12th Biology Objective Question 2021 12th Biology VVI Objective Question 2021 12th Biology Important Objective Question 2021 12th Biology Guessing Objective Question 2021 12th Biology Most Important Objective Question Class 12th Biology Objective Question 2021 Class 12th VVI Objective Question 2021
1. मनुष्य (पुरुष) में गुण-सूत्र की संख्या है?
(A) 44+xx
(B) 44+XY
(C) 46+XY
(D) 46+xx
Ans- B
2. एसीटाबुलेरिया निम्न में से क्या है?
(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) एकल कोशिका प्रोटीन
Ans- B
3. अनुन्मील्य परागण वाले पौधों में निश्चित रूप से होता है
(A) स्व-परागण
(B) पर-परागण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
4. पारिस्थितिक तंत्र के आहार खला में ऊर्जा का प्रवाह होता है।
(A) एक दिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहु दिशीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
5. इनमें से कौन सा रक्त समूह सार्वभौमिक रक्तदाता है?
(A) B
(B) A
(C) AB
(D) o
Ans- D
6. एक संकरण क्रॉस का फीनोटिपिक अनुपात क्या है?
(A) 1:2:1
(B) 3:1
(C)9:3:3:1
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
7. गैंडा अभयारण्य किस राज्य में अवस्थित है?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
Ans- B
8. डी. एन. ए. से mRNA बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) ट्रांसक्रिप्शन
(B) रिप्लिकेशन
(C) ट्रांसलेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
9. WHO के द्वारा ध्वनि प्रदूषण का कौन सा मानक सही है?
(A) 20-30 डेसीबल
(B) 45 डेसीबल
(C) 75 डेसीबल
(D) 90 डेसीबल
Ans- B
10. मलेरिया रोग उत्पन्न होता है-
(A) नर क्यूलेक्स
(B) मादा एनोफेलीज
(C) मादा एडीस
(D) नर एनोफिलीज
Ans- B
11. किस गैर फली पौधों के जड़ पिड़ में जैविक खाद मौजूद है?
(A) एजोटोबैक्टर
(B) क्लॉस्ट्रिडियम
(C) फ्रॉकिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
12. दूध से दही बनाने में किस जीवाणु का उपयोग होता है?
(A) क्लास्टूिडियम
(B) लैक्टोबैसिलस
(C) A तथा B दोनों
(D) स्ट्रेप्टोकोकस
Ans- B
13. अर्जित गुणों के वंशागति का सिद्धांत किनके द्वारा किया गया?
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) डे. वरीज
(D) हैकल
Ans- B
14. भ्रूणकोष की सेन्ट्रल कोशिका है
(A) प्रारंभिक केन्द्रक
(B) द्वितीयक केन्द्रक
(C) सहायक कोशिका
(D) (A) और (B) दोनों
Ans- B
15. बोजचोल खाया जाता है
(A) शरीफा का
(B) सेब का
(C) नारंगी का
(D) इनमें से सभी
Ans- A
16. उभयलिंगी प्राणी है
(A) मुर्गी
(B) साँप
(C) (A) और (B) दोनों
(D) केंचुआ
Ans- D
17. निम्न में से कौन द्विगुणित संरचना है?
(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) युग्मनज
(D) इनमें से सभी
Ans- D
18. मानव रुधिर 0 वर्ग में
(A) एंटीजेन अनुपस्थित होते हैं
(B) एंटीबडी अनुपस्थित होते हैं
(C) एटीजेन उपस्थित रहते हैं
(D) ऐंटीबडी A उपस्थित रहते हैं
Ans- A
19. क्लोरेला निम्न में से क्या है?
(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) एकल कोशिका प्रोटीन
Ans- B
20. ‘क्राई-जीन बॉलकमि से किस फसल को बचाता है?
(A) कपास
(B) आम
(C) चाय
(D) गेहूँ
Ans- A
21. अम्लीय वर्षा के कारक हैं
(A) CO तथा CO2
(B) NO2 तथा SO2
(C) CO2 तथा NOT
(D) N2 774 NOZ
Ans- B
22. लाइकेन सूचक है
(A) CO2 प्रदूषण का
(B) SO2 प्रदूषण का
(C) CO प्रदूषण का
(D) जल प्रदूषण का
Ans- B
23. मानव साधारणतया ध्वनि तीव्रता सहन कर सकता है
(A) 20-30 डेसीबेल
(B) 80-90 डेसीबेल
(C) 120-130 डेसीबेल
(D) 140-150 डेसीबेल
Ans- A
24. निम्न में से किसमें जल परागण होता है?
(A) जलकुम्भी
(B) कमल
(C) हाइडिला
(D) (B) और (C) दोनों
Ans- C
25. ट्राइसोमी (2n + 1) के कारण बच्चे मंद बुद्धि के हो जाते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) फीलाडेल्फिया
(B) डाउन्स सिंड्रोम
(C) एल्बीनिज्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
26. डी एन ए फिंगरप्रीटिंग निम्न में से क्या है?
(A) डी एन ए टाइपिंग
(B) डी एन ए प्रोफाइलिंग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) बेस पेयरिंग
Ans- A
27. निम्न में से किस डी एन ए अणु में प्यूरिन है?
(A) A तथा C
(B) C तथा T
(C) A तथा G
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
28. एड्स बीमारी में HIV किस कोशिका को नष्ट करता है?
(A) B-कोशिका
(B) C-कोशिका
(C) T-लिंफोसाइट
(D) (A) और (B) दोनों
Ans- C
29. गिर राष्ट्रीय उद्यान विख्यात है
(A) हिरण के लिए
(B) सिंह के लिए
(C) चीता के लिए
(D) पक्षी के लिए
Ans- B
30. न्यूक्लिक अम्ल के नाइट्रोजीनस बेस के बीच कौन-सा बंधन रहता है?
(A) पेप्टाइड बंधन
(B) इस्टर बंधन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) हाइड्रोजन बंधन
Ans- A
31. कैंसर किस कारण से होता है?
(A) जीवाणु द्वारा
(B) ऑन्कोजीन्स के द्वारा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
32. कल्याण सोना किसका किस्म है?
(A) गेहूँ की प्रोन्नत किस्म
(B) सोना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
33. निम्न में से कौन एकल कोशिका प्रोटीन हैं?
(A) स्पाइरूलीना
(B) क्लोरेला
(C) सिनेडेस्मस
(D) इनमें से सभी
Ans- D
34. किससे कृत्रिम बीज का निर्माण किया जाता है?
(A) कायिक भ्रूण
(B) बहुभ्रूण
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
35. B-डी एन ए के एक पूर्ण घुमाव में नाइट्रोजीनस बेस के कितने पेयर्स होते हैं?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
Ans- A
36. निम्न में से कौन विषाणु जनित रोग है?
(A) फ्लू
(B) पोलियो
(C) एड्स
(D) इनमें से सभी
Ans- D
37. डोडो है
(A) विलुप्त प्राणी
(B) संकटग्रस्त प्राणी
(C) आपत्तिग्रस्त प्राणी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
38. जीवाणु में पाया जाता है
(A) प्लाज्मिड DNA
(B) RNA
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
39. द्विसंकर क्रॉस का फीनोटिपिक अनुपात क्या है?
(A) 1:2:1
(B) 3:1
(C) 9:3:3:1
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
40. सूक्ष्म प्रजनन में कराया जाता है
(A) अलैंगिक प्रजनन
(C) लैंगिक प्रजनन
(B) समान आनुवंशिक गुणों वाले पौधों
(D) (A) और (B) दोनों
Ans- D
41. दूध से दही बनाने में किस जीवाणु का उपयोग होता है?
(A) क्लोस्ट्रीडियम
(B) लैक्टोबैसीलस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) स्ट्रेप्टोकोक्कम
Ans- B
42. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?
(A) लैंगिक जनन
(B) अलैंगिक जनन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) आंतरिक निषेचन
Ans- B
43. ‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है?
(A) यीस्ट
(B) परामिशियम
(C) प्रेनिसिलियम
(D) इनमें से सभी
Ans- A
44. मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की कितनी संख्या होती है?
(A) 21
(B)23
(C) 44
(D)46
Ans- B
45. अंड प्रजक है
(A) मुर्गी
(B) साँप
(C) मगरमच्छ
(D) इनमें से सभी
Ans- D
46. द्विगुणित है
(A) अंड
(B) पराग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) युग्मनज
Ans- D
47. किस फल में वीजचोल खाला जाता है?
(A) जायफल
(B) लीची
(C) शरीफा
(D) इनमें से सभी
Ans- B
48. Eco RI एंजाइम का स्रोत है
(A) Bam HI
(B) E. coli
(C) (A) और (B) दोनों
(D) Hind III
Ans- B
49. So, प्रदूषण का सूचक है
(A) शैवाल
(B) लाईकन
(C) कवक
(D) इनमें से सभी
Ans- B
50. T-लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है
(A) अस्थिमज्जा से
(B) पेट से
(C) थाईमस से
(D) यकृत से
Ans- C