You are currently viewing 10th Biology Objective Question Chapter 3 – जिव जनन कैसे करते है

10th Biology Objective Question Chapter 3 – जिव जनन कैसे करते है

10th Biology Objective Question Chapter 3 10th class Science Objective Question Answer in Hindi pdf download 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022  का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th class objective questions in Hindi pdf 10th Biology Objective Question Chapter 3

1. अण्डाणु निषेचित होता है-

(A) योनि से

(B) गर्भाशय से

(C) फेलोपियन नलिका से

(D) अण्डाशय से

उत्तर-(C)

2. पुष्प का नर भाग है-

(A) जायांग

(B) दलपुंज

(C) पुमंग

(D) बाह्यदलपुंज

उत्तर-(C)

3. अंडाण निषेचित होता है-

(A) योनि में

(B) गर्भाशय में

(C) फेलोपियन नलिका में

(D) अंडाशय में

उत्तर- (C)

4. एक लिंगी पुष्प के उदाहरण है-

(A) पपीता

(B) सरसों

(C) उड़हल

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

5. पुष्प का नर जननांग कहलाता है-

(A) पुंकेसर

(B) जायांग

(C) पंखुड़ी

(D) कोई नहीं

उत्तर- (A)

6. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है?

(A) केंचुआ

(B) कुत्ता

(C) बिल्ली

(D) बकरी

उत्तर-(A)

7. निम्नांकित में से कौन पुररुद्भवन का उदाहरण है?

(A) हाइड्रा

(B) अमीबा

(C) स्पाइरोगाइरा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

8. भ्रूण को माँ के रुधिर से ही पोषण मिलता है, इसके लिए एक विशेष संरचना होती है, जिसे कहते हैं-

(A) अंडवाहिका

(B) अंडाशय

(C) प्लेसेंटा

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(C)

9. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता हैं –

(A) अमीबा

(B) यीस्ट

(C) प्लैज्मोडियम

(D) लेस्मानिया

उत्तर-(B)

10. शुक्राणु का निर्माण होता है-
अथवा, शुक्राणु बनता है-

(A) वृषण में

(B) अंडाशय में

(C) गर्भाशय में

(D) मूत्राशय में

उत्तर-(A)

11. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है?
अथवा, हाइड्रा प्रजनन किस विधि से होता है?

(A) द्वि-खंडन

(B) मुकुलन

(C) लैंगिक जनन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

12. पुष्य का कौन-सा भाग परागकण बनाता है?

(A) बाह्यदल

(B) पंखुड़ी

(C) पुंकेसर

(D) स्त्रीकेसर

उत्तर-(C)

13. फूल का कौन-सा भाग फल बनता है?

(A) फेफड़ों द्वारा

(B) निलय द्वारा

(C) आलिंदों द्वारा

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(B)

14. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?

(A) अंडाशय

(B) गर्भाशय

(C) शुक्रवाहिका

(D) डिंब वाहिनी

उत्तर-(C)

15. परागकोश में पाया जाता है-

(A) दलपुंज

(B) परागकण

(C) वाह्यदल

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

16. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है?

(A) विखंडन

(B) मुकुलन

(C) द्विखंडन

(D) सभी

उत्तर-(D)

17. परागकोश में होते हैं-

(A) बाह्य दल

(B) अंडाशय

(C) अंडप

(D) परागकणे

उत्तर-(D)

18. निम्नलिखित में नर युग्मक कौन है?

(A) शुक्राणु

(B) अंडाणु

(C) योनि

(D) फैलोपिअन नलिका

उत्तर-(A)

19. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-

(A) अमीबा

(B) यीस्ट

(C) प्लाजमोडियम

(D) मलेरिया परजीवी

उत्तर-(B)

20. फूल में नर जनन अंग होता है-

(a) पुंकेसर

(b) अंडप

(c) वर्तिकाग्र

(d) वर्तिका

उत्तर-(A)

21. उभयलिंगी जीव है-

(A) केंचुआ

(B) मछली

(C) शेर

(D) बकरी

उत्तर-(A)

22. अंडाणु निषेचित होता है-

(A) योनि

(B) गर्भाशय

(c) फेलोपियन नलिका

(D) अंडाशय

उत्तर-(B)

23. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?

(A) अंडाशय

(B) गर्भाशय

(C) शुक्रवाहिका

(D) डिंबवाहिनी

उत्तर-(C)

24. पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन होता है-

(A) पत्तियों द्वारा

(B) फूलों द्वारा

(C) तना द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

25. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है-

(A) अण्डाशय

(B) गर्भाशय

(C) शुक्रवाहिका

(D) डिम्बवाहिनी

उत्तर-(C)

26. मनुष्य के युग्मक में गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है?

(A) 23

(B) 46

(C) 22

(D) 22 जोड़ा

उत्तर-(B)

27. गुणसूत्र कहाँ पाये जाते हैं?

(A) कोशिका में

(B) उत्तक में

(C) केन्द्रक में

(D) सभी में

उत्तर-(C)

28. पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है?

(A) पत्तियों द्वारा

(B) तने द्वारा

(C) फूलों द्वारा

(D) बीज द्वारा

उत्तर-(C)

29. फूल में नर प्रजनन अंग होता है-

(A) पुंकेसर

(B) अंडप

(C) वर्तिकाग्र

(D) वर्तिका

उत्तर-(A)

30. नर-युग्मक एवं मादा-युग्मक के संगलन को कहते हैं-

(A) निषेचन

(B) अंकुरण

(C) परागण

(D) किण्वन

उत्तर-(A)

31. एकलिंगी पादप का उदाहरण हैं –

(A) सरसों

(B) पपीता

(C) उड़हुल

(D) मटर

उत्तर-(B)

32. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं?

(A) 26

(B) 14

(C) 23

(D) 18

उत्तर-(C)

33. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है?

(A) केंचुआ

(B) मछली

(C) शेर

(D) बकरी

उत्तर-(B)

34. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है?

(A) अमीबा में

(B) यीस्ट में

(C) मलेरिया परजीवी में

(D) पैरामिसीयन में

उत्तर-(B)

35. द्विखण्डन होता है-

(A) अमीबा में

(B) पैरामिशियम में

(C) लीशमैनिया में

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(A)

36.. अड़हुल किस प्रकार का फूल

(A) द्विलिंगी

(B) एकलिंगी

(C) दोनों

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

37. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशकीय जीव है?

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) शैवाल

(D) प्रोटोजोआ

उत्तर-(B)

38. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है?

(A) केचुआ

(B) कृमि

(C) हाइड्रा

(D) मछली

उत्तर-(D)

39. पुष्य के केन्द्र में अवस्थित मादा जननांग है

(A) स्त्रीकेसर

(B) पुंकेसर

(C) परागकण

(D) परागकोष

उत्तर-(A)

40. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है?

(A) घोड़ा

(B) हाथी

(C) हाइड्रा

(D) मछली

उत्तर-(D)

41. पुष्य के केन्द्र में अवस्थित मादा जनननांग है?

(A) स्त्रीकेसर

(B) पुंकेसर

(C) परागकण

(D) परागकोष

उत्तर-(A)

42. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है?

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) जीवाणु

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

43. पौधों में मादा युग्मक कौन कहलाता है?

(A) अंडाशय

(B) भ्रूणकोष

(C) बीजाण्ड

(D) चैलेजा

उत्तर-(C)

44. नर युग्मक कहलाते हैं-

(A) अंडाणु

(B) पीतपंड

(C) वृषण

(D) शुक्राणु

उत्तर-(D)

45. फूल का सबसे बाहरी भाग है

(A) पंखुड़ियाँ

(B) अंखुड़ियाँ

(C) पुंकेसर

(D) स्त्रीकेसर

उत्तर-(B)

46. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है-

(A) पोदीने में

(B) हल्दी में

(C) अदरक में

(D) सभी में

उत्तर-(D)

47. किस प्रकार के अलैंगिक जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है?

(A) मुकुलन

(B) विखण्डन

(C) अपखण्डन

(D) पुनर्जनन

उत्तर-(A)

48. बीज से नवोद्भिद पादप विकसित होने की क्रिया को क्या कहते हैं।

(A) परागण

(B) निषेचन

(C) अंकुरण

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

50. पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है-

(A) प्रिप्यूस

(B) ग्लांस

(C) वल्व

(D) शिशन

उत्तर – (D)

10th physics Objective Question in Hindi pdf

10th class Science Objective Questions in Hindi pdf 10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download Bihar Board Class 10 science Objective Question सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन pdf 10th class objective questions in Hindi pdf साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2020 का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 3

class 10th  Science Objective Question Answer in Hindi pdf download

10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download 10th physics Objective Question in Hindi pdf 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question Class 10 biology MCQ online Test क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 3

आपने दोस्तों में शेयर करे