You are currently viewing 10th Biology Objective Question Chapter 6 – प्राकृतिक संसाधनो का प्रवंधन

10th Biology Objective Question Chapter 6 – प्राकृतिक संसाधनो का प्रवंधन

10th Biology Objective Question Chapter 6 10th class Science Objective Question Answer in Hindi pdf download 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022  का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th class objective questions in Hindi pdf 10th Biology Objective Question Chapter 5

1. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) कर्नाटक

उत्तर-(D)

2. कौन-सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है?

(A) टिशू पेपर

(B) केले का छिल्का

(C) थर्मोकोल

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(C)

3. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है-

(A) फसल क्षेत्र

(B) नदी तट

(C) समुद्र तट

(D) वन

उत्तर-(D)

4. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है-

(A) एरिस

(B) सुरंगम

(C) अहार

(D) कट्टा

उत्तर-(D)

5. पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है-

(A) कोयला

(B) सूर्य

(C) पानी

(D) लकड़ी

उत्तर-(B)

6. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है?

(A) वायु

(B) मृदा

(C) जल

(D) जीवधारी

उत्तर-(D)

7. टिहरी बाँध परियोजना का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-(B)

8. …… …… वन संपदा का एक उदाहरण है।

(A) मिट्टी

(B) लकड़ी

(C) ताँबा

(D) एलुमिनियम

उत्तर-(B)

9. निम्नांकित में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है?

(A) डी० डी० टी०

(B) कागज

(C) वाहित मल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

10. वर्षा जल का संचयन कहलाता है-

(A) जल प्रदूषण

(B) जलशोधन

(C) जलसंचयन

(D) भूमिगत जल का परिपूर्णन

उत्तर-(D)

11. वन संपदा का एक उदाहरण है-

(A) मिट्टी

(B) जल

(C) लकड़ी

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

12. निम्न में से कौन-सा जैव अनिम्नीकरणीय प्रदूषक है?

(A) मल-मूत्र

(B) कृषि उत्पादित अपशिष्ट

(C) घर की रसोई का कूड़ा

(D) कीटनाशी

उत्तर-(D)

13. वन-संरक्षण का उपाय है-

(A) नये वृक्षारोपण द्वारा

(B) वनों की कटाई पर रोक

(C) जनसंख्या वृद्धि पर रोक

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

14. बड़े-बड़े बाँधों से होता है-

(A) सूखा

(B) वनों का विकास

(C) भुखमरी

(D) सिंचाई की व्यवस्था

उत्तर-(D)

15. स्वच्छ जल का pH है-

(A)7

(B) <7

(C) >7

(D) 0

उत्तर-(A)

16. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर निर्मित हुआ?

(A) यमुना

(B) गंगा

(C) नर्मदा

(D) तावा

उत्तर-(C)

17. चिंपको आन्दोलन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ?

(A) 1970

(B) 1980

(C) 1985

(D) 1990

उत्तर-(A)

18. गंगा कार्य योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई थी?

(A) 1980

(B) 1985

(C) 1990

(D) 1995

उत्तर-(B)

19. निम्नलिखित में कौन-सा प्राकृतिक संसाधन है?

(A) गंगा नदी

(B) ईंटें

(C) सीमेंट

(D) बाँध

उत्तर-(A)

20. कोलिफार्म-

(A) वायरस है

(B) जीवाणु है

(C) कवक है

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

21. कोलीफार्म किसका समूह है?

(A) प्रोटोजोआ का

(B) विषाणु का

(C) जीवाणु का

(D) उपरोक्त सभी का

उत्तर-(C)

22. निम्न में से प्राकृतिक संसाधन है-

(A) कोयला

(B) वन्य जीवन

(C) वन

(D) ऊपर दिए सभी

उत्तर-(D)

23. निम्न में से कौन-सा जैव निम्नीकरण प्रदूषक है?

(A) प्लास्टिक

(B) कृषि उत्पादित अपशिष्ट

(C) पीड़कनाशी

(D) कीटनाशी

उत्तर-(B)

24. जल संग्रहण है-

(A) नदियों का शाखान्वयन

(B) जलीय नहरों का शाखान्वयन

(C) वर्षा जल का संग्रहण

(D) गन्दे जल का संग्रहण

उत्तर-(C)

25. हमें निम्नलिखित वस्तुएँ दिखाई देती हैं। इनमें से कौन-सी प्राकृतिक संसाधन नहीं है?

(A) बिखरा हुआ कचरा

(B) जल

(C) बिल्ली

(D) आम का वृक्ष

उत्तर-(A)

26. भारत के किस प्रदेश में नहर सिंचाई परियोजना को ‘कुल्ह’ के नाम से पुकारा जाता है?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-(C)

10th physics Objective Question in Hindi pdf

10th class Science Objective Questions in Hindi pdf 10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download Bihar Board Class 10 science Objective Question सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन pdf 10th class objective questions in Hindi pdf साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2020 का क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 6

class 10th  Science Objective Question Answer in Hindi pdf download

10th class Physics Objective questions in Hindi pdf Download 10th physics Objective Question in Hindi pdf 10th class objective questions in Hindi pdf Bihar Board Class 10 science Objective Question Class 10 biology MCQ online Test क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10th Biology Objective Question Chapter 6

आपने दोस्तों में शेयर करे