12th Economic VVI Important Objective Question 2021 12th Economics Most Important Question 2021 12th Economics VVI Objective Question 2021 12th Economics Important Objective Question 2021 12th Economics Important Question 2021 12th Economics Question Bank 12th Economic VVI Important Objective Question 202 12th Economic VVI Important Objective Question 2021
1. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या है :
(a) उत्पादन क्या किया जाये
(b) उत्पादन कैसे किया जाये
(c) उत्पादित वस्तुओं को कैसे वितरित किया जाये
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
2. किस अर्थव्यवस्था में मूल्य संयंत्र आधार पर निर्णय लिये जाते हैं?
(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) मिश्रित
(d) ये सभी
Ans- b
3. निम्न में से किसका अध्ययन व्यष्टि अर्थशास्त्र में किया जाता है?
(a) व्यक्तिगत परिवार
(b) व्यक्तिगत फर्म
(c) व्यक्तिगत उद्योग
(d) ये सभी
Ans- d
4. उपयोगिता का गणना वाचक सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया?
(a) मार्शल
(b) माल्थस
(c) पीगू
(d) हिक्स
Ans- a
5. माँग की लोच का मान होता है :
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
6. किसी वस्तु में मानवीय आवश्यकता की पूर्ति की क्षमता को कहते हैं :
(a) उत्पादकता
(b) संतुष्टि
(c) उपयोगिता
(d) लाभदायकता
Ans- c
7. ऐसी वस्तुएँ जिनका एक-दूसरे के बदले में प्रयोग किया जाता है :
(a) पूरक वस्तुएँ
(b) स्थापन्न वस्तुएँ
(c) आरामदायक वस्तुएं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
8. उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने के मुख्य कारण क्या हैं?
(a) साधनों की सीमितता
(b) साधनों का अपूर्ण स्थापन्न
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
9. अवसर लागत का वैकल्पिक नाम है:
(a) आर्थिक लागत
(b) साम्य कीमत
(c) सीमान्त लागत
(d) औसत लागत
Ans- a
10. यदि किसी वस्तु की कीमत में 60 प्रतिशत की वृद्धि तथा पूर्ति में 5 प्रतिशत की वृद्धि हो ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी :
(a) अत्यधिक लोचदार
(b) लोचदार
(c) बेलोचदार
(d) पूर्णत: बेलोचदार
Ans- c
11. “किसी वस्तु की कीमत मांग और पूर्ति द्वारा निर्धारित होता है।” यह किसका कथन है?
(a) जेवन्स
(b) वालरस
(c) मार्शल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
12. एकाधिकार की विशेषता है:
(a) एक विक्रेता एवं अधिक क्रेता
(b) निकट स्थापन का अभाव
(c) नई फों के प्रवेश पर रोक
(d) ये सभी
Ans- d
13. मूल्य विभेद किस बाजार में पाया जाता है?
(a) शुद्ध प्रतियोगिता
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
Ans- c
14. उत्पादन फलन में उत्पादन फलन है:
(a) कीमत का
(b) उत्पादन साधनों का
(c) कुल व्यय
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans- b
15. फर्म के संतुलन की शर्त है:
(a) MC = MR
(b) MR = TR
(c) MR = AR
(d) AC = AR
Ans- a
16. निम्नलिखित में से कौन एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता की विशेषता है?
(a) विभेदीकृत उत्पादन
(b) विक्रय लागत
(c) बाजार का अपूर्ण ज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
17. कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ
(a) माँग अधिक हो
(b) पूर्ति अधिक हो
(c) माँग और पूर्ति बराबर हो
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Ans- c
18. पूर्ण प्रतियोगिता में ……….. लाभ की प्राप्ति होती है।
(a) सामान्य
(b) अधिकतम
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
19. क्या होता है जब उत्पादन बन्द कर दिया जाता है?
(a) स्थिर लागत बढ़ती है
(b) परिवर्तनशील लागत घटती है
(c) परिवर्तन लागत शून्य हो जाती है
(d) स्थिर लागत शून्य हो जाती है।
Ans- c
20. सामान्य मूल्य स्तर का अध्ययन किया जाता है
(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र में
(b) समष्टि अर्थशास्त्र में
(c) a और b दोनों
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans- b
21. प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है :
(a) कृषि
(b) खुदरा व्यापार
(c) लघु उद्योग
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
22. प्रवाह में किसे शामिल किया जाता है?
(a) उपभोग
(b) विनियोग
(c) आय
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
23. कौन सत्य है?
(a) GNP = GDP + हास
(b) NNP = GNP + हास
(c) NNP = GNP – ह्रास
(d) GNP = NNP – ह्रास
Ans- c
24. राष्ट्रीय आय की माप हेतु किस विधि को अपनाया जाता है?
(a) उत्पादन विधि
(b) आय विधि
(c) व्यय विधि
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
25. प्राथमिक क्षेत्र में कौन शामिल है?
(a) भूमि
(b) वन
(c) खनन
(d) ये सभी
Ans- d
26. मुद्रा का कार्य है :
(a) विनियम का माध्यम
(b) मूल्य का मापन
(c) मूल्य का संचय
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
27. व्यवसायिक बैंक का एजेन्सी कार्य क्या है?
(a) ऋण देना
(b) जमा स्वीकार करना
(c) ट्रस्टी का काम करना
(d) लॉकर सुविधा देना
Ans- c
28. व्यावसायिक बैंक के प्राथमिक कार्य हैं ……….।
(a) जमा स्वीकार करना
(b) ऋण देना
(c) साख निर्माण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
29. केन्द्रीय बैंक साख नियंत्रण करता है:
(a) बैंक दर द्वारा
(b) खुले बाजार के द्वारा
(c) CRR के द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
30. केन्द्रीय बैंक के कौन से कार्य है?
(a) नोट निर्गमन
(b) सरकार का बैंक
(c) विदेशी विनिमय कोष का संरक्षक
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
31. भारत में बैंकिंग क्षेत्र सुधार प्रारम्भ हुआ :
(a) 1969 में
(b) 1981 में
(c) 1991 में
(d) 2001 में
Ans- c
32. घिसावट व्यय सम्मिलित रहता है :
(a) GNPMP
(b) NNPMP
(c) NNPFC
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans- a
33. केन्स के अनुसार विनियोग से अभिप्राय है :
(a) वित्तीय विनियोग
(b) वास्तविक विनियोग
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
34. केस का रोजगार सिद्धांत किस पर आधारित है?
(a) प्रभावपूर्ण माँग
(b) आपूर्ति
(c) उत्पादन क्षमता
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans- a
35. रोजगार, सूद और मुद्रा का सामान्य सिद्धान्त’ के लेखक कौन हैं?
(a) ऐ. सी. पीगू
(b) जे. बी. से
(c) जे. एम. केन्स
(d) रिकार्डो
Ans- c
36. MPC का मान होता है :
(a) 1
(b) 0
(c) 0 से अधिक किन्तु 1 से कम
(d) 0
Ans- c
37. अपस्फीतिक अन्तराल की दशाएँ :
(a) माँग में तेजी से वृद्धि
(b) पूर्ति में तेजी से वृद्धि
(c) माँग और पूर्ति दोनों बराबर
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- b
38. अतिरिक्त माँग उत्पन्न होने के कौन कारण हैं?
(a) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि
(b) मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि
(c) करों में कमी
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
39. व्यापार चक्र उत्पन्न होने के कारण हैं :
(a) अपस्फीतिक दशाएं
(b) स्फीतिक दशाएं
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Ans- c
40. सरकार के कर राजस्व में शामिल है :
(a) आयकर
(b) निगमकर
(c) सीमा शुल्क
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
41. बाजार मूल्य का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?
(A) स्थायी मूल्य
(B) अति अल्पकालीन मूल्य
(C) सामान्य मूल्य
(D) इनमें से सभी
Ans- B
42. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौन-सी है?
(A) क्या उत्पादन हो?
(B) कैसे उत्पादन हो?
(C) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो?
(D) इनमें से सभी
Ans- D
43. किसने कहा? “अर्थशास्त्र कभी वास्तविक विज्ञान होता है और कभी आदर्श विज्ञान।
(A) मार्शल
(B) फ्रेडमैन
(C) कीन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
44. निम्न अर्थशास्त्री में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं।
(A) जे बी से
(B) मार्शल
(C) पीगू
(D) कैनन
Ans- C
45. उपयोगता का क्रमवाचक सिद्धांत निम्न में से किसने प्रस्तुत किया?
(A) पीगू
(B) हिक्स एवं ऐलेन
(C) मार्शल
(D) सेम्यूलसन
Ans- B
46. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत उपयोगिता क्या होती है?
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
47. सम सीमांत उपयोगिता नियम का दूसरा नाम क्या है?
(A) उपयोगिता हास नियम
(B) प्रतिस्थापन का नियम
(C) गोसेन का प्रथम नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
48. किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है?
(A) शुद्ध प्रतियोगिता
(B) पूर्ण प्रतियोगिता
(C) एकाधिकार
(D) एकाधिकारी प्रतियोगिता
Ans- C
49. किसने कीमत निर्धारण में ‘समय तत्व’ का विचार प्रस्तुत किया?
(A) वालरस
(B) जे. के. मेहता
(C) मार्शल
(D) रिकार्डो
Ans- C
50. स्थायी पूँजी का उपभोग क्या है?
(A) पूँजी निर्माण
(B) घिसावट
(C) निवेश
(D) इनमें से सभी
Ans- B