You are currently viewing 12th Geography Book 1 Objective Question Chapter 7

12th Geography Book 1 Objective Question Chapter 7

12th Geography Book 1 Objective Question Chapter 7 12th Geography Book 1 Objective Question Chapter 7 12th Geography Book 1 Objective Question Chapter 7

1. निम्नलिखित राज्यों में से किस में प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित है? [BSEB 2019A]

(A) राजस्थान

(B) असम

(C) बिहार

(D) तमिलनाडु

उत्तर- B

2.खनन किस प्रकार का क्रियाकलाप है?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) चतुर्थ

उत्तर- (A)

3. एसेन कहाँ है?

(A) जापान में

(B) रूस में

(C) जर्मनी में

(D) भारत में

उत्तर- (C)

4. इनमें कौन खनिज चीनी मिट्टी के बर्तन पर रंग चढ़ाने में काम आता है?

(A) मैंगनीज

(B) अबरख

(C) लोहा

(D) कोयला

उत्तर- (A)

5. डिटर्जेंट इनमें से किस वर्ग में आता है?

(A) खनिज

(B) समुद्री उत्पाद

(C) कृषि उत्पाद

(D) पेट्रोलियम उत्पाद

उत्तर- (D)

 

6.मैसाबी श्रेणी का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?

(A) लौह-अयस्क

(B) कोयला

(C) ताँबा

(D) सोना

उत्तर- (A)

7. बालाघाट मैंगनीज क्षेत्र किस राज्य में स्थित है? [BSEB 2020A]

(A) मध्य प्रदेश

(B) छत्तीसगढ़

(C) उड़ीसा

(D) झारखण्ड

उत्तर- (A)

8. दुर्ग लौह-अयस्क उत्पादक क्षेत्र है-

(A) झारखंड में

(B) ओडिसा में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) छत्तीसगढ़ में

उत्तर- (D)

9. अंकलेश्वर क्षेत्र है-

(A) असम में

(B) गुजरात में

(C) राजस्थान में

(D) बिहार में

उत्तर- (A)

10. रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है?

(A) राजस्थान

(B) कर्नाटक

(C) उत्तर प्रदेश

(D) आन्ध्र प्रदेश

उत्तर- (B)

 

11. निम्नलिखित राज्यों में किसमें नरोरा नाभिकीय ऊर्जा केंद्र अवस्थित है? [BSEB 2018A]

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) कर्नाटक

उत्तर- (A)

12. निम्नलिखित में किस स्थान पर प्रथम परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?

(A) कलपक्कम

(B) नरोरा

(C) तारापुर

(D) राणा प्रताप सागर

उत्तर- (C)

13. बाबाबूदन पहाड़ी है

(A) कर्नाटक में

(B) गोवा में

(C) झारखंड में

(D) ओडिसा में

उत्तर- (A)

14. निम्नलिखित में राजस्थान की सबसे महत्त्वपूर्ण परियोजना कौन है?

(A) चंबल परियोजना

(B) नागार्जुन सागर परियोजना

(C) भाखड़ा-नांगल परियोजना

(D) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना

उत्तर- (D)

15. निम्नलिखित में कौन परियोजना बाढ़-नियंत्रण के उद्देश्य से प्रारंभ हुई ?

(A) चंबल

(B) कोसी

(C) हीराकुंड

(D) भाखड़ा

उत्तर- (B)

16. निम्नलिखित में कौन अधात्विक खनिज के प्रकार हैं?

(A) सोना

(C) तांबा

(B) अभ्रक

(D) चाँदी

उत्तर- (B)

17.निम्नलिखित में से कौन-सा एक लौह अयस्क नहीं है?

(A) ऐन्थ्रासाइट

(B) हेमाटाइट

(C) लिमोनाइट

(D) मैग्नेटाइट

उत्तर- (A)

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत है?

(A) कोयला

(B) खनिज तेल

(C) जलविद्युत

(D) सौर ऊर्जा

उत्तर- (D)

19. निम्नलिखित में कौन-सा ऊर्जा का एक अनवीकरणीय स्रोत है?

(A) तापीय

(B) जल

(C) पवन

(D) सौर

उत्तर- (A)

20. निम्नलिखित में कौन-सा खनिज “भूरा हीरा” के नाम से जाना जाता है?

(A) मैंगनीज

(B) अभ्रक

(C) लौह अयस्क

(D) लिगनाइट

उत्तर- (D)

21. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) भारत

(B) आस्ट्रेलिया

(C) यू०एस०ए०

(D) चीन

उत्तर- (D)

22. सिंगरेनी किस चीज के लिए प्रसिद्ध है?

(A) कोयला

(B) लोहा

(C) ताँबा

(D) हीरा

उत्तर- (A)

23. भारत में सर्वाधिक सोना किस राज्य में पाया जाता है?

(A) झारखण्ड

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) तमिलनाडु

उत्तर- (C)

24.किस राज्य में गोण्डवाना कोयला पाया जाता है?

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) मेघालय

(C) झारखण्ड

(D) त्रिपुरा

उत्तर- (C)

25. निम्नलिखित में कौन एक तेल शोधन कारखाना है?

(A) बरौनी

(B) तारापुर

(C) ग्वालियर

(D) महाराजगंज

उत्तर- (A)

26. निम्नलिखित में कौन पेट्रो-केमिकल उत्पादक केंद्र है?

(A) तारापुर

(B) मुम्बई

(C) हैदराबाद

(D) भागलपुर

उत्तर- (B)

27. निम्नलिखित कोयला खदानों में कौन झारखंड में नहीं है? [BSEB 2018A]

(A) बोकारो

(B) गिरीडीह

(C) सिंगरौली

(D) झरिया

उत्तर- (C)

28. इनमें से कौन राज्य कोयले का अधिक उत्पादक है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) झारखण्ड

(C) आंध्रप्रदेश

(D) तमिलनाडु

उत्तर- (B)

29. लौह-अयस्क का सर्वप्रमुख उत्पादक क्षेत्र कौन है?

(A) झारखण्ड

(B) मध्यप्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

उत्तर- (C)

30. रत्नागिरि किस राज्य का खनिज क्षेत्र है?

(A) आंध्रप्रदेश

(B) उड़ीसा

(C) गोवा

(D) महाराष्ट्र

उत्तर- (D)

 

31. कोरबा किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) लोहा

(B) कोयला

(C) अबरख

(D) मैंगनीज

उत्तर- (D)

32. इनमें कौन कोयला क्षेत्र महानदी घाटी में है?

(A) तालचर

(B) कोरबा

(C) बाँदा

(D) सिंगरौली

उत्तर- (B)

33. इनमें कहाँ भूरा कोयला (लिगनाइट) मिलता है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) झारखण्ड

(C) आंध्रप्रदेश

(D) तमिलनाडु

उत्तर- (D)

34.डिगबोई कहाँ है?

(A) गुजरात में

(B) उत्तरप्रदेश में

(C) असम में

(D) तमिलनाडु में

उत्तर- (C)

35. अंकलेश्वर किस खनिज का क्षेत्र है?

(B) पेट्रोलिय

(A) कोयला

(C) अबरख

(D) लौह-अयस्क

उत्तर- (B)

36. कोरबा क्षेत्र से किसे कोयला-प्राप्ति की सुविधा प्राप्त है?

(A) राउरकेला

(B) भिलाई

(C) बोकारो

(D) विशाखापत्तनम

उत्तर- (B)

37. इनमें से कौन लौह-अयस्क उत्पादक केन्द्र है?

(A) बादाम पहाड़

(B) गुरूमहिसानी

(C) किरीबुरू

(D) इनमें से सभी

उत्तर- (C)

38. इनमें से कौन बॉक्साइट से संबंधित नहीं है?

(A) कोरापुट

(B) गया

(C) भावनगर

(D) सम्बलपुर

उत्तर- (B)

39. भारत में पाए जाने वाले कुल कोयला का कितना प्रतिशत बिटुमिनस प्रकार का है?

(A) 40 प्रतिशत

(B) 50 प्रतिशत

(C) 80 प्रतिशत

(D) 15 प्रतिशत

उत्तर- (A)

40. यूरेनियम किस क्रम की चट्टानों में पाया जाता हैं?

(A) विंध्यन

(B) टर्शियरी

(D) गोण्डवाना

(C) धारवाड़

उत्तर- (C)

41. इन तेल शोधनशालाओं में कौन उत्तर भारत में नहीं है?

(B) मथुरा

(A) पानीपत

(C) बरौनी

(D) चेन्नई

उत्तर- (D)

42. रावतभाटा परमाणु ऊर्जा केन्द्र किस शहर के निकट अवस्थित है?

(A) पटना

(C) मणिपाल

(D) पिलानी

(B) कोटा

उत्तर- उत्तर- (B)

आपने दोस्तों में शेयर करे