10th Hindi kavya khand Objective Question Chapter 5 | भारतमाता

10th Hindi Objective Question Chapter 5 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 5 | भारतमाता

 

भारतमाता

1. भारतमाता कहाँ निवास करती हैं?

(A) शहर में

(B) पहाड़ में

(C) गाँव में

(D) नदी में

उत्तर – (C)

2. पंत को किस कृति के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?

(A) युगपथ

(B) ग्राम्या

(C) चिदंबरा

(D) युगांत

उत्तर- (C)

3.’भारतमाता’ कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?

(A) आदर्श

(B). काल्पनिक

(C) यथातथ्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

4. भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है ?

(A) सूर्य

(B) कंचन

(C) पुष्प

(D) छाया युक्त चंद्र

उत्तर-(D)

5. सुमित्रानंदन पंत ने ‘मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी’ किसे कहा है ?

(A) मूर्ति

(B) माता

(C) विमाता

(D) भारतमाता

उत्तर-(D)

6. ‘भारतमाता’ शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है?

(A) गुंजन

(B) ग्राम्या

(C) युगवाणी

(D) युगान्त

उत्तर-(B)

7. ‘शरदेंदुहासिनी’ कौन है ?

(A) जनता

(B) प्रजा

(C) माता

(D) भारतमाता

उत्तर-(D)

8. सुमित्रानंदन पंत का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) कौसानी

(B) श्यामली

(C) चम्पारण

(D) मेरठ

उत्तर-(A)

9. ‘पंत’ ने काव्य लिखा था-

(A) उच्छ्वास

(B) बादल

(C) युगवाणी

(D) लोकायतन

उत्तर-(D)

10. पंतजी के पिताजी का नाम है-

(A) गंगादत्त

(B) गंगाधर

(C) श्रीधर

(D) शिवदत्त

उत्तर-(A)

 

11. “गीता प्रकाशिनी’ किसके लिए प्रयुक्त है ?

(A) धरतीमाता

(B) पृथ्वीमाता

(C) सीतामाता

(D) भारतमाता

उत्तर-(D)

12. ‘तप-संयम’ कौन-सा समास है ?

(A) दिगु

(B) तत्पुरुष

(C) द्वन्द्व

(D) कर्मधारय

उत्तर–(C)

13. सुमित्रानंदन पंत की माता का नाम क्या है ?

(A) सरस्वती देवी

(B) लक्ष्मी देवी

(C) बुधिया देवी

(D) सुमित्रा देवी

उत्तर–(A)

14. पंतजी का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1899 ई. में

(B) 1900 ई. में

(C) 1901 ई. में

(D) 1902 ई. में

उत्तर–(B)

15. पंतजी ने हाईस्कूल की शिक्षा कहाँ पाई ?

(A) मुगलसराय में

(B) बनारस में

(C) हरिद्वार में

(D) पाटलिपुत्र में

उत्तर-(B)

16. कवि पंतजी को किसका हास भी राहुग्रसित दिखाई पड़ता है ?

(A) अंग्रेजों का

(B) भारतीयों का

(C) भारत माता का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

17, ‘शाम्या’ काव्य संकलन की कविता ।।’ पर किसका पात्र है।

(A) यथार्थवाद का

(B) अरविन्द का

(C) गाँधी का

(D) अध्यात्मवाद का

उत्तर (A)

18. प्रकृति का सुकुमार कवि’ किसे कहा जाता है ?

(A) निराला को

(B) भारतेन्दु को

(C) जयशंकर प्रसाद को

(D) पंत को

उत्तर’ (D)

19. पंतजी किस युग के कवि थे?

(A) भारतेन्दु युग के

(B) रीति युग के

(C) छायावाद युग के

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C)

20. पंतजी का अंतिम काम था

(A) लोकायतन

(B) पल्लव

(C) वीणा

(D) युगपथ

उत्तर- (A)

21. भारतमाता के सम्बन्ध में क्या सही है?

(A) शैलवासिनी

(B) नगरवासिनी

(C) ग्रामवासिनी

(D) विध्यवासिनी

उत्तर. (C)

22. ‘पंत’ का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) पटना साहिब, पटना

(B) कौसानी, अल्मोड़ा

(C) सारण, वैशाली

(D) बुटाटी, राजस्थान

उधर (B)

23. ‘गंगा-यमुना’ को कवि ने किसके रूपक के साप में प्रस्तुत किया है ?

(A) भारतमाता के दो हाथों

(B) भारतमाता के दो पैरों

(C) भारतमाता की दो आँखें

(D) इनमें सभी

उत्तर- (C)

24. ‘युगवाणी’ किनकी रचना है?

(A) महादेवी वर्मा की

(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ की

(C) सुमित्रानंदन पंत की

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C)

25. ‘भारतमाता’ कविता के रचनाकार है-

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) प्रेमघन

उत्तर- (A)

26. ‘पंतजी’ ने प्रवासिनी किसे कहा है।

(A) भारतीय जनता को

(B) भारतमाता को

(C) भारत माँ के संतान को

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर…. (B)

27. सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि ?

(A) द्विवेदी युग के

(B) भारतेन्दु युग के

(C) छायावाद युग के

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

28. पंत को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?

(A) चिदंबरा

(B) सत्यकाम

(C) लोकायतन

(D) स्वर्ण किरण

उत्तर- (A)

29. “शरतेन्दु’ का शाब्दिक अर्थ है

(A) शरद् ऋतु की वर्षा

(B) शरद् ऋतु का सूर्योदय

(C) शरद् ऋतु का सूर्यास्त

(D) शरद् ऋतु का चन्द्रमा

उत्तर -(D)

30. पंतजी का निधन कब हुआ था ?

(A) 29 दिसंबर, 1977 को

(B) 30 दिसंबर, 1977 को

(C) 31 दिसंबर, 1977 को

(D) 1 जनवरी, 1978 को

उत्तर- (A)

10th Hindi Objective Question Chapter 5 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021  hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf

आपने दोस्तों में शेयर करे