इस पेज पर आप सभी को Class 10th का Science का Objective Question Pdf दिया गया है जो आप के कक्षा 10 के Board Exam में पूछे जा सकते है तो आप इस बार यानि Board Exam 2022 में देने बाले है तो निचे दिए गए Objective Question को आप एक बार जरूर पड़े चाहे आप Bihar Board से हो या Up बोर्ड से हो आप कोई भी बोर्ड से हो
1. ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनात्मक आयन बनाते हैं, कहे जाते है
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) मिश्रधातु
Ans- (B)
2. लोहा पर जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते हैं
(A) विद्युत लेपित करना
(B) संक्षारण
(C) गैल्वनीकरण
(D) विद्युत अपघटन
Ans- (C)
3. निम्न में कौन सहसंबोजी बौगिक है?
(A) NaCl
(B) CaCl2
(C) CH4
(D) Na2O
Ans- (C)
4. आभूषण बनने वाला, सोना होता है
(A) 24 कैरेट का
(B) 16 कैरेट का
(C) 22 कैरेट का
(D) 15 कैरेट का
Ans- (C)
5. निम्न में कौन-सा उत्कृष्ट तत्व है
(A) आयोडीन
(B) सिलिकॉन
(C) आर्गन
(D) ब्रोमीन
Ans- (C)
6. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को कहते है
(A) काँसा
(B) पीतल
(C) सोल्डर
(D) डयुरालुमिन
Ans- (A)
7. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासासनिक सूत्र है
(A) CaSO4.5H2O
(B) CasO4 . 1/2 H20
(C) CaSO4 . 2H20
(D) CasO4. H20
Ans- (B)
8. अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर बनाते हैं.
(A) प्रबल क्षार
(B) प्रबल अम्ल
(C) लवण
(D) क्षार
Ans- (C)
9. बूझा हुआ चूना है
(A) Ca(OH)2
(B) CaO
(C) CaCO3
(D) Ca
Ans- (B)
10. निम्न में कौन भस्म नहीं है?
(A) CaO
(B) Nacl
(C) NaOH
(D) Na2CO3
Ans- (B)
11. आम्मीटर का प्रतिरोध होता है
(A) छोटा
(B) बड़ा
(C) बहुत छोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
12. विद्युत बल्ब का फिलामेंट निम्न में से किस धातु का बना होता है?
(A) ताँबा
(B) नाइक्रोम
(C) सीसा
(D) टंगस्टन
Ans- (D)
13. रिओस्टेट का उद्देश्य क्या है?
(A) धारा का परिमाण में वृद्धि
(B) धारा का परिमाण में कमी
(C) धारा का परिमाण में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
14. विद्युत आवेश का S.L. मात्रक होता है
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कूलॉम
Ans- (D)
15. श्वसन के अंतिम उत्पाद हैं
(A) CO2 और H2O
(B) CO2 और ऊर्जा
(C) H2O और ऊर्जा
(D) CO2,H2O और ऊर्जा
Ans- (A)
16. दाँत की सबसे ऊपरी परत है
(A) डेंटाइन
(B) इनामेल
(C) अस्थि
(D) क्राउन
Ans- (B)
17. मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है
(A) आमाशय
(B) छोटा आँत
(C) ग्रासनली
(D) बड़ी आँत
Ans- (B)
18. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं
(A) पराग-कोष
(B) अंडाशय
(C) वर्तिका
(D) पत्तियाँ
Ans- (A)
19. चालनी नलिकाएँ पायी जाती हैं
(A) जंतुओं में
(B) जाइलम में
(C) फ्लोएम में
(D) एककोशिकीय पौधों में
Ans- (B)
20. R.B.C. की जीवन-अवधि होती है
(A) 120 दिन
(B) 180 दिन
(C) 80 दिन
(D) 220 दिन
Ans- (A)
21. जस्ता का अयस्क है
(A) सिनाबार
(B) जिंक ब्लेंड
(C) बॉक्साइट
(D) सोडियम क्लोराइड
Ans- (B)
22. सिलिकन है एक
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) मिश्रधातु
Ans- (C)
23. एल्कोहल में कौन- -सा तत्त्व उपस्थित है?
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Ans- (D)
24. मेथनॉइक अम्ल का सामान्य नाम है
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसीटीक अम्ल
(C) लैक्टीक अम्ल
(D) लैक्टीक अम्ल
Ans- (A)
25. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(A) क्लोरोफिल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) इनमें से सभी
Ans- (D)
26. मैग्नीशियम पाया जाता है
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Ans- (A)
27. तैलीय कागज होता है
(A) पारदर्शक
(B) अपारदर्शक
(C) पारभासक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
28. लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन की S.I. इकाई क्या है?
(A) मी
(B) सेमी
(C) मिमी
(D) मात्रक विहीन
Ans- (D)
29. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में
(A) समान होती है
(B) भिन्न-भिन्न होती है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)
30. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है
(A) कम
(B) ज्यादा
(C) समान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
31. मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है
(A) अस्थि कोशिका
(B) पेशी कोशिका
(C) न्यूरॉन
(D) मास्टर सेल
Ans- (C)
32. अंडाणु निषेचित होता है
(A) योनि में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) फैलोपियन नलिका में
Ans- (D)
33. निम्नांकित में कौन पादप हॉर्मोन नहीं है?
(A) एथिलिन
(B) साइटोकाइनीन
(C) आक्सिन
(D) आक्सीटोसीन
Ans- (D)
34. फूल में नर-प्रजनन अंग है
(A) पुंकेसर
(B) अंडाशय
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
Ans- (A)
35. निम्नलिखित में किसमें द्विखंडन नहीं होता है
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) पैरामीशियम में
(D) युग्लीना में
Ans- (B)
36. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत है
(A) वायु
(B) सूर्य-प्रकाश
(C) वर्षा जल
(D) मिट्टी
Ans- (B)
37. निम्नलिखित में से किसे ‘आनुवंशिकी का पिता’ कहा जाता है?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) ग्रेगर जॉन मेंडल
(C) लामार्क
(D) वाइसमान
Ans- (B)
38. हरे पौधे कहलाते हैं
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
39. नर-युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 11
Ans- (B)
40. ओजोन परत पायी जाती है
(A) स्ट्रेटोस्फियर में
(B) एक्सोस्फियर में
(C) आयनोस्फियर में
(D) ट्रापोस्फियर में
Ans- (A)
आशा करती हु की ऊपर दिए गए सभी Objective Question आप को अच्छे लगे हो यदि आप ये Objective Question अच्छे लगे हो तो इसे अपने फ्रेंड को भी शेयर करे यदि आप को कही पर कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें निचे कमेंट कर सकते है हमने इसी तरह के और भी कई सब्जेक्ट्स के Important Objective बनाया है जिसे आप एक बार जरूर चेक करे निचे इसका लिंक दिया हुआ है
इस पेज पर आप सभी को Class 10th का Science का Objective Question दिया गया है जो आप के कक्षा 10 के Board Exam में पूछे जा सकते है तो आप इस बार यानि Board Exam 2022 में देने बाले है तो निचे दिए गए Objective Question को आप एक बार जरूर पड़े चाहे आप Bihar Board से हो या Up बोर्ड से हो आप कोई भी बोर्ड से हो