10TH SCIENCE IMPORTANT OBJECTIVE QUIZ TEST 42202 10TH SCIENCE TEST 1 1 / 101. निम्नलिखित में से कौन लेंस का आवर्द्धन (m) होता है? (A)u/v (B) uv (C) u + v (D) v/u 2 / 102. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है? (A) कॉर्निया (B) रेटिना (C) परितारिका (D) पुतली 3 / 103. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है? (A) लाल (B ) नीला (C) पीला (D) नारंगी 4 / 104 . प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है? (A) परावर्तन (B) वायुमंडलीय अपवर्तन (C) प्रकीर्णन (D) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों 5 / 105. निम्नलिखित में कौन उभयलिंगी है? (A) केंचुआ (B) मेढ़क ( c ) मछली (D) कछुआ 6 / 106. मेंडल ने अपने प्रयोग के लिये किस पौधे को चना? (A) आम ( B ) गुलाब (C) गेहूँ (D) मटर 7 / 107. निम्न में से कौन एक अवशेषणी अंग है? (A) रीढ़ की हड्डी (B) अंगूठा (C) कान (D) एपेन्डिक्स 8 / 108. 'चिपको आन्दोलन' किससे संबंधित है?(A) वन संरक्षण(B) मृदा संरक्षण(C) जल संरक्षण(D) वृक्षारोपण A B C D 9 / 109. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में से किसके आवर्त फलन होते हैं?(A) परमाणु द्रव्यमानों के(B) परमाणु संख्याओं के(C) परमाणु आकार के(D) घनत्व के A B C D 10 / 1010. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्न में क्या कहलाती हैं?(A) आवर्त(B) समूह(C) कोश(D ) इनमें से कोई नही A B C D Your score isThe average score is 59% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz JOIN WHATSAPP GROUP NEXT TEST Relatedआपने दोस्तों में शेयर करे