You are currently viewing 10th History Objective Question Chapter 7 ! Social Science Objective

10th History Objective Question Chapter 7 ! Social Science Objective

10th Social Science Objective Question Chapter 7 ! Class 10th Social Science Objective question 10th History Objective Question Class 10th History Objective Question 10th History Objective Question Chapter 7 10th History Objective Question Chapter 7

1. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था ? [2019C]

(A) 1914

(B) 1922

(C) 1929

(D) 1927

उत्तर-(C)

2. अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई? [2019A]

(A) 1917

(B) 1919

(C) 1921

(D) 1923

उत्तर-(B)

3. भूमंडलीकरण की शुरुआत किसे दशक में हुई ?[2018A, 2011A, TBQ]

(A) 1990 के दशक में

(B) 1970 के दशक में

(C) 1960 के दशक में

(D) 1980 के दशक में

उत्तर-(A)

4. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था ?

(A) सूतीमार्ग

(B) रेशममार्ग

(C) उत्तरापथ

(D) दक्षिणपथ

उत्तर-(B)

5. आर्थिक संकट (मंदी) के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन-प्रणाली का उदय हुआ?.

(A) साम्यवादी शासन-प्रणाली

(B) लोकतांत्रिक शासन-प्रणाली

(C) फासीवादी नाजीवादी शासन

(D) पूँजीवादी शासन-प्रणाली

उत्तर-(C)

6. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी?

(A) वाणिज्यिक क्रान्ति

(B) औद्योगिक क्रान्ति

(C) साम्यवादी क्रान्ति

(D) भौगोलिक खोज

उत्तर-(B)

7.’गिरमिटिया मजदूर’ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे ?

(A) पूर्वी क्षेत्र

(B) पश्चिमी क्षेत्र

(C) उत्तरी क्षेत्र

(D) दक्षिणी क्षेत्र

उत्तर-(B)

8. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ ? [2016C]

(A) 1945

(B) 1947

(C) 1944

(D) 1952

उत्तर-(C)

9. ‘गिरमिटिया’ किसे कहा जाता है

(A) अनुबंधित मजदूर को

(B) रोगियों को

(C) छिपकली को

(D) अंग्रेजों को

उत्तर- (A)

10. पहले विश्व बाजार के रूप में कौन-सा शहर उभर कर आया ? [TBOI

(A) अलेक्जेन्ड्रिया

(B) दिलमुन

(C) मैनचेस्टर

(D) बहरीन

उत्तर-(A)

11. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ T?

(A) सार्क

(B) नाटो

(C) ओपेक

(D) यूरोपीय संघ

उत्तर-(D)

12. विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरंभ हुआ?

(A) 15वीं शताब्दी

(B) 18वीं शताब्दी

(C) 19वीं शताब्दी

(D) 20वीं शताब्दी

उत्तर-(B)

13. सिकन्दर कहाँ का निवासी था?

(A) रोम

(B) चीन

(C) यूनान

(D) मिस्र

उत्तर-(C)

14. रेशम मार्ग कहाँ से आरंभ होता था?

(A) भारत

(B) चीन

(C) इराक

(D) अफगानिस्तान

उत्तर-(B)

15. आर्थिक महामंदी से कौन देश सबसे कम प्रभावित हुआ?

(A) अमेरिका

(C) फ्रांस

(D) जर्मनी

(B) ब्रिटेन

उत्तर-(C)

16. इंगलैंड कपास का आयात मुख्य रूप से कहाँ से करता था?

(A) भारत से

(B) चीन से

(C) फ्रांस से

(D) स्पेन से

उत्तर-(A)

17. वृहत उत्पादन व्यवस्था किस देश में आरंभ की गई?

(A) ब्रिटेन

(B) रूस

(C) अमेरिका

(D) जर्मनी

उत्तर-(C)

18. ‘आलू अकाल’ किस देश में हुआ था?

(A) इंगलैंड

(B) आयरलैंड

(C) स्पेन

(D) अमेरिका

उत्तर-(B)

19. होसे मेला का आयोजन कहाँ किया जाता था?

(A) गुयाना

(B) मॉरीशस

(C) त्रिनिदाद

(D) सूरीनाम

उत्तर-(C)

20. कॉन लॉ किस देश में पारित किया गया था?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) रूस

(D) ब्रिटेन

उत्तर-(D)

21. नूडल्स किस मूल का था?

(A) चीनी

(B) भारतीय

(C) यूरोपीय

(D) जापानी

उत्तर-(A)

22. यूरोपीय इकोनॉमिक कम्यूनिटी (ई० ई० सी०) की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1944 में

(B) 1948 में

(C) 1957 में

(D) 1960 में

उत्तर-(C)

23. ब्रिटिश सरकार ने गिरमिटिया श्रमिकों की व्यवस्था किस वर्ष समाप्त की?

(A) 1920 में

(B) 1921 में

(C) 1922 में

(D) 1923 में

उत्तर-(B)

24. ओटावा सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1929 में

(B) 1930 में

(C) 1932 में

(D) 1935 में

उत्तर-(C)

25. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) 1945 में

(B) 1948 में

(C) 1957 में

(D) 1995 में

उत्तर-(D)

26. जी-8 की स्थापना कब हुई?

(A) 1957 में

(B) 1967 में

(C) 1975 में

(D) 1980 में

उत्तर-(C)

27. संयुक्त राष्ट्र मौद्रिक एवं. चित्तीय सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1932 में

(B) 1933 में

(C) 1943 में

(D) 1944 में

उत्तर-(D)

28. यूरोपीय राष्ट्रों ने अफ्रीका का आपसी बँटवारा किस वर्ष किया?

(A) 1870 में

(B) 1885 में

(C) 1905 में

(D) 1914 में

उत्तर-(B)

29. कच्ची कपास का निर्यात 1800-72 के बीच 5 प्रतिशत से बढ़कर कितना प्रतिशत हो गया था ?

(A) 40%

(B) 35%

(C) 50%

(D) 45%

उत्तर-(B)

30. अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विनिमय का प्रवाह किस प्रकार के प्रवाह पर आधृत नहीं है?

(A) व्यापार

(B) श्रम

(C) पूँजी

(D) उद्योग

उत्तर-(D)

31. प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद किसके द्वारा यूरोप की अर्थव्यवस्था को पनर्जीवित करने का प्रयास किया गया ?

(A) रूस

(B) जर्मनी

(C) अमेरिका

(D) फ्रांस

उत्तर-(C)

32. भूमंडलीकरण शब्द का ईजाद किसने किया?

(A) कीन्स ने

(B) ब्रिया ने

(C) फ्रेडरिक विलियम ने

(D) जॉन विलियम्सन ने

उत्तर-(D)

33. बाजार का स्वरूप विश्वव्यापी किस क्रांति के बाद हुआ ?

(A) औद्योगिक क्रांति

(B) अमेरिकी क्रांति

(C) फ्रांसीसी क्रांति

(D) चीनी क्रांति

उत्तर-(A)

34. भारत के किस प्रदेश से अधिकांश गिरमिटिया श्रमिक बाहर ले जाए गए?

(A) राजस्थान से

(B) केरल से

(C) पंजाब से

(D) उत्तर प्रदेश से

उत्तर-(D)

35. पास्ता सिसली (इटली) में किनके द्वारा ले जाया गया?

(A) चीनियों द्वारा

(B) अरबों द्वारा

(C) भारतीयों द्वारा

(D) पुर्तगालियों द्वारा

उत्तर-(B)

 

36. ईस्ट इंडिया कंपनी अफीम किस देश में भेजती थी?

(A) अफगानिस्तान

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) चीन

उत्तर-(D)

37. अलेक्जेंड्रिया किस सागर के मुहाने पर बसा हुआ था?

(A) काला सागर

(B) लाल सागर

(C) अरब सागर

(D) भूमध्यसागर

उत्तर-(B)

38. भारत में आर्थिक महामंदी का सबसे बुरा प्रभाव किस वर्ग पर पड़ा?

(A) किसानों पर

(B) व्यापारियों पर

(C) जमींदारों पर

(D) नौकरी-पेशा लोगों पर

उत्तर-(A)

39. धन-निष्कासन के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) फिरोजशाह मेहता ने

(B) बाल गंगाधर तिलक ने

(C) दादाभाई नौरोजी ने

(D) महात्मा गाँधी ने

उत्तर-(C)

40. विश्व बाजार के स्वरूप का आधार क्या था ?

(A) रेशम उद्योग

(B) लोहा उद्योग

(C) कोयला उद्योग

(D) वस्त्र उद्योग

उत्तर-(D)

41. भारत में केनाल कॉलोनी’ किस प्रांत में बनाई गई?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

उत्तर-(A)

42. वृहत उत्पादन की नीति किसने अपनाई?

(A) रूजवेल्ट ने

(B) विंस्टन चर्चिल ने

(C) हेनरी फोर्ड ने

(D) स्टालिन ने

उत्तर-(C)

43. क्रिस्टोफर कोलम्बस आलू कहाँ से यूरोप ले गया?

(A) इंगलैंड से

(B) अमेरिका से

(C) भारत से

(D) अफ्रीका से

उत्तर-(B)

44. किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘न्यू डील’ लागू की?

(A) वुडरो विल्सन ने

(B) आइजनहॉवर ने

(C) एफ० डी० रूजवेल्ट ने

(D) जॉन एफ० कैनेडी ने

उत्तर-(C)

45. ‘द कॉमर्स ऑफ नेशन’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) एडम स्मिथ

(B) काडलिफ

(C) कीन्स

(D) हैरोल्ड लॉस्की

उत्तर-(B)

46. अमेरिका में गुलाम कहाँ से ले जाए जाते थे?

(A) पुर्तगाल से

(B) स्पेन से

(C) अफ्रीका से

(D) भारत से

उत्तर-(C)

47. आर्थिक महामंदी का विश्व अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा?

(A) उत्पादन में तेजी

(B) उपभोक्ता वस्तुओं की माँग में बढ़ोतरी

(C) अकाल

(D) बेरोजगारी

उत्तर-(D)

48. कॉर्न लॉ द्वारा ब्रिटेन में किस अनाज का आयात प्रतिबंधित कर दिया गया?

(A) गेहूँ का

(B) चावल का

(C) मक्का का

(D) दलहन का

उत्तर-(C)

49. 1820 से 1914 के बीच विश्व व्यापार में कितने गुने की वृद्धि होचुकी थी?

(A) 15 से 20 गुना

(B) 25 से 40 गुना

(C) 20 से 40 गुना

(D) 30 से 50 गुना

उत्तर-(B)

50. गिरमिटिया श्रमिक किन्हें कहा जाता था?

(A) जिन्हें अनुबंध (एग्रीमेंट) के अंतर्गत ले जाया गया।

(B) जिन्हें जबर्दस्ती ले जाया गया।

(C) जिन्हें सिर्फ कृषि कार्य के लिए ले जाया गया।

(D) जिन्हें सिर्फ खदानों में काम करने के लिए ले जाया गया।

उत्तर-(A)

10th Social Science Objective Question Chapter 7 ! Class 10th Social Science Objective question 10th History Objective Question Class 10th History Objective Question 10th History Objective Question Chapter 7

आपने दोस्तों में शेयर करे