You are currently viewing 10th Science VVI Objective Question Part 4

10th Science VVI Objective Question Part 4

41. ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनात्मक आयन बनाते हैं, कहे जाते है

(A) उपधातु

(B) धातु

(C) अधातु

(D) मिश्रधातु

उत्तर — (B)

42. लोहा पर जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते हैं

(A) विद्युत लेपित करना

(B) संक्षारण

(C) गैल्वनीकरण

(D) विद्युत अपघटन

उत्तर — (C)

43. निम्न में कौन सहसंयोजी यौगिक है?

(A) NaCl

(B) CaCl2

(C) CH4

(D) Na2o

उत्तर — (C)

44. आभूषण बनने वाला, सोना होता है

(A) 24 कैरेट का

(B) 16 कैरेट का

(C) 22 कैरेट का

(D) 15 कैरेट का

उत्तर — (C)

45. निम्न में कौन-सा उत्कृष्ट तत्व है

(A) आयोडीन

(B) सिलिकॉन

(C) आर्गन

(D) ब्रोमीन

उत्तर — (C)

46. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को कहते है

(A) काँसा

(B) पीतल

(C) सोल्डर

(D) डयुरालुमिन

उत्तर — (A)

47. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासासनिक सूत्र है

(A) CaSO4-5H2O

(B) CasOA :-H02

(C) CaSO4 2H20

(D) CasOA. H20

उत्तर — (B)

48. अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर बनाते हैं.

(A) प्रबल क्षार

(B) प्रबल अम्ल

(C) लवण

(D) क्षार

उत्तर — (C)

49. बूझा हुआ चूना है

(A) Ca(OH)2

(B) CaO

(C) CaCO3

(D) Ca

उत्तर — (B)

50. निम्न में कौन भस्म नहीं है?

(A) CaO

(B) Nacl

(C) NaOH

(D) Na2c03

उत्तर — (B)

51. जस्ता का अयस्क है

(A) सिनाबार

(B) जिंक ब्लेंड

(C) बॉक्साइट

(D) सोडियम क्लोराइड

उत्तर — (B)

52. सिलिकन है एक

(A) धातु

(B) अधातु

(C) उपधातु

(D) मिश्रधातु

उत्तर — (C)

53. एल्कोहल में कौन- -सा तत्त्व उपस्थित है?

(A) कार्बन

(B) ऑक्सीजन

(C) हाइड्रोजन

(D) नाइट्रोजन

उत्तर — (D)

54. मेथनॉइक अम्ल का सामान्य नाम है

(A) फॉर्मिक अम्ल

(B) एसीटीक अम्ल

(C) लैक्टीक अम्ल

(D) लैक्टीक अम्ल

उत्तर — (A)

55. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

(A) क्लोरोफिल

(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल

(C) सूर्य का प्रकाश

(D) इनमें से सभी

उत्तर — (D)

56. मैग्नीशियम पाया जाता है

(A) क्लोरोफिल में

(B) लाल रक्त कण में

(C) वर्णी लवक में

(D) श्वेत रक्त कण में

उत्तर — (A)

57. तैलीय कागज होता है

(A) पारदर्शक

(B) अपारदर्शक

(C) पारभासक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (A)

58. लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन की S.I. इकाई क्या है?

(A) मी

(B) सेमी

(C) मिमी

(D) मात्रक विहीन

उत्तर — (D)

59. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में

(A) समान होती है

(B) भिन्न-भिन्न होती है

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (B)

60. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है

(A) कम

(B) ज्यादा

(C) समान

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (A)

61. लेंस में मुक्ष्य फोकस की संख्या होती है

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर — (B)

62. विद्युत का अच्छा चालक है

(A) लकड़ी

(B) प्लास्टिक

(C) कार्बन

(D) चाँदी

उत्तर — (D)

63. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड बना होता है

(A) ताँबा का

(B) कार्बन का

(C) जस्ता का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (C)

64. 1 जल का मान होता है

(A) 0.24 कैलोरी

(B) 4.18 कैलोरी

(C) 0.42 कैलोरी

(D) 2.4 कैलोरी

उत्तर — (A)

65. वनस्पति तेलों में होती है

(A) लंबी संतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ

(B) लंबी असंतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ

(C) लघु असंतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ

(D) लघु संतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ

उत्तर — (C)

66. व्यूटेन के कितने समावयवी संभव हैं?

(A)5

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर — (C)

67. मेंडलीफ के आवर्त नियम में तत्व वर्गीकरण का आधार क्या है?

(A) परमाणु त्रिज्या

(B) परमाणु घनत्व

(C) परमाणु संख्या

(D) परमाणु द्रव्यमान

उत्तर — (D)

68. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं आइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है

(A)3:1

(B) 2:1

(C) 1:2

(D) 1:3

उत्तर — (D)

69. निम्न में कौन कमरे के तापक्रम पर द्रव है

(A) एथेन

(B) एथाइन

(C) एथनॉल

(D) मिथेन

उत्तर — (C)

70. सिरका में निम्न में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?

(A) गंधकाम्ल

(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(C) फॉर्मिल अम्ल

(D) ऐसीटिक अम्ल

उत्तर — (D)

 

71. निम्न में कौन कार्बन के अपररूप हैं?

(A) ग्रेफाइट

(C) फुलेरिन

(D) इनमें से कोई नहीं

(B) हीरा

उत्तर — (D)

72. एक अणुसूत्र परन्तु विभिन्न सूत्र वाले यौगिक कहलाते हैं

(A) समावयवी

(B) अपररूप

(C) उत्प्रेरक

(D) बहुलक

उत्तर — (A)

73. दाढ़ी बनाने के लिए कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है

(A) उत्तल दर्पण

(B) समतल दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (C)

74. श्वेत प्रकाश वर्णक्रम में किस रंग की किरण का विचलन अधिक होता है?

(A) लाल

(B) हरा

(C) पीला

(D) बैंगनी

उत्तर — (D)

75. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है

(A) अनंत

(B) शून्य

(C) 100 cm

(D) 50 cm

उत्तर — (A)

76. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा, वास्तविक और
समान आकार बने?

(A) ध्रुव पर

(B) अनंत पर

(C) वक्रता केन्द्र पर

(D) फोकस पर

उत्तर — (C)

77. तारे के टिमटिमाने का कारण है

(A) वायुमंडलीय परावर्तन

(B) कुल परावर्तन

(C) वायुमंडलीय अपवर्तन

(D) कुल अपवर्तन

उत्तर — (C)

78. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है

(A) 1/10 sec

(B) 1/16 sec

(C) 1/6 sec

(D) 1/18 sec

उत्तर — (B)

79. उत्तल दर्पण से बना काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है

(A) सीधा एवं आवर्धित

(B) अल्टा एवं आवर्धित

(C) सीधा एवं ह्यसित

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (A)

80. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है

(A) v/u

(B) uv

(C) u/v

(D) u+v

उत्तर — (A)

आपने दोस्तों में शेयर करे