12th Geography Objective Question 2019 12th Geography Objective Question 2019 12th geography Objective Question 2020 2021 12th Geography objective question in hindi 12th geography notes in hindi 12th geography Objective question 2021 12th geography Objective Question 2021 pdf 12th geography Objective Question 2020
1. निम्नांकित में कौन तृतीय आर्थिक क्रियाकलाप है?
(A) खेती
(B) व्यापार
(C) बुनाई
(D) आखेट
2. निम्नलिखित में कौन-सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है?
(A) परती भूमि
(B) निवल बोया क्षेत्र
(C) सीमांत भूमि
(D) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि
3. पनामा नहर जोड़ती है-
(A) प्रशान्त महासागर को हिन्द महासागर से
(B) कैरीबियन सागर को मैक्सिको की खाड़ी से
(C) प्रशान्त महासागर को अटलांटिक महासागर से
(D) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से
4. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी के तट पर अवस्थित नहीं है?
(A) आगरा
(B) कोलकाता
(C) पटना
(D) भोपाल
5. निम्नलिखित राज्यों में किसका 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात निम्नतम है?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
12th Geography Question Bank 2020 Objective Solution
12th History Question Bank 2020 Objective Solution
6. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं है?
(A) बाजार
(B) पूँजी
(C) जनसंख्या घनत्व
(D) ऊर्जा
7. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है-
(A) अंतर्देशीय व्यापार
(B) बाह्य व्यापार
(C) स्थानीय व्यापार
(D) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
12th History Objective Test (Mcq) 1
12th Geography Question Bank 2009 Solution
8. सहकारी कृषि अधिक सफल रही है-
(A) रूस में
(B) डेनमार्क में
(C) नीदरलैंड में
(D) भारत में
9. निम्नलिखित रोगों में से कौन-सा जल-जन्य है?
(A) श्वसन संक्रमण
(B) नेत्रश्लेष्मलाशोथ
(C) अतिसार
(D) श्वासनली शोथ
10. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है?
(A) सतलज
(B) गोदावरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना
11. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन निम्नलिखित में किस प्रकार के हैं?
(A) नौसेना पत्तन
(B) तेल पत्तन
(C) विस्तृत पत्तन
(D) औद्योगिक पत्तन
12. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व था-
(A) 382 व्यक्ति/वर्ग किमी.
(B) 282 व्यक्ति/वर्ग किमी.
(C) 402 व्यक्ति/वर्ग किमी.
(D) 328 व्यक्ति/वर्ग किमी.
13. डॉ. महबूत-उल-हक मूल निवासी थे-
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) इराक
14. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था?
(A) तमिलनाडु
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
12th History vvi Short Question Part 1
12th History vvi Short Question Part 2
15. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय महामार्ग है?
(A) एन. एच. 8
(B) एन. एच. 44.
(C) एन. एच. 6
(D) इनमें से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में कौन-सी खाद्य फसल है?
(A) गन्ना
(B) कॉफी
(C) मक्का
(D) चुकन्दर
17. मानव विकास सूचकांक में विश्व के निम्नलिखित देशों में से किसकी कोटि उच्चतम है?
(A) नॉर्वे
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) नीदरलैंड
(D) स्विट्जरलैंड
18. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र सघन जनसंख्या वाला है?
(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) मरुस्थलीय क्षेत्र
19. सलेम इस्पात उद्योग है-
(A) तमिलनाडु में
(B) कर्नाटक में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में
20. किसी झील के चारों ओर बसा अधिवास किस प्रतिरूप में आयेगा?
(A) आयताकार
(B) अरीय
(C) वृत्ताकार
(D) तारा
21. उदयपुर किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) पंजाब में
(C) हरियाणा में
(D) राजस्थान में
12th Geography Model Paper 2021 Offi
12th History Question Bank 2019 Solution
22. निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?
(A) कॉफी
(B) गेहूँ
(C) गन्ना
(D) रबर
23. जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है-
(A) अफ्रीका
(B) एशिया में
(C) उत्तरी अमेरिका में
(D) दक्षिण अमेरिका में
24. निम्नलिखित में से भारत में पुरुष प्रवास का प्रमुख कारण कौन-सा है?
(A) विवाह
(B) शिक्षा
(C) काम और रोजगार
(D) व्यवसाय
25. ट्रान्स महाद्वीपीय स्टुअर्ट महामार्ग जोड़ता है-
(A) कूवर को सेंट जॉन्स से
(B) चेंगडू को ल्हासा से
(C) एडमोन्टन को एनकोरेज से
(D) डार्विन को मेलबर्न से
26. खट्टे रसदार फलों की कृषि सम्बन्धित है-
(A) मिश्रित कृषि से
(B) सघन कृषि से
(C) भूमध्यसागरीय कृषि से
(D) रोपण कृषि से
27. निम्नलिखित राज्यों में से किस में प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
28. निम्नलिखित दक्षिण अमेरिकी देशों में कौन ओपेक का सदस्य है?
(A) चिली
(B) ब्राजील
(C) पेरू
(D) वेनेजुएला
29. निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों में किस की साक्षरता दर उच्चतम है?
(A) चंडीगढ़
(B) अंडमान और निकोबार
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप
30. भिलाई किस वर्ग का है?
(A) औद्योगिक नगर
(B) व्यापारिक नगर
(C) खनन नगर
(D) परिवहन नगर
31. निम्नलिखित में से किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है?
(A) समाजवादी
(B) पूंजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
32. सिंचित क्षेत्रों में मृदा निम्नीकरण का मुख्य कारण है-
(A) वायु अपरदन
(B) अवनालिक अपरदन
(C) सिल्ट का जमाव
(D) मृदा लवणता
33. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है?
(A) आधारभूत उद्योग
(B) कुटीर उद्योग
(C) स्वच्छंद उद्योग
(D) लघु उद्योग
34. आई. टी. डी. पी. है-
(A) समन्वित पर्यटन विकास प्रोग्राम
(B) समन्वित जनजातिय विकास प्रोग्राम
(C) समन्वित यात्रा विकास प्रोग्राम
(D) समन्वित परिवहन विकास प्रोग्राम
35. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था?
(A) मिल्पा
(B) रोपण कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) अंगूर की खेती
उत्तर-
1. B
2. C
3. C
4. D
5. A
6. D
7. A
8. D
9. C
10. D
11. A
12. A
13. B
14. D
15. C
16. C
17. B
18. B
19. C
20. A
21. D
22. B
23. B
24. C
25. D
26. D
27. B
28. C
29. A
30. C
31. C
32. D
33. B
34. D
35. C