12th History Most Important Objective Question 2021 12th History Most Important Objective Question 2021 12th History Important Objective Question 2021 12th History VVI Objective Question 2021 12th History Important Objective Question 2021 Class 12th Objective Question In Hindi 12th Arts Objective Question 2021 Class 12th VVI Objective Question
1. सिन्धु घाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए थे?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगन
(d) लोथल
Ans- b
2. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन है?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) रंगपुर
Ans- a
3. प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की?
(a) कालीदास
(b) बाणभट्ट
(c) हरिसेन
(d) पतंजलि
Ans- c
4. भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्ण काल के नाम से जाना जाता है?
(a) मौर्य काल
(b) गुप्त काल
(c) मुगल काल
(d) अंग्रेजों का काल
Ans- b
5. कनिष्क का राज्यारोहण कब हुआ था?
(a) 48 ई. में
(b) 78 ई. में
(c) 88 ई. में
(d) 97 ई. में
Ans- b
6. महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला?
(a) 15 दिन
(b) 16 दिन
(c) 17 दिन
(d) 18 दिन
Ans- d
7. त्रिपिटिक साहित्य सम्बंधित है:
(a) जैन धर्म से
(b) बौद्ध धर्म से
(c) शैव धर्म से
(d) वैष्णव धर्म से
Ans- b
8. स्तूप का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) ब्राह्मण धर्म
(d) इसाई धर्म
Ans- a
9. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धान्तों में नया सिद्धान्त क्या जोड़ा?
(a) अहिंसा
(b) ब्रह्मचर्य
(c) सत्य
(d) अपरिग्रह
Ans- b
10. अलबरूनी किसके साथ भारत आया?
(a) मुहम्मद बिन काजिम
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गोरी
(d) तैमूर
Ans- b
11. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की?
(a) बलवन
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
Ans- b
12. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण लिखा था :
(a) फारसी में
(b) उर्दू में
(c) अंग्रेजी में
(d) अरबी में
Ans- d
13. हम्पी नगर किस साम्राज्य से सम्बन्धित है?
(a) मौर्य साम्राज्य
(b) गुप्त साम्राज्य
(c) बहमनी साम्राज्य
(d) विजयनगर साम्राज्य
Ans- d
14. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई?
(a) 1347 ई. में
(b) 1325 ई. में
(c) 1336 ई. में
(d) 1348 ई. में
Ans- c
15. विजयनगर के शासकों ने अपने आपको कहा :
(a) राव
(b) राज
(c) सामन्त
(d) राय
Ans- d
16. आइन-ए-अकबरी कितने भागों में विभक्त है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans- d
17. किस प्रशासकीय सुधार के लिये शेरशाह खास तौर पर जाना जाता है?
(a) बाजार नियंत्रण
(b) भूमि सुधार व्यवस्था
(c) मनसबदारी व्यवस्था
(d) विधि नियंत्रण व्यवस्था
Ans- b
18. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- a
19. दीवान-ए-अशरफ का अर्थ है :
(a) भूमि विभाग का अध्यक्ष
(b) वन विभाग का अध्यक्ष
(c) राजस्व विभाग का अध्यक्ष
(d) सेना विभाग का अध्यक्ष
Ans- c
20. दीन-ए-इलाही सम्बन्धित है :
(a) बाबर से
(b) हुमायूँ से
(c) अकबर से
(d) जहाँगीर से
Ans- c
21. निम्नलिखित इतिहासकारों में से कौन अकबर का समकालीन था?
(a) फरिश्ता
(b) बदायूँनी
(c) मुल्ला दाउद
(d) मुहम्मद खाँ
Ans- b
22. अकबरनामा की रचना किसने की?
(a) अमीर खुसरो
(b) अलबरूनी
(c) इब्नबतूता
(d) अबुल फजल
Ans- d
23. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(a) 1509
(b) 1526
(c) 1556
(d) 1561
Ans- b
24. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
Ans- d
25. कैप्टन हाकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
Ans- b
26. स्थायी बंदोबस्त संबंधित है:
(a) वारेन हेस्टिंग्स से
(b) लिटन से
(c) रिपन से
(d) कार्नवालिस से
Ans- d
27. संथाल विद्रोह कब हुआ?
(a) 1832
(b) 1841
(c) 1851
(d) 1855
Ans- d
28. महलवाड़ी व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गई?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड वेलेस्ली
(c) लार्ड बेंटिक
(d) ऑकलैण्ड
Ans-b
29. कार्नवालिस कोड बना :
(a) 1775 में
(b) 1793 में
(c) 1797 में
(d) 1805 में
Ans- b
30. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया?
(a) 1509
(b) 1510
(c) 1512
(d) 1515
Ans- b
31. बंगाल विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1911
(d) 1914
Ans- a
32. 1857 के गदर को किसने एक “क्रांति” कहा?
(a). कार्ल मार्क्स
(b) आर. सी. मजूमदार
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) टी. आर. होम्स
Ans- a
33. वास्कोडिगामा कब भारत पहुंचा?
(a) 17 मई, 1498
(b) 17 मार्च, 1498
(c) 17 मई, 1598
(d) 17 मार्च, 1598
Ans- a
34. भारत में रेलवे की शुरूआत कब हुई?
(a) 1753
(b) 1793
(c) 1853
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
35. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(a) 1857
(b) 1957
(c) 1885
(d) 1905
Ans- c
36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(a) वोमेश चन्द्र बनर्जी
(b) ए, ओ. ह्यूम
(c) बिपिन चन्द्र पाल
(d) बाल गंगाधर तिलक
Ans- b
37. सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ किसने किया?
(a) गांधी जी
(b) जवाहरलाल.नेहरू
(c) मौलाना अबुलकलाम आजाद
(d) सुभाषचन्द्र बोस
Ans- a
38. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे?
(a) पैशिक लॉरेन्स
(b) लुई फिशर
(c) लॉर्ड वेवेल
(d) स्टेफाई, क्रिप्स
Ans- c
39. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब बना?
(a) 4 जुलाई 1947
(b) 18 जुलाई 1947
(c) 20 जुलाई 1947
(d) 15 अगस्त 1947
Ans- b
40. भारतीय संविधान कब लागू किया गया?
(a) 26 नवम्बर 1949
(b) 24 जनवरी 1950
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 26 नवम्बर 1950
Ans- c
41. सिन्धु घाटी निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D)तांबा
Ans- c
42. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?
(A) लौह युग
(B) कांस्य युग
(C) (अ) और (ब) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
43. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था ?
(A) इत्सिंग
(B) फाह्यान
(C) हेन-सांग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
44. ‘इण्डिका’ के लेखक कौन हैं ?
(A) कौटिल्य
(B) मेगास्थेनीज
(C) अल बरुनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
45. अशोक किस वंश का शासक था ?
(A) नन्द वंश
(B) मौर्य वंश
(C) गुप्त वंश
(D) चोल वंश
Ans- b
46. “पुराणों की संख्या कितनी है?
(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 20
Ans- b
47.महाभारत की रचना किस भाषा में हुई?
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) हिन्दी
Ans- a
48. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(A) हिन्दू
(B) बौद्ध
(C) शैव
(D) जैन
Ans- d
49. त्रिपिटक साहित्य का सम्बन्ध है
(A) जैन धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) शैव धर्म से
(D) वैष्णव धर्म से
Ans- b
50. अल-बरुनी.किसके साथ भारत आया था ?
(A) मुहम्मद गोरी
(B) महमूद गजनी
(C) बाबर
(D) इल्तुतमिश
Ans- b
12th History Most Important Objective Question 2021 12th History Most Important Objective Question 2021 12th History Important Objective Question 2021 12th History VVI Objective Question 2021 12th History Important Objective Question 2021 Class 12th Objective Question In Hindi 12th Arts Objective Question 2021 Class 12th VVI Objective Question