12th Geography Objective Question 2020 12th Geography Objective Question 2020 12th geography Objective Question 2020 2021 12th Geography objective question in hindi 12th geography notes in hindi 12th geography Objective question 2021 12th geography Objective Question 2021 pdf 12th geography Objective Question 2020
1. निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है?
(A) आकार में वृद्धि
(B) गुण में साधारण परिवर्तन
(C) आकार में स्थिरता
(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन
2. निम्नलिखित देशों में किसका लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है?
(A) लैटविया
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) फ्रांस
(D) जापान
12th History Question Bank 2020 Objective Solution
निम्नलिखित में से कौन विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है?
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) दक्षिण पूर्व एशिया
(C) उत्तर पूर्व संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) पश्चिमी आस्ट्रेलिया
4. निम्नलिखित संख्या में कौन जनसंख्या के कार्यशील आयु वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है?
(A) 15 से 59
(B) 15 से 65
(C) 18 से 66
(D) 15 से 64
5. निम्नलिखित में से कौन मानव भूगोल का उपागम नहीं है?
(A) क्षेत्रीय विभिन्नता
(B) स्थानिक संगठन
(C) मात्रात्मक क्रान्ति
(D) अन्वेषण और वर्णन
6. निम्नलिखित में किसे कर्तन-दहन कृषि भी कहते हैं?
(A) सघन निर्वाह कृषि
(B) आदिम निर्वाह कृषि
(C) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(D) मिश्रित कृषि
12th History Objective Test (Mcq) 1
12th Geography Question Bank 2009 Solution
7. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) चाय
(D) राई
8. फूलों की कृषि कहलाती है
(A) मिश्रित कृषि
(B) ट्रक फार्मिंग
(C) रोपण कृषि
(D) पुष्पोत्पादन
9. रबड़ किस प्रकार की कृषि की उपज है?
(A) रोपण कृषि
(B) भूमध्यसागरीय कृषि
(C) प्रारम्भिक स्थायी कृषि
(D) मिश्रित कृषि
10. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक का निर्धारण किया है?
(A) रैटजेल
(B) डॉ. महबूब-उल-हक
(C) ई. सी. सेम्पुल
(D) प्रो. अमर्त्य सेन
11. भारत एक सदस्य है
(A) साफ्टा का
(B) आई ई सी डी का
(C) आसियान का
(D) ओपेक का
12. रेलमार्ग के जाल का सघनतम घनत्व है
(A) ब्राजील में
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(C) कनाडा में
(D) रूस में
13. बिग इंच पाइप लाइन परिवाहित करता है
(A) जल
(B) दूध
(C) पेट्रोलियम
(D) तरल पेट्रोलियम गैस
12th History vvi Short Question Part 1
12th History vvi Short Question Part 2
14. लम्बी दूरी तक भारी सामान ढोने के लिए कौन सबसे सस्ता परिवहन साधन है?
(A) सड़क परिवहन
(B) रेल परिवहन
(C) जल परिवहन
(D) वायु परिवहन
15. निम्नलिखित में से कौन चतुर्थ सेक्टर क्रियाकलापों से सम्बन्धित है?
(A) संगणक विनिर्माण
(B) विश्वविद्यालय शिक्षक
(C) कागज और लुग्दी निर्माण
(D) पुस्तकों का मुद्रण
16. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक नगर है?
(A) जमशेदपुर
(B) वाराणसी
(C) केनबेरा
(D) सिंगापुर
17. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से सम्बन्धित है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक
18. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है?
(A) कनबेरा
(B) लंदन
(C) मक्का
(D) ओसाका
19. पर्वतीय प्रदेशों में किस प्रतिरूप का अधिवास पाया जाता है?
(A) आयताकार
(C) पंखा
(B) सीढ़ीनुमा
(D) तारा
20. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(A) जेनेवा
(B) वियना
(C) न्यूयार्क ,
(D) वाशिंगटन
12th Geography Model Paper 2021 Offi
12th History Question Bank 2019 Solution
12th History Objective Question 2019
21. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन नगर की परिभाषा का अंग नहीं है?
(A) जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(B) नगरपालिका, निगम आदि का होना
(C) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्तियों से अधिक
(D) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक क्षेत्र में संलग्न होना
22. किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?
(A) द्रविड़
(B) आस्ट्रिक
(C) भारतीय-यूरोपीय
(D) चीनी-तिब्बती
23. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस की कोटि उच्चतम है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
24. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या थी
(A) 121 करोड़
(B) 102.8 करोड़
(C) 118 करोड़
(D) 131 करोड़
25. निम्नलिखित प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है?
(A) मेसोपोटामिया
(B) हाँग हो घाटी
(C) नील घाटी
(D) सिन्धु घाटी
26. हीराकुंड परियोजना अवस्थित है
(A) ओडिशा में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) झारखंड में
27. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल है?
(A) कॉफी
(B) चाय
(C) गेहूँ
(D) कपास
28. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है?
(A) कृष्णा बेसिन
(B) गोदावरी बेसिन
(C) तापी बेसिन
(D) नर्मदा बेसिन
29. हरित क्रांति सम्बन्धित है
(A) खाद्यान्न उत्पादन से
(B) चाय उत्पादन से
(C) दूध उत्पादन से
(D) इनमें से कोई नहीं
30. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है?
(A) निम्न उत्पादकता
(B) विखंडित जोत
(C) अनियिमत मानसून
(D) इनमें से सभी
31. मुंबई में पहला आधुनिक सूती वस्त्र कारखाना स्थापित किया गया, क्योंकि
(A) मुंबई एक पत्तन है
(B) मुंबई एक वित्तीय केन्द्र था
(C) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है
(D) इनमें से सभी
32. प्रादेशिक नियोजन का विशिष्ट लक्षण है
(A) आर्थिक व्यवस्था में विभिन्न सेक्टरों का विकास
(B) परिवहन-जाल तंत्र में क्षेत्रीय भिन्नताएँ
(C) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम
(D) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास
33. भारतीय रेल प्रणाली को कितने मंडलों में विभाजित किया गया है?
(A) 12
(B) 9
(C) 20
(D) इनमें से कोई नहीं
34, भारत में वायु परिवहन की शुरुआत हुई
(A) 1947 में
(B) 1911 में
(C) 1921 में
(D) 1935 में
35. पूर्व-पश्चिम गलियारा जोड़ता है
(A) कोलकाता को दिल्ली से
(B) कानपुर को पोरबंदर से
(C) गुवाहाटी को पालनपुर से
(D) सिलचर को पोरबंदर से
36. निम्नलिखित में से कौन स्थलाबद्ध पोताश्रय है?
(A) हल्दिया
(B) मुंबई
(C) विशाखापटनम
(D) एन्नोर
37. तूतीकोरिन पत्तन स्थित है
(A) केरल में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) आंध्र प्रदेश में
38. अम्ल वर्षा का कारण है
(A) जल प्रदूषण
(B) ध्वनि प्रदूषण
(C) वायु प्रदूषण
(D) भूमि प्रदूषण
39. भारत में प्रथम नाभिकीय ऊर्जा परियोजना स्थापित की गई थी
(A) कलपक्कम में
(B) तारापुर में
(C) नरोरा में
(D) कैगा में
40. निम्नलिखित में कौन परम्परागत ऊर्जा-स्रोत है?
(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी
41. बालाघाट मैंगनीज क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
42. बोकारो इस्पात केन्द्र है
(A) मिश्रित क्षेत्र में
(B) निजी क्षेत्र में
(C) सार्वजनिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
1. D
2. A
3. D
4. A
5. C
6. B
7. C
8. D
9. A
10. B
11. A
12. B
13. C
14. C
15. B
16. A
17. A
18. C
19. B
20. A
21. D
22. A
23. D
24. A
25. D
26. A
27. D
28. C
29. A
30. D
31. D
32. C
33. D
34. B
35. D
36. C
37. C
38. C
39. B
40. D
41. D
42. C