इटली तथा जर्मनी के एकीकरण में आस्ट्रिया की भूमिका क्या थी?
Ans. इटली के एकीकरण के दौरान ही जर्मन क्षेत्र में भी समान प्रक्रिया चल रहा था । इटली के एकीकरण के मार्ग में ऑस्ट्रिया बाधक बना हुआ था । 1830 की क्रांति के बाद इटली में भी नागरिक आंदोलन शुरू हो गया। मेजिनी ने इस नागरिक आंदोलन का उपयोग करते हुए उत्तरी और मध्य इटली में एकत्रित गणराज्य स्थापित करने का प्रयास किया। लेकिन ऑस्ट्रिया का चांसलर मेटरनिख द्वारा इस राष्ट्रवादी नागरिक आंदोलन को दबा दिया गया जिससे इटली का एकीकरण रुक गया। जर्मनी में राष्ट्रवाद भावना को कुचलने में ऑस्ट्रिया ने मेटरनिख द्वारा दमनकारी कानून कार्ल्सबाद के आदेश को जारी किया गया। अतः दोनों देशों के एकीकरण में ऑस्ट्रिया बाधक था।
प्रश्न . इटली तथा जर्मनी के एकीकरण में आस्ट्रिया की भूमिका क्या थी?
उत्तर–इटली, जर्मनी का एकीकरण आस्ट्रिया की शर्त पर हुआ क्योंकि इटली एवं जर्मनी के प्रांतों पर आस्ट्रिया का आधिपत्य तथा हस्तक्षेप था, आस्ट्रिया को इटली और जर्मनी से बाहर करके ही दोनों का एकीकरण संभव था, दोनों राष्ट्रों आस्ट्रिया को बाहर निकालने के लिए विदेशी सहायता ली।