1. ‘घुटने टेकना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) हार मानना
(B) योग करना
(C) अभिवादन करना
(D) लज्जित होना
Ans- A
2. तुलसीदास के दीक्षा गुरु थे-
(A) अग्रदास
(B) नरहरिदास
(C) सूरदास
(D) महादास
Ans- B
3. ‘खरा’ का विलोम है।
(A) खोटा
(B) परा
(C) लेटा
(D) बैठा
Ans- A
4 ‘पंचवटी’ कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- D
5. ‘समाज’ का विशेषण है-
(A) समाजिक
(B) सामाजिक
(C) समाजयोग्य
(D) असामाजिक
Ans- B
6.अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) चापलूसी करना
(B) अपना काम निकालना
(C) चालाकी करना
(D) मूर्ख बनना
Ans- B
7. ‘जिसने गुरु से दीक्षा ली हो’ एक शब्द में कहा जाता है-
(A) शिक्षित
(B) दीक्षित
(C) पंडित
(D) आचार्य
Ans- B
8. ‘उद्दण्ड’ का विलोम है-
(A) विनम्र
(B) खूखार
(C) कठोर
(D) कर्कश
Ans- A
9. ‘उपवास’ में उपसर्ग है-
(A) उप
(B) उत
(C) उप
(D) अप
Ans- A
10. ‘उसने कहा था’ कहानी के नायक हैं-
(A) लहना सिंह
(B) बोधा सिंह
(C) वजीरा सिंह
(D) हजारा सिंह
Ans- A
11. ‘हाथ-पैर’ कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
12. ‘तुलसीदास’ किस काल के कवि हैं-
(A) भक्तिकाल
(B) आदिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
Ans- A
13. ‘विद्यालय’ का सन्धि-विच्छेद है-
(A) विद्या + लय
(B) विद्या + आलय
(C) विद्या + अलय
(D) विद्या + आलाय
Ans- B
14. ‘आपे से बाहर होना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) घर से बाहर हो जाना
(B) भला-बुरा न समझना
(C) बहुत क्रोधित होना
(D) व्यर्थ की बातें करना
Ans- C
15.निम्नांकित उदाहरण किस पाठ से लिया गया है- अपना देश पिछड़ा हुआ है, बावजूद इसके कि हमने लोकतंत्र की स्थापना की है।
(A) सम्पूर्ण क्रांति
(B) सिपाही की मां
(C) प्रगीत और समाज
(D) पुरस्कार
Ans- A
16. ‘आनन्दित’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) दित
(B) इत
(C) दित्
(D) इत्
Ans- B
17. ‘लम्बोदर’ कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुब्रीहि
(D) द्विगु
Ans- C
18. ‘अक्ल का अन्धा’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) दृष्टिहीन होना
(B) मूर्ख होना
(C) चालाक होना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
19. ‘खून-पसीना एक करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) युद्ध करना
(B) बहुत परिश्रम करना
(C) उल्टा काम करना
(D) बहुत क्रोधित होना
Ans- B
20. ‘साकार’ का विलोम है-
(A) निराकार
(B) कुआकार
(C) बेकार
(D) अतिकार
Ans- A
21. ‘निश्चय’ का सन्धि-विच्छेद है-
(A) निः + चय
(B) निश् + चय
(C) निश + चय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
22. ‘भूषण’ किस काल के कवि माने जाते हैं?
(A) रीतिकाल
(B) आधुनिक काल
(C) आदिकाल
(D) भक्तिकाल
Ans- A
23. ‘देवता’ का पर्यायवाची शब्द है-
(A) देव
(B) पुरुषोत्तम
(C) विप्र
(D) अवनी
Ans- A
24. रघुवीर सहाय का जन्म-स्थान है-
(A) आगरा
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) प्रयाग
Ans- C
25. ‘मलयज’ की रचना नहीं है-
(A) न आने वाला कल
(B) सदियों का संताप
(C) बकलम खुद
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- D
26. ‘ज्ञात’ का विलोम है-
(A) अनजान
(B) अज्ञात
(C) नासमझ
(D) बेज्ञात
Ans- B
27. ‘भारत’ का विश्लेषण है-
(A) भारतीय
(B) भरतीया
(C) भरत
(D) अभारतीय
Ans- A
28 ‘सम्पूर्ण-क्रांति’ के रचनाकार हैं-
(A) जे० कृष्णमूर्ति
(B) भगत सिंह
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
29. ‘निन्दा’ का विलोम है-
(A) स्तुति
(B) पूजा
(C) प्रशंसा
(D) आराधना
Ans- A
30. ‘धरती’ का विलोम है-
(A) आकाश
(B) पाताल
(C) भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
31. ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है?
(A) चरित्र प्रधान
(B) कर्म प्रधान
(C) धर्म प्रधान
(D) वात्सल्य प्रधान
Ans- A
32. ‘गाँव का घर’ शीर्षक कविता किस कविता-संग्रह की है ?
(A) मातृभूमि
(B) पुत्र-वियोग
(C) संशयात्मा
(D) उषा
Ans- C
33. ‘सूरसागर’ के कवि हैं-
(A) कबीरदास
(B) सूरदास
(C) नाभादास
(D) कुम्भनदास
Ans- B
34. ‘रोज’ कहानी के कहानीकार हैं-
(A) अज्ञेय
(B) मोहन राकेश
(C) मलयज
(D) बालकृष्ण भट्ट
Ans- A
35. ‘वैध’ का विलोम है-
(A) नवैध
(B) अवैध
(C) कुवैध
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
36. ‘नयन’ का सन्धि-विच्छेद है-
(A) ने + अन
(B) न + यन
(C) ने + एन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
37. ‘बातचीत’ शीर्षक निबन्ध के निबन्धकार हैं:
(A) नामवर सिंह
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) जे. कृष्णमूर्ति
(D) उदय प्रकाश
Ans- B
38. मालती के पति का नाम है-
(A) चन्देश्वर
(B) रामेश्वर
(C) महेश्वर
(D) रामनाथ
Ans- C
39. ‘जगन्नाथ’ का सन्धि-विच्छेद है-
(A) जगत् + नाथ
(B) जगत + नाथ
(C) जग + नाथ
(D) जगत + अनाथ
Ans- A
40. ‘जन-जन का चेहरा एक’ शीर्षक कविता के कवि हैं-
(A) ज्ञानेन्द्रपति
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) नामवर सिंह
(D) अशोक वाजपेयी
Ans- B
41. ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची शब्द है-
(A) भूमि
(B) मिट्टी
(C) पाताल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
42. ‘कड़बक’ किनकी रचना है?
(A) तुलसीदास
(B) मलिक मुहम्मद जायसी
(C) कबीरदास
(D) केशवदास
Ans- B
43. ‘कामचोर’ कौन-सा समास है?
(A) बहुव्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
Ans- B
44. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है-
(A) उर्वशी
(B) रेणुका
(C) कुरुक्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
45. ‘आत्मा’ का विशेषण है-
(A) आत्मजा
(B) आत्मीय
(C) आत्मिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
46. ‘आजकल’ कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) द्वन्द्व
Ans- B
47. ‘हार-जीत’ कविता किस कविता-संग्रह से ली गई है?
(A) कहीं नहीं वहीं
(B) अधिनायक
(C) दस तस्वीरें
(D) जिन्होंने जीना जाना
Ans- A
48. ‘उद्घाटन’ का सन्धि-विच्छेद है-
(A) उद् + घाटन
(B) उत + घाटान
(C) उत् + घाटन
(D) उद + घाटन
Ans- C
49. रंगून कहाँ है?
(A) नेपाल में
(B) बर्मा में
(C) जापान में
(D) चीन में
Ans- B
50. “फौजी वहां लड़ने के लिए हैं, वे भाग नहीं सकते । जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है…….।” उपर्युक्त उद्धरण किस पाठ से लिया गया है ?
(A) सिपाही की मां
(B) उसने कहा था
(C) ओ सदानीरा
(D) प्रगीत और समाज
Ans- A