You are currently viewing 10th History Objective Question Chapter 2 ! 10th Social Science Objective

10th History Objective Question Chapter 2 ! 10th Social Science Objective

यहाँ पर आप को Class 10th History Objective Question Chapter 2 में जितने भी Important Objective Question हो सकते थे बो सभी Objective Question Answer के साथ यहाँ दिया गया यहाँ पर दिए गए सभी Objective Question  Board Exam के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है 

1. मार्क्स ने 1867 ई० में किस पुस्तक की रचना की जिसे “साम्यवादियों का बाइबिल” कहा जाता है?

(A) साम्यवादी घोषणा-पत्र

(B) दास कैपिटल

(C) द जर्मन आइडियोलॉजी

(D) वर्ग संघर्ष

उत्तर-(B)

2. “वार एंड पीस’ किसकी रचना है ?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) टॉल्सटाय

(C) दोस्तोवस्की

(D) ऐंजल्स

उत्तर-(B)

3. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ? [20194, 2015C, 2011A, 2011]

(A) इंगलैण्ड

(B) जर्मनी

(C) इटली

(D) रूस

उत्तर-(B)

4. ‘साम्यवादी घोषणा-पत्र’ के लेखक थे- [2018C]

(A) लियो टॉल्सटाय

(B) मैक्सिम गोर्की

(C) लेनिन

(D) कार्ल मार्क्स

उत्तर-(D)

5. बोल्शेविक क्रांति कब हुई? [2018A, 2012A, M. Q., Set-III : 2011]

(A) फरवरी 1917

(B) नवंबर 1917

(C) अप्रैल 1917

(D) 1905

उत्तर-(B)

6. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी? [2018A, TBQ]

(A) रूस और इटली

(B) रूस और फ्रांस

(C) रूस और इंगलैण्ड

(D) रूस और जर्मनी

उत्तर-(D)

7. रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?

(A) पीने का बर्तन

(B) पानी रखने का मिट्टी का पात्र

(C) रूस का सामन्त

(D) रूस का सम्राट

उत्तर-(D)

8. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ ?

(A) 1861

(B) 1862

(C) 1863

(D) 1864

उत्तर-(A)

9. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ?

(A) रूस

(B) जापान

(C) चीन

(D) क्यूबा

उत्तर-(A)

10. लाल सेना का गठन किसने किया था ? [M.Q., Set-IV : 2011, TBQ]

(A) कार्ल मार्क्स

(B) स्टालिन

(C) ट्रॉटस्की

(D) केरेंसकी

उत्तर-(C)

11. ‘दास कैपिटल’ किसकी रचना है ?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) लेनिन

(C) बिस्मार्क

(D) गाँधी

उत्तर-(A)

12. लेनिन की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1921

(B) 1922

(C) 1923

(D) 1924

उत्तर-(D)

13. यूरोपियन समाजवादी कौन नहीं था ?

(A) लुई ब्लाँ

(B) सेंट साइमन

(C) कार्ल मार्क्स

(D) रॉबर्ट ओवेन

उत्तर-(C)

14. कार्ल मार्क्स का जन्म किस वर्ष हुआ था?

(A) 1815 में

(B) 1818 में

(C) 1825 में

(D) 1838 में

उत्तर-(B)

15. प्रथम इंटरनेशनल की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1864 में

(B) 1867 में

(C) 1883 में

(D) 1889 में

उत्तर-(A)

16. लेनिन की मृत्यु किस वर्ष हुई थी?

(A) 1920 में

(B) 1922 में

(C) 1923 में

(D) 1924 में

उत्तर-(D)

17. लेनिन ने नई आर्थिक नीति किस वर्ष लागू की?

(A) 1905 में

(B) 1917 में

(C) 1921 में

(D) 1924 में

उत्तर-(C)

18. कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1844 में

(B) 1848 में

(C) 1864 में

(D) 1867 में

उत्तर- (B)

19. ‘अप्रैल थीसिस’ किसने तैयार की थी ?

(A) लेनिन

(B) ट्राटस्की

(C) स्टालिन

(D) मार्क्स

उत्तर- (A)

20. 7 नवम्बर, 1917 की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?

(A) स्टालिन

(B) लेनिन

(C) ट्रॉटस्की

(D) खुश्चेव उत्तर-

उत्तर- (B)

21. ‘माँ’ उपन्यास के लेखक थे

(A) प्लेखानोव

(B) टॉल्सटाय

(C) गोर्की

(D) तुर्गनेव

उत्तर- (C)

22. समाजवाद शब्द का प्रयोग पहली बार किस वर्ष किया गया?

(A) 1789 में

(B) 1827 में

(C) 1830 में

(D) 1833 में

उत्तर- (B)

23. चार्टिस्ट आंदोलन कहाँ हुआ था?

(A) ब्रिटेन में

(B) फ्रांस में

(C) रूस में

(D) जर्मनी में

उत्तर- (A)

24. लेनिन ने ब्रेस्टालिटोवस्क की संधि (1918) किस राष्ट्र के साथ की

(A) इंगलैंड

(B) फ्रांस

(C) जर्मनी

(D) इटली

उत्तर- (C)

25. प्रथम इंटरनेशनल की बैठक हुई

(A) रूस में

(B) फ्रांस में

(C) जर्मनी में

(D) लंदन में

उत्तर- (D)

26. नवम्बर 1917 की रूसी क्रांति के बाद स्थापित सरकार का प्रधान कौन था?

(A) स्टालिन

(B) लेनिन

(C) प्लेखानोव

(D) कोई नहीं

उत्तर- (B)

27. ‘काम के अधिकार’ को संवैधानिक अधिकार का रूप सबसे पहले कहाँ मिला?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) इंगलैंड

(D) सोवियत संघ

उत्तर-(D)

28. चेका क्या था?

(A) सेना की टुकड़ी

(B) पुलिस दस्ता

(C) पादरी वर्ग

(D) श्रमिक वर्ग

उत्तर-(B)

29. ‘अप्रैल थीसिस’ किसने तैयार किया?

(A) लेनिन ने

(B) ट्राटस्की ने

(C) केरेन्सकी ने

(D) स्टालिन ने

उत्तर-(A)

30. रासपुटिन कौन था ?

(A) समाज-सुधारक

(B) भ्रष्ट पादरी

(C) दार्शनिक

(D) वैज्ञानिक

उत्तर-(B)

31. रूस का पहला समाजवादी था-

(A) लेनिन ने

(B) टॉल्सटाय ने

(C) प्लेखानोव ने

(D) स्टालिन ने

उत्तर-(C)

32. रूस में नई आर्थिक नीति की शुरूआत किसने की?

(A) स्टालिन ने

(C) केरेन्सकी ने

(D) ट्राटस्की ने

उत्तर-(B)

33. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किया-

(A) केरेन्सकी ने

(B) ट्राटस्की ने

(C) लेनिन ने

(D) स्टालिन ने

उत्तर-(C)

34. 1917 की रूसी क्रांति के समय किस जार का शासन था?

(A) पीटर

(B) एलेक्जेंडर प्रथम

(C) निकोलस प्रथम

(D) निकोलस द्वितीय

उत्तर-(D)

35. 1917 की रूसी क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था?

(A) जार का निरंकुश शासन

(B) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय

(C) रासपुटिन की भूमिका

(D) किसानों का असंतोष

उत्तर-(B)

36. विश्व में साम्यवादी शासन की स्थापना सर्वप्रथम किस देश में हुई?

(A) रूस में

(B) जर्मनी में

(C) चेकोस्लोवाकिया में

(D) पोलैंड में

उत्तर-(A)

37. समाजवादियों की बाइबिल किसे कहा जाता है?

(A) अप्रैल थीसिस को

(B) कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो को

(C) दास कैपिटल को

(D) सोशल काट्रैक्ट को उत्तर-

उत्तर-(C)

38. समाजवादी दर्शन किस पर बल देता है?

(A) राजनीतिक समानता पर

(B) नागरिक समानता पर

(C) कानूनी समानता पर

(D) आर्थिक समानता पर

उत्तर-(D)

39. कॉमिन्टन की स्थापना का उद्देश्य क्या था?

(A) सैन्यवाद का प्रचार करना

(B) क्रांति का प्रचार करना

(C) पूँजीवाद का प्रचार करना

(D) समाजवाद का प्रचार करना

उत्तर-(B)

40. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) पहली फरवरी को

(B) पहली मार्च को

(C) पहली अप्रैल को

(D) पहली मई को

उत्तर-(D)

41. कोलखोज की योजना किसने आरंभ की थी?

(A) लेनिन ने

(B) स्टालिन ने

(C) निकिता खुश्चेव ने

(D) लिओनिड ब्रेझनेव ने

उत्तर-(B)

42. वैज्ञानिक समाजवाद का जनक किसे माना जाता है?

(A) सेंट साइमन को

(B) चार्ल्स फूरिए को

(C) लुई ब्लाँ को

(D) कार्ल मार्क्स को

उत्तर-(D)

43. फ्रांसीसी समाजवाद के विकास का जन्मदाता कौन थे ?

(A) फुरियर

(B) रॉबर्ट ओवेन

(C) कार्ल मार्क्स

(D) सेंट साइमन

उत्तर-(D)

44. ‘वर्जीन स्वायल’ उपन्यास के लेखक कौन थे?

(A) लियो टॉल्सटाय

(B) ईवान तुर्गनेव

(C) फ्योदोर दोस्तोवस्की

(D) मैक्सिम गोर्की

उत्तर-(B)

45. 1917 की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है?

(A) फरवरी की क्रांति

(B) मार्च की क्रांति

(C) अक्टूबर की क्रांति

(D) नवंबर की क्रांति

उत्तर-(A)

यहाँ पर आप को Class 10th History Objective Question Chapter 2 में जितने भी Important Objective Question हो सकते थे बो सभी Objective Question Answer के साथ यहाँ दिया गया यहाँ पर दिए गए सभी Objective Question  Board Exam के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है 

 

 

आपने दोस्तों में शेयर करे