यूरोप मे राष्ट्रवाद को फैलाने मे नेपोलियन बोनापार्ट किस तरह सहायक हुआ ?
उत्तर — यूरोप मे राष्ट्रीयता की भावना के विकास में फ्रांस री राज्यक्रांति के पश्चात् नेपोलियन के आक्रमणों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । फ्रांसीसी क्रांति ने राजनीती को अभिजात्यवर्गीय . परिवेश से बाहर श्ट उसे अखबारों सड़को और सर्वसाधारण की वस्तु बना दिया । यूरोप के रई राज्यों में नेपोलिय के अभियानों द्वारा नवयुग रा संदेश पहुँचा । नेपोलियन ने जर्मनी और इटली मे राज्यों को भौगोलिक नाम की परिधि से बाहर मट उसे वास्तविर एवं राजनैतिक रूपरेखा प्रदान की । जिससे इटली और जर्मनी के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ । दुसरी तरफ नेपोलियन री सुधारवादी नीतियों के कारण फ्रांसीसी प्रभुता और आधिपत्य के विरुद्ध यूरोप मे देश भक्तिपूर्ण विक्षोभ भी जगा ।
प्रश्न . यूरोप में राष्ट्रवाद को फैलाने में नेपोलियन बोनापार्ट किस तरह सहायक हुआ?
उत्तर – नेपोलियन के समय इटली और जर्मनी मात्र एक भौगोलिक अभिव्यक्ति’ थे। नेपोलियन ने अनजाने में (अप्रत्यक्ष रूप से) इटली एवं जर्मनी के छोटे-छोटे विभाजित प्रांतों का एकीकरण कर दिया था। दोनों राज्यों को एक संगठित राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया। दोनों देशों में राष्ट्रीयता की भावनाओं को जागृत किया। नेपोलियन ने समानता एवं भ्रातृत्व पर आधारित नवीन समाज का निर्माण इन देशों में कर दिया। इस दृष्टिकोण हम नेपोलियन को क्रांति का वास्तविक अग्रदूत कह सकते हैं जिसने यूरोप के दो राष्ट्रों को संगठित होने के लिए प्रेरणा दी।
यूरोप मे राष्ट्रवाद को फैलाने मे नेपोलियन बोनापार्ट किस तरह सहायक हुआ ?