You are currently viewing 10th Physics Objective Question Chapter 1 Part 3

10th Physics Objective Question Chapter 1 Part 3

इस पेज पर आप को Class  10th  का  Physics  Objective  चैप्टर 1 में  जितने भी VVI  या इम्पोर्टेन्ट Objective  Question  हो सकते थे बो सभी Objective Question  यहाँ दिया गया है आंसर के साथ इसमें आप को  175  Objective  Question  मिलेगा  10th Physics Objective Question Chapter 1

101. निम्न में कौन किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब बना सकता है?

(A) अवतल लेंस

(B) काँच की समांतर सिल्ली या पट्टिका

(C) उत्तल लेंस

(D) काँच की प्लेट

उत्तर – (C)

102. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब निम्नांकित में किस दर्पण से बनता है

(A) समतल दर्पण से

(B) अवतल दर्पण से

(C) उत्तल दर्पण से

(D) इनमें तीनों दर्पणों से

उत्तर-(B)

104. निर्देशांक चिह्न परिपाटी में सभी दूरियाँ मापी जाती है-

(A) फोकस से

(B) वक्रता-केंद्र से

(C) ध्रुव से

(D) इनमें किसी से नहीं

उत्तर-(C)

105. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है-

(A) हमेशा उल्टा

(B) हमेशा सीधा

(C) उल्टा भी और सीधा भी

(D) कुछ निश्चित नहीं है

उत्तर-(B)

106. एक उत्तल गोलीय दर्पण से प्रतिबिंब बनता है-

(A) आभासी

(B) वास्तविक

(C) आकार में बड़ा

(D) उल्टा

उत्तर-(A)

107. वायु का निरपेक्ष अपवर्तनांक वास्तव में होता है-

(A) 1 के बराबर

(B) 1 से कम

(C) 1 से अधिक

(D) 0

उत्तर-(C)

108. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक है । है?

(A) फ्लिंट काँच

(B) क्राउन काँच

(C) नीलम

(D) हीरा

उत्तर-(D)

109. लेंस की फोकस-दूरी एवं क्षमता P हो, तो-

(A) P ÷ f = 2

(B) f ÷ P = 0.5

(C) P x f = 1

(D) P ÷ f = 1

उत्तर-(C)

110. एक अवतल लेंस की फोकस-दूरी 50 cm है। इसकी क्षमता होगी-

(A) + 2 डाइऑप्टर

(B) – 2 डाइऑप्टर

(C) + 5 डाइऑप्टर

(D) – 5 डाइऑप्टर

उत्तर-(B)

111.’निर्देशांक चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण-सूत्र है-

(A) 1 / f = 1 / u – 1/ v

(B) 1 / f = 1 /v – 1 / u

(C)1 / f = 1 / v + 1 / u

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

112. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है?

(A) समतल दर्पण द्वारा

(B) अवतल दर्पण द्वारा

(C) उत्तल दर्पण द्वारा

(D) इनमें तीनों दर्पणों द्वारा

उत्तर-(B)

113. यदि किसी दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का आकार हमेशा वस्तु के आकार के बराबर हो, तो दर्पण होगा-

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) समतल

(D) समतल या उत्तल

उत्तर-(C)

114. एक गोलीय दर्पण द्वारा बने प्रतिबिम्ब का आवर्धन m ऋणात्मक है। इसका अर्थ यह है कि प्रतिबिम्ब-

(A) उल्टा है

(B) सीधा है

(C) वस्तु से छोटा है

(D) वस्तु से बड़ा है

उत्तर – (A)

115. किसी बिन्दु वस्तु से निकलकर किरणें किसी लेंस से अपवर्तित होकर जिस बिन्दु पर मिलती है, उसे कहते हैं-

(A) लेंस का फोकस

(B) लेंस की वक्रता-त्रिज्या

(C) प्रतिबिम्ब बिन्दु

(D) लेंस का प्रकाश-केन्द्र

उत्तर-(C)

116. अवतल दर्पण में आभासी और बड़ा प्रतिबिम्ब बनाने के लिए वस्तु को कहाँ रखना चाहिए?

(A) वक्रता-केन्द्र पर

(B) फोकस और वक्रता-केन्द्र के बीच

(C) फोकस पर

(D) फोकस के अन्दर

उत्तर-(D)

117. अवतल दर्पण से बननेवाला वास्तविक प्रतिबिंब तब बड़े आकार का होता है, जब वस्तु दर्पण के-

(A) वक्रता-केंद्र पर होती है

(B) वक्रता-केंद्र और फोकस के बीच होती है

(C) वक्रता-केंद्र के परे होती है

(D) फोकस के अंदर होती है

उत्तर-(B)

118. जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गमन करती है तो अपने पूर्व पथ से विचलित हो जाती है। इसे कहते हैं-

(A) प्रकाश का विक्षेपण

(B) प्रकाश का परावर्तन

(C) प्रकाश का अपवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

119. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा फोकस पर रखे एक बिन्दु-स्रोत से समान्तर किरण पुंज प्राप्त हो सकता है?

(A) अवतल दर्पण से

(B) उत्तल दर्पण से

(C) अवतल और उत्तल दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

120. 15 cm फोकम दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 30 cm दूरी पर एक वस्तु का रखने पर उसका प्रतिबिम्ब बनेगा-

(A) दर्पण के फोकस पर

(B) दर्पण के पीछे

(C) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर

(D) ध्रुव और फोकस के बीच

उत्तर-(C)

121. किसी पंग से आप चाहे कितनी आपका प्रतिबिम्ब हामशा सीधा प्रतीत होता है। दर्पण है, सभवत:

(A) केवल उत्तल

(B) केवल समतल

(C) केवल अवतल

(D) या तो समतल या उत्तल

उत्तर (D)

122. ऐसे पदार्थ, जिनसे होकर आपतित प्रकाश का एक छोटा – सा भाग ही पार कर पाता है, कहे जाते हैं-

(A) पारदर्शी

(B) अपारदर्शी पदार्थ

(C) पारभासी पदार्थ

(D) बटर पेपर

उत्तर-(C)

123. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का आभासी प्रतिबिंब मिल सकता है?

(A) समतल दर्पण द्वारा

(B) अवतल दर्पण द्वारा

(C) उत्तल दर्पण द्वारा

(D) इनमें तीनों दर्पणों द्वारा

उत्तर (D)

124. लोहे के गोले को फ्लिट कांच के प्लेट पर खकर कार्बन डाइसल्फान में बोने पर लोहे का गोला-

(A) चमकता प्रतीत होता है

(B) अदृश्य हो जाता है

(C) तैरता प्रतीत होता है

(D) बहुत बड़ा प्रतीत होता है

उत्तर-(C)

125. कहाँ पर स्थित होने से वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब अवतल दर्पण के वक्रता-केंद्र पर बनता है?

(A) दर्पण के बिल्कुल पास

(B) वक्रता-केंद्र पर

(C) फोकस पर

(D) अनंत पर

उत्तर-(B)

126. एक अवतल दर्पण से वस्तु (बिंब ) की स्थिति ध्रुव और फोकम के बीच हो, तो प्राप्त प्रतिबिंब होगा-

(A) वास्तविक और बड़ा

(B) वास्तविक और छोटा

(C) आभासी और बड़ा

(D) आभासी और छोटा

उत्तर-(C)

127. उत्तल लेंस में जब वस्तु फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है , तब उसका प्रतिबिम्ब बनता है-

(A) काल्पनिक और उल्य

(B) काल्पनिक और सीधा

(C) वास्तविक और सीधा

(D) वास्तविक और उल्टा

उत्तर-(B)

128. एक दर्पण से किसी भी दूरी पर रखी एक वस्तु का सीधा प्रतिविधी प्राप्त होता है। दर्पण हो सकता है

(A) केवल समतल

(B) केवल उत्तल

(C) समतल अथवा उत्तल

(D) अवतल

उनर (C)

129. + 2.0 D तथा + 0.25 D क्षमता वाले दों लेंसों का सयोजन कितने क्षमता वाले एकल लेंस के तुल्य होगा ?

(A) + 2D

(B) + 1.75D

(C) + 0.25D

(D) + 2.25D

उत्तर (D)

130. अनन से जब एक वस्तु को एक अभिमारी लेस (converging lens) के फोकम-विद् के पास लाया जाता है, तो वस्तु का प्रतिबिब-

(A) छोटा हो जाता

(B) उसी आकार का रहता है

(C) लेंस से दूर जाता है

(D) लेंस के पास आता है

उत्तर-(C)

131. निर्देशांक चिह्न परिपाटी के अनुसार गोलीय दर्पण के लिए आवर्धन का सूत्र हे –

(A) m = + v / u

(B) m = + u / v

(C) m = – u / v

(D) m = – v / u

उत्तर-(D)

132. किमी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनो की फोकस- दूरिया -15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवत: है-

(A) दोनों अवतल

(B) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

(C) दोनों उत्तल

(D) दर्पण उत्तल, परन्तु लेंस अवतल

उत्तर-(A)

133. जब एक उत्तल लेंस से 25 cm की दूरी पर एक वस्तु को रखा जाता है तब उस वस्तु का एक का पनिक प्रतिविम्य बनता है। लेग की फोकस में होनी चाहिए-

(A) 25 cm

(B) 25 cm से अधिक

(C) 25 cm से कम

(D) 12.5 cm

उत्तर-(B)

134. प्रकाश की चाल 3,83,000 Kms है। यदि प्रकाश को सूर्य में पृथ्वी तक परचने में 5.3.1 मिनट लगता हो, तो पृथ्वी से सूर्य की दूरी होगी

(A) 15 हजार किलोमीटर

(B) 15 लाख किलोमीटर

(C) 15 करोड़ किलोमीटर

(D) 15 अरब किलोमीटर

उत्तर- (C)

135. हजामत बनाने के लिए उपयुक्त गोलीय दर्पण मे सीधा प्रतिबिम्ब प्राप्त करने चाहिए दर्पण के –

(A) वक्रता-केन्द्र से परे

(B) ध्रुव और मुख्य फोकस के बीच

(C) वक्रता-केन्द्र पर

(D) मुख्य फोकस और वक्रता-केन्द्र के बीच

उत्तर-(B)

136. एक गोलीय दर्पण और एक पतले लेंस में प्रत्येक की फोकस दूरी + 20 Cm है। तब-

(A) दोनों ही अवतल हैं

(B) दर्पण अवतल है, परन्तु लेंस उत्तल

(C) दोनों ही उत्तल हैं

(D) दर्पण उत्तल है, परन्तु लेंस अवतल

उत्तर-(C)

137. एक अवतल दर्पण में यदि को दर्पण के ध्रव और फोकस के बीच रखा जाए, तो जो प्रतिबिम्ब बनेगा, वह होगा

(A) वास्तविक और छोटा

(B) आभासी (काल्पनिक) और बड़ा

(C) वास्तविक और बड़ा

(D) आभासी (काल्पनिक) और छोटा

उत्तर-(B)

138. एक अवतल दर्पण के ध्रुव से 30 cm की दूरी पर रखी गई वस्तु का वास्तविक प्रतिबिब दर्पण के ध्रव 60 cm पर बनता है। उस अवतल दर्पण के वक्रता – त्रिज्या का मान होगा –

(A) 30 cm से कम

(B) 60 cm अधिक

(C) 30 cm से अधिक और 60 cm से कम

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

139. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिविम्ब –

(A) आभासी एवं सीधा होता है

(B) वास्तविक तथा उल्टा होता है

(C) वास्तविक एवं सीधा होता है

(D) आभासी तथा उलटा होता है

उत्तर-(A)

140. अवतल दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन-

(A) हमेशा एक से कम होता है

(B) हमेशा एक से अधिक होता है

(C) एक से कम भी हो सकता है और एक से अधिक भी

(D) हमेशा एक के बराबर होता है

उत्तर-(C)

141. उत्तल लेंस होता है-

(A) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा

(C) सभी जगह समान मोटाई का

(D) इनमें कोई सही नहीं है

उत्तर-(A)

142. एक अभिसारी लेंस बनाता है –

(A) सदैव आभासी प्रतिबिंब

(B) सदैव वास्तविक प्रतिबिंब

(C) कभी आभासी तो कभी वास्तविक प्रतिबिंब

(D) इनमें कोई प्रतिबिंब नहीं

उत्तर-(C)

143. किमानस की क्षमता 4.0 डाइऑष्टर है, तो यह है-

(A) 40 cm फोकस-दूरी का अवतल लेंस

(B) 25 cm फोकस-दूरी का उत्तल लेंस

(C) 40 cm फोकस-दूरी का उत्तल लेंस

(D) 25 cm फोकस-दूरी का अवतल लेंस

उत्तर-(D)

144. एक लेंस की क्षमता +5 डाइआप्टर है। यह होगा –

(A) 5 m फोकस-दूरी का अवतल लेंस

(B) 5 m फोकस-दूरी का उत्तल लेंस

(C) 20 m फोकस-दूरी का उत्तल लेंस

(D) 20 m फोकस-दूरी का अवतल लेंस

उत्तर-(C)

145. निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य नहीं है।

(A) आभासी प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त नहीं किया जा सकता है

(B) समतल दर्पण प्रकाश का एक अच्छा अवशोषक है

(C) प्रकाश सरल रेखा में चलता प्रतीत होता है

(D) प्रकाश ऊर्जा का एक रूप है।

उत्तर-(B)

146. लेंस का प्रकाश केंद्र –

(A) हमेशा लेंस के पदार्थ के अंदर स्थित होता है

(B) हमेशा लेंस के पदार्थ के बाहर स्थित होता है

(C) हमेशा लेंस की सतह पर स्थित होता है

(D) लेंस के अंदर, बाहर या उसकी सतह पर हो
सकता है

उत्तर-(D)

147. किमी माध्यम का निरपेक्ष अपवर्तनांक होता है

(A) वायु में प्रकाश की चाल/माध्यम में प्रकाश
की चाल

(B) माध्यम में प्रकाश की चाल/वायु में प्रकाश
की चाल

(C) निर्वात में प्रकाश की चाल/माध्यम में प्रकाश की चाल

(D) निर्वात में प्रकाश की चाल x माध्यम में प्रकाश की चाल

उत्तर-(C)

148. निम्जालार मकान सा कथन सत्य है?

(A) पानी की अपेक्षा वायु प्रकाशतः सघन
माध्यम है।

(B) पानी की अपेक्षा काँच प्रकाशतः विरल
माध्यम है।

(C) काँच की अपेक्षा वायु प्रकाशतः सघन
माध्यम है ।

(D) काँच की अपेक्षा पानी प्रकाशतः विरल
माध्यम है।

उत्तर-(D)

149. निम्नलिखित में कौन सा कथन गलत (False) है?

(A) आवर्धन के मान में ऋणात्मक चिह्न का अर्थ है कि प्रतिबिंब वास्तविक है

(B) अवतल लेंस की फोकस दूरी ऋणात्मक
होती है

(C) लेंस की क्षमता (Power) का SI मात्रक डाइऑप्टर है

(D) उत्तल लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है

उत्तर-(C)

150. संबध f= R / 2 सत्य है-

(A) अवतल दर्पण के लिए, परन्तु उत्तल दर्पण के लिए नहीं

(B) उत्तल दर्पण के लिए, परन्तु अवतल दर्पण के लिए नहीं

(C) न तो अवतल दर्पण के लिए और न ही उत्तल दर्पण के लिए

(D) अवतल दर्पण के लिए भी और उत्तल दर्पण के लिए भी

उत्तर-(D)

 

No

Model Paper 2022 Pdf

1

Science Model Paper 2022 

2

Math Model Paper 2022

3

Social Science Model Paper 2022

4

Hindi Model Paper 2022

5

English Model Paper 2022

6

Sanskrit Model Paper 2022

10th Physics Objective Question Chapter 1 Class 10th Science Objective Question 10th Science Objective Question 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1 10th Physics Objective Question Chapter 1

आपने दोस्तों में शेयर करे