सरकारी स्कूल के छात्र और छात्राओं के लिए विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका है। इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। छात्र इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन 2021-22 सत्र के लिए लिया जायेगा। छठीं से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी इसमें शामिल होते हैं। विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थन द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड के लिए देशभर से एक लाख विद्यार्थियों को चयन किया जाता है। जिन छात्रों के प्रोजेक्ट का चयन होता है, उन्हें भारत सरकार के विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग की तरफ से दस हजार रुपये की राशि दी जाती है।
ज्ञात हो कि इस अवार्ड के लिए राज्यभर के स्कूली बच्चे शामिल होते हैं। प्रत्येक स्कूल से पांच विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति होती है। स्कूल के माध्यम से छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन ईएमआईएएस पोर्टल पर किया जायेगा। जिलास्तर पर संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा आवेदन लिया जाता है। इसके बाद जिलास्तर पर सभी आवेदन को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के पास भेजा जाता है। राज्यस्तर पर इन आवेदनों को राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए भेजा जाता है।
इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन लेना शुरू हो गया है। छात्र अधिक से अधिक इसमें शामिल हो, इसके लिए सभी स्कूलों को इसकी जानकारी डीईओ माध्यम से दी गयी है। कोरोना के कारण पिछले साल यानी 2020-21 सत्र का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। – किरण कुमारी, राज्य परियोजना कार्यक्रम पदाधिकारी
पटना जिले में सैकड़ों आवेदन हो चुके हैं जमा
पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो सभी स्कूलों को इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी है। स्कूल प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। डीईओ अमित कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक छात्रों को इसमें मौका दिया जायेगा। इसके लिए सभी स्कूलों को ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है। इसका लगातार मॉनिटरिंग भी की जायेगी।