You are currently viewing Class 10 History Chapter 1 Objective Questions In Hindi

Class 10 History Chapter 1 Objective Questions In Hindi

Class 10 History Chapter 1 Objective Questions In Hindi  :- यहाँ पर आप सभी को Class 10th Subjects History का चैप्टर ( Europe Mein Rashtrawad ) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ) दिया गया है | इस चैप्टर ( Europe Mein Rashtrawad ) से जितने भी इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन हो सकते है बो सभी यहाँ दिया गया है | उम्मीद है ये आप को जरूर पसंद आएगा | Class 10 History Chapter 1 Objective Questions In Hindi

1. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?

(A) सिपाही

(B) किसान

(C) जमींदार

(D) नाविक

उत्तर-(D)

2. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था? [2019A]

(A) रूस को

(B) जर्मनी को

(C) तुर्की को

(D) यूनान को

उत्तर-(C)

3. यंग यूरोप/यूरोप की स्थापना किसने की थी? (2019A)

(A) काबूर ने

(B) मेजिनी ने

(C) बिस्मार्क ने

(D) गैरीबाल्डी ने

उत्तर-(B)

4. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ [2018C]

(A) क्रीमिया का युद्ध

(B) सेडाओ का युद्ध

(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध

(D) सीडान का युद्ध

उत्तर-(D)

5. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्रोत

(A) जर्मनी

(B) यूनान

(C) तुर्की

(D) इंगलैंड

उत्तर-(B)

6. इटली एवं जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अंतर्गत आते हैं ?

(A) उत्तरी अमेरिका

(B) दक्षिणी अमेरिका

(C) यूरोप

(D) पश्चिमी एशिया

उत्तर-(C)

7. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलम्बन किसने किया था ?

(A) मेजिनी

(B) हिटलर

(C) बिस्मार्क

(D) विलियम-I

उत्तर-(C)

8. जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था ?

(A) लुई 18वाँ

(B) नेपोलियन बोनापार्ट

(C) नेपोलियन III

(D) बिस्मार्क

उत्तर-(B)

9. वियना काँग्रेस के द्वारा फ्रांस में किस शासक वंश की पुनर्स्थापना की गई

(A) हैप्सबर्ग

(B) आर्लियां

(C) बूबों

(D) जारशाही

उत्तर-(C)

10. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ?

(A) सेडान

(B) सेडोवा

(C) साईडाइन

(D) फ्रैंकफर्ट

उत्तर-(A)

11. ‘जालवेरिन’ एक संस्था थी-

(A) क्रांतिकारियों की

(B) व्यापारियों की

(C) विद्वानों की

(D) पादरी सामंतों की

उत्तर-(B)

12. बिस्मार्क निम्न में से क्या था ?

(A) कवि

(B) नाटककार

(C) संगीतज्ञ

(D) कूटनीतिज्ञ

उत्तर-(D)

13. 1829 ई० की एड्रियानोपुल की संधि किस देश के साथ हुई ?

(A) तुर्की

(B) यूनान

(C) हंगरी

(D) पोलैंड

उत्तर-(A)

14. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था ? 

(A) इंग्लैण्ड

(B) रूस

(C) ऑस्ट्रिया

(D) प्रशा

उत्तर-(C)

15. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई ?

(A) 1864

(B) 1866

(C) 1870

(D) 1871

उत्तर-(D)

16. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्रोत

(A) जर्मनी

(B) यूनान

(C) तुर्की

(D) इंग्लैंड

उत्तर-(B)

17. मेजिनी का सम्बन्ध किस संगठन से था ?

(A) लाल सेना

(B) कार्बोनरी

(C) फिलिक हेटारिया

(D) डायट

उत्तर-(B)

18. “काउंट काबूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?

(A) सेनापति

(B) फ्रांस में राजदूत

(C) प्रधानमंत्री

(D) गृहमंत्री

उत्तर-(C)

19. वियना काँग्रेस में कौन राष्ट्र सम्मिलित नहीं था?

(A) ब्रिटेन

(B) रूस

(C) फ्रांस

(D) जर्मनी

उत्तर-(D)

20. वियना काँग्रेस में पवित्र संघ की योजना किसने प्रस्तुत की?

(A) रूस ने

(B) ब्रिटेन ने

(C) फ्रांस ने

(D) ऑस्ट्रिया ने

उत्तर-(A)

21. यंग इटली का संस्थाक कौन था?

(A) जियोबर्टी

(B) कावूर

(C) मेजिनी

(D) गैरीबाल्डी

उत्तर-(C)

 

22. नव गुएल्फ आंदोलन कहाँ हुआ था?

(A) इटली में

(B) जर्मनी में

(C) फ्रांस में

(D) ब्रिटेन में

उत्तर-(A)

23. चार्टिस्ट आन्दोलन कहाँ सम्पन्न हुए ?

(A) आस्ट्रिया

(B) इटली

(C) जर्मनी

(D) इंगलैंड

उत्तर-(D)

24. जाल्वेराइन की स्थापना किस राज्य ने की?

(A) प्रशा

(B) ऑस्ट्रिया

(C) सार्डिनिया

(D) फ्रांस

उत्तर-(A)

25. हंगरी की भाषा क्या थी?

(A) इतालवी

(B) मैग्यार

(C) पोलिश

(D) फ्रेंच

उत्तर-(B)

26. मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद की प्रतीक थी?

(A) फ्रांस

(B) रूस

(C) इटली

(D) जर्मनी

उत्तर-(A)

27. ‘यूरोपीय सभ्यता का पालना’ किसे कहा जाता था?

(A) इटली को

(B) फ्रांस को

(C) हंगरी को

(D) यूनान को

उत्तर-(D)

28. ऐक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ?

(A) 1688 में

(B) 1707 में

(C) 1788 में

(D) 1807 में

उत्तर-(A)

29. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई?

(A) 1789 में

(B) 1791 में

(C) 1801 में

(D) 1804 में

उत्तर-(D)

30. कार्बोनारी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1810 में

(B) 1815 में

(C) 1830 में

(D) 1848 में

उत्तर-(A)

31. जर्मनी के एकीकरण के लिए बिस्मार्क ने कितने युद्ध किए?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(C)

32. यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई?

(A) रूस की

(B) तुर्की की

(C) यूनान की

(D) फ्रांस की

उत्तर-(B)

33. 1789 की फ्रांसीसी क्रांति के समय वहाँ किस राजवंश का शासन था?

(A) टयूडर

(B) स्टुअर्ट

(C) बूबों

(D) रोमोनोव

उत्तर-(C)

34. प्रशा का शासक कौन था?

(A) नेपोलियन बोनापार्ट

(B) नेपोलियन-III

(C) विक्टर इमैनुएल

(D) विलियम प्रथम

उत्तर-(D)

35. मेटरनिक कौन था?

(A) ऑस्ट्रिया का चांसलर

(B) प्रशा का चांसलर

(C) फ्रांस का सम्राट

(D) रूस का जार

उत्तर-(A)

36. सेडाओ के युद्ध में किसकी पराजय हुई?

(A) प्रशा की

(B) सार्डिनिया की

(C) ऑस्ट्रिया की

(D) नेपुल्स की

उत्तर-(C)

37. रक्त और लौह की नीति किसने अपनाई?

(A) बिस्मार्क ने

(B) फ्रेडरिक विलियम चतुर्थ ने

(C) विलियम प्रथम ने

(D) गैरीबाल्डी ने

उत्तर-(A)

38. “लाल कुर्ती की टुकड़ी’ का गठन किसने किया था?

(A) बिस्मार्क ने

(B) कावूर ने

(C) मेजिनी ने

(D) गैरीबाल्डी ने

उत्तर-(D)

39. जर्मनी एवं इटली के एकीकरण के समय फ्रांस का शासक कौन था ?

(A) नेपोलियन बोनापार्ट

(B) नेपोलियन-III

(C) विक्टर इमैनुएल

(D) विलियम प्रथम

उत्तर-(B)

40. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है?

(A) पुनर्जागरण

(B) धर्मसुधार आंदोलन

(C) गौरवपूर्ण क्रांति

(D) फ्रांस की क्रांति

उत्तर-(A)

41. सार्डिनिया-पिडमाउण्ट का शासक कौन था ?

(A) नेपोलियन-III

(B) काउण्ट काबूर

(C) विक्टर इमैनुएल

(D) विलियम प्रथम

उत्तर-(C)

42. किस संधि द्वारा स्वतंत्र यूनान राष्ट्र की स्थापना हुई?

(A) वियना की संधि द्वारा

(B) कुस्तुनतुनिया की संधि द्वारा

(C) प्राग की संधि द्वारा

(D) एड्रियानोपुल की संधि द्वारा

उत्तर-(B)

43. किस संधि द्वारा जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?

(A) डेनमार्क की संधि द्वारा

(B) गैस्टीन की संधि द्वारा

(C) प्राग की संधि द्वारा

(D) फ्रैंकफर्ट की संधि द्वारा

उत्तर-(D)

44. युवा इटली संस्था का विकास किया

(A) मेजिनी ने

(B) काउण्ट काबूर ने

(C) गैरीबाल्डी ने

(D) बिस्मार्क ने

उत्तर-(A)

45. नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की?

(A) ट्रांसपेडेन संघ

(B) सिसेल्पाइन संघ

(C) राइन संघ

(D) इनमें किसी की नहीं

उत्तर-(C)

यूरोप में राष्ट्रवाद का Objective Question Class 10th History Objective Question यूरोप में राष्ट्रवाद का Objective Question 10th Most Important Objective Question In Hindi History Objective Question For Class 10th Student Class 10 History Chapter 1 Objective Questions In Hindi

Europe Mein Rashtrawad ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इन हिंदी Class 10th History वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( Europe Mein Rashtrawad ) Class 10 History Chapter 1 Objective Questions In Hindi

आपने दोस्तों में शेयर करे