You are currently viewing 10th Biology Objective Question Chapter 5 – हमारा पर्यावरण

10th Biology Objective Question Chapter 5 – हमारा पर्यावरण

10th Biology Objective Question Chapter 5 10th class Science Objective Question Answer in Hindi pdf download 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022  का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th class objective questions in Hindi pdf 10th Biology Objective Question Chapter 4

1. हरे पौधे कहलाते हैं-

(A) उत्पादक

(B) अपघटक

(C) उपभोक्ता

(D) आहार-श्रृंखला

उत्तर-(C)

2. कौन-सी गैस ओजोन पर में छेद के लिये उत्तरदायी है?

(A) हाइड्रोजन (H -2)

(B) नाइट्रोजन (N -2)

(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC)

(D) मीथेन (CH -4)

उत्तर-(C)

3. निम्न में से कौन-सा जीवाणु-जनित रोग नहीं है?

(A) गोनोरिया

(B) सिफलिस

(C) मस्सा

(D) इनमें सभी

उत्तर-(C)

4. कौन-सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) ऑक्सीजन

(C) नाइट्रोजन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

5. निम्न में से कौन-सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है?

(A) पैदल चलना

(B) साइकिल से चलना

(C) मोटर साइकिल से चलना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

6. निम्न में से कौन आहार-श्रृंखला का निर्माण करता है?

(A) घास, गेहूँ तथा आम

(B) घास, बकरी तथा मानव

(C) बकरी, गाय तथा हाथी

(D) घास, मछली तथा बकरी

उत्तर-(B)

7. निम्नलिखित में कौन एक आहार-श्रृंखला का निर्माण करता है?

(A) घास, मछली तथा मेंढ़क

(B) शैवाल, घास तथा ग्रासहॉपर

(C) घास, बकरी तथा मनुष्य

(D) गेहूँ, आम तथा मनुष्य

उत्तर-(C)

8. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है?

(A) अवरक्त विकिरण

(B) तापीय विकिरण

(C) पराबैंगनी विकिरण

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(C)

9. निम्न में से कौन गंगा-प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है?

(A) गंगा में मछली पालना

(B) गंगा में कपड़ों का धोना

(C) गंगा अधजले शव को बहाना

(D) गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन

उत्तर-(A)

10. निम्नलिखित में कौन-सा एक प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है?

(A) तालाब

(B) फसल क्षेत्र

(C) झील

(D) जंगल

उत्तर-(C)

11. निम्न से कौन आहार-श्रृंखला का निर्माण करते हैं?

(A) घास, गेहूँ तथा आम

(B) घास, बकरी तथा मानव

(C) बकरी, गाय तथा हाथी

(D) घास, मछली तथा बकरी

उत्तर-(B)

12. निम्न में से कौन-से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ हैं-

(A) घास, पुष्प तथा चमड़ा

(B) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक

(C) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस

(D) केक, लकड़ी एवं घास

उत्तर-(C)

13. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे?

(A) हरे पौधे

(B) नील हरित शैवाल

(C) जंगली जानवर

(D) फूल और पत्ते

उत्तर-(C)

14. निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ हैं ?

(A) सूखे घास-पत्ते

(B) पॉलीथीन बैग

(C) रबर

(D) प्लास्टिक की बोतलें

उत्तर-(A)

15. निम्नलिखित में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है?

(A) नदी

(B) कुआँ

(C) तालाब

(D) समुद्र

उत्तर-(A)

16. डेंगू उत्पन्न करने वाला पच्छर किस तरह के जल में रहता है?

(A) साफ जल

(B) गंदा जल

(C) खारा जल

(D) मृदु जल

उत्तर-(B)

17. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता है –

(A) हरा पौधा

(B) मेंढ़क

(C) ग्रास हॉपर

(D) सर्प

उत्तर-(B)

18. यूरो- Il का संबंध है?

(A) वायु प्रदूषण से

(B) जल प्रदूषण से

(C) मृदा प्रदूषण से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

19. ओजोन परत पाई जाती है-

(A) स्ट्रेटोस्फियर में

(B) एक्सास्फियर में

(C) आयनोस्फियर में

(D) ट्रोपोस्फियर में

उत्तर-(B)

20. सही आहार-श्रृंखला है-

(A) चिड़िया → साँप → घास

(B) मछली → घास → गाय

(C) बकरी → घास → हिरण

(D) घास → हिरण → शेर

उत्तर-(D)

21. निम्नलिखित में से कौन एक जलीय आहार-शृंखला है?

(A) घास → बकरी → शेर

(B) शैवाल → जलीय कीट → मछली

(C) घास → मछली → मनुष्य

(D) घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य

उत्तर-(B)

23. घोंघा किस समुदाय का प्राणी है?

(A) मोलस्का

(B) इकाई टोडरमाटा

(C) प्रोटोकोडर्डाटा

(D) ऐनिलीडा

उत्तर-(A)

24. ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु हैं?

(A)1

(B)2

(C)3

(D)4

उत्तर-(C)

25. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह के जल में उत्पन्न होता है?

(A) साफ जल

(B) गंदा जल

(C) मीठा जल

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(B)

26. ओजोन परत पाया जाता है-

(A) वायुमंडल के निचले सतह में

(B) वायुमंडल के ऊपरी सतह में

(C) वायुमंडल के मध्य सतह में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

27. निम्न में से कोन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं-

(A) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना

(B) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना

(C) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने की बजाय तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

28. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(C)

29. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है?

(A) पार्क

(B) फुलवारी

(C) कृषिभूमि

(D) समुद्र

उत्तर-(D)

30. निम्न में से कौन-से पर्यावरण के जैविक घटक नहीं हैं?

(A) पौधे

(B) वायु

(C) जन्तु

(D) मनुष्य

उत्तर-(B)

31. इनमें एक उत्पादक है-

(A) हिरन

(B) टिड्डा

(C) पौधे

(D) जल

उत्तर-(C)

32. मनुष्य एवं तिलचट्टा निम्नलिखित में किस श्रेणी के जन्तु कहलाते हैं?

(A) शाकाहारी

(B) मांसाहारी

(C) मृतजीवी

(D) सर्वाहारी

उत्तर-(D)

33. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में मेढ़क किस प्रकार का उपभोक्ता है?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) चतुर्थीय

उत्तर-(B)

34. वैसे जीव, जिनका भोजन पौधे एवं जंतु दोनों होते हैं, कहलाते हैं-

(A) मांसाहारी

(B) शाकाहारी

(C) स्वपोषी

(D) सर्वभक्षी

उत्तर-(D)

35. कवक एवं जीवाणुओं को किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में कहा जाता है

(A) उत्पादक

(B) उपभोक्ता

(C) अपमार्जक

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

36. समस्त जीवों के लिए ऊर्जा का मूल स्रोत है-

(A) हरे पौधे

(B) तापक्रम

(C) जल

(D) सौर-ऊर्जा

उत्तर-(D)

37. इनमें उपभोक्ता है –

(A) हिरन

(B) आम

(C) घास

(D) कवक

उत्तर-(A)

38. एक- वन-पारिस्थितिक तंत्र में कितने पोषी स्तर होते हैं?

(A) एक

(B) तीन

(C) आठ

(D) चार

उत्तर-(D)

39. प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं-

(A) शाकाहारी

(B) मांसाहारी

(C) सर्वाहारी

(D) अपघटक

उत्तर-(A)

40. इनमें मुर्दाखोर है

(A) चील

(B) सियार

(C) कौआ

(D) सभी

उत्तर-(D)

41. ओजोन परत के अवक्षय के लिए मुख्य रूप से कौन जिम्मेवार हैं?

(A) CO – 2

(B) SO -2

(C) CFC

(D) NO -2

उत्तर-(C)

42. पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं-

(A) जलमंडल

(B) स्थलमंडल

(C) वायुमंडल

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

43. घास के मैदानवाले पारिस्थितिक तंत्र में आहार-शृंखलाओं की संख्या कितनी होती है?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) पाँच

उत्तर-(D)

44. आहार-शृंखला के प्रत्येक पोषी स्तर पर कुल ऊर्जा का कितना प्रतिशत अगले पोषी स्तर को स्थानांतरित होता है?

(A) 1%

(B) 10%

(C) 50%

(D) 25%

(A) हिरन

उत्तर-(B)

45. निम्नलिखित में कौन किसी पारिस्थितिक तंत्र का जैव घटक हो सकता है?

(A) वायु

(B) तापमान

(C) मृदा

(D) कवक

उत्तर-(D)

46. एक मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में कौन एक तृतीयक उपभोक्ता है?

(A) हरा पौधा

(B) मेढ़क

(C) सर्प

(D) ग्रासहॉपर

उत्तर-(C)

47. सूक्ष्म उपभोक्ता का उदाहरण होता है-

(A) शैवाल

(B) जीवाणु

(C) कवक

(D) (B) एवं (C) दोनों

उत्तर-(D)

48. जीवमंडल में ऊर्जा का मूल स्रोत है-

(A) सौर ऊर्जा

(B) प्रकाश संश्लेषण

(C) अपमार्जक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

49. अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन के स्तर में आई कमी को कहा जाता है?

(A) CFC

(B) ऐरोसॉल

(C) ओजोन छिद्र

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(C)

50. अजैव तथा जैव घटकों से बनी दुनिया को क्या कहते हैं?

(A) पर्यावरण

(B) जीवमंडल

(C) पारिस्थितिक तंत्र

(D) इकोलॉजी

उत्तर-(A)

10th physics Objective Question in Hindi pdf

10th class Science Objective Questions in Hindi pdf 10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download Bihar Board Class 10 science Objective Question सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन pdf 10th class objective questions in Hindi pdf साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2020 का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 5

class 10th  Science Objective Question Answer in Hindi pdf download

10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download 10th physics Objective Question in Hindi pdf 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question Class 10 biology MCQ online Test क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 4 Part 2 10th Biology Objective Question Chapter 5

आपने दोस्तों में शेयर करे