You are currently viewing 10th Hindi Objective Question Paper 2020 ! VVI Objective Question

10th Hindi Objective Question Paper 2020 ! VVI Objective Question

10th Hindi Objective Question Paper 2020 !हेलो फ्रेंड्स आज हमलोग Class 10th का Hindi का Objective Question ! को देखेंगे इसमें आप को Question Bank 2020 में  जितने भी Objective Question ! को पूछे गए है हम उन सभी को आंसर के साथ यहाँ दिया गया है 

1. ‘हिन्दुस्तानी नाम सुनि, अब ये सकुचि लजात’-पंक्ति किस कविता से उद्धृत है?

(A) भारतमाता

(B) जनतंत्र का जन्म

(C) अक्षर ज्ञान

(D) स्वदेशी

Ans- D

2. रसखान किस विषय में सिद्ध थे?

(A) सवैया-छन्द में

(B) कवित्त में

(C) मुक्तक में

(D) रीतिमुक्त काव्यधारा में

Ans- A

3. अमराई का कुआँ कहाँ है?

(A) शहर में

(B) बाजार में

(C) रास्ते में

(D) रंगप्पा के खेत में

Ans- C

4. पाप्पाति की उम्र क्या थी?

(A) 12 वर्ष

(B) 15 वर्ष

(C) 18 वर्ष

(D) 10 वर्ष

Ans- A

5. सीता रुआंसी क्यों हो गयी?

(A) बेटों के दुत्कार से

(B) बहुओं की कलह से

(C) अपनी गरीबी पर

(D) अपना काला ओढ़ना देखक

Ans- A

6. शुद्ध शब्द है-

(A) प्रकृति

(B) प्रकिर्ति

(C) परकृति

(D) प्रक्रिति

Ans- A

7. ‘परिश्रम’ में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) परि

(B) प

(C) ए

(D) परिश्र

Ans- A

8. ‘हाथ खाली होना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) कुछ नहीं मिलना

(B) हाथ से पैसा गिर जाना

(C) पास पैसा न होना

(D) गरीब होना

Ans- C

9. ‘अवकाश’ शब्द में उपसर्ग है-

(A) अ

(B) अव

(C) अवका

(D) अवक

Ans- B

10. हिरोशिमा किस देश में है?

(A) चीन

(B) फ्रांस

(C) जापान

(D) जर्मनी

Ans- C

11. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था?

(A) नौकरी के लिए

(B) पिता के फटकार के कारण

(C) माँ की मार के कारण

(D) घूमने के लिए

Ans- C

12. बिरजू महाराज किस शैली के नर्तक हैं?

(A) कुचिपुड़ी

(B) भरतनाट्यम

(C) मोहिनीअट्टम

(D) कथक

Ans- D

13. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था?

(A) 16 जनवरी, 1941 ई० में

(B) 10 मार्च, 1942 ई० में

(C) 19 मई, 1943 ई ० में

(D) 15 जून, 1944 ई० में

Ans- A

14. ‘वीलनव्व’ क्या है?

(A) एक शहर

(B) एक छोटा-सा गाँव

(C) एक नदी

(D) एक झील

Ans- B

15. ‘हमारी नींद’ कविता कहाँ से ली गयी है?

(A) इसी दुनिया में से

(B) पहल पुस्तिका से

(C) दुष्चक्र में स्रष्टा से

(D) असादीवार से

Ans- C

16. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म कब हुआ था?

(A) 14 अप्रैल, 1891 ई. में

(B) 20 अप्रैल, 1892 ई. में

(C) 24 अप्रैल, 1893 ई. में

(D) 28 अप्रैल, 1894 ई. में

Ans- A

17. ‘विष के दाँत’ कहानी के रचयिता कौन हैं?

(A) अमरकांत

(B) नलिन विलोचन शर्मा

(C) यतीन्द्र

(D) मैक्स मूलर

Ans- B

18. मैक्स मूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं?

(A) मुंबई से

(B) दिल्ली में

(C) ग्रामीण भारत में

(D) कोलकाता में

Ans- C

19. ‘पराजय’ में कौन सा उपसर्ग है?

(A) प

(B) परा

(C) पर

(D) पराज

Ans- B

20. किसने कहा था कि ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब ही नहीं होते?

(A) मैक्स मूलर

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) स्वामी विवेकानन्द

(D) कालिदास

Ans- B

21. ‘अमृत’ का पर्यायवाची है-

(A) नश्वर

(B) सुधा

(C) आशु

(D) आयास

Ans- B

22. ‘मंगु’ की बड़ी बहन का क्या नाम था?

(A) कमु

(B) निमी

(C) गीता

(D) लक्ष्मी

Ans- A

23. ‘सातकोड़ी होता’ कथाकार हैं

(A) पंजाबी के

(B) गुजराती के

(C) उड़िया के

(D) हिन्दी के

Ans- C

24. ‘कमर कसना’ पुहावरे का अर्थ है-

(A) कमर को बाँधना

(B) तैयार होना

(C) बहुत परिश्रम करना

(D) खड़ा होना

Ans- B

25. दक्षिण अफ्रीका से गाँधीजी भारत कब लौटे?

(A) 1914 ई० में

(B) 1915 ई० में

(C) 1918 ई० में

(D) 1916 ई ० में

Ans- B

26. ‘मेघदूतम्’ का जर्मन में अनुवाद किसने किया?

(A) ईश्वर पेटलीकर ने

(B) रूसी ने

(C) मैक्स मूलर ने

(D) सातकोड़ी होता ने

Ans- C

27. मंगम्मा को किससे विवाद था?

(A) बेटे से

(B) बहू से

(C) पोते से

(D) सास से

Ans- B

28. लक्ष्मी के पति का क्या नाम है?

(A) वीरेन्द्र

(B) लक्ष्मण

(C) राजनेश

(D) महेश

Ans- B

29. किस नदी के बांध के नीचे लक्ष्मी का घर था?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) सरस्वती

(D) देवी

Ans- D

30. पाप्पाति बेहोश क्यों पड़ी थी?

(A) सिरदर्द के कारण

(B) तेज बुखार के कारण

(C) चोट लगने के कारण

(D) पेटदर्द के कारण

Ans- B

31. महात्मा गाँधी के पिता का क्या नाम था?

(A) धरमचंद गाँधी

(B) मीरचंद गाँधी

(C) हरचंद गाँधी

(D) करमचंद गाँधी

Ans- D

32. ‘राजगृह’ कौन समास है?

(A) तत्पुरुष

(B) द्वन्द्व

(C) द्विगु

(D) बहुव्रीहि

Ans- A

33. निम्नलिखित में सर्वनाम है-

(A) राजेन्द्र

(B) पुस्तक

(C) मैं

(D) सीता

Ans- C

34. गुरु नानक किस भक्ति धारा के कवि हैं?

(A) सगुण भक्ति धारा के

(B) निर्गुण भक्त धारा के

(C) सूफी धारा के

(D) कृष्ण भक्ति धारा के

Ans- B

35. रसखान दिल्ली से कहाँ चले गए?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) ब्रजभूमि

(D) वाराणसी

Ans- C

36. ‘शिक्षा और संस्कृति’ किसकी रचना है?

(A) भीमराव अंबेदकर की

(B) महात्मा गाँधी की

(C) नलिन विलोचन शर्मा की

(D) यतीन्द्र मिश्र की

Ans- B

37. “भारत से हम क्या सीखें’ क्या है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) भाषण

(D) व्यक्तिचित्र

Ans- C

38. मैक्स मूलर को वेदांतियों का भी वेदांती’ किसने कहा है?

(A) रामकृष्ण परमहंस ने

(B) स्वामी विवेकानन्द ने

(C) महात्मा गाँधी ने

(D) राजा राममोहन राय ने

Ans- B

39. दधीचि की हड्डी से क्या बना था?

(A) इन्द्र का वज्र

(B) धनुष

(C) त्रिशूल

(D) तलवार

Ans- A

40. “श्रम-विभाजन और जाति प्रथा” के लेखक कौन हैं?

(A) भीमराव अंबेदकर

(B) रामविलास शर्मा

(C) गुणाकर मुले

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Ans- A

41. मछली लेकर कौन भाग गया था?

(A) भग्गू

(B) संतू

(C) बंतू

(D) जग्गू

Ans- B

42. हिन्दी भाषा की लिपि क्या है?

(A) ब्राह्मी लिपि

(B) देवनागरी लिपि

(C) चित्र लिपि

(D) गुरुमुखी लिपि

Ans- B

43. बिरजू महाराज के चाचा का नाम क्या था?

(A) शंभु महाराज

(B) गोदई महाराज

(C) श्री महाराज

(D) विष्णु महाराज

Ans- A

44. ‘जारशाही’ कहाँ थी?

(A) रूस में

(B) जापान में

(C) फ्रांस में

(D) चीन में

Ans- A

45. ‘दोहा-कोश’ किसकी रचना है?

(A) सरहपाद की

(B) रसखान की

(C) जीवनानंद दास की

(D) गुरु नानक की

Ans- A

46. शुद्ध वाक्य है-

(A) राम ने पुस्तक खरीदा

(B) राम पुस्तक खरीदा

(C) राम ने पुस्तक खरीदी

(D) इनमें से सभी

Ans- C

47. ‘नागरी लिपि’ के लेखक हैं-

(A) महात्मा गाँधी

(B) विनोद कुमार शुक्ल

(C) गुणाकर मुले

(D) यतीन्द्र मिश्र

Ans- C

48. बहादुर का पूरा नाम है

(A) शेख बहादुर

(B) दिलबहादुर

(C) राम बहादुर

(D) तेज बहादुर

Ans- B

49. परिमाणवाचक विशेषण है-

(A) नया

(B) पाँच

(C) थोड़ा-सा

(D) सुंदर

Ans- C

50. परंपरा का ज्ञान किनके लिए आवश्यक है?

(A) जो लकीर के फकीर हैं

(B) जो उपयोगी साहित्य की रचना न करे

(C) जो लकीर के फकीर न होकर क्रांतिकारी साहित्य की रचना करे

(D) जो उपयोगी साहित्य की रचना न करे

Ans- B

51. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ कविता का हिन्दी रूपान्तर किसने किया?

(A) वीरेन डंगवाल

(B) जीवनानंद दास

(C) कुँवर नारायण

(D) धर्मवीर भारती

Ans- D

52. कुँवर नारायण कवि हैं

(A) ग्राम संवेदना के

(B) नगर संवेदना के

(C) ममत्व संवेदना के

(D) पितृत्व संवेदना के

Ans- A

53. ‘सेनापति’ में कौन समास है?

(A) द्वन्द्व

(B) तत्पुरुष

(C) बहुव्रीहि

(D) कर्मधारय

Ans- B

54. ‘मित्र’ शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है-

(A) मैत्री

(B) मित्रता

(C) मित्रत्व

(D) मित्री

Ans- B

55. “जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता के कवि का क्या नाम है?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) अज्ञेय

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’

Ans- A

56. ‘आविन्यों’ किस नदी पर स्थित है?

(A) रोन नदी पर

(B) सीन नदी पर

(C) टेम्स नदी पर

(D) टोन नदी पर

Ans- A

57. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है?

(A) निम्न वर्ग का

(B) उच्च वर्ग का

(C) मध्यम वर्ग का

(D) कृषक वर्ग का

Ans- C

58. बिरजू महाराज की ख्याति किस रूप में है?

(A) नर्तक के रूप में

(B) तबलावादक के रूप में

(C) शहनाईवादक के रूप में

(D) संतूरवादक के रूप में

Ans- A

59. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है-

(A) सर्दी

(B) लड़की

(C) बहन

(D) घड़ी

Ans- A

60. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या तात्पर्य है?

(A) हृदय की शिक्षा

(B) व्यावहारिक शिक्षा

(C) तकनीकी शिक्षा

(D) व्यापारिक शिक्षा

Ans- A

 

1. कौन चाहते थे कि सभी देशों की संस्कृति की हवा उनके घर के पास बहती रहे?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) पं. नेहरू

(C) महात्मा गाँधी

(D) सरदार पटेल

Ans- C

2. गुरु नानक का जन्म लाहौर के किस ग्राम में हुआ था?

(A) तलबंडी

(B) अमृतसर

(C) जालंधर

(D) लुधियाना

Ans- A

3. ‘मछली’ शीर्षक कहानी में दीदी के प्रेमी का क्या नाम था?

(A) संतु

(B) महेन्द्र

(C) भग्गू

(D) नरेन

Ans- C

4. शेक्सपीयर किस भाषा के कवि हैं?

(A) जर्मन

(B) संस्कृत

(C) ग्रीक

(D) अंग्रेजी

Ans- D

5. रसूलनबाई थी-

(A) कवयित्री

(B) कथा वाचिका

(C) गायिका

(D) नर्तकी

Ans- C

6. ‘मो असुवनिहि लै बरसो’ कौन कहते हैं?

(A) रसखान

(B) गुरु नानक

(C) घनानंद

(D) दिनकर

Ans- C

7. “क्यों री राक्षसी, इस छोटे से बच्चे को क्यों पीट रही है?” किसने कहा?

(A) मंगम्मा ने

(B) पप्पाति ने

(C) लक्ष्मी ने

(D) सीता ने

Ans- A

8. लक्ष्मी का पति कौन था?

(A) लक्ष्मण

(B) रंगप्पा

(C) रामेश्वर

(D) राम रतन

Ans- A

9. इश्वर पेटलीकर किस भाषा के कथाकार हैं?

(A) मलयालम

(B) मराठी

(C) गुजराती

(D) भोजपुरी

Ans- C

10. एस. रंगराजन वास्तविक नाम है-

(A) साँवर दइया का

(B) सुजाता का

(C) श्रीनिवास का

(D) घनानंद का

Ans- B

11. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी-भागी किसके पास चली आई?

(A) बहन के

(B) माँ के

(C) नानी के

(D) चाची के

Ans- B

12. निबंध के लेखक हैं-

(A) गुणाकार मुले

(B) अज्ञेय

(C) पंत

(D) प्रसाद

Ans- A

13. ‘तार सप्तक’ के सम्पदाक थे प्रयोगवादी कवि-

(A) सूरदास

(B) केशवदास

(C) तुलसीदास

(D) अज्ञेय

Ans- D

14. हिरोशिमा किस देश में है?

(A) श्रीलंका

(B) भूटान

(C) जापान

(D) नेपाल

Ans- C

15, “दूर से ही ललकारता,” कौन? मैं जवाब देता,
पाठ से है?

(A) एक वृक्ष की हत्या

(B) स्वदेशी

(C) भारतमाता

(D) हमारी नींद

Ans- A

16. “उसने कहा कि मैं कल पटना जाऊँगा।’ कैसा वाक्य है?

(A) सरल वाक्य

(B) मिश्र वाक्य

(C) संयुक्त वाक्य

(D) निरर्थक वाक्य

Ans- B

17. निम्नांकित में से कौन पदबंध का भेद नहीं है?

(A) संज्ञा पदबंध

(B) विशेषण पदबंध

(C) क्रियाविशेषण पदबंध

(D) कर्म पदबंध

Ans- D

18. जिस समास में दोनों पदों की प्रधानता होती है, उसे कहते हैं-

(A) द्विगु

(B) द्वन्द्व

(C) नब्

(D) तत्पुरुष

Ans- B

19. ‘द’ का उच्चारण स्थान है-

(A) कंठ

(B) तालु

(C) दन्त

(D) मूर्द्धा

Ans- C

20. व्यंजनों के अन्त में हलन्त () लगने पर उसका मान होता है-

(A) आधा

(B) चौथाई

(C) तिहाई

(D) सम्पूर्ण

Ans- A

21. ‘हलकारे’ का अर्थ होता है-

(A) कलाकार

(B) संदेशवाहक

(C) हल जोतनेवाला

(D) गायक

Ans- C

22. ‘संधि’ का भेद नहीं है-

(A) स्वर संधि

(B) व्यंजन संधि

(C) विसर्ग संधि

(D) संज्ञा संधि

Ans- D

23. ‘ई’ वर्ण है-

(A) ह्रस्व स्वर

(B) दीर्घ स्वर

(C) अन्तस्थ व्यंज

(D) ऊष्म व्यंजन

Ans- B

24. ‘उच्चारण’ का सही संधि-विच्छेद है-

(A) उत + चारण

(B) उत् + चारण

(C) उच्च + रण

(D) उचा + रण

Ans- B

25. ‘सात्विक’ का विपरीतार्थक शब्द है-

(A) सत्यवादी

(B) सत्कर्म

(C) तामसिक

(D) साहित्य

Ans- C

26. मछली के लिए मसाला कौन पीस रही थी?

(A) दादी

(B) नानी

(C) दीदी

(D) माँ

Ans- D

27. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम था-

(A) नसरुद्दीन

(B) अमीरुद्दीन

(C) समसुद्दीन

(D) अभीरूद्दीन

Ans- B

28. ‘सुजान रसखान’ किनकी रचना है?

(A) सुजान की

(B) रसखान की

(C) मियाँजान की

(D) नसीर की

Ans- B

29. बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई के साथ किम परिलय पर्व का नाम जुड़ा है ?

(A) ईद

(B) बकरीद

(C) मुहर्रम

(D) मिलाद

Ans- C

30. काशी किमकी पाठशाला है?

(A) संस्कृति की

(B) नृत्य की

(C) नर्तन की

(D) वादन की

Ans- A

31. “आइ वांट दैट गर्ल एडमिटेड नाऊ” किसने कहा है?

(A) छोट डॉक्टर

(B) बड़े डॉक्टर

(C) प्रशिक्षु डॉक्टर

(D) नर्स

Ans- B

32. ‘नगर’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं?

(A) सुजाता

(B) साँवर दइया

(C) श्रीनिवास

(D) सातकोड़ी होता

Ans- A

33. ‘तीन बेटे …………. दो वक्त की रोटी …………. एक माँ।’ किम कहानी की पंक्ति है?

(A) माँ

(B) नगर

(C) ढहते विश्वास

(D) धरती कब तक घूमेगी

Ans- D

34. ‘जम्मा’ मंगम्मा की कौन थी?

(A) बेटी

(B) मौसी

(C) बहू

(D) सौतिन

Ans- C

35. निम्नांकित में कौन शब्द शुद्ध है?

(A) देवनागरी

(B) देवीनागरी

(C) देवनागरी

(D) देवनागरि

Ans- A

36. कुमार गन्धर्व क्या हैं?

(A) कथाकार

(B) गीतकार

(C) शास्त्रीय गायक

(D) चित्रकार

Ans- C

37. ‘रोन’ नदी के किनारे बसे शहर का नाम है-

(A) लंदन

(B) लाहौर

(C) आविन्यो

(D) लखनऊ

Ans- C

38. दिनकर को जानपीठ पुरस्कार किस रचना पर मिला?

(A) हुंकार

(B) रश्मिरथी

(C) इन्द्र गीत

(D) उर्वशी

Ans- D

39. प्रत्येक वर्ष आविया म कमा समारोह आयोजित होता है?

(A) रंग-समारोह

(B) धार्मिक

(C) विश्वकप

(D) राष्ट्रमंडल

Ans- A

40. विनोद कुमार शुक्ल किस कृषि विश्वविद्यालय में ऐसोशिएट प्रोफेसर थे?

(A) संजय गाँधी

(B) राजीव गाँधी

(C) इंदिरा गांधी

(D) फिरोज गाँधी

Ans- C

41. टेबुल पर किताब है। यहाँ ‘पर’ किम कारक का चिह्न है?

(A) करण

(B) अपादान

(C) सम्प्रदान

(D) अधिकरण

Ans- D

42. मैदान में सभा हो रही हैं। यहाँ ‘ सभा ‘ कौन संज्ञा है।

(A) भाववाचक

(B) समूहवाचक

(C) जातिवाचक

(D) व्यक्तिवाचक

Ans- B

43. ‘चंचला किम शब्द का पर्यायवाची शब्द है?

(A) सरस्वती

(B) दुर्गा

(C) लक्ष्मी

(D) सावित्री

Ans- C

44. ‘होग’ शब्द का प्रयाग मदेव होता है-

(A) एकवचन

(B) बहुवचन

(C) द्विवचन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

45. जिम शब्द का रूप कमी नहीं बदलता है, उसे कहते हैं –

(A) संज्ञा

(B) सर्वनाम

(C) क्रिया

(D) अव्यय

Ans- D

46. ‘लोटकर आऊंगा फिर’ पाठ में कवि कहा लोटने की बात कहते हैं?

(A) बिहार में

(B) असम में

(C) उड़ीसा में

(D) बंगाल में

Ans- D

47. “आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा” यह

(A) मैक्स मूलर

(B) भीमराव अम्बेदकर

(c) बिरजू महाराज

(d) अज्ञेय

Ans- B

48. सीमा, रजनी, आलो, शेफाली, आरती-पाँचों किसकी बहनें थी?

(A) मदन की

(B) खोखा की

(C) लेखक की

(D) सेन साहब की

Ans- B

49. प्लेटो और काण्ट थे महान-

(A) वीर

(B) दार्शनिक

(C) नाविक

(D) सैनिक

Ans- B

50. तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ भाषाएँ हैं-

(A) उत्तर भारत की

(B) पश्चिम भारत की

(C) पूर्वी भारत की

(D) दक्षिण भारत की

Ans- D

51. ‘निराला की साहित्य साधना’ के रचनाकार हैं-

(A) रघुवीर सहाय

(B) अज्ञेय

(C) जायसी

(D) राम विलास शर्मा

Ans- D

52. ‘रामायण’ की रचना किस भाषा में है?

(A) संस्कृत

(B) हिन्दी

(C) उर्दू

(D) अंग्रेजी

Ans- A

53. अमरकान्त-लिखित कहानी का नाम है-

(A) ईदगाह

(B) ठेस

(C) मछली

(D) बहादुर

Ans- D

54. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था?

(A) युद्ध में

(B) डकैती में

(C) चोरी में

(D) चरवाही में

Ans- A

55. द्विवेदीजी से किसने पूछा था-नाखून क्यों बढ़ते हैं?

(A) लड़के ने

(B) लड़की ने

(C) पत्नी ने

(D) नौकर ने

Ans- A

56. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है?

(A) साक्षात्कार

(B) निबंध

(C) भाषण

(D) कहानी

Ans- B

57. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ के रचनाकार हैं-

(A) रामधन

(B) मालधनी

(C) श्यामधन

(D) प्रेमधन

Ans- D

58. ‘रेनर मारिया रिल्के’ किस भाषा के कवि है?

(A) जर्मन

(B) ब्रिटिश

(C) फ्रांसीसी

(D) चीनी

Ans- A

59. “जित-जित मैं निरखत हूँ” पाठ साहित्य की विधा है-

(A) कहानी

(B) रिपोतार्ज

(C) साक्षात्कार

(D) भाषण

Ans- C

60. शम्भू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे?

(A) मौसा

(B) भाई

(C) चाचा

(D) पिता

Ans- C

10th Hindi Important Objective Question ! Class 10th Hindi Objective Question 10th Hindi Model Paper 2022 ! 10th Hindi Model Paper 2021 10th Hindi Objective Question Paper 2020 10th Hindi Objective Question Paper 2020 10th Hindi Objective Question Paper 2020

आपने दोस्तों में शेयर करे