12th History Objective Question 2019 12th History Objective Question 2019
12th History Objective Question 2020 2021 12th history objective question in hindi 12th history notes in hindi 12th History Objective question 2021 12th History Objective Question 2021 pdf 12th History Objective Question 2020
1. लोथल किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सिन्धु
(B) ब्यास
(C) भोगवा
(D) रावी
1. C
2. निम्न में से महिला सन्त थीं-
(A) मीरा
(B) अंडाल
(C) कराइकल
(D) इनमें से सभी
2. C
12th Geography Question Bank 2009 Solution
3. भारत में आने वाला प्रथम पुर्तगाली कौन था?
(A) कोलम्बस
(B) रियो-डी
(C) वास्को-डी-गामा
(D) इनमें से कोई नहीं
4. बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई?
(A) 1904 ई.
(B) 1911 ई.
(C) 1906 ई.
(D) 1905 ई.
5. ‘धम्म’ की शुरूआत किसने की थी?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
6. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1885 ई.
(B) 1906 ई.
(C) 1915 ई.
(D) 1919 ई.
7. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था?
(A) 2 अक्टूबर, 1869
(B) 2 अक्टूबर, 1866
(C) 2 अक्टूबर, 1879
(D) 2 अक्टूबर, 1870
8. ‘इंडिका’ के लेखक कौन हैं?
(A) कौटिल्य
(B) मेगास्थनीज
(C) अल-बरूनी
(D) इनमें से कोई नहीं
9. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है?
(A) लौह युग
(B) कांस्य युग
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
10. अकबर ने दीन-ए-इलाही कब प्रारम्भ किया?
(A) 1562 ई. में
(B) 1564 ई. में
(C) 1579 ई. में
(D) 1581 ई. में
11. कॉर्नवॉलिस कोड बना-
(A) 1775 ई.
(B) 1793 ई.
(C) 1797 ई.
(D) 1805 ई.
12. संथाल विद्रोह किस वर्ष हुआ?
(A) 1832 ई. में
(B) 1841 ई. में
(C) 1851 ई. में
(D) 1853 ई. में
13. अकबर ने टोडरमल को दीवाने-ए-अशरफ कब नियुक्त किया?
(A) 1582 ई. में
(B) 1583 ई. में
(C) 1584 ई. में
(D) 1585 ई. में
12th Geography Model Paper 2021 Offi
12th History Question Bank 2019 Solution
14. चम्पारण सत्याग्रह का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) बिहार
15. हम्पी नगर किस साम्राज्य से सम्बन्धित है?
(A) मौर्य साम्राज्य
(B) गुप्त साम्राज्य
(C) बहमनी साम्राज्य
(D) विजयनगर साम्राज्य
16. “दांडी’ किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार
(B) बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
17. द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
(A) 1937 ई.
(B) 1939 ई.
(C) 1942 ई.
(D) 1945 ई.
18. गोपुरम का सम्बन्ध है-
(A) व्यापार से
(B) गाय से
(C) मंदिर से
(D) नगर से
19. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
20. अलबरूनी किसके साथ भारत आया?
(A) महमूद गजनी
(B) मुहम्मद गोरी
(C) तैमूर
(D) मुहम्मद-बिन-कासिम
21. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) अजमेर
22. ‘गेटवे ऑफ इण्डिया’ किस शैली का उदाहरण है?
(A) नवशास्त्रीय शैली
(B) नव-गॉथिक शैली
(C) इण्डो-सारासेनिक शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
23. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धान्तों में नया सिद्धान्त क्या जोड़ा?
(A) अहिंसा
(B) ब्रह्मचर्य
(C) सत्य
(D) अपरिग्रह
24. फतेहपुर सीकरी को किसने राजधानी बनाया?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
25. पटना में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) पीर अली
(B) वाजिद अली
(C) कुँवर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
26. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया?
(A) 1515 ई.में
(B) 1512 ई. में
(C) 1510 ई. में
(D) 1509 ई. में
27. हड़प्पा सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
(A) रोपड़
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) लोथल
(C) शेरशाह
28. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) सती प्रथा का अंत
(B) व्यपगत का सिद्धान्त
(C) चर्बी वाले कारतूस
(D) इनमें से कोई नहीं
29. महलवाड़ी बन्दोबस्त किसके द्वारा लागू किया गया?
(A) मार्टिन वर्ड
(B) रीड
(C) मुनरो
(D) बुकानन
30. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई?
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) हिन्दी
31. पुराणों की संख्या कितनी है?
(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 20
32. औरंगजेब ने अपने जीवन का अन्तिम भाग बिताया-
(A) पश्चिमी भारत में
(B) उत्तरी भारत में
(C) पूर्वी भारत में
(D) दक्षिणी भारत में
33. भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(D) बलबन
34. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था?
(A) इत्सिंग
(B) फाह्यान
(C) ह्वेनसांग
(D) इनमें से कोई नहीं
35. आइन-ए-अकबरी के लेखक कौन हैं?
(A) बदायूँ
(B) अकबर
(C) अबुल फजल
36. पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) लियाकत अली
(C) इकबाल अहमद
(D) मौलाना आजाद
37. श्रीमद्भागवत गीता के महत्व पर किसने विचार व्यक्त किए हैं?
(A) महात्मा गाँधी
(B) विवेकानन्द
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) इन सभी ने
38. ‘द ग्रेट रिवोल्ट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) पट्टाभिसीतारमैया
(B) अशोक मेहता
(C) जेम्स आउट्रम
(D) राबर्ट्स
39. ‘फोर्ट विलियम’ किस शहर में स्थित है?
(A) बम्बई
(B) मद्रास
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
40. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया?
(A) महात्मा गाँधी
(B) लोकमान्य तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) सुभाष चन्द्र बोस
41. असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरू हुआ था?
(A) 1916 ई.
(B) 1930
(C) 1942 ई.
(D) 1920 ई.
(D) फैजी
43. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ईसाई
(D) इस्लाम
44. रूस में भारत विद्या का जनक किसे कहा जाता है?
(A) निकोलो कोंटी
(B) जी. एस. लिबिदेव
(C) कार्ल मार्क्स
(D) इनमें से कोई नहीं
45. तलवंडी किसका जन्म स्थान है?
(A) कबीर
(B) रैदास
(C) मीरा
(D) गुरुनानक
46. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले से सम्बन्धित है?
(A) चिश्ती
(B) सुहरावर्दी
(C) कादिरी
(D) इनमें से कोई नहीं
47. पाकिस्तान शब्द किसने दिया?
(A) जिन्ना
(B) लियाकत अली
(C) चौधरी रहमत अली
(D) इकबाल
48. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था?
(A) अरबी में
(B) फारसी में
(C) उर्दू में
(D) अंग्रेजी में
49. भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) भीमराव अम्बेडकर
50. सात द्वीपों का नगर किसे कहा जाता है?
(A) कोलकाता
(B) शिमला
(C) गोवा
(D) बम्बई
उत्तर-
3. C
4. D
5. B
6. B
7. A
8. B
9. B
10. D
11. B
12. D
13. B
14. D
15. D
16. D
17. B
18. C
19. A
20. A
21. D
22. B
23. B
24. B
25. C
26. C
27. B
28. C
29. A
30. A
31. B
32. D
33. A
34. B
35. C
36. B
37. D
38. B
39. A
40. D
41. D
42. C
43. B
44. C
45. D
46. C
47. A
48. A
49. A
50. A