 अप्रैल, 1959 को

(B) 17 मई, 1960 को

(C) 17 अगस्त, 1961 को

(D) 17 सितम्बर, 1962 को

उत्तर- (C)

4. सृष्टि की विकास-कथा का प्रथमाक्षर क्या है ?
[2018A]

(A) सफलता की पहली मुस्कान

(B) विफलता के परिणामस्वरूप उत्पन्न क्रोध

(C) विफलता पर छलके आँसू

(D) सफलता पर उमड़ा उत्साह

उत्तर-(C)

5. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता बच्चों के किस स्तर की शिक्षण-प्रक्रिया से सम्बन्धित है? [B. M. 2018]

(A) प्रारंभिक शिक्षण-प्रक्रिया

(B) मध्य शिक्षण-प्रक्रिया

(C) माध्यमिक शिक्षण-प्रक्रिया

(D) उच्च माध्यमिक शिक्षण-प्रक्रिया

उत्तर-(A)

6. घड़े सा लुढ़कता हुआ किस अक्षर को कहा गया है ?

(A) ख

(B) क

(C) घ

(D) ब

उत्तर-(C)

7. कविता में ‘ध’ से किसका बोध कराया गया है ?

(A) घड़ी

(B) घमंड

(C) घंटी

(D) घड़ा

(A) ग्रीक

उत्तर-(D)

8. ‘खालिस’ शब्द है

(B) फारसी

(C) अरबी

(D) देवनागरी

उत्तर-(C)

9. अबोध बालक के अक्षर पाटी पर क्या नहीं अँटता?

(A) ‘क’

(B) ‘ख’

(C) ‘ङ

(D) ‘ब

उत्तर – (A)

10. खालिस (खरा या शुद्ध) बेचैनी किसकी है?

(A) माँ की

(B) पिता की

(C) बेटे की

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (C)

11. विफलता पर छलक पड़ते हैं.—

(A) आँसू

(B) ‘क’

(C) पानी

(D) ‘ख’

उत्तर-(A)

12. ‘ग’ अक्षर की समानता किससे दिखाया गया है ?

(A) गदहा से

(B) गणेश से

(C) गमले से

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (C)

13. बालक ‘ङ’ के ‘ड’ को क्या समझता है ?

(A) माँ

(B) बालक

(C) कवि

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

14. कवयित्री अनामिका का जन्म कहाँ हुआ?

(A) पटना

(B) भागलपुर

(C) गया

(D) मुजफ्फरपुर

उत्तर-(D)

15. अनामिका किस विभाग में प्राध्यापिका है?

(A) हिन्दी

(B) संस्कृत

(C) अंग्रेजी

(D) इतिहास

उत्तर-(C)

16. कौन फुदक जाता है?

(A) तोता

(B) खरगोश

(C) मैना

(D) कबूतर

उत्तर-(D)

17. ‘पंक्ति’ से कौन-सा अक्षर उत्तर जाता है ?

(A) अ

(B) ब

(C) ख

(D) क

उत्तर-(C)

18. बालक किसे माँ समझता है ?

(A) ड

(B) म

(C) ख

(D) ज

उत्तर-(A)

19. “ड’ के बिन्दु को बालक क्या मानता है ?

(A) माँ

(B) बेटा

(C) मैना

(D) तोता

उत्तर-(B)

20. ‘गलत पते की चिट्ठी’ किनकी रचना है?

(A) वीरेन डंगवाल की

(B) यतीन्द्र मिश्र की

(C) अज्ञेय की

(D) अनामिका की

उत्तर-(D)

21. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता के रचनाकार हैं-

(A) महादेवी वर्मा

(B) अनामिका

(C) सुमित्रानन्दन पंत

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर–(B)

22. “बीजाक्षर’ किसकी कृति है ?

(A) कृष्णा सोबती की

(B) अर्चना वर्मा की

(C) अनामिका की

(D) स्नेहलता की

उत्तर-(C)

23. ‘गलत पते की चिट्ठी’ किस विधा की कृति है ?

(A) उपन्यास की

(B) काव्य संकलन की

(C) निबंध की

(D) कहानी की

उत्तर-(B)

24. ‘बीजाक्षर’ किस प्रकार की रचना है?

(A) काव्य संकलन

(B) कहानी संकलन

(C) निबंध

(D) उपन्यास

उत्तर–(A)

25. ‘अक्षर ज्ञान’ कविता कहाँ से ली गई है ?

(A) गलत पते की चिट्ठी से

(B) ‘कवि ने कहा’ से

(C) ‘कहती हैं औरतें’ से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

26. अनामिका के पिता का नाम है-

(A) रामनंदन किशोर

(B) कमल किशोर

(C) श्यामनंदन किशोर

(D) ब्रजकिशोर

उत्तर-(C)

27. कवयित्री अनामिका ने हर में से किसका सम्पादन किया ?

(A) कहती हैं औरतें

(B) गलत पते की चिट्ठी

(C) बीजाक्षर

(D) अनुष्टुप

उत्तर-(A)

28. कवयित्री अनामिका की लोचनात्मक लेखन है-

(A) कहती हैं औरतें

(B) स्त्रीत्व का मानचित्र

(C) मातृत्व

(D) आज की नारी

उत्तर-(B)

29. अनामिका ने एम० ए० कि विश्वविद्यालय से किय ।

(A) बिहार विश्वविद्यालय

(B) दिल्ली विश्वविद्यालय

(C) राँची विश्वविद्यालय

(D) पटना विश्वविद्यालय

उत्तर-(B)

30. कवयित्री अनामिका किस कॉलेज में प्राध्यापिका है।

(A) सत्यवती कॉलेज

(B) श्रीकृष्ण रामरूची कॉलेज

(C) सुन्दरवती कॉलेज

(D) पटना कॉलेज

उत्तर-(A)

 

31. कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया?

(A) राष्ट्रभाषा परिषद् पुरस्कार

(B) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार

(C) गिरजा कु. माथुर पुरस्कार

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

32. किसका ध्यान ‘क’ लिखः. समय कबूतर पर होता

(A) कवयित्री

(B) अबोध बालक

(C) ज्ञानी

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-  (B)

33. अनामिका किस विषय में लेखन-कार्य करती हैं ?

(A) संस्कृत में

(B) अंग्रेजी में

(C) हिन्दी में

(D) (B) एवं (C) दोनों में

उत्तर- (D)

34. बेटे का ‘क’ कहाँ नहीं  अटता है ?

(A) कॉपी में

(B) किताब में

(C) चौखटे में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

35. बालक को आँसू कब छर के ?

(A) पिटाई लगने पर

(B) खिलौने नहीं

(C) मिठाई नहीं मिलने पर

(D) पहली विफलता पर

उत्तर-(D)

36. कविता ‘अक्षर-ज्ञान’ में ‘ क’ को क्या कहा गया है

(A) भाई-बहन

(B) माँ-बेटा

(C) पिता-पुत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

37. कवयित्री द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई आलोचनात्मक है-

(A) मेमोरिबल पोएट्री

(B) पोस्ट-एलिएट पोएट्री

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

उत्तर-(A)

38. ‘अक्षर-ज्ञान’ शीर्षक कवित में किस मनोविज्ञान को लिया गया है ?

(A) स्त्री मनोविज्ञान

(B) बाल मनोविज्ञान

(C) वृद्ध मनोविज्ञान

(D) किशोर मनोविज्ञान

उत्तर-(B)

10th Hindi Objective Question Chapter 10 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021  hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf

आपने दोस्तों में शेयर करे