10th Hindi kavya khand Objective Question Chapter 2 | प्रेम अयनि श्री राधिका

10th Hindi Objective Question Chapter 2  10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 1 |प्रेम अयनि श्री राधिका

 

प्रेम अयनि श्री राधिका

 

1. रसखान ने चोर किसे कहा है?

(A) कृष्ण

(B) राधा

(C) नंद

(D) स्वयं को

उत्तर- (A)

2. रसखान को ‘पुष्टिमार्ग’ की दीक्षा किसने दी?

(A) सूरदास

(B) कृष्णदास

(C) रामानंद

(D) गोस्वामी विट्ठलनाथ

उतर- (D)

3. कवि ने माली-मालिन किसे कहा है ?

(A) शंकर-पार्वती

(B) गणेश-लक्ष्मी

(C) कृष्ण-राधा

(D) राम-सीता

उत्तर- (C)

4. रसखान के रचनाकाल के समय किसका राज्यकाल था ?

(A) अकबर

(B) हुमायूँ

(C) जहाँगीर

(D) औरंगजेब

उत्तर (C)

5. “इन मुसलमान हरिजन पै, कोटिन हिन्दू वारिये”-यह किस कवि के लिए कहा गया है?

(A) कबीरदास

(B) मलिक मुहम्मद जायसी

(C) रहीम

(D) रसखान

उत्तर- (D)

6. ‘प्रेम अयनि श्री राधिका’ में कितने दोहे संकलित हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

उत्तर- (C)

7. ‘करील. के कुंजन ऊपर वारौं’ के अन्तर्गत कितने सवैया संकलित हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर- (A)

8. ‘सुजान रसखान’ के रचनाकार हैं-

(A) घनानंद

(B) रसखान

(C) प्रेमघन

(D) अज्ञेय

उत्तर — (B)

9. रसखान किस प्रकार की रचना में सिद्ध थे?

(A) दोहा

(B) सोरठा

(C) कवित्त

(D) सवैया छंद

उत्तर- (D)

10. रसखान ने श्रीकृष्ण का लीलागान किसमें किया है ?

(A) सवैयों में

(B) सोरठों में

(C) पदों में

(D) इन सभी में

उत्तर- (A)

11. रसखान के इष्ट थे-

(A) भगवान श्रीराम

(B) भगवान शिव

(C) भगवान श्रीकृष्ण

(D) भगवान विष्णु

उत्तर- (C)

12. कवि रसखान ने अपने दोहे में ‘बेमन’ किसे कहा है ?

(A) श्रीकृष्ण को

(B) ग्वाल बालों को

(C) यशोदा को

(D) भक्त के रूप में स्वयं को उत्तर-

उत्तर- (D)

13. रसखान द्वारा रचित ग्रंथ है-

(A) वाटिका

(B) प्रेमवाटिका

(C) आनंद वाटिका

(D) रस वाटिका

उत्तर– (B)

14. रसखान का रचनाकाल था-

(A) जहाँगीर का राज्यकाल

(B) अकबर का राज्यकाल

(C) बाबर का राज्यकाल

(D) औरंगजेब का राज्यकाल

उत्तर – (A)

15. आधुनिक काल के साहित्यकार हैं-

(A) रसखान

(B) रैदास

(C) विट्ठलनाथ

(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

उत्तर- (D)

16. कौन-सी कृति रसखान की नहीं है ?

(A) प्रेम-फुलवारी

(B) प्रेम वाटिका

(C) अष्टधाम

(D) सुजान रसखान

उत्तर- (A)

17. किसने कहा, ‘इन मुसलमान हरिजनन पै कोटि हिन्दू वारिये’ ?

(A) निराला

(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(C) रामविलास शर्मा

(D) रामचन्द्र शुक्ल

उत्तर – (B)

18. रसखान को गोस्वामी विट्ठलनाथ ने किस मार्ग में दीक्षा दी?

(A) प्रेम मार्ग में

(B) भक्ति मार्ग में

(C) पुष्टि मार्ग में

(D) संतमार्ग में

उत्तर– (C)

19. ‘रसखान’ ने अपनी रचना में माली-मालिन किन्हें कहा है ?

(A) भक्तों को

(B) वाटिका की रक्षा करनेवालों को

(C) गोप-गोपियों को

(D) श्रीकृष्ण एवं राधा को

उत्तर- (D)

20. ‘रसखान’ को किसने दीक्षा दी?

(A) वल्लभाचार्य

(B) गोकुलनाथ

(C) गोस्वामी विट्ठलनाथ

(D) गोरखनाथ

उत्तर- (C)

21. ‘रसखान’ किस काल के कवि हैं?

(A) आदिकाल

(B) रीतिकाल

(C) आधुनिककाल

(D) भक्तिकाल

उत्तर–(D)

22. सवैये में रसखान की कैसी आकांक्षा प्रकट है ?

(A) मुक्ति की

(B) भगवत्-प्राप्ति की

(C) ब्रजभूमि निवास की

(D) स्वर्ग-प्राप्ति की

उत्तर- (C)

23. रसखान ने चितचोर किसे कहा है?

(A) गोपियों को

(B) कृष्णभक्तों को

(C) ग्वाल-बाल को

(D) श्रीकृष्ण को

उत्तर–(D)

24. ‘लकुटी’ का अर्थ है-

(A) मुरली

(B) माखन

(C) छोटी लाठी

(D) लट्ट

उत्तर- (C)

25, रसखान हिन्दी के लोकप्रिय कवि हैं-

(A) सामाजिक

(B) धार्मिक

(C) व्यंग्यात्मक

(D) जातीय

उत्तर- (D)

26. स्वामी विट्ठनाथ ने रसखान को कहाँ दीक्षा दी?

(A) वाटिका में

(B) झोपड़ी में

(C) पुष्टिमार्ग में

(D) गुफा में

उत्तर- (C)

27. कवि रसखान ने प्रेम-बरन किसे कहा है ?

(A) नंद बाबा को

(B) यशोदा मैया को

(C) गोपियों को

(D) श्रीकृष्ण को

उत्तर- (D)

28. नंदनंद’ किसे कहा गया है ?

(A) नंद बाबा को

(B) बलराम को

(C) श्रीकृष्ण को

(D) ग्वाल-बालकों को

उत्तर- (C)

29. ‘प्रेम-वाटिका’ किस प्रकार की रचना है?

(A) भक्ति संबंधी

(B) प्रेम-निरूपण संबंधी

(C) आत्मज्ञान संबंधी

(D) निराकार-ब्रह्म संबंधी

उत्तर- (B)

30. ‘सुजान रसखान’ किस प्रकार की रचना है?

(A) सुजान संबंधी

(B) प्रेम-निरूपण संबंधी

(C) सगुण-भक्ति संबंधी

(D) कृष्ण की भक्ति संबंधी

उत्तर- (D)

10th Hindi Objective Question Chapter 2 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021  hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf

आपने दोस्तों में शेयर करे