10th Hindi kavya khand Objective Question Chapter 9 | हमारी नींद

10th Hindi Objective Question Chapter 9 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी काऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 10th Hindi Objective Question Chapter 9 | हमारी नींद

 

हमारी नींद

1. हमारी नींद’ कविता में किसका जीवन-क्रम पूरा होने की बात कही गयी है?

(A) मच्छर

(B) तितली

(C) चींटी

(D) मक्खी

उत्तर- (D)

2.’हमारी नींद’ कविता में नींद किसका प्रतीक है?[2018C]

(A) उम्मीद

(B) आलस

(C) साहस

(D) प्रसन्नता

उत्तर— (B)

3. गरीब बस्तियों में क्या हुआ?

(A) कई शिशु पैदा हुए

(B) दंगे आगजनी और बमबारी

(C) धमाके से देवी जागरण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

4. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?

(A) इसी दुनिया में

(B) दुष्चक्र में सृष्टा

(C) पहल पुस्तिका

(D) कवि ने कहा

उत्तर- (B)

5. “मेरी नींद के दौरान कुछ……….. बढ़ गए पेड़” ।

(A) अधिक

(B) इंच

(C) मीटर

(D) सेंटीमीटर.

उत्तर- (B)

6. हमारी नींद के दरम्यान पौधे कितने वृद्धि कर गए ?

(A) कुछ ईंच

(B) कुछ सेमी

(C) कुछ सूत

(D) कोई नहीं

उत्तर- (C)

7. किसने अपने कोमल सींगों से हकलना शुरू किया ?

(A) बैल ने

(B) हिरण ने

(C) बछड़े ने

(D) अंकुर ने

उत्तर- (D)

8. नींद के दरम्यान कुछ इंच कौन बढ़ गए ?

(A) लघु जीव

(B) पुष्प वृन्द

(C) पेड़

(D) लता जुल्म

उत्तर- (C)

9. वीरेन डंगवाल का जन्म कब हुआ ?

(A) 5 अगस्त, 1947 को

(B) 15 अगस्त, 1948 को

(C) 5 अगस्त, 1949 को

(D) 15 अगस्त, 1950 को

उत्तर–(A)

10. वीरेन डंगवाल का जन्म-स्थान है

(A) कीर्तिनगर

(B) भावनगर

(C) जमशेदनगर

(D) अहमदनगर

उत्तर- (A)

 

11. कविता में देवी जागरण कहाँ हुआ?

(A) बाजार में

(B) गरीब बस्तियों में

(C) शहर में

(D) कस्बे में

उत्तर- (B)

12. डंगवालजी ने एम० ए० कहाँ से किया ?

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय

(B) पटना विश्वविद्यालय

(C) लखनऊ विश्वविद्यालय

(D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

उत्तर- (D)

13. वीरेन डंगवाल का कविता-संग्रह है-

(A) दुष्चक्र में स्रष्टा

(B) इसी दुनिया में

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

14. डंगवालजी ने कॉलेज में अध्यापन कब से प्रारंभ किये?

(A) 1969 ई. से

(B) 1970 ई. से

(C) 1971 ई. से

(D) 1972 ई. से

उत्तर- (C)

15. हमारी नींद कविता में हठीला किसे कहा गया है ?

(A) बालक को

(B) श्रमिक को

(C) प्रकृति को

(D) जीवन का

उत्तर-(D)

16. वीरेन डंगवाल की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई?

(A) मुजफ्फरनगर से

(B) सहारनपुर से

(C) कानपुर से

(D) इनमें सभी से

उत्तर–(D)

17. ‘टिहरी-गढ़वाल’ कहाँ अवस्थित है?

(A) असम में

(B) पश्चिम बंगाल में

(C) बिहार में

(D) उत्तराखण्ड में

उत्तर-(D)

18. डंगवालजी ने किस पत्रिका में स्तम्भ लेखन किया ?

(A) पीयूष

(B) अमृत प्रभात

(C) प्रभात

(D) अमृत सागर

उत्तर- (B)

19. वीरेन डंगवाल की रचना है-

(A) हिरोशिमा

(B) हमारी नींद

(C) जनतंत्र का जन्म

(D) अक्षर-ज्ञान

उत्तर- (B)

20. ‘हमारी नींद’ कविता किस कविता संग्रह से ली गई है?

(A) दुष्चक्र में स्रष्टा

(B) पहल पुस्तिका

(C) इसी दुनिया में

(D) सदानीरा

उत्तर- (A)

21. किसने सभी साधन जुटा लिए हैं ?

(A) धनवानों ने

(B) शिक्षित लोगों ने

(C) अत्याचारियों ने

(D) समाजसेवियों ने

उत्तर- (C)

22. कवि के अनुसार कई लोग ऐसे जो नहीं भूले हैं-

(A) पढ़ाई करना

(B) परिश्रम करना

(C) आदर करना

(D) इनकार करना

उत्तर- (D)

23. वीरेन डंगवाल को कौन-सी उपाधि दी गई ?

(A) डी. लिट

(B) पद्मभूषण

(C) भारत रत्न

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

24. कवि हमें क्या सलाह देता है ?

(A) नींद से सोने की

(B) नींद से जगने की

(C) पैर पसारकर सोने की

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

25. ‘दंगे, आगजनी और बमबारी’ से किसका चित्रण हुआ है ?

(A) सामाजिक यथार्थ का

(B) सामाजिक गंदगी का

(C) असामाजिक तत्त्वों का

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (A)

26. ‘इसी दुनिया में किसकी कृति है ?

(A) रघुवीर सहाय

(B) मुक्तिबोध

(C) केदारनाथ अग्रवाल

(D) वीरेन डंगवाल

उत्तर–(D)

27. ‘हमारी नींद’ कविता में कवि ने किसका उल्लेख किया है ?

(A) गरीब बस्तियों का

(B) शहर में चैन से सोने वालों का

(C) गरीब किसानों का

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

28. वीरेन डंगवाल किस दैनिक पत्र के सम्पादकीय सलाहकार हैं ?

(A) दैनिक जागरण

(B) जनसत्ता

(C) अमर उजाला

(D) दैनिक भास्कर

उत्तर- (C)

29. डंगवालजी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर मिला ?

(A) इसी दुनिया में

(B) दुष्चक्र में स्रष्टा

(C) पहल पुस्तिका

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर–(A)

30. हम जब नींद में होते हैं, तब किसका जीवन-चक्र पूरा हो जाता है ?

(A) मकड़ी का

(B) मछली का

(C) मक्खी का

(D) मच्छड़ का

उत्तर– (C)

10th Hindi Objective Question Chapter 9 10th class objective questions बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 – 2022 बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf  Matric Exam 2022 Objective Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions 2022 Hindi objective question class 10 2021 10th class objective questions in hindi pdf बिहार बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 10th class objective questions in hindi pdf download बिहार बोर्ड कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव 2021 क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव pdf Class 10th Hindi objective question इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2021  hindi objective question class 10 2022. hindi ka objective question 2022. 10th class objective questions in hindi pdf

आपने दोस्तों में शेयर करे