1. साहित्य ग्रन्थों में केशान्त संस्कार का नामान्तर क्या है?
(A) उपनयन
(B) समावर्तन
(C) वेदारम्भ
(D) गोदान
Ans- D
2. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है?
(A) विदुरनीति
(B) शुक्रनीति
(C) नीतिशतक
(D) चाणक्यनीति दर्पण
Ans- A
3. अपनी उन्नति चाहने वालों को कितने दोषों को त्याग देना चाहिए?
(A) सात
(B) छः
(C) पाँच
(D) आठ
Ans- B
4. रूप की रक्षा किससे होती है?
(A) सत्य से
(B) योग से
(C) मृजया से
(D) वृत्ति से
Ans- C
5. भीखनटोला गाँव कहाँ है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) बंगाल
(D) बिहार
Ans- D
6. ‘येनाङ्गविकारः सूत्र का उदाहरण कौन है?
(A) सः पृष्ठेन कुब्जः अस्ति
(B) सीता मनसा पठति
(C) अर्जुनः बाणेन मृगं हतवान्
(D) पित्रा सह पुत्रः गृहं गतः
Ans- A
7. “पूर्वपदार्थप्रधानो …………….. । खाली स्थान में उपयुक्त शब्द भरें।
(A) तत्पुरुषः
(B) अव्ययीभावः
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Ans- B
8. किस समास का पहला पद विशेषण होता है?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
Ans- C
9. ‘संस्कृतसाहित्यम्’ का विग्रह क्या होगा?
(A) संस्कृतस्य साहित्यम्
(B) संस्कृत साहित्यम्
(C) संस्कृतेन साहित्यम्
(D) संस्कृतम् साहित्यम्
Ans- A
10. ‘त्रयाणां भुवनानां समाहारः’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) भुवनत्रयम्
(B) त्रिभुवनम्
(C) त्रिभुवनानि
(D) त्रिभुवने
Ans- B
11. ‘मन्दाकिनीवर्णनम् पाठ में किस नदी का
वर्णन है?
(A) गङ्गा
(B) यमुना
(C) सरस्वती
(D) सरयू
Ans- A
12. ‘व्याघ्रपथिकका’ पाठ में किसके दुष्परिणाम का वर्णन किया गया है।
(A) क्रोध
(B) लोभ
(C) मोह
(D) काम
Ans- B
13. “इदं सुवर्ण कङ्गणं गृह्यताम्!”किसने कहा?
(A) पथिक
(B) कथाकार
(C) बाघ
(D) दानी
Ans- C
14. ब्राह्मण के वेश में कौन प्रवेश करता है?
(A) कर्ण
(B) शल्य
(C) अर्जुन
(D) शक्र
Ans- D
15. ‘शिक्षिका’ शब्द में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) टाप्
(B) डाप्
(C) चाप्
(D) ति
Ans- A
16. ‘कृतवान्’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) शतृ
(B) शानच्
(C) क्त
(D) क्वतु
Ans- D
17. किस शब्द में ‘दा’ प्रत्यय नहीं है?
(A) एकदा
(B) बहुधा
(C) ज्ञानदा
(D) धनदा
Ans- B
18. ‘लघुतमम्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) तरप्
(B) तमप्
(C) मतुप्
(D) त्रल्
Ans- B
19. ‘त्व’ प्रत्येय से बना शब्द कौन है?
(A) मानवता
(B) मानवीयम्
(C) पुरुषत्वम्
(D) पौरुषेयम्
Ans- C
20. असि’ किस धातु का रूप है?
(A) अस्ति
(B) भू
(C) भव
(D) अस्
Ans- D
21. ‘अध्यात्म’ शब्द में कौन उपसर्ग है?
(A) अपि
(B) अधि
(C) अभि
(D) अति
Ans- B
22. ‘निः’ उपसर्ग किस शब्द में है?
(A) निवेदनम्
(B) निगमम्
(C) निर्धनः
(D) निसर्गः
Ans- C
23. ‘पूजनीयम्’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
(A) अनीयर्
(B) तव्यत्
(C) यत्
(D) ण्यत्
Ans- A
24. ‘लिख + ल्युद’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) लिखनम्
(B) लेखनम्
(C) लिखितम्
(D) लेख:
Ans- B
25. किस शब्द में शत् प्रत्यय है?
(A) स्थापनम्
(B) उत्कृष्टम्
(C) पालयन्
(D) प्रवेशः
Ans- C
26. गायन्ति देवाः ……………… पुरुषाः सुरत्वात्। यह पद्य किस पुराण से उद्भूत है?
(A) नारद पुराण
(B) विष्णु पुराण
(C) भागवत् पुराण
(D) गरुड़ पुराण
Ans- B
27. भारतभूमि कैसी है?
(A) विशाल
(B) निर्मला
(C) वत्सला
(D) (A), (B) और (C) तीनों
Ans- D
28. संस्कार कितने हैं?
(A) 16
(B) 12
(C) 14
(D) 6
Ans- A
29. अन्त्येष्टि संस्कार कव होता है?
(A) युवावस्था में
(B) मरणोपरान्त
(C) मृत्यु से पहले
(D) शैशवावस्था में
Ans- B
30. पाणिग्रहण किस संस्कार में होता है
(A) शैक्षणिक संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) विवाह संस्कार
(D) जन्म-पूर्व संस्कार
Ans- C
31. ‘नानृतम्’ किस सन्धि का उदाहरण है?
(A) स्वर
(B) विसर्ग
(C) व्यञ्जन
(D) यण्
Ans- A
32. ‘नगरे + अस्मिन्’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) नगरेस्मिन्
(B) नगरस्मिन्
(C) नगरेऽस्मिन्
(D) अस्मिन्नगरे
Ans- C
33. गुण संधि का उदाहरण कौन है?
(A) गङ्गायास्तीरे
(B) सादरम्
(C) किञ्च
(D) नीलोत्पलम्
Ans- D
34. ‘वृर्थव’ का विच्छेद क्या होगा?
(A) वृथा + एव
(B) वृथ + एव
(C) वृथा + इव
(D) वृथा + ऐव
Ans- A
35. किस शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग नहीं है?
(A) प्रेरणा
(B) प्रचार
(C) प्रेम
(D) प्रभार
Ans- C
36. ‘अलसकथा’ पाठ के रचनाकार कौन हैं?
(A) विद्यापति
(B) दामोदर गुप्त
(C) राजशेखर
(D) पिङ्गल
Ans- A
37. नीतिकार आलस्य को क्या मानते हैं?
(A) गुण
(B) शत्रु
(C) मित्र
(D) धर्म
Ans- B
38. वीरेश्वर कैसा था?
(A) ईमानदार
(B) भ्रष्ट
(C) दानशील
(D) धनी
Ans- C
39. ‘सर्वशुक्लासरस्वती किसकी उक्ति है?
(A) याज्ञवल्क्य
(B) जनक
(C) बाणभट्ट
(D) दण्डी
Ans- D
40. जनक की सभा में शास्त्रार्थ कुशला की थी?
(A) सुलभा
(B) गार्गी
(C) मैत्रेयी
(D) यमी
Ans- B
41. ‘सरसि स्नात्वा सुवर्णककणं गृहाण।’ वाक्य का क्रियापद गृहाण’ किस लकार का है?
(A) लट्
(B) लोट्
(C) लृट्
(D) लङ्
Ans- B
42. ‘गच्छेत्’ किस पुरुष का रूप
(A) प्रथम
(B) मध्यम
(C) उत्तम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
43. ‘राजस’ में कौन विभक्ति है?
(A) चतुर्थी
(B) सप्तमी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
Ans- B
44. “क:’ किस शब्द का रूप है?
(A) कम्
(B) का
(C) किम्
(D) केन
Ans- C
45. ‘साधु’ शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप कौन-सा है?
(A) साधुना
(B) साधुष
(C) साधौ
(D) साधवे
Ans- C
46. ‘इन्द्र + ङीष्’ से कोन शब्द बनेगा?
(A) इन्द्री
(B) इन्द्राणी
(C) इन्दिरा
(D) इन्द्रीय
Ans- A
47. किस शब्द में ‘डीप’ प्रत्यय है?
(A) नारी
(B) रूद्राणी
(C) राज्ञी
(D) गोपी
Ans- C
48. ‘स्वतन्त्रः ………….. ।’ इस सूत्र में रिक्त स्थान की पूर्ति उन्धित शब्द से करें।
(A) कर्म
(B) अपादानम्
(C) कर्ता
(D) करणम्
Ans- C
49. क्रिया विशेषण में कौन विभक्ति होती है?
(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
Ans- A
50. “हिमालयात् गङगा प्रभवति।” यहाँ ‘हिमालयात्’ पद में पञ्चमी विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) आख्यातोपयोगे
(B) अपादाने पञ्चमी
(C) भुवःप्रभवश्च
(D) ध्रुवमपायेऽपादानम्
Ans- C
51. दलित ग्रामवासी पुरुष की कथा कौन
(A) कर्मवीरकथा
(B) अलसकथा
(C) व्याघ्रपथिककथा
(D) विश्वशान्तिः
Ans- A
52. स्वमी दयानन्द कौन थे?
(A) शिक्षाविद्
(B) समाजोद्धारक
(C) धर्मोपदेशक
(D) राजनीतिज्ञ
Ans- B
53. आर्य समाज संस्था के संस्थापक कौन थे?
(A) विवेकानन्द
(B) दयानन्द
(C) रामकृष्ण परमहंस
(D) राजा राममोहन राय
Ans- B
54. स्वामी दयानन्द का जन्म किस गाँव में
हुआ था?
(A) कंटारा
(B) टंकापुर
(C) टंकारा
(D) भीखनटोला
Ans- C
55. वाल्मीकि रामायण से कौन-सा पाठ संकलित है?
(A) विश्वशान्तिः
(B) कर्णस्य दानवीरता
(C) नीतिश्लोकाः
(D) मन्दाकिनीवर्णनम्
Ans- D
56. ‘मङ्गलम्’ पाठ में कुल कितने मन्त्र ( पद्य ) हैं?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) चार
(D) छः
Ans- A
57. “हिरण्मयेन पात्रेण …………… दृष्ट्ये।” यह मंत्र किस उपनिषद् से उद्धृत है?
(A) ईशावास्योपनषिद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) कठोपनिषद्
(D) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
Ans- A
58. ‘पाटलिपुत्रवैभवम्’ पाठ में किस शहर का वर्णन है?
(A) भागलपुर
(B) वाराणसी
(C) पटना
(D) इलाहाबाद
Ans- C
59. दामोदर गुप्त ने किस काव्य की रचना की?
(A) काव्य मीमांसा
(B) मुद्राराक्षस
(C) मृच्छकटिक
(D) कुट्टनीमत
Ans- D
60. पटना का इतिहास कितना पुराना है?
(A) 200 वर्ष
(B) 2000 वर्ष
(C) 2500 वर्ष
(D) 1500 वर्ष
Ans- B
61. “मया ग्रन्थः पठितः” वाक्य के ‘मया’ पद में तृतीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) सहयुक्तेऽप्रधाने
(B) रूच्यर्थानां प्रियमाणः
(C) उक्ते कर्मणि प्रथमा
(D) अनुक्ते कर्तरि तृतीया
उत्तर-(C)
62. ‘अध्नन’ में कौन सी धातु है?
(A) घन्
(B) हन्
(C) हत्
(D) हव्
उत्तर-(B)
63. विजयाङाका का काल किस शतक में माना जाता है?
(A) पंचम
(B) सप्तम
(C) नवम
(D) अष्टम
उत्तर-(D)
64. देव + त्व से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) देवता
(B) देवत्वम्
(C) दावत्वम्
(D) देवम्
उत्तर-(B)
65. बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे?
(A) विद्वान्
(B) मूर्ख
(C) धूर्त
(D) जानकार
उत्तर-(C)
66. स्वामी दयानन्द ने किस नगर में आर्य समाज की स्थापना की?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) पटना
(D) चेन्नई
उत्तर-(B)
67. “तन्वंगी” में किन-किन वर्णो का मेल हुआ है?
(A) आ + उ
(B) उ + य
(C) उ + अ
(D) ऊ + अ
उत्तर-(C)
68. निरुक्त का क्या कार्य है?
(A) यथार्थ बोध
(B) वेदार्थ बोध
(C) अर्थ बोध
(D) तत्व बोध
उत्तर-(D)
69. “मातुः” किस विभक्ति का रूप है?
(A) चतुर्थी
(B) द्वितीया
(C) प्रथमा
(D) षष्ठी
उत्तर-(D)
70. ………………… भोजनं कृत्तम्। वाक्य के रिक्त स्थान में कौन सा पद होगा?
(A) मह्यम्
(B) मम
(C) माम्
(D) मया
उत्तर-(D)
71. वनवास-प्रसंग में राम-सीता लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं?
(A) विचित्रकूट
(B) स्वर्णकूट
(C) चित्रकूट
(D) पर्णकूट
उत्तर-(C)
72. सरस्वती का कुलगृह कौन-सा महानगर था?
(A) भागलपुर
(B) नालन्दा
(C) पाटलिपुत्र
(D) दरभंगा
उत्तर-(C)
73. दुःख का विषय क्या है?
(A) प्रान्ति
(B) शान्ति
(C) अशान्ति
(D) क्रान्ति
उत्तर-(C)
74. वस्तुतः इस समय संसार किस महासागर के कूलमध्य स्थित दिख रहा है?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अशान्ति महासागर
(D) अटलांटिक महासागर
उत्तर-(D)
75. ‘अनुरूपम्’ किस समास का उदाहरण है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
उत्तर-(B)
76. अजः + टाप से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) आजः
(B) अजा
(C) आजा
(D) अजान्
उत्तर-(B)
77. पाटलिपुत्र का इतिहास कितने वर्ष पुराना है?
(A) आठ सौ वर्ष
(B) एक हजार वर्ष
(C) सात सौ वर्ष
(D) पन्द्रह सौ वर्ष
उत्तर-(D)
78. चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया?
(A) पैर पकड़कर
(B) हाथ पकड़कर
(C) केश पकड़कर
(D) बाँह पकड़कर
उत्तर-(C)
79. वराहमिहिर द्वारा रचित कौन सा ग्रन्थ है?
(A) आचार संहिता
(B) विचार संहिता
(C) बृहत्संहिता
(D) मंत्रसहिता
उत्तर-(C)
80. ‘भव’ किस लकार का रूप है?
(A) लङ्
(B) लट्
(C) लोट
(D) लट्
उत्तर-(C)
81. वैर से वैर का शमन क्या है?
(A) संभव
(B) असंभव
(C) नाम्भव
(D) साम्भव
उत्तर-(B)
82. ‘अप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) औपनिषदकम
(B) अपकर्षः
(C) आकर्ष:
(D) ओपकर्षः
उत्तर-(B)
83. “आधारेन” में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) तृतीया
(B) प्रथमा
(C) अधिकरण
(D) षष्ठी
उत्तर-(C)
84. मन्दाकिनी नदी किम पर्वत के निकट बहती है?
(A) मलय पर्वत
(B) मन्दार पर्वत
(C) चित्रकूट पर्वत
(D) गृद्धकूट पर्वत
उत्तर-(C)
85. घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान
हो गये?
(A) आलसी लोग
(B) समझदार लोग
(C) फुर्तीले लोग
(D) धूर्त लोग
उत्तर-(D)
86. तत्पुरुष ममाम का उदाहरण कौन सा है?
(A) काकबलिः
(B) देवदूतः
(C) अनुपयुक्तः
(D) नीलकण्ठः
उत्तर-(A)
87. आधुनिक काल की संस्कृत लेखिकाओं में कौन अतीव प्रसिद्ध है?
(A) विभाराव
(B) आभाराव
(C) क्षमाराव
(D) रमाराव
उत्तर-(C)
88. ‘नारी’ में कौन-मा स्त्री प्रत्यय है?
(A) ङीष्
(B) ति
(C) डीप
(D) डीन
उत्तर-(D)
89. ‘विद्वत्सु’ किस शब्द का रूप है?
(A) विद्वान्
(B) विद्वन्
(C) विद्वस्
(D) विदवस
उत्तर-(C)
90. एक देश दुसरे देश का क्या देखकर जलता है?
(A) अपकर्ष
(B) उत्कर्ष
(C) आकर्ष
(D) परापकर्ष
उत्तर-(B)
91, ऋष्यादि प्रणीत को क्या कहते हैं?
(A) भृतक
(B) मृतक
(C) कृतक
(D) हृतक
उत्तर-(C)
92. वनमाला भवालकर किस काल की संस्कृत कवयित्री थी?
(A) प्राचीनकाल
(B) अति प्राचीनकाल
(C) मध्यकाल
(D) वर्तमानकाल
उत्तर-(C)
93. विनय को कौन मारता है?
(A) सुकीर्ति
(B) अपकृति
(C) अकीर्ति
(D) अनाकीर्ति
उत्तर-(C)
94. ‘क’ धातु के लोट्लकार मध्यम पुरुष एक वचन का रूप कौन सा है?
(A) कुर्वन्ति
(B) करिष्यति
(C) कुरु
(D) करोतु
उत्तर-(C)
95. कैसे पुरुष सभी जगह सुलभ होते हैं?
(A) सत्यवादी
(B) कटुवादी
(C) प्रियवादी
(D) यथार्थवादी
उत्तर-(C)
96. परपीडन किसलिए होता है?
(A) पुण्य के लिए
(B) पाप के लिए
(C) नाश के लिए
(D) धर्म के लिए
उत्तर-(B)
97. वेदरूपी शास्त्र क्या होता है?
(A) अनित्य
(B) नित्य
(C) कृत्य
(D) भृत्य
उत्तर-(B)
98. अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे
(A) तपेश्वर
(B) भुवनेश्वर
(C) वीरेश्वर
(D) महेश्वर
उत्तर-(C)
99. “पराभव:” पद में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) प्र
(B) प्रा
(C) अप्
(D) परा
उत्तर-(D)
100. “अपवर्गे तृतीया” सूत्र का उदाहरण कौन-सा है?
(A) मासं व्याकरणं अधीतम्
(B) मह्यम् शतं धारयति
(C) नरेषु उत्तमः नरः
(D) तेन मासेन व्याकरणं पठितम्
उत्तर- (D)
101. दृश् + क्त्वा से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) द्रष्ट्वा
(B) द्रच्छ्वा
(C) दृष्ट्वा
(D) द्राष्ट्वा
उत्तर-(C)
102. “विरक्तोऽभूत” में कौन-सी संधि है?
(A) व्यंजन संधि
(B) स्वर संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पररूप संधि
उत्तर-(C)
103. ‘ऋषि गौतम ने किस दर्शन की रचना की?
(A) सांख्य दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) चन्द्र दर्शन
उत्तर-(B)
104. ‘अकिञ्चनः” का विग्रह कौन-सा है?
(A) ना किञ्चनः
(B) न अकिञ्चनः
(C) न किञ्चनः
(D) नो किञ्चनः
उत्तर-(C)
105. शास्त्र मानवों को किसका बोध कराता है?
(A) हर्तव्यं
(B) धर्तव्य
(C) कर्तव्याकर्तव्य
(D) मन्तव्य
उत्तर-(C)
106. ‘बाणेन बिद्धः’ का समस्त पद कौन-सा है?
(A) बाणाबिद्धः
(B) बाणेबिद्धः
(C) बाणबिद्धः
(D) बाणोबिद्धः
उत्तर-(C)
107. ‘गमनम्.’ में कौन सा प्रत्यय है?
(A) क्त्वा
(B) मयट्
(C) ल्युट्
(D) क्तवतु
उत्तर-(C)
108. “लघुतरः” में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) तमप्
(B) तव्यत्
(C) तरप्
(D) मयट्
उत्तर-(C)
109. ‘लता’ शब्द के चतुर्थी एकवचन का रूप कौन सा है?
(A) लतया
(B) लतायाः
(C) लतायै
(D) लतानाम्
उत्तर-(C)
110. नर्क के द्वार कितने प्रकार के हैं, जिनसे व्यक्ति का नाश होता है?
(A) चार प्रकार के
(B) पाँच प्रकार के
(C) तीन प्रकार के
(D) सात प्रकार के
उत्तर-(C)
111. महान से भी महान क्या है?
(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) संसार
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
112. यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है?
(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) साहित्य
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)
113. परिभूतपुरन्दरस्थानम् ‘ की संज्ञा किसे दी गई है?
(A) पाटलिपुत्र नगर
(B) गुप्त वंश
(C) बुद्ध
(D) मुदाराक्षस
उत्तर-(A)
114. गुरु गोविन्द सिंह का जन्मस्थल कहाँ है?
(A) पाटलिपुत्रम्
(B) कलिङ्गम्
(C) उत्कल प्रान्तः
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
115. यूनान का राजदूत कौन था?
(A) मेगास्थनीज
(B) फाह्यान
(C) हेनसांग
(D) इत्सिंग
उत्तर-(A)
116. “स्थितिः सौकर्यमूला हि ………… के न धावन्ति जन्तवः।” यह उक्ति किस पाठ से संकलित है?
(A) अलसकथा
(B) संस्कृत साहित्ये लेखिकाः
(C) व्याघ्र पथिक कथा
(D) पाटलिपुत्रवैभवनम्
उत्तर-(A)
117. याज्ञवल्क्य अपनी पत्नी मैत्रेयी को किसकी शिक्षा देते हैं?
(A) भारतीय संस्कार
(B) न्याय-योग
(C) आत्म तत्व
(D) सांख्य
उत्तर-(C)
118. विजय भट्टारिका किसकी पत्नी थी?
(A) चन्द्रादित्य
(B) चन्द्रगुप्त
(C) चन्द्रकिशोर
(D) चन्द्रशेखर
उत्तर-(A)
119. पण्डिता क्षमा राव द्वारा रचित “सत्याग्रह गीता” किसके दर्शन द्वारा प्रभावित है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) इन्दिरा गाँधी
उत्तर-(A)
120. किस देश में देवता बार-बार जन्म लेना चाहते हैं?
(A) भारत
(B) यूनान
(C) नेपाल
(D) भूटान
उत्तर-(A)
121. अंतिम शिक्षा संस्कार का नाम क्या है?
(A) उपनयनम्
(B) समावर्त्तनम्
(C) अक्षरारम्भः
(D) वेदारम्भः
उत्तर-(B)
122. प्राचीनकाल में शिष्य को क्या कहते थे?
(A) अन्तेवासी
(B) ब्रह्मचारी
(C) छात्र
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)
123. “विवाह संस्कार” के अन्तर्गत क्या नहीं आता है?
(A) गोदान
(B) वाग्दान
(C) कन्यादान
(D) सिन्दूरदान
उत्तर-(A)
124. बिना बुलाए कौन आता है?
(A) सज्जन
(B) दुर्जन
(C) मूर्ख
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
125. ‘उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मीः’ यह उक्ति किस पाठ से संकलित है?
(A) कर्मवीर कथा
(B) व्याघ्रपथिक कथा
(C) भारतीय संस्काराः
(D) भारत महिमा
उत्तर-(A)
126. कर्मवीर रामप्रवेश राम के परिवार के सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी?
(A) चार
(B) छह
(C) आठ
(D) दस
उत्तर-(A)
127. स्वामी दयानंद का जन्म कब हुआ था?
(A) 1822
(B) 1824
(C) 1826
(D) 1828
उत्तर-(B)
128. गुजरात-प्रदेश स्थित टंकाराग्राम किसका जन्मस्थल है?
(A) स्वामी विवेकानन्दः
(B) स्वामी विरजानन्दः
(C) स्वामी दयानंद:
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
129. “दरद्रिान्भर कौन्तेय ! मा …………… नीरुजस्य किमौषधे:”-पद्य किस पाठ से संकलित है?
(A) व्याघ्र पथिक कथा
(B) कर्मवीर कथा
(C) शास्त्रकाराः
(D) विश्वशांतिः
उत्तर-(A)
130. ‘महत्तरां भिक्षा याचे” यह किसकी उक्ति है?
(A) कर्ण की
(B) शल्य की
(C) शक्र की
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
131. “वरेण वैरस्य शमनम् असम्भवम्” यह किसकी उक्ति है?
(A) महात्मा बुद्ध
(B) भगवान महावीर
(C) चन्द्रगुप्त
(D) कर्ण
उत्तर-(A)
132. शास्त्र किसके लिए कर्त्तव्य और अकर्तव्य का विधान करते हैं?
(A) दानवों के लिए
(B) मानवों के लिए
(C) छात्रों के लिए
(D) पशुओं के लिए
उत्तर-(B)
133. मीमांसा दर्शन के रचनाकार कौन हैं?
(A) जैमिनी
(B) पाणिनी
(C) पराशर
(D) सुश्रुत
उत्तर-(A)
134. महर्षि यास्क द्वारा रचित ग्रंथ का नाम क्या है?
(A) निरूक्तम्
(B) शुल्ब सूत्र
(C) न्यायदर्शन
(D) चरक संहिता
उत्तर-(A)
135. ‘अनुच्छेद’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) अनु + छेदं
(B) अनुत् + छेदं
(C) अनुद् + छेदं
(D) अनु + शेदं
उत्तर-(A)
136. ‘मनः + रञ्जनम्’ की संधि होगी
(A) मनोरंजनाम्
(B) मनुरञ्जनम्
(C) मनोरजनम्
(D) मनोरञ्जनम्
उत्तर-(D)
137. ‘अ + ए’ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?
(A) ऐ
(B) आय्
(C) अव
(D) व
उत्तर-(A)
138. “विद्यार्थी’ में कौन सी संधि है?
(A) दीर्घ संधि
(B) अयादि संधि
(C) गुण संधि
(D) वृद्धि संधि
उत्तर-(A)
139. ‘देशभक्तिः’ का विग्रह क्या होगा?
(A) देशाय भक्तिः
(B) देशस्य भक्तिः
(C) देशात् भक्तिः
(D) देशे भक्तिः
उत्तर-(B)
140. ‘रमा च सीता च’ का समस्त पद क्या होगा?
(A) रमासीता
(B) रमासीतौ
(C) रमासीते
(D) रमासीतो
उत्तर-(B)
141. बहुव्रीहि समास का उदाहरण कौन सा है?
(A) घनश्याम:
(B) लम्बोदरः
(C) पञ्चगङ्गम्
(D) अधिहरि
उत्तर-(B)
142. ‘देहरक्षा’ में कौन सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
उत्तर-(B)
143. ‘भुवः प्रभवः’ सूत्र का उदाहरण है
(A) हिमालयात् गंगा प्रभवति।
(B) सीता रामेण सह वनं गतवती।
(C) नेतारः पदाय स्पृहयन्ति।
(D) सा हर्षात् हसति।
उत्तर-(A)
144. ‘रुच’ धातु के योग में जिसे कोई वस्तु प्रिय लगे उसके लिए चतुर्थी विभक्ति किस सूत्र से होती
(A) धारेरुतमर्णः है?
(B) रुच्यर्थानां प्रीयमाणः
(C) येनाङ् विकारः
(D) आख्यातोपयोगे
उत्तर-(B)
145. ‘सः व्याघ्रात बिभेति’। यहाँ रेखांकित पद में कौन सी विभक्ति है?
(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) तृतीया
(D) सप्तमी
उत्तर-(B)
146. ‘अंग विकार’ के अर्थ में कौन सी विभक्ति होती है?
(A) द्वितीय
(B) चतुर्थी
(C) षष्ठी
(D) तृतीया
उत्तर-(D)
147. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग है?
(A) विवेकः
(B) विराटः
(C) विहारः
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
148. ‘अभिज्ञान:’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है?
(A) अभ
(B) अभि
(C) अभिज्ञा
(D) अभी
उत्तर–(B)
149. ‘लभ्’ धातु के लट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है?
(A) लभेते
(B) लभते
(C) लभसे
(D) लभे
उत्तर-(B)
150. ‘तिष्ठ’ किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लोट
(C) लृट्
(D) विधिलिंग
उत्तर-(B)
151. ‘एधि’ किस धातु का रूप है?
(A) एध्
(B) अस्
(C) भू
(D) हन्
उत्तर-(B)
152. ‘तस्मिन’ में कौन सी विभक्ति है?
(A) सप्तमी
(B) द्वितीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
उत्तर-(A)
153. ‘भवति’ किस सर्वनाम शब्द का रूप है?
(A) भव
(B) भवान्
(C) भवत्
(D) तत्
उत्तर-(C)
154. राजन् शब्द के षष्ठी बहुवचन का रूप कौन सा है?
(A) राजसु
(B) राज्ञाम्
(C) राजानम्
(D) राज्ञः
उत्तर-(B)
155. “पठ् + कत्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पठत्वा
(B) पठ्त्वा
(C) पठित्वा
(D) पठध्वा
उत्तर-(C)
156. ‘प्रणम्य’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) ल्यप्
(B) अच्
(C) अय्
(D) घञ्
उत्तर-(A)
157. ‘मानवः’ में कौन सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) धञ
(B) अण्
(C) इय
(D) ठक्
उत्तर-(A)
158. ‘गुरु + इष्ठन्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) गुरोष्ठः
(B) गरिष्ठः
(C) गुरुष्ठः
(D) गुरेष्ठः
उत्तर-(B)
159. “साधक + टाप्’ से कौन सा शब्द बनेगा?
(A) साधका
(B) साधीका
(C) साधिका
(D) साधक
उत्तर-(C)
160. ‘इन्द्राणी में कौन सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) टाप्
(B) ङीप्
(C) ङीष्
(D) ङीन्
उत्तर-(C)
161. ‘गोदान’ किस संस्कार का मुख्य कर्म है?
(A) विवाह
(B) केशान्त
(C) अक्षरारम्भ
(D) अंत्येष्टि
Ans- B
162. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं?
(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) शांति पर्व
(D) भीष्म पर्व
Ans- B
163. महाराज धृतराष्ट्र के प्रश्नों का समुचित उत्तर कौन देते हैं?
(A) मंत्री विदुर
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) कृष्ण
Ans- A
164. अपृष्टो बहुभाषते’ किस पाठ की उक्ति है?
(A) नीतिश्लोकाः
(B) मन्दाकिनीवर्णनम्
(C) अलसकथा
(D) मङ्गलम्
Ans- A
165. परम तृप्ति देने वाली क्या है?
(A) विद्या
(B) लोभ
(C) क्रोध
(D) दीर्घसूत्रता
Ans- A
166. ‘एकम् एकम् इति का समस्त पद क्या होगा?
(A) एकैकम्
(B) प्रत्येकम्
(C) एकेति
(D) एकाएकम्
Ans- B
167. तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा है?
(A) धनहीनः
(B) सचत्रिम्
(C) यथाशक्तिः
(D) पितरौ
Ans- A
168. ‘चराचरम्’ में कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
Ans- A
169. ‘दानार्थे चतुर्थी’ सूत्र का उदाहरण है-
(A) माता रमेशाय भोजनं यच्छति
(B) मह्यम् मोदकं रोचते
(C) गृहात् बहिः गणेशः गच्छति
(D) आचार्यात् वेदं पठति
Ans- A
170. ‘सह’ पद के योग में कौन-सी विभक्ति लगती है?
(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) तृतीया
(D) प्रथमा
Ans- C
171. कालिदास ने किस नदी का वर्णन किया है?
(A) बूढ़ी गंगा
(B) मन्दाकिनी
(C) यमुना
(D) कावेरी
Ans- B
172. बूढ़े बाघ के हाथ में क्या था?
(A) सोने का कंगन
(B) चाँदी का कंगन
(C) ताँबे का कंगन
(D) लकड़ी का कंगन
Ans- A
173. दानवीर कौन था?
(A) कर्ण
(B) इन्द्र
(C) कृष्ण
(D) अर्जुन
Ans- A
174. ईर्ष्या और असहिष्णुता किसको उत्पन्न करते हैं?
(A) शांति
(B) अशांति
(C) सुख समृद्धि
(D) प्रेम
Ans- B
175. कर्मकांड का वर्णन करनेवाला ग्रंथ कौन है?
(A) शिक्षा
(B) कल्प
(C) व्याकरण
(D) निरुक्त
Ans- A
176. ‘लता’ शब्द के तृतीया बहुवचन का रूप कौन-सा है?
(A) लतया
(B) लताभ्याम्
(C) लताभिः
(D) लता
Ans- C
177. ‘वच + कत्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) उक्त्वा
(B) वचयित्वा
(C) वक्त्वा
(D) ब्रूत्वा
Ans- A
178. ‘महनीय’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) अनीयर्
(B) तव्यत्
(C) यत्
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
179. ‘श्रीमान’ में कौन-मा तद्धित प्रत्यय है?
(A) घञ्
(B) मतुप्
(C) णिनि
(D) तल्
Ans- B
180. ‘लौकिक:’ में कौन-सा प्रत्यय है
(A) इक
(B) आक
(C) ठक्
(D) थाल्
Ans- C
181. ‘अलिखत्’ किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लङ्
(C) विधिलिङ्
(D) लोट्
Ans- B
182. ‘पचेत् किस धान का रूप है?
(A) पच्
(B) पाच
(C) पचे
(D) पचि
Ans- A
183. ‘अकुर्वन्’ में कौन सी धातु है?
(A) अकृ
(B) कृ
(C) अकर्
(D) अक्
Ans- B
184. ‘मति’ में कोन सी विभक्ति है?
(A) पञ्चमी
(B) षष्ठी
(C) सप्तमी
(D) चतुर्थी
Ans- C
185. भवतः किस शब्द का रूप है?
(A) भू
(B) भव्
(C) भवत्
(D) भवति
Ans- C
186. किसकी महिमा सर्वत्र गायी जाती है?
(A) श्रीलंका
(B) भूटान
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
Ans- C
187. भारत की शोभा से कौन प्रसन्न होते हैं?
(A) ईश्वर
(B) दैत्य
(C) आलसी
(D) क्रोधी
Ans- A
188. शैशव-संस्कार कितने हैं?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
Ans- A
189. चरित्र का निर्माण किससे होता है?
(A) संस्कारों से
(B) वैर-भावना से
(C) अशांति से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
190. अंत्येष्टि संस्कार कब होता है?
(A) मरने के बाद
(B) जन्म के पहले
(C) शिक्षा प्राप्त करने समय
(D) विवाह के पहले
Ans- A
191. “गृहात् बहिः अद्यानम् अस्ति।” यहाँ रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति प्रयुक्त है?
(A) प्रथमा
(B) पञ्चमी
(C) द्वितीया
(D) सप्तमी
Ans- B
192. अलम् (मत करो) के अर्थ में कौन-सी विभक्ति है?
(A) पञ्चमी
(B) तृतीया
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
Ans- B
193. किस शब्द में ‘परि’ उपसर्ग है?
(A) परिहार
(B) प्रहार
(C) पराहर
(D) प्रतिकार
Ans- A
194. ‘प्रत्याशा’ शब्द मैं कौन-सा उपसर्ग है।
(A) प्र
(B) प्रत्या
(C) प्रति
(D) आशा
Ans- C
195. भू धातु के लोट लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है?
(A) भव
(B) भवन्तु
(C) भवतु
(D) भवत
Ans- A
196. सबसे बड़ा शत्रु कोन है?
(A) क्षमा
(B) आलस्य
(C) क्रोध
(D) लोभ
Ans- B
197. वास्तविक आलमियों की संख्या कितनी थी?
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3
Ans- C
198. ‘अलसकथा’ पाट के रचयिता कौन हैं?
(A) विद्यापति
(B) महात्मा विदुर
(C) कृष्णा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
199. ऋग्वेद में कितनी महिला ऋषिकाओं का वर्णन प्राप्त है?
(A) 24
(B) 25
(C) 23
(D) 26
Ans- A
200. ‘शंकरचरित’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) पण्डिता क्षमाराव
(B) वनमाला भवालकर
(C) विजयांका
(D) मिथिलेश कुमारी मिश्र
Ans- A
201. ‘मित्र + तल’ का निष्पन्न रूप है-
(A) मित्रतला
(B) मित्रता
(C) मित्रलता
(D) मैत्री
Ans- B
202. “त्रयः …………….. चरन्ति।” खाली स्थान में उचित विकल्प क्या होगा?
(A) मृगवः
(B) मृगानि
(C) मृगाः
(D) मृग
Ans- C
203. ‘ + तुमुन्’ का निष्पन्न रूप क्या होगा?
(A) श्रुतम्
(B) श्रोतुम्
(C) श्रुति
(D) श्रुत
Ans- B
204. ‘वृद्धः’ का प्रकृति प्रत्यय क्या होगा?
(A) वृध् + क्त
(B) वृध् + तुम्
(C) वृध् + तल्
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
205. ‘शताब्दी’ कैसा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Ans- B
206. ‘मनोरध:’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) मन + रोथः
(B) मनो + रथः
(C) मन + रथः
(D) मन + रथः
Ans- C
207. ‘महा + ईश:’ की संधि होगी
(A) माहेशः
(B) महेशः
(C) महाईशः
(D) महैशः
Ans- B
208. अ + इ’ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?
(A) अ
(B) ए
(C) ओ
(D) अइ
Ans- B
209. भाग्योदय’ में कौन-सी संधि है?
(A) गुण
(B) दीर्घ
(C) अयादि
(D) वृद्धि
Ans- A
210. ‘लम्बोदर ‘ में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
Ans- B
211. कर्मवीर कौन था?
(A) रामप्रवेश
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) वीरेश्वर
Ans- A
212. लक्ष्मी किसका वरण करती है?
(A) मूर्ख का
(B) उद्योगी पुरुष का
(C) लोभी का
(D) क्रोधी का
Ans- B
214. स्वामी दयानंद का बचपन का नाम क्या था?
(A) दयाशंकर
(B) मूलशंकर
(C) गौरीशंकर
(D) प्रमोदशंकर
Ans- B
215. स्वामी दयानंद की शिक्षा की शुरुआत किस भाषा के माध्यम से हुई?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
216. सत्य का मुख किससे ढंका है?
(A) असत्य से
(B) हिरण्यमय पात्र से
(C) स्वार्थ से
(D) अशांति से
Ans- B
217. ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् का मूलमंत्र है?
(A) ईशावास्योपनषिद् का
(B) वृहदारण्यकोपनिषद् का
(C) मुण्डकोपनषिद् का
(D) कठोपनषिद् का
Ans- C
218. किसके काल में पाटलिपुत्र की रक्षा व्यवस्था उत्कृष्ट थी?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
219. सिक्खों के दसवें गुरु कौन थे?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु रामदास
Ans- C
220. पाटलिपुत्र किस प्रांत की गजधानी थी?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
Ans- A