You are currently viewing 10th Science VVI Objective Question Part 3

10th Science VVI Objective Question Part 3

2. डीजल का उपयोग होता है

(A) भारी वाहनों में

(B) रेल के इंजनों में

(C) विद्युत उत्पादन में

(D) इन सभी में

3. सौर सेल सौर ऊर्जा को रूपान्तरित करते है

(A) प्रकाश ऊर्जा में

(B) गतिज ऊर्जा में

(C) ताप ऊर्जा में

(D) विद्युत ऊर्जा में

उत्तर — (D)

4.सोना की परमाणु संख्या है

(A) 29

(B) 89

(C) 79

(D) 39

उत्तर — (C)

5. निम्न में कौन ऑक्सीकरण की क्रिया नहीं है?

(A) दहन

(B) श्वसन

(C) भोजन का पचना

(D) अवक्षेपण

उत्तर — (D)

6. आक्सीजन की संयोजकता है

(A) 1

(B) 0

(C) 2

(D) 3

उत्तर — (C)

7. अम्लीय वर्षा के जल का pH मान होना चाहिए

(A) 5.6

(B) 5.6 से कम

(C) 5.6 से अधिक

(D) 7.0

उत्तर — (B)

8. चींटी के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है

(A) इथेनॉइक अम्ल

(B) सिट्रिक अम्ल

(C) मिथेनॉइक अम्ल

(D) ऑक्जेलिक अम्ल

उत्तर — (C)

9. निम्नलिखित में कौन-सा संवहन ऊतक है

(A) एपिडर्मिस

(B) फलोएम

(C) जाइलम

(D) (B) एवं (C) दोनों

उत्तर — (D)

10. प्रोटोजोआ उत्सर्जी पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है

(A) परासरण द्वारा

(B) विसरण द्वारा

(C) अवशोषण द्वारा

(D) निष्कासन द्वारा

उत्तर — (A)

11. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है

(A) अग्न्याशय

(B) अण्डाशय

(C) एड्रीनल

(D) यकृत

उत्तर — (D)

12. शरीर का संतुलन बनाए रखता है

(A) सेरीबेलम

(B) क्रेनियम

(C) मस्तिष्क स्टेम

(D) सेरीब्रम

उत्तर — (A)

13. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है

(A) टेस्टोस्टेरोन

(B) एस्ट्रोजेन

(C) थारॉक्सीन

(D) (A) और (B) दोनों

उत्तर — (D)

14. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं

(A) तीन

(B) चार

(C) आठ

(D) दो

उत्तर — (B)

15. रक्त क्या है

(A) ऊतक

(B) कोशिका

(C) पदार्थ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (A)

16. ‘जीन’ शब्द किसने प्रस्तुत किसा?

(A) मेंडल

(B) डार्विन

(C) जोहैन्सन

(D) लैमार्क

उत्तर — (C)

17. विद्युत चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है

(A) इस्पात

(B) पीतल

(C) नरम लोहा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (C)

18. जब किसी चालक तार विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण क्या हैं?

(A) परमाणु

(B) आयन

(C) प्रोटॉन

(D) इलेक्ट्रॉन

उत्तर — (D)

19. ओम का नियम है

(A) V = IR

(B) V = RI

(C) V = PR

(D) V = 1 + R

उत्तर — (A)

20. विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या है

(A) जूल

(B) वाट

(C) एम्पीयर

(D) वोल्ट

उत्तर — (D)

21. आम्मीटर का प्रतिरोध होता है

(A) ताँबा

(B) बड़ा

(C) बहुत छोटा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (A)

22. विद्युत बल्ब का फिलामेंट निम्न में से किस धातु का बना होता है?

(A) छोटा

(B) नाइक्रोम

(C) सीसा

(D) टंगस्टन

उत्तर — (D)

23. रिओस्टेट का उद्देश्य क्या है?

(A) धारा का परिमाण में वृद्धि

(B) धारा का परिमाण में कमी

(C) धारा का परिमाण में वृद्धि

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (C)

24. विद्युत आवेश का S.L. मात्रक होता है

(A) वोल्ट

(B) ओम

(C) जूल

(D) कूलॉम

उत्तर — (D)

25. श्वसन के अंतिम उत्पाद हैं

(A) CO, और H50

(B) CO, और ऊर्जा

(C) HO और ऊर्जा

(D) CO2,HO और ऊर्जा

उत्तर — (A)

26. दाँत की सबसे ऊपरी परत है

(A) डेंटाइन

(B) इनामेल

(C) अस्थि

(D) क्राउन

उत्तर — (B)

27. मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है

(A) आमाशय

(B) छोटा आँत

(C) ग्रासनली

(D) बड़ी आँत

उत्तर — (B)

28. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं

(A) पराग-कोष

(B) अंडाशय

(C) वर्तिका

(D) पत्तियाँ

उत्तर — (A)

29. चालनी नलिकाएँ पायी जाती हैं

(A) जंतुओं में

(B) जाइलम में

(C) फ्लोएम में

(D) एककोशिकीय पौधों में

उत्तर — (B)

30. R.B.C. की जीवन-अवधि होती है

(A) 120 दिन

(B) 180 दिन

(C) 80 दिन

(D) 220 दिन

उत्तर — (A)

31. मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है

(A) अस्थि कोशिका

(B) पेशी कोशिका

(C) न्यूरॉन

(D) मास्टर सेल

उत्तर — (C)

32. अंडाणु निषेचित होता है

(A) योनि में

(B) गर्भाशय में

(C) अंडाशय में

(D) फैलोपियन नलिका में

उत्तर — (D)

33. निम्नांकित में कौन पादप हॉर्मोन नहीं है?

(A) एथिलिन

(B) साइटोकाइनीन

(C) आक्सिन

(D) आक्सीटोसीन

उत्तर — (D)

34. फूल में नर-प्रजनन अंग है

(A) पुंकेसर

(B) अंडाशय

(C) वर्तिकाग्र

(D) वर्तिका

उत्तर — (A)

35. निम्नलिखित में किसमें द्विखंडन नहीं होता है

(A) अमीबा में

(B) यीस्ट में

(C) पैरामीशियम में

(D) युग्लीना में

उत्तर — (B)

36. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत है

(A) वायु

(B) सूर्य-प्रकाश

(C) वर्षा जल

(D) मिट्टी

उत्तर — (B)

37. निम्नलिखित में से किसे ‘आनुवंशिकी का पिता’ कहा जाता है?

(A) चार्ल्स डार्विन

(B) ग्रेगर जॉन मेंडल

(C) लामार्क

(D) वाइसमान

उत्तर — (B)

38. हरे पौधे कहलाते हैं

(A) उत्पादक

(B) उपभोक्ता

(C) अपघटक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर — (A)

39. नर-युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है

(A) 22

(B) 23

(C) 24

(D). 11

उत्तर — (B)

40. ओजोन परत पायी जाती है

(A) स्ट्रेटोस्फियर में

(B) एक्सोस्फियर में

(C) आयनोस्फियर में

(D) ट्रापोस्फियर में

उत्तर — (A)

आपने दोस्तों में शेयर करे