इस पेज पर आप सभी को Class 10th का Science का Objective Question दिया गया है जो आप के कक्षा 10 के Board Exam में पूछे जा सकते है तो आप इस बार यानि Board Exam 2022 में देने बाले है तो निचे दिए गए Objective Question को आप एक बार जरूर पड़े चाहे आप Bihar Board से हो या Up बोर्ड से हो आप कोई भी बोर्ड से हो
1. लेंस में मुक्ष्य फोकस की संख्या होती है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans- (B)
2. विद्युत का अच्छा चालक है
(A) लकड़ी
(B) प्लास्टिक
(C) कार्बन
(D) चाँदी
Ans- (D)
3. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड बना होता है
(A) ताँबा का
(B) कार्बन का
(C) जस्ता का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
4. 1 जल का मान होता है
(A) 0.24 कैलोरी
(B) 4.18 कैलोरी
(C) 0.42 कैलोरी
(D) 2.4 कैलोरी
Ans- (A)
5. वनस्पति तेलों में होती है
(A) लंबी संतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ
(B) लंबी असंतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ
(C) लघु असंतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ
(D) लघु संतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ
Ans- (C)
6. व्यूटेन के कितने समावयवी संभव हैं?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans- (C)
7. मेंडलीफ के आवर्त नियम में तत्व वर्गीकरण का आधार क्या है?
(A) परमाणु त्रिज्या
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु संख्या
(D) परमाणु द्रव्यमान
Ans- (D)
8. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं आइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है
(A) 3:1
(B) 2:1
(C) 1:2
(D) 1:3
Ans- (D)
9. निम्न में कौन कमरे के तापक्रम पर द्रव है
(A) एथेन
(B) एथाइन
(C) एथनॉल
(D) मिथेन
Ans- (C)
10. सिरका में निम्न में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) गंधकाम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) फॉर्मिल अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल
Ans- (D)
11. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
(A) अग्न्याशय
(B) अण्डाशय
(C) एड्रीनल
(D) यकृत
Ans- (D)
12. शरीर का संतुलन बनाए रखता है
(A) सेरीबेलम
(B) क्रेनियम
(C) मस्तिष्क स्टेम
(D) सेरीब्रम
Ans- (A)
13. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है
(A) टेस्टोस्टेरोन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) थारॉक्सीन
(D) (A) और (B) दोनों
Ans- (D)
14. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं
(A) तीन
(B) चार
(C) आठ
(D) दो
Ans- (B)
15. रक्त क्या है
(A) ऊतक
(B) कोशिका
(C) पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
16. ‘जीन’ शब्द किसने प्रस्तुत किसा?
(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) जोहैन्सन
(D) लैमार्क
Ans- (C)
17. विद्युत चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है
(A) इस्पात
(B) पीतल
(C) नरम लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
18. जब किसी चालक तार विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण क्या हैं?
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
Ans- (D)
19. ओम का नियम है
(A) V = IR
(B) V = R²I
(C) V = I²R
(D) V = I + R
Ans- (A)
20. विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या है
(A) जूल
(B) वाट
(C) एम्पीयर
(D) वोल्ट
Ans- (D)
21. निम्न में कौन कार्बन के अपररूप हैं?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) फुलेरिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (D)
22. एक अणुसूत्र परन्तु विभिन्न सूत्र वाले यौगिक कहलाते हैं
(A) समावयवी
(B) अपररूप
(C) उत्प्रेरक
(D) बहुलक
Ans- (A)
23. दाढ़ी बनाने के लिए कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है
(A) उत्तल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
24. श्वेत प्रकाश वर्णक्रम में किस रंग की किरण का विचलन अधिक होता है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) बैंगनी
Ans- (D)
25. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) 100 cm
(D) 50 cm
Ans- (A)
26. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा, वास्तविक और समान आकार बने?
(A) ध्रुव पर
(B) अनंत पर
(C) वक्रता केन्द्र पर
(D) फोकस पर
Ans- (C)
27. तारे के टिमटिमाने का कारण है
(A) वायुमंडलीय परावर्तन
(B) कुल परावर्तन
(C) वायुमंडलीय अपवर्तन
(D) कुल अपवर्तन
Ans- (C)
28. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है
(A) 1/10 sec
(B) 1/16 sec
(C) 1/6 sec
(D) 1/18 sec
Ans- (B)
29. उत्तल दर्पण से बना काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है
(A) सीधा एवं आवर्धित
(B) अल्टा एवं आवर्धित
(C) सीधा एवं ह्यसित
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
30. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है
(A) v/u
(B) uv
(C) u/v
(D) u + v
Ans- (A)
31. I mA बराबर होता है
(A) 10-³ A
(B) 10-² A
(C) 10-¹ A
(D) 10-⁶ A
Ans – (A)
32. डीजल का उपयोग होता है
(A) भारी वाहनों में
(B) रेल के इंजनों में
(C) विद्युत उत्पादन में
(D) इन सभी में
Ans-(D)
33. सौर सेल सौर ऊर्जा को रूपान्तरित करते है
(A) प्रकाश ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C) ताप ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा में
Ans- (D)
34.सोना की परमाणु संख्या है
(A) 29
(B) 89
(C) 79
(D) 39
Ans- (C)
35. निम्न में कौन ऑक्सीकरण की क्रिया नहीं है?
(A) दहन
(B) श्वसन
(C) भोजन का पचना
(D) अवक्षेपण
Ans- (D)
36. आक्सीजन की संयोजकता है
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 3
Ans- (C)
37. अम्लीय वर्षा के जल का pH मान होना चाहिए
(A) 5.6
(B) 5.6 से कम
(C) 5.6 से अधिक
(D) 7.0
Ans- (B)
38. चींटी के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है
(A) इथेनॉइक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) मिथेनॉइक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
Ans- (C)
39. निम्नलिखित में कौन-सा संवहन ऊतक है
(A) एपिडर्मिस
(B) फलोएम
(C) जाइलम
(D) (B) एवं (C) दोनों
Ans- (D)
40. प्रोटोजोआ उत्सर्जी पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है
(A) परासरण द्वारा
(B) विसरण द्वारा
(C) अवशोषण द्वारा
(D) निष्कासन द्वारा
Ans- (A)
आशा करती हु की ऊपर दिए गए सभी Objective Question आप को अच्छे लगे हो यदि आप ये Objective Question अच्छे लगे हो तो इसे अपने फ्रेंड को भी शेयर करे यदि आप को कही पर कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें निचे कमेंट कर सकते है हमने इसी तरह के और भी कई सब्जेक्ट्स के Important Objective बनाया है जिसे आप एक बार जरूर चेक करे निचे इसका लिंक दिया हुआ है
इस पेज पर आप सभी को Class 10th का Science का Objective Question दिया गया है जो आप के कक्षा 10 के Board Exam में पूछे जा सकते है तो आप इस बार यानि Board Exam 2022 में देने बाले है तो निचे दिए गए Objective Question को आप एक बार जरूर पड़े चाहे आप Bihar Board से हो या Up बोर्ड से हो आप कोई भी बोर्ड से हो