10th Hindi kavya khand Objective Question Chapter 6 | जनतंत्र का जन्म

10th Hindi Objective Question Chapter 6 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 6 | जनतंत्र का जन्म

 

जनतंत्र का जन्म

1. किसके हुंकारों से महलों की नींव उसड़ जाती है?

(A) शासक

(B) राजा

(C) विदेशी

(D) जनता

उत्तर–(D)

2. ‘जनतंत्र का जन्म’ कविता के कवि हैं-

(A) कुँवर नारायण

(C) अज्ञेय

(B) सुमित्रानंदन पंत

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

उत्तर-(D)

3. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ किस गाँव के निवासी थे?

(A) मोकामा

(B) बक्सर

(C) मुजफ्फरपुर

(D) सिमरिया, बेगूसराय

उत्तर:- (D)

4. ‘सर्दियों की ठंडी बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है।’ यह पंक्ति है-

(A) दिनकर की

(B) निराला की

(C) महादेवी की

(D) अज्ञेय की

उत्तर-(A)

5. दिनकर किस काल के प्रमुख कवि हैं?

(A) भारतेन्दु युग

(B) द्विवेदी युग

(C) छायावाद

(D) उत्तर छायावाद

उत्तर-(D)

6. मिट्टी की अबोध मूरतें कौन हैं ?

(A) नेता

(B) जनता

(C) अधिकारी

(D) मंत्री

उत्तर-(B)

7. दिनकर को किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ?

(A) रश्मिरथी

(B) संस्कृति के चार अध्याय

(C) उर्वशी

(D) रेणुका

उत्तर-(C)

8. ‘जनतंत्र का जन्म’ कविता में कवि ने किसे शक्तिशाली कहा है ?

(A) जनता को

(B) राजा को

(C) देवता को

(D) राक्षस को

उत्तर-(A)

9. ‘मिट्टी की ओर’ इनकी कृति है-

(A) पद्य

(B) गद्य

(C) काव्य

(D) इनमें सभी

उत्तर-(B)

10. दिनकरजी की रचना है-

(A) उर्वशी

(B) साकेत

(C) ग्राम्या

(D) गुंजन

उत्तर- (A)

11. ‘दिनकर’ की प्रमुख काव्य-कृति

(A) रेणुका

(B) रसवंती

(C) कुरुक्षेत्र

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

12. दिनकरजी का जन्म कब हुआ था ?

(A) 20 सितंबर, 1908 को

(B) 21 सितंबर, 1908 को

(C) 22 सितंबर, 1908 को

(D) 23 सितंबर, 1908 को

उत्तर-(D)

13. दिनकरजी के पिता थे-

(A) प्रभाकर सिंह

(B) सूर्यदेव सिंह

(C) रवि सिंह

(D) दिनेश सिंह

उत्तर – (C)

14. दिनकरजी की माता का नाम था-

(A) मनरूप देवी

(B) धनरूप देवी

(C) रूपवती देवी

(D) कलावती देवी

उत्तर-(A)

15. ‘दिनकर’ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है ?

(A) उर्वशी

(B) रश्मिरथी

(C) हुंकार

(D) हारे को हरिनाम

उत्तर-(B)

16. “दिनकरजी’ मैट्रिक पास कब किये थे ?

(A) 1927 ई. में

(B) 1928 ई. में

(C) 1929 ई. में

(D) 1930 ई. में

उत्तर-(B)

17. ‘दिनकर’ की गद्य-कृति है-

(A) अर्धनारीश्वर

(B) दिनकर की डायरी

(C) वट पीपल

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

18. “दिनकरजी’ ने बी० ए० ऑनर्स कब पास किया था ?

(A) 1930 ई. में

(B) 1931 ई. में

(C) 1932 ई. में

(D) 1933 ई. में .

उत्तर-(C)

19. रसवंती’ के रचनाकार हैं-

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) अज्ञेय

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

उत्तर–(B)

20. दिनकरजी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किंस रचना पर दिया गया ?

(A) संस्कृति के चार अध्याय

(B) कुरूक्षेत्र

(C) अर्धनारीश्वर

(D) मिट्टी की ओर

उत्तर- (A)

21. गवाक्ष’ का अर्थ है

(A) गौ की सींग

(B) गौ की आँखें

(C) बड़ी खिड़की

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

22. “दिनकर’ ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की ?

(A) इंटरमीडियट

(B) बी० ए० ऑनर्स

(C) एम० ए० ऑनर्स

(D) पी-एच. डी.

उत्तर – (B)

23. भारत सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया—

(A) पद्मविभूषण से

(B) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार से

(C) भारत रत्न से

(D) ऋतुराज सम्मान से

उत्तर- (A)

24, “उर्वशी’ किसकी कृति है ?

(A) निराला की

(B) दिनकर की

(C) महादेवी वर्मा की

(D) सुमित्रानंदन पंत की

उत्तर– (B)

25. दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति (कुलपति ) बनाये गये थे ?

(A) बिहार विश्वविद्यालय

(B) पटना विश्वविद्यालय

(C) भागलपुर विश्वविद्यालय

(D) मगध विश्वविद्यालय

उत्तर – (C)

26. किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है ?

(A) राजतंत्र को

(B) सामंतवाद को

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

27. ‘राजतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में कवि ने किसे देवता कहा है ?

(A) राम

(B) कृष्ण

(C) बुद्ध

(D) किसान-मजदूर

उत्तर-(D)

28. दिनकरकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी?

(A) घर से

(B) पिताजी से

(C) गाँव और आसपास से

(D) जिला स्कूल से

उत्तर-(C)

29. “दिनकरजी’ का निधन कब हुआ था?

(A) 21 जनवरी, 1971

(B) 22 फरवरी, 1972

(C) 23 मार्च, 1973

(D) 24 अप्रैल, 1974

उत्तर-(D)

30. दिनकर ने ‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में “दुधमुंही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?

(A) अपनी बेटी के लिए

(B) समाज के किसी बालिका के लिए

(C) जनता के लिए

(D) पड़ोस की बच्ची के लिए

उत्तर-(C)

10th Hindi Objective Question Chapter 6 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021  hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf

आपने दोस्तों में शेयर करे