बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के नये सत्र (2021-23) में एडमिशन के लिए तिथि बढ़ा दी है. अब फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का दाखिला 31 अगस्त तक लिया जायेगा. बोर्ड की ओर से इसके पहले 18 अगस्त से 24 अगस्त तक एडमिशन लेने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था. एडमिशन की तिथि बढ़ाये जाने पर छात्रों को राहत मिली है
इधर, मंगलवार को एडमिशन कराने के लिए प्लस-टू स्कूल और कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे. मेरिट लिस्ट के अनुसार सरकारी व गैर सरकारी माध्यमिक स्कूल, इंटर कॉलेज व डिग्री महाविद्यालयों में एडमिशन ली जा रही है. बिहार बोर्ड की ओर से जारी किये गये नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ओएफएसएस (OFSS) पोर्टल पर एडमिशन से संबंधित सभी जानकारी दे दी गयी है.
#BSEB pic.twitter.com/JWWXdc6Cwe
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) August 24, 2021
स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और कॉलेजों के प्राचार्यों को मेरिट लिस्ट के अनुसार निर्धारित समय तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही हर दिन एडमिशन होने की सूची ओएफएसएस पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है. बोर्ड की ओर से इस बार 10वीं में छात्र-छात्राओं को मिले अंकों के आधार पर 11वीं में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार किया गया है.
एडमिशन नहीं लेने पर रद्द होगा आवेदन- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के ओएफएसएस के संयुक्त सचिव की ओर से जारी किये गये सूचना में कहा गया है कि प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं यदि निर्धारित समय के अंदर अपना एडमिशन नहीं लेते हैं, तो उनका आवेदन स्वत: रद्द माना जायेगा. रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.