12th Economic Most Important Objective Question 2021 12th Economics Most Important Question 2021 12th Economics VVI Objective Question 2021 12th Economics Important Objective Question 2021 12th Economics Important Question 2021 12th Economics Question Bank 12th Economic Most Important Objective Question 2021
1. इनमें से किसे संसाधन भूमि के अन्तर्गत नहीं रख सकते-
(A) नदी
(B) जंगल
(C) खदान
(D) मशीन
Ans- D
2. राजकोषीय एवं बजट घाटे को कैसे कम किया जा सकता है-
(A) कर राजस्व में वृद्धि द्वारा
(B) सरकारी व्यय में कटौती करके
(C) सरकार द्वारा अपव्यय रोककर
(D) इनमें सभी
Ans- D
3. सकल घरेलू उत्पाद की गणना में सम्मिलित किया जाता है केवल-
(A) अतिम वस्तुओं को
(B) मध्यवर्ती वस्तुओं को
(C) उपयोग वस्तुओं को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
4. किसी वस्तु की कीमत बढ़ेगी तो उसके स्थानापन्न वस्तु की मॉग-
(A) बढ़ जायेगी
(B) घट जायेगी
(C) स्थिर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
5. उपभोक्ता के इष्टतम बिन्दु पर बजट रेखा-
(A) x वक्र को काटती है
(B) x वक्र को स्पर्श करती है
(C) x वक्र को स्पर्श नहीं करती
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- D
6. निवल निवेश की परिभाषा है-
(A) कुल निवेश-मूल्यहास
(B) पूँजीगत वस्तुओं के स्टॉक में वृद्धि
(C) कुल निवेश-प्रतिस्थापन्न निवेश
(D) इनमें सभी
Ans- A
7. यदि मांग एवं पूर्ति वक्र दोनों दायीं ओर समान अनुपात में शिफ्ट करती हैं, तो-
(A) वस्तु का मूल्य एवं क्रय की मात्रा में वृद्धि होगी
(B) मूल्य स्थिर रहेगा किन्तु क्रय की मात्रा में वृद्धि होगी
(C) मूल्य बढ़ेगा किंतु क्रय की मात्रा स्थिर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
8. यदि अर्थव्यवस्था में सभी लोग अपने बचत की प्रवृत्ति को बढ़ा देते हैं, तो अर्थव्यवस्था की कुल बचत में-
(A) वृद्धि होगी
(B) स्थिरता रहेगी
(C) कमी आयेगी
(D) केवल (B) एवं (C)
Ans- D
9. एक आयताकार अतिपरवलय लागत वक्र है?
(A) औसत स्थित लागत वक्र
(B) ऐसा वक्र जिसमें कुल लागत स्थिर हो
(C) सीमांत लागत वक्र
(D) (A) तथा (B) दोनों
Ans- A
10. किस परिस्थिति में उत्पादन संभावना वक्र दायीं ओर खिसक जाता है-
(A) संसाधनों की वृद्धि से
(B) उपभोक्ता की वृद्धि से
(C) तकनीक में सुधार से
(D) (A) तथा (B) दोनों
11. एक संतुलित बजट किसे कहते हैं-
(A) जब व्यय और प्राप्तियाँ बराबर हो
(B) जब व्यय प्राप्तियों से कम हो
(C) जब व्यय प्राप्तियों से अधिक हो
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
12. किसी फर्म का मूल्यवर्धित होना है-
(A) उत्पादन का मूल्य प्रयुक्त मध्यवर्ती वस्तुओं का मूल्य
(B) उत्पादन के किसी चरण में कारकों का निबल योगदान
(C) कर के कारण वस्तु के मूल्य में वृद्धि
(D) केवल (A) एवं (B)
Ans- D
13. कोई पूर्ति वक्र कब दाहिनी ओर शिफ्ट करेगी, जब-
(A) प्रौद्योगिकीय प्रगति हो
(B) आगतों की कीमतों में कमी हो
(C) प्रति इकाई कर लगाया जाए
(D) केवल (A) एवं (B)
Ans- D
14. निवल अप्रत्यक्ष कर को परिभाषित किया जाता है-
(A) अप्रत्यक्ष कर प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर मूल्यहास
(C) अप्रत्यक्ष कर अनुदान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
15. अल्पकाल में पूर्ण प्रतिस्पर्धी फर्म के लाभ अधिकतमीकरण की शर्त है-
(A) सीमांत आय = सीमांत लागत
(B) सीमांत लागत बढ़ रही हो
(C) P> औसत परिवर्ती लागत
(D) इनमें सभी
Ans- A
16. अंतिम ऋणदाता किसे कहा गया है-
(A) व्यवसायिक बैंक को
(B) ग्रामीण क्षेत्र में महाजन को
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को
(D) भारतीय रिजर्व बैंक को
Ans- D
17. अर्थव्यवस्था में साख का सृजन कौन करता है?
(A) सरकार
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
18. यदि बाजार में किसी वस्तु की कीमत घट जाती है तो बजट सेट-
(A) बड़ा हो जाता है
(B) छोटा हो जाता है
(C) समान रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
19. उच्च शक्तिशाली
(A) करेंसी + रिजर्व
(B) करेंसी + मांग जमा
(C) करेंसी + मियादी जमा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
20. समीकरण MR यह बतलाता है कि मुद्रा की मांग-
(A) धनात्मक रूप से आय पर निर्भर करती है
(B) ऋणात्मक रूप से मूल्य पर निर्भर करती है
(C) धनात्मक रूप से औसत कीमत स्तर पर निर्भर करती है
(D) केवल (A) एवं (B)
Ans- D
21. (कुल उत्पादन x, इकाईयों पर) – (कुल उत्पादन) (x -1) इकाई पर) की परिभाषा है-
(A) कुल उत्पादन की
(B) औसत उत्पादन की
(C) सीमांत उत्पादन की
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
22. एक आयताकार अतिपरवलय मांग वक्र के लिए मांग की लोच (e) हर बिंदु पर होती है-
(A) e=0
(B) e=1
(C) e=
(D) e-स्थिर राशि
Ans- B
23. यदि पूरक वस्तु के मूल्य में कमी आती है तो वस्तु की मांग-
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
24. (M, + व्यावसायिक बैंकों की निवल आवधिक जमाएँ) परिभाषा है-
(A) M, की
(B) M, की
(C) समस्त मौद्रिक संसाधन की
(D) केवल (B) एवं (C)
Ans- A
25. उत्पादन के संसाधन के रूप में उद्यमी का कार्य है-
(A) संसाधनों को इकट्ठा करना
(B) उत्पादन प्रक्रिया को व्यवस्थित करना
(C) उत्पादन के खतरे को वहन करना
(D) इनमें सभी
Ans- D
26. उत्पादन संभावना वक्र मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर होता है चूँकि-
(A) सीमांत प्रतिस्थापना दर स्थिर रहती है।
(B) सीमांत प्रतिस्थापना दर हासात्मक होती है।
(C) सीमांत प्रतिस्थापना दर वर्धमान होती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
27. पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाजार में औसत आगम (AR), सीमांत आगम (MR) एवं मूल्य (P) के बीच संबंध है-
(A) P> AR > MR
(B) P<AR<MR
(C) (AR = P)<MR
(D) P= AR = MR
Ans- A
28. औसत उत्पाद वक्र की आकृति होती है-
(A) अंग्रेजी अक्षर ‘U’ की
(B) उल्टे ‘U’ की
(C) अग्रेजी अक्षर ‘S’ की
(D) उल्टे ‘S’ की
Ans- B
29. ‘सार्वजनिक वस्तुएँ प्रतिस्पर्धी नहीं होती है’-इसका अर्थ है किसी व्यक्ति के उपभोग करने से-
(A) वस्तु की मात्रा में वृद्धि होती है।
(B) वस्तु की मात्रा में कमी आती है।
(C) वस्तु की मात्रा में कमी नहीं आती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
30. अल्पाधिकार बाजार में-
(A) दो से अधिक विक्रेता होते हैं
(B) केवल दो विक्रेता होते हैं
(C) कुछ विक्रेता होते हैं
(D) इनमें सभी
Ans- A
31. कम कीमत पर उपभोक्ता वस्तु की मांग की मात्रा बढ़ा देती है क्योंकि-
(A) वस्तु सस्ती हो जाती है
(B) कीमत कम होने पर उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ जाती है।
(C) कम कीमत पर उपभोक्ता को मोल भाव नहीं करना पड़ता है।
(D) केवल (A) एवं (B)
Ans- D
32. राष्ट्रीय आय की गणना में समीकरण (I-S) + (G-T)M-x मापता में M-x है-
(A) आयात व्यय निर्यात राजस्व को
(B) व्यापार घाटे को
(C) बजटीय घाटे को
(D) केवल (A) एवं (B)
Ans- C
33. यदि मांग वक्र q = 400-2p हो एवं पूर्ति वक्र q = 100+P हो, तो संतुलन मूल्य एवं मांग होगी-
(A) 100; 200
(B) 200; 100
(C) 150; 100
(D) 100; 150
Ans- B
34. यदि वर्तमान कीमत पर सकल घरेलू उत्पाद 2000 रु. है जबकि आधार वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद 1000 रु. था। इस स्थिति में अपस्फीतिक है-
(A) 100%
(B) 150%
(C) 200%
(D) 300%
Ans- C
35. ‘सकल घरेलू उत्पाद का निर्धारण केवल समस्त मांग के स्तर पर निर्भर करता है-इसे कहते हैं-
(A) प्रभावी मांग का सिद्धांत
(B) स्वायत्त व्यय का सिद्धांत
(C) गुणक का सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
36. कारक लागत और निवल राष्ट्रीय उत्पाद को कहते हैं-
(A) निजी आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) व्यक्तिगत आय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
37. मुद्रा की पूर्ति में सम्मिलित है-
(A) मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा जारी करेंसी
(B) मांग जया
(C) अवधि जमा
(D) केवल (A) एवं (B)
Ans- D
38. उपभोग फलन C-C+ cमें ल एवं c क्रमशः
(A) स्वायत्त उपभोग एवं सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
(B) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति एवं स्वायत्त उपभोग
(C) कुल उपभोग एवं औसत उपभोग प्रवृत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
39. सट्टा के लिए मुद्रा की माँग असीम होती है, जब-
(A) ब्याज की दर न्यूनतम स्तर पर हो
(B) तरलता पाश की स्थिति में हो
(C) ब्याज की दर उच्चतम स्तर पर हो
(D) इनमें केवल (A) एवं (B)
Ans- C
40. सामान्य कीमत स्तर में वृद्धि है-
(A) स्फीति
(B) मुद्रा गुणक
(C) अपस्फीति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
41. उत्पादन संभावना वक्र की ढाल-
(A) ऋणात्मक होती है।
(B) मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर होती है।
(C) अवसर लागत को दर्शाती है।
(D) इनमें सभी
Ans- A
42. एक मुद्रा की दूसरे मुद्रा के रूप में कीमत कहलाती है-
(A) द्विपक्षीय सांकेतिक विनिमय दर
(B) विनिमय दर
(C) वास्तविक विनिमय दर
(D) केवल (A) एवं (B)
Ans- D
43. माँग के नियम का संबंध है-
(A) आय और माँग के बीच
(B) मूल्य और माँग के बीच
(C) मूल्य और आय के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
44. यदि उपभोक्ता की आय में वृद्धि होती है, तो बजट रेखा समानांतर-
(A) बायीं ओर खिसक जायेगी
(B) दायीं ओर खिसक जायेगी
(C) नहीं खिसकेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
45. करेंसी नोट के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) इसे कागजी मुद्रा कहते हैं।
(B) इसे वैधानिक पत्र भी कहते हैं।
(C) इसका आंतरिक मूल्य नहीं होता।
(D) इसका अंकित मूल्य सिक्के से कम होता है।
Ans- D
46. अर्थव्यवस्था के संतुलन की शर्त है-
(A) समस्त माँग = समस्त पूर्ति
(B) बचत = निवेश
(C) रिसाव = अन्तःक्षेपण
(D) इनमें सभी
Ans- C
47. एक रैखिक माँग वक्र जिस बिंदु पर मात्रा अक्ष को काटती है वहाँ मांग की लोच (e) होती है-
(A) e=0
(B) e=1
(C) e=0
(D) e<1
Ans- A
48. मुद्रा विनिमय का माध्यम है क्योंकि-
(A) यह दूसरी वस्तु के रूप में आसानी से परिवर्तनीय है।
(B) इसकी सार्वभौमिक स्वीकार्यता है।
(C) मुद्रा संपत्तियों में सबसे तरल है
(D) इनमें सभी
Ans- D
49. विलासिता वस्तु मूल्य माँग की लोच (e) होती है-
(A) e=0
(B) e=0
(C) e=1
(D) e>1
Ans- C
50. निम्नलिखित में से कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है ?
(A) भूमि
(B) श्रम
(C) मुद्रा
(D) पूँजी
Ans- C