12th History Objective Question 2019 12th History Objective Question 2019 12th History Objective Question 2020 2021 12th history objective question in hindi 12th history notes in hindi 12th History Objective question 2021 12th History Objective Question 2021 pdf 12th History Objective Question 2020
1. आइन-ए-अकबरी किसने लिखा?
(A) बाबर
(B) फैजी
(C) अबुल फजल
(D) बदायूनी
2. 1857 के विद्रोह के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) डिजरैली
(B) राबर्ट पील
(C) पामर्स्टन
(D) ग्लैडस्टोन
3. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(A) 1509
(B) 1526
(C) 1556
(D) 1761
12th History Objective Test (Mcq) 1
4. सैनिकों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली राइफल का नाम क्या था, जो 1857 के विद्रोह का कारण बनी ?
(A) एनफील्ड
(B) ब्राउन बेस
(C) रेमिंगटन आर5
(D) इनमें से कोई नहीं
5. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) बी. आर. अम्बेडकर
12th Geography Question Bank 2009 Solution
6. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(A) हिन्दू धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) शैव धर्म
(D) जैन धर्म
7. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाषचन्द्र बोस
8. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) झाँसी
(B) काशी
(C) कानपुर
(D) काल्पी
9. “दिल्ली चलो का नारा किसने दिया?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) महात्मा गाँधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
10. अकबर का वित्तमंत्री कौन था?
(A) बीरबल
(B) मानसिंह
(C) टोडरमल
(D) अबुल फजल
12th History vvi Short Question Part 1
11. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) लॉर्ड माउण्टबेटन
(C) लालबहादुर शास्त्री
(D) बल्लभभाई पटेल
12th History vvi Short Question Part 2
12. 1920 में कौन-सा आंदोलन आरंभ हुआ?
(A) सविनय अवज्ञा
(B) असहयोग
(C) खिलाफत
13. “अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे?
(D) भारत छोड़ो
(A) वाल्मीकि
(B) वेदव्यास
(C) मेगास्थनीज
(D) कौटिल्य
14. भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
(A) 26 नवम्बर, 1949
(B) 24 जनवरी, 1950
(C) 26 नवम्बर, 1950
(D) 26 जनवरी, 1950
15. मीरा किसकी भक्त थी?
(A) राम
(B) कृष्ण
(C) नानक
(D) विष्णु
16. पूना समझौता किस वर्ष हुआ?
(A) 1932
(B) 1934
(C) 1939
(D) 1942
12th History Question Bank 2019 Solution
12th History Objective Question 2019
17. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे?
(A) ऋषभदेव
(B) आदिनाथ
(C) पार्श्वनाथ
(D) महावीर स्वामी
18. कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1858
(B) 1881
(C) 1885
(D) 1890
19. 1857 के विद्रोह को किसने “प्रथम स्वतंत्रता संग्राम” कहा?
(A) वी. डी. सावरकर
(B) आर. सी० मजूमदार
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
20. अशोक किस वंश का शासक था?
(A) नन्द
(C) पाल
(D) इनमें से कोई नहीं
21. भारत के संविधान का पिता किसे कहा जाता है?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) डॉ. सच्चिदान्द सिन्हा
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू
22. सर्वप्रथम विजयनगर आने वाला विदेशी यात्री कौन था?
(A) निकोलो कोण्टी
(B) अब्दुर रज्जाक
(C) डेमिंगौस पेइस
(D) फर्नाओ नूनीज
23. “शहीद-ए-आजम’ किसे कहा जाता है?
(A) अशफाकुल्ला खाँ
(B) सरदार भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) सुभाषचन्द्र बोस
24. प्लासी का युद्ध लड़ा गया
(A) 1600
(B) 1757
(C) 1764
(D) 1750
25. हरिहर एवं बुक्का किस वंश के शासक थे?
(A) संगम वंश
(B) सालुव वंश
(C) तुलुव वंश
(D) अरावीडू वंश
26. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
(A) 13 अप्रैल, 1919
(B) 23 अप्रैल, 1919
(C) 13 अगस्त, 1919
(D) 23 अगस्त, 1919
27. “इण्डिका” किसका यात्रा वृत्तान्त है?
(A) मेगास्थनीज
(B) फाह्यान
(C) ह्वेन सांग
(D) अल बरुनी
28. कोल विद्रोह के नेता कौन थे?
(A) सिधू-कान्हू
(B) बिरसा मुण्डा
(C) तीरत सिंह
(D) बुद्धो भगत
29. समुद्रगुप्त की तुलना किस यूरोपीय शासक से की जाती है?
(A) हिटलर
(B) नेपोलियन
(C) बिस्मार्क
(D) मुसोलिनी
30. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 9
31. प्रयाग-प्रशस्ति की रचना किसने की?
(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) हरिसेन
(D) पतंजलि
32. रामानन्द के शिष्य कौन थे?
(A) रैदास
(B) कबीर
(C) धन्ना एवं पीपा
(D) इनमें से सभी
33. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?
(A) 1785
(B) 1757
(C) 1771
(D) इनमें से कोई नहीं
34. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी?
(A) पाटलिपुत्र
(B) कुण्डलवन
(C) सारनाथ
(D) राजगृह
35. स्थायी बंदोबस्त कहाँ लागू किया गया?
(A) बम्बई
(B) पंजाब
(C) बंगाल
(D) यूनान
36. इब्न बतूता किस देश का यात्री था?
(A) इटली
(B) ईरान
(C) मोरक्को
(D) इनमें से कोई नहीं
37. महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला?
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18
38. वास्कोडिगामा भारत कब आया?
(A) 1458
(B) 1498
(C) 1558
(D) 1598
39. काशी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ?
(A) मीरा
(B) कबीर
(C) गुरु नानक
(D) वल्लभाचार्य
40. अकबर ने दीन-ए-इलाही कब शुरू किया?
(A) 1562
(B) 1564
(C) 1581
(D) 1582
41. कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबन्द बस्ती का नाम क्या था?
(A) फोर्ट सेंट जार्ज
(B) फोर्ट सेंट डेविड
(C) फोर्ट विलियम
(D) इनमें से कोई नहीं
42. पुरातत्व के अन्तर्गत निम्न में से कौन नहीं है?
(A) साहित्य
(B) सिक्के
(C) अभिलेख
(D) भग्नावशेष
43. कौन-सा आंदोलन दांडी से प्रारंभ हुआ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) खिलाफत आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
44. रैयतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
(A) कलकत्ता
(B) बम्बई
(C) मद्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
45. तम्बाकू के सेवन पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
46. संथाल विद्रोह कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1855
(B) 1860
(C) 1865
(D) 1885
47. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
48. “इंडिया गेट” का निर्माण कब हुआ?
(A) 1911
(B) 1921
(C) 1931
(D) 1941
49. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन था?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) लोथल
(C) कालीबंगा
(D) रंगपुर
50. 1857 के विद्रोह के समय “भारत का बादशाह” कौन था?
(A) सिराजुद्दौला
(B) शुजाउद्दौला
(C) बहादुरशाह II
(D) इनमें से कोई नहीं
51. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) अजमेर
52. मोहनजोदड़ो का उत्खनन किसने किया था?
(A) दयाराम साहनी
(B) जॉन मार्शल
(C) आर. डी. बनर्जी
(D) आर. एस. बिष्ट
53. दामिन-इ-कोह क्या था?
(A) भू-भाग
(B) उपाधि
(C) तलवार
(D) जागीर
54. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) हम्पी
(B) चिदम्बरम
(C) बेलूर
(D) श्रीरंगम
55. “सर” की उपाधि किसने वापस की थी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) जवाहरलाल नेहरू
56. पुराणों की संख्या कितनी है?
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 22
57. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन कौन थे?
(A) पुर्तगाली
(B) ब्रिटिश
(C) डच
(D) फ्रांसीसी
58. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सिन्धु
(B) ब्यास
(C) सतलज
(D) रावी
59. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) अमृतसर
(B) चंडीगढ़
(C) तलवंडी
(D) लाहौर
60. महाभारत की रचना किसने की ?
(A) वाल्मीकि
(B) मनु
(C) याज्ञवल्क्य
(D) वेदव्यास
उत्तर-
1. C
2. C
3. B
4. A
5. C
6. D
7. D
8. B
9. A
10. C
11. B
12. B
13. D
14. D
15. B
16. A
17. D
18. C
19. A
20. B
21. B
22. A
23. B
24. B
25. A
26. A
27. A
28. A
29. B
30. C
31. C
32. D
33. D
34. A
35. C
36. C
37. D
38. B
39. D
40. C
41. C
42. A
43. B
44. C
45. C
46. A
47. D
48. B
49. A
50. C
51. D
52. C
53. A
54. A
55. C
56. B
57. A
58. D
59. C
60. D