12th History Important Objective Question 2021 12th History VVI Objective Question 2021 12th History Important Objective Question 2021 Class 12th Objective Question In Hindi 12th Arts Objective Question 2021 Class 12th VVI Objective Question
1. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है?
(A) लौह युग
(B) कांस्य युग
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
2. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सिंधु
(B) व्यास
(C) सतलज
(D) रावी
Ans- D
3. लोथल कहाँ स्थित है?
(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
Ans- A
4. मोहनजोदड़ो का उत्खनन किया था-
(A) दयाराम साहनी
(B) जॉन मार्शल
(C) आर. डी. बनर्जी
(D) आर. एस. बिष्ट
Ans- C
5. इंडिका के लेखक कौन हैं?
(A) कौटिल्य
(B) मेगास्थनीज
(C) अलबरूनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
6. गुप्त वंश के किस शासक को ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता है?
(A) चंद्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) कुमारगुप्त
Ans- B
7. प्राचीन भारत में धम्म की शुरुआत किस शासक ने की?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त-II
(C) अशोक
(D) कनिष्क
Ans- C
8. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है?
(A) चार
(B) छः
(C) आठ
(D) नौ
Ans- C
9. महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला?
(A) 15 दिन
(B) 16 दिन
(C) 17 दिन
(D) 18 दिन
Ans- D
10. महाभारत में “गंगापुत्र” के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) शांतनु
(B) भीष्म
(C) दुर्योधन
(D) शकुनी
Ans- B
11. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(A) हिन्दू
(B) बौद्ध
(C) शैव
(D) जैन
Ans- D
12. चौथी बौद्ध परिषद किस शासक के काल में हुई थी?
(A) अशोक
(B) कालाशोक
(C) अजातशत्रु
(D) कनिष्क
Ans- D
13. दीन-ए-इलाही संबंधित है-
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
Ans- C
14. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था?
(A) शाहजहाँ
(B) मुहम्मद शाह
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह जफर
Ans- D
15. जाजिया किससे लिया जाता था?
(A) व्यापारियों से
(B) बुद्धजीवियों से
(C) सैनिकों से
(D) जिम्मियों से
Ans- D
16. किताब-उर-रेहला में किसका यात्रा वृतान्त मिलता है?
(A) अलबरूनी
(B) अब्दुर्ररज्जाक
(C) इनबतूता
(D) बर्नियर
Ans- C
17. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) बाबर
(D) अकबर
Ans- D
18. अलबरूनी किसके साथ भारत आया?
(A) तैमूर
(B) मुहम्मद गोरी
(C) गजनी
(D) मुहम्मद-बिन कासिम
Ans- C
19. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) हम्पी
(B) बेलूर
(C) चिदाम्बरम
(D) श्रीरंगम
Ans- A
20. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी-
(A) मुगल साम्राज्य से
(B) विजयनगर साम्राज्य से
(C) बहमनी साम्राज्य से
(D) दिल्ली सल्तनत से
Ans- B
21. विजयनगर का महानतम शासक कौन था?
(A) देवराय-I
(B) कृष्णदेव राय
(C) अच्युत राय
(D) सदाशिव राय
Ans- B
22. कबीर शिष्य थे-
(A) रामानुज के
(B) नानक के
(C) रामानन्द के
(D) शंकराचार्य के
Ans- C
23. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का आरंभ किस संत ने किया?
(A) रामानन्द
(B) कबीर
(C) चैतन्य
(D) नानक
Ans- A
24. सर्वप्रथम विजयनगर की यात्रा पर आने वाला विदेशी यात्री कौन था?
(A) निकोलो कोण्टी
(B) अब्दुर्रज्जाक
(C) अफनासी निकितन
D) डेमिंगौस पेइस
Ans- A
25. “बीजक” में किसके उपदेश संग्रहित है?
(A) कबीर
(B) गुरुनानक
(C) चैतन्य
(D) रामानन्द
Ans- A
26. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले से संबंधित हैं?
(A) चिश्ती
(B) सुहरावर्दी
(C) कादिरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
27. “तहकीक-ए-हिन्द” में किसका यात्रा वृत्तान्त लिखा है?
(A) अलबरूनी
(B) अब्दुर्रज्जाक
(C) फाह्यान
(D) माकॉपोलो
Ans- A
28. मेगास्थनीज कौन था?
(A) यात्री
(B) व्यापारी
(C) राजदूत
(D) गुलाम
Ans- C
29. बंगाल और बिहार में स्थायी बन्दोबस्त शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(B) लार्ड वेलेस्ली
(C) लार्ड रिपन
(D) लार्ड कर्जन
Ans- A
30. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन कौन थे?
(A) पुर्तगाली
(B) ब्रिटिश
(C) डच
(D) फ्रांसीसी
Ans- A
31. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?
(A) 1785
(B) 1773
(C) 1771
(D) 1757
Ans- B
32. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया?
(A) 1515
(B) 1512
(C) 1510
(D) 1509
Ans- C
33. संथाल विद्रोह कब हुआ?
(A) 1832
(B) 1841
(C) 1851
(D) 1855
Ans- D
34. “दामिन-ई-कोह” क्या था?
(A) भू-भाग
(B) उपाधि
(C) तलवार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
35. लखनऊ से 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) रानी लक्ष्मीबाई
(B) बेगम हजरत महल
(C) वीर कुंवर सिंह
(D) नाना साहेब
Ans- B
36. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लार्ड क्लाइव
(B) लार्ड बेंटिंक
(C) लार्ड कैनिंग
(D) लार्ड डलहौजी
Ans- C
37. व्यपगत के सिद्धान्त का सम्बन्ध था-
(A) कर्जन से
(B) डलहौजी से
(C) लिटन से
(D) मिंटो से
Ans- B
38. “विक्टोरिया टर्मिनस” किस शैली की इमारत है?
(A) नवशास्त्रीय शैली
(B) नव-गॉथिक शैली
(C) इण्डो सारासेनिक शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
39. “नेटवे ऑफ इंडिया” का निर्माण कब हुआ?
(A) 1910
(B) 1911
(C) 1912
(D) 1914
Ans- B
40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आंदोलन डांडी मार्च से शुरू हुआ?
(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Ans- B
41. महात्मा गांधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ शुरू किया?
(A) बरदोली
(B) चंपारण
(C) डॉडी
(D) वर्धा
Ans- B
42. असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1916
(B) 1920
(C) 1922
(D) 1930
Ans- B
43. साइमन कमीशन भारत कब आया?
(A) 1925
(B) 1928
(C) 1932
(D) 1935
Ans- B
44. 1919 के अधिनियम को कहा जाता है :
(A) रॉलेट ऐक्ट
(B) मार्ले-मिंटो सुधार ऐक्ट
(C) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
45. जालियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
(A) 13 अप्रैल, 1919
(B) 6 मार्च,1919
(C) 30 अप्रैल, 1919
(D) 10 अप्रैल, 1919
Ans- A
46. बंगाल के विभाजन की घोषणा कब हुई?
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1911
(D) 1914
Ans- A
47. “पाकिस्तान” शब्द किसने दिया?
(A) जिन्ना
(B) लियाकत अली
(C) चौधरी रहमत अली
(D) इकबाल
Ans- C
48. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) एनी बेसेन्ट
(B) विजयलक्ष्मी पण्डित
(C) सरोजिनी नायडू
(D) अरुणा आसफ अली
Ans- A
49. भारतीय संविधान कब लागू किया गया था?
(A) 26 जनवरी, 1949
(B) 24 जनवरी, 1950
(C) 26 नवम्बर, 1950
(D) 26 जनवरी, 1950
Ans- D
50. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(B) लालबहादुर शास्त्री
(D) बी. आर. अम्बेडकर
Ans- C