You are currently viewing 12th History Objective Question Bank 2020 | 12th History Question Paper

12th History Objective Question Bank 2020 | 12th History Question Paper

इस पेज पर आप सभी को Class 12th History Objective Question Bank With Solution दिया गया है हिंदी में 

1. आइन-ए-अकबरी किसने लिखा?

(A) बाबर

(B) फैजी

(C) अबुल फजल

(D) बदायूनी

1. C

2. 1857 के विद्रोह के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?

(A) डिजरैली

(B) राबर्ट पील

(C) पामर्स्टन

(D) ग्लैडस्टोन

2. C

3. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था?

(A) 1509

(B) 1526

(C) 1556

(D) 1761

3. B

4. सैनिकों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली राइफल का नाम क्या था, जो 1857 के विद्रोह का कारण बनी ?

(A) एनफील्ड

(B) ब्राउन बेस

(C) रेमिंगटन आर5

(D) इनमें से कोई नहीं

4. A

5. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) लालबहादुर शास्त्री

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) बी. आर. अम्बेडकर

5. C

6. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर का सम्बन्ध किस धर्म से है?

(A) हिन्दू धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) शैव धर्म

(D) जैन धर्म

6. D

7. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया?

(A) भगत सिंह

(B) चन्द्रशेखर आजाद

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सुभाषचन्द्र बोस

7. D

8. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) झाँसी

(B) काशी

(C) कानपुर

(D) काल्पी

8. B

9. “दिल्ली चलो का नारा किसने दिया?

(A) सुभाषचन्द्र बोस

(B) महात्मा गाँधी

(C) लाला लाजपत राय

(D) गोपाल कृष्ण गोखले

9. A

10. अकबर का वित्तमंत्री कौन था?

(A) बीरबल

(B) मानसिंह

(C) टोडरमल

(D) अबुल फजल

10. C

 

12. 1920 में कौन-सा आंदोलन आरंभ हुआ?

(A) सविनय अवज्ञा

(B) असहयोग

(C) खिलाफत

(D) भारत छोड़ो

12. B

13. “अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे?

(A) वाल्मीकि

(B) वेदव्यास

(C) मेगास्थनीज

(D) कौटिल्य

13. D

14. भारतीय संविधान कब लागू हुआ?

(A) 26 नवम्बर, 1949

(B) 24 जनवरी, 1950

(C) 26 नवम्बर, 1950

(D) 26 जनवरी, 1950

14. D

15. मीरा किसकी भक्त थी?

(A) राम

(B) कृष्ण

(C) नानक

(D) विष्णु

15. B

16. पूना समझौता किस वर्ष हुआ?

(A) 1932

(B) 1934

(C) 1939

(D) 1942

16. A

17. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे?

(A) ऋषभदेव

(B) आदिनाथ

(C) पार्श्वनाथ

(D) महावीर स्वामी

17. D

18. कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1858

(B) 1881

(C) 1885

(D) 1890

18. C

19. 1857 के विद्रोह को किसने “प्रथम स्वतंत्रता संग्राम” कहा?

(A) वी. डी. सावरकर

(B) आर. सी० मजूमदार

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) इनमें से कोई नहीं

19. A

20. अशोक किस वंश का शासक था?

(A) नन्द

(B) मौर्य

(C) पाल

(D) इनमें से कोई नहीं

20. B

 

21. भारत के संविधान का पिता किसे कहा जाता है?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(C) डॉ. सच्चिदान्द सिन्हा

(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

21. B

22. सर्वप्रथम विजयनगर आने वाला विदेशी यात्री कौन था?

(A) निकोलो कोण्टी

(B) अब्दुर रज्जाक

(C) डेमिंगौस पेइस

(D) फर्नाओ नूनीज

22. A

23. “शहीद-ए-आजम’ किसे कहा जाता है?

(A) अशफाकुल्ला खाँ

(B) सरदार भगत सिंह

(C) चन्द्रशेखर आजाद

(D) सुभाषचन्द्र बोस

23. B

24. प्लासी का युद्ध लड़ा गया

(A) 1600

(B) 1757

(C) 1764

(D) 1750

24. B

25. हरिहर एवं बुक्का किस वंश के शासक थे?

(A) संगम वंश

(B) सालुव वंश

(C) तुलुव वंश

(D) अरावीडू वंश

25. A

26. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?

(A) 13 अप्रैल, 1919

(B) 23 अप्रैल, 1919

(C) 13 अगस्त, 1919

(D) 23 अगस्त, 1919

26. A

27. “इण्डिका” किसका यात्रा वृत्तान्त है?

(A) मेगास्थनीज

(B) फाह्यान

(C) ह्वेन सांग

(D) अल बरुनी

27. A

28. कोल विद्रोह के नेता कौन थे?

(A) सिधू-कान्हू

(B) बिरसा मुण्डा

(C) तीरत सिंह

(D) बुद्धो भगत

28. A

29. समुद्रगुप्त की तुलना किस यूरोपीय शासक से की जाती है?

(A) हिटलर

(B) नेपोलियन

(C) बिस्मार्क

(D) मुसोलिनी

29. B

30. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है?

(A) 4

(B) 6

(C) 8

(D) 9

30. C

 

31. प्रयाग-प्रशस्ति की रचना किसने की?

(A) कालिदास

(B) बाणभट्ट

(C) हरिसेन

(D) पतंजलि

31. C

32. रामानन्द के शिष्य कौन थे?

(A) रैदास

(B) कबीर

(C) धन्ना एवं पीपा

(D) इनमें से सभी

32. D

33. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?

(A) 1785

(B) 1757

(C) 1771

(D) इनमें से कोई नहीं

33. D

34. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी?

(A) पाटलिपुत्र

(B) कुण्डलवन

(C) सारनाथ

(D) राजगृह

34. A

35. स्थायी बंदोबस्त कहाँ लागू किया गया?

(A) बम्बई

(B) पंजाब

(C) बंगाल

(D) यूनान

35. C

36. इब्न बतूता किस देश का यात्री था?

(A) इटली

(B) ईरान

(C) मोरक्को

(D) इनमें से कोई नहीं

36. C

37. महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला?

(A) 15

(B) 16

(C) 17

(D) 18

37. D

38. वास्कोडिगामा भारत कब आया?

(A) 1458

(B) 1498

(C) 1558

(D) 1598

38. B

39. काशी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ?

(A) मीरा

(B) कबीर

(C) गुरु नानक

(D) वल्लभाचार्य

39. D

40. अकबर ने दीन-ए-इलाही कब शुरू किया?

(A) 1562

(B) 1564

(C) 1581

(D) 1582

40. C

 

41. कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबन्द बस्ती का नाम क्या था?

(A) फोर्ट सेंट जार्ज

(B) फोर्ट सेंट डेविड

(C) फोर्ट विलियम

(D) इनमें से कोई नहीं

41. C

42. पुरातत्व के अन्तर्गत निम्न में से कौन नहीं है?

(A) साहित्य

(B) सिक्के

(C) अभिलेख

(D) भग्नावशेष

42. A

43. कौन-सा आंदोलन दांडी से प्रारंभ हुआ?

(A) असहयोग आंदोलन

(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(C) खिलाफत आंदोलन

(D) भारत छोड़ो आंदोलन

43. B

44. रैयतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?

(A) कलकत्ता

(B) बम्बई

(C) मद्रास

(D) इनमें से कोई नहीं

44. C

45. तम्बाकू के सेवन पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया?

(A) अकबर

(B) बाबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ

45. C

46. संथाल विद्रोह कब प्रारंभ हुआ?

(A) 1855

(B) 1860

(C) 1865

(D) 1885

46. A

47. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) औरंगजेब

(D) शाहजहाँ

47. D

48. “इंडिया गेट” का निर्माण कब हुआ?

(A) 1911

(B) 1921

(C) 1931

(D) 1941

48. B

49. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन था?

(A) मोहनजोदड़ो

(B) लोथल

(C) कालीबंगा

(D) रंगपुर

49. A

50. 1857 के विद्रोह के समय “भारत का बादशाह” कौन था?

(A) सिराजुद्दौला

(B) शुजाउद्दौला

(C) बहादुरशाह II

(D) इनमें से कोई नहीं

50. C

 

51. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) जयपुर

(D) अजमेर

51. D

52. मोहनजोदड़ो का उत्खनन किसने किया था?

(A) दयाराम साहनी

(B) जॉन मार्शल

(C) आर. डी. बनर्जी

(D) आर. एस. बिष्ट

52. C

53. दामिन-इ-कोह क्या था?

(A) भू-भाग

(B) उपाधि

(C) तलवार

(D) जागीर

53. A

54. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) हम्पी

(B) चिदम्बरम

(C) बेलूर

(D) श्रीरंगम

54. A

55. “सर” की उपाधि किसने वापस की थी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(D) जवाहरलाल नेहरू

55. C

56. पुराणों की संख्या कितनी है?

(A) 16

(B) 18

(C) 20

(D) 22

56. B

57. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन कौन थे?

(A) पुर्तगाली

(B) ब्रिटिश

(C) डच

(D) फ्रांसीसी

57. A

58. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) सिन्धु

(B) ब्यास

(C) सतलज

(D) रावी

58. D

59. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) अमृतसर

(B) चंडीगढ़

(C) तलवंडी

(D) लाहौर

59. C

60. महाभारत की रचना किसने की ?

(A) वाल्मीकि

(B) मनु

(C) याज्ञवल्क्य

(D) वेदव्यास

60. D

आपने दोस्तों में शेयर करे