You are currently viewing 12th Arts Geography question Bank 2020 Solution

12th Arts Geography question Bank 2020 Solution

12th arts  geography question bank solution 2020 !  12th arts  geography question bank solution 2020

1. भारत के चार प्रमुख नाभिकीय ऊर्जा केन्द्रों के नाम लिखें।

 

उत्तर–भारत के चार नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र-(i) तारापुर (महाराष्ट्र), (ii) रावतभाटा (राजस्थान), (iii) कलपक्कम (तमिलनाडु), (iv) नरौरा (उत्तर प्रदेश)।



2. भारत के चार प्रमुख लौह-इस्पात उद्योग केन्द्रों के नाम लिखें।

 

उत्तर–भारत के चार लौह इस्पात उद्योग केन्द्र-(i) दुर्गापुर, (ii) राउरकेला, (ii) भिलाई, (iv) जमशेदपुर।

3. मानव भूगोल के चार उप-क्षेत्रों के नाम लिखें।

 

उत्तर–मानव भूगोल के उपक्षेत्र हैं : (i) व्यवहारवाद विचारधारा (ii) मानव कल्याण का भूगोल । (iii) सांस्कृतिक भूगोल । (iv) ऐतिहासिक भूगोल । (v) संसाधनों का भूगोल । (vi) कृषि भूगोल । (vii) उद्योगों का भूगोल आदि ।

4. मुख्य श्रमिक और सीमान्त श्रमिक में अन्तर स्पष्ट करें।

 उत्तर–मुख्य श्रमिक-मुख्य कामगार वह होता है जो वर्ष में 6 महीने अर्थात्, 183 दिनों तक आर्थिक रूप से उत्पादक कार्य में शारीरिक व मानसिक रूप से भाग लेता है। 2011 में इनकी संख्या 31,30,04,983 थी। सीमान्त श्रमिक-सीमान्त कामगार वे हैं जो लगभग 183 दिनों से कम समय तक कार्य करते हैं। 2011 में इनकी संख्या 8,92,29,741 थी।

 

 

5. मुक्त आकाश नीति क्या है?

 उत्तर–मुक्त आकाश नीति किसी देश की वह नीति होती है, जिसमें किसी देश के मालवाहक विमान या यात्री विमान की कितनी भी संख्या को अपनी हवाई मार्ग से आने-जाने के लिए खुली छुट देती है। इस यात्री विमान में यात्रियों की संख्या कितनी भी हो सकती है।

 

 

6. ऊर्जा के नवीकरणयोग्य तथा अनवीकरणयोग्य स्रोतों में अन्तर स्पष्ट करें।

 उत्तर–नवीकृत साधन-यह ऊर्जा का स्रोत बार-बार काम में लाये जा सकते हैं या समाप्त नहीं होते हैं, जैसे-जल शक्ति, वायु शक्ति, सौर शक्ति या ज्वारीय शक्ति इत्यादि। अनवीकृत साधन-यह ऊर्जा का ऐसा स्रोत है जिसे एक बार ही काम में लाये जा सकते हैं अर्थात् वे क्षय (नष्ट) हो जाते हैं। जैसे-कोयला, खनिज तेल, प्राकृतिक गैस इत्यादि।

7. लिंग संरचना से आप क्या समझते हैं?

उत्तर–लिंग संरचना को लिंग पिरामिड द्वारा प्रदर्शित होता है। अधिकांश विकासशील देशों में लिंग पिरामिड का आधार चौड़ा तथा शीर्ष पतला होता है। इसका अभिप्राय यह है कि उच्च जन्म दर के कारण निम्न आयु वर्ग में विशाल जनसंख्या पाई जाती है। विकसित देशों में पिरामिड के आधार तथा एथ्य की मोटाई लगभग एक जैसी होती है। इसका अभिप्राय यह है कि जन्म दर कम होने के कारण बच्चों एवं मध्य आयु वर्ग के लोगों की संख्या लगभग समान है। पिरामिड का संकीर्ण आधार और शुंडाकार शीर्ष निम्न जन्म और मृत्यु दरों को दर्शाता है। इन देशों में जनसंख्या वृद्धि शून्य अथवा ऋणात्मक होती है।

8. मानव विकास क्या है?

उत्तर–मानव विकास, स्वस्थ भौतिक पर्यावरण से लेकर आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्वतंत्रता तक सभी प्रकार के मानव विकल्पों को सम्मिलित करते हुए लोगों के विकल्पों में विस्तार और उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवाओं तथा सशक्तिकरण के अवसरों में वृद्धि की प्रक्रिया है। लोगों के विकल्पों में अनेक मुद्दे हो सकते हैं किन्तु दीर्घ और स्वस्थ जीवन जीना, शिक्षित होना और राजनीतिक स्वतंत्रता शिष्ट जीवन जीने के लिए आवश्यक संसाधनों की पहुँच आदि प्रमुख मुद्दे हैं।

 

9. मानव विकास के चार प्रमुख घटकों के नाम लिखिए ।

 उत्तर–कृषि घनत्व का अर्थ एक ही खेत में एक कृषिय वर्ष में उगाई गई फसलों की संख्या बोए गए शुद्ध क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में सकल फसलगत क्षेत्र में शस्य गहनता की माप को प्रकट करता है। कृषि घनत्व ज्ञात करने का सूत्र है : सकल फसलगत क्षेत्र /बोया गया शुद्ध क्षेत्रx 100 कृषि घनत्व मिजोरम की 100 प्रतिशत से लेकर पंजाब की 189 प्रतिशत के मध्य बदलती रहती है। सिंचाई कृषि घनत्व का प्रमुख निर्धारक तत्व है। जनसंख्या घनत्व का दबाव भी शस्य घनत्व को प्रभावित करता है।

 

10. कृषियोग्य व्यर्थ भूमि से आप क्या समझते हैं?

 उत्तर–वह भूमि जो पिछले पाँच वर्षों या अधिक समय तक परती या कृषि रहित है कृषि योग्य व्यर्थ भूमि कही जाती है। उसे नवीन तकनीक द्वारा कृषि योग्य बनाया जा सकता है।

11. कच्चे मालों के आधार पर उद्योगों को वर्गीकृत कीजिए।

उत्तर–कच्चे माल के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण अग्रलिखित प्रकार से है-

(i) बड़े पैमाने के उद्योग (Large scale Industries)—ऐसे उद्योग जिनमें कच्चे माल की अधिकता होती है, बड़े पैमाने के उद्योग कहलाते हैं। जैसे–लोहा-इस्पात उद्योग तथा सूती वस्त्र उद्योग।

(ii) मध्यम पैमाने के उद्योग (Medium Scale Industries)-वे उद्योग जिनमें बड़े उद्योगों की अपेक्षा कम कच्चे माल की सहायता से उत्पादन कार्य किया जाता है मध्यम पैमाने के उद्योग कहलाते हैं। इनमें प्रायः 50 लाख रुपये तक पूँजी लगी होती है । रेडियो, टी०वी० आदि मध्यम पैमाने के उद्योग माने जाते हैं

(ii) छोटे पैमाने के उद्योग (Small Scale Industries) उद्योग जो स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं, जिनमें थोड़ी पूँजी की आवश्यकता होती है वे छोटे पैमाने के उद्योग कहलाते हैं। जैसे–साबुन बनाना, बीड़ी बनाना, माचिस बनाना आदि छोटे पैमाने के उद्योग हैं।

 

12. भू-निम्नीकरण से आप क्या समझते हैं?

उत्तर–भूमि निम्नीकरण का सामान्य अर्थ भूमि की गुणवत्ता में होनेवाली कमी है। यह कमी मृदा प्रदूषण, मृदा अपरदन, लवणता, जलाक्रांति आदि कारणों से होती है। इसके कारण भूमि की उत्पादकता में अस्थायी या स्थायी तौर पर कमी आ जाती है। भूमि का निम्नीकरण भौतिक एवं मानवीय दो कारणों से होता है।

13. जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करने वाले चार भौगोलिक कारकों के नाम लिखें।

उत्तर–किसी भी देश की जनसंख्या का वितरण एवं घनत्व वहाँ पायी जाने वाली जलवायु, प्राकृतिक स्थिति और भू-संसाधन, भूमि की भरण-पोषण की शक्ति और आवागमन के मार्गों की सुविधा आदि बातों पर निर्भर करता है। अधिकतर लोग वहीं रहना पसन्द करते हैं जहाँ उनको अपने जीविकोपार्जन में विशेष सुविधा रहती है । अतः अधिकांश कृषि-प्रधान प्रदेशों में जनसंख्या का जमाव होता है जहाँ कृषि योग्य उपजाऊ भूमि, पर्याप्त वर्षा तथा उचित तापमान और नम तथा समतल भूमि होने के साथ-साथ आवागमन की सुविधा होती है



14. व्यापार संतुलन से क्या तात्पर्य है?

उत्तर–दो या दो से अधिक देशों में आयात-निर्यात विदेशी व्यापार कहलाता है। प्रत्येक देश अपनी आवश्यकता की वस्तुएँ दूसरे देशों से आयात कर लेता है तथा अपने यहाँ से आवश्यकता से अधिक वस्तुएँ निर्यात कर देता है। आयात एवं निर्यात के अन्तर को व्यापार संतुलन कहा जाता है।

 

15. जीवन निर्वाहक कृषि की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

उत्तर–जीवन निर्वाहक कृषि की दो विशेषताएँ-(i) इस कृषि में लगे हुए लोग उत्पादों का‌ अधिकांश भाग का स्वयं उपयोग करते हैं। भूमि की उपजाऊ शक्ति बहुत कम होती है जिससे प्रति हेक्टेअर उपज कम होती है। इसमें पर्यावरण की क्षति तथा वनों का ह्रास होता है।

 

(ii) यह कृषि मुख्य रूप से एशिया के घनी जनसंख्या वाले देश भारत, पाकिस्तान, बंग्लादेश एवं जापान में की जाती है इसकी मुख्य उपज चावल, गेहूँ सोयाबीन आदि है।

16. पत्तन और पोताश्रय में अन्तर बताइए।

उत्तर–पत्तन समुद्री तट पर जहाजों के ठहरने के स्थान होते हैं। यहाँ पर सामान लादने उतारने की सुविधाएं होती हैं। जबकि पोताश्रय समुद्र में जहाजों के ठहरने का प्राकृतिक स्थान है। यहाँ जहाज लहरों तथा तूफान से सुरक्षा प्राप्त करते हैं। प्राकृतिक पोताश्रय मुंबई में कृत्रिम पोताश्रय चेन्नई में है।

17. दो चतुर्थक आर्थिक क्रियाकलापों का उल्लेख कीजिए।

उत्तर–चतुर्थक क्रियाकलाप (Quarternary Activities). वर्तमान युग में मानव के आर्थिक क्रियाकलाप दिनोंदिन बहुत ही विशिष्ट एवं जटिल होते जा रहे हैं जिससे क्रियाकलापों का एक नवीन रूप चतुर्थक क्रियाकलापों के रूप में सामने आया है । मानव की कानून, वित्त, शिक्षा, शोध और संचार से जुड़ी उन आर्थिक गतिविधियों को, जो सूचना के संसाधन और सूचना के प्रसारण से सम्बन्धित हैं, चतुर्थक क्रियाकलाप के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है । वर्तमान में विश्व के लगभग सभी देशों में और विशेषकर विकसित देशों में चतुर्थक क्रियाकलापों में लगे लोगों की संख्या में निरन्तर वृद्धि होती जा रही है। इस व्यवसाय के लोगों में उच्च वेतनमान तथा पदोन्नति की चाह में गतिशीलता अधिक पायी जाती है । कम्प्यूटर के बढ़ते प्रयोग तथा सूचना प्रौद्योगिकी ने इस व्यवसाय के महत्त्व को और बढ़ा दिया है । सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से प्रौद्योगिकी में नये आविष्कार हुए हैं जिससे अनेक क्रान्तिकारी परिवर्तन हुए हैं। वर्तमान प्रौद्योगिकी क्रान्ति की मुख्य विशेषता ज्ञान उत्पादन तथा सूचना संसाधन की युक्तियों में ज्ञान और सूचना का अनुप्रयोग हैं । कम्प्यूटर के बढ़ते प्रयोग तथा सूचना प्रौद्योगिकी के कारण औद्योगिक समाज के तकनीकी तत्त्वों में परिवर्तन आ गया है और वर्तमान आर्थिक क्रियाकलाप मुख्य रूप से उन अप्रत्यक्ष उत्पादों से प्रभावित हो गये हैं जिनके उत्पादन ज्ञान, सूचना तथा संचार अधिक महत्त्वपूर्ण हैं । कम्प्यूटर के बढ़ते उपयोग तथा इंटरनेट के विस्तार होने से आर्थिक क्रियाकलापों का क्षेत्र बहुत विस्तृत हो गया है । अब लोग अपने कार्यालय या घर में बैठे-बैठे ही दूसरे लोगों से प्रत्यक्ष सम्पर्क करके अपना व्यापार चलाते हैं । वित्तीय साधनों के इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लेन-देन अब अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था का केन्द्रबिन्दु बन गया है । इससे पूँजी का स्थानान्तरण क्षण भर में विश्व के किसी भी कोने में किया जा सकता है। इससे वित्तीय बाजार का अन्तर्राष्ट्रीयकरण हो रहा है । इस अन्तर्राष्ट्रीयकरण का प्रभाव वैश्विक नगरों के विकास के रूप में पड़ा है। लन्दन, न्यूयार्क तथा टोकियों ऐसे ही वैश्विक नगर (Global Cities) है। ऊपर बताया है कि इण्टरनेट के प्रयोग से बहुत सुविधा हो गयी है किन्तु यह सुविधा भी पदानुक्रम रूप में मिलता है अर्थात् कहीं यह सुविधा बहुत उच्च स्तर की है, जबकि अन्य जगहों पर इसका विस्तार नहीं हो पाया है। विश्व में सकैण्डिनेविया के देश, कनाडा तथा ऑस्ट्रेलिया आदि इण्टरनेट के द्वारा अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं। इसके बाद यू. के. जर्मनी तथा जापान का स्थान आता है।

18. जनसंख्या परिवर्तन के दो घटकों के नाम लिखें।

उत्तर–जनसंख्या संघटन या जनांकिकी संरचना जनसंख्या की उन विशेषताओं को कहा जाता है, जिनकी माप की जा सके तथा जिनकी मदद से दो भिन्न प्रकार के व्यक्तियों के समूहों में अन्तर स्पष्ट किया जा सके । आयु, लिंग, साक्षरता, शिक्षा, व्यवसाय, जीवन-प्रत्याशा, निवास स्थान (गामीण, नगरीय) इत्यादि ऐसे महत्त्वपूर्ण घटक हैं, जो जनसंख्या के संघठन को प्रदर्शित करते हैं। किसी देश के भावी विकास की योजनाओं को बनाने में जनसंख्या संघठन का महत्त्वपूर्ण योगदान है।

12th arts  geography question bank solution 2020 !  12th arts  geography question bank solution 2020

आपने दोस्तों में शेयर करे