You are currently viewing 12th political science important questions 2019

12th political science important questions 2019

12th political science important questions 2019 12th political science important questions 2019 12th political science important question 2019 ! 12th political science important question 2019 ! 12th political science objective question 2020 ! 12th political science objective question 2020 12th political science objective question 12th political science notes in hindi

1. भाषा नीति क्या है?

उत्तर–भारत में बहुत सी भाषाएँ बोली जाती है, इसलिए भारतीय संविधान में हिन्दी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिया गया। संविधान के अनुसार सरकारी काम-काज को भाषा में अंग्रेजी के प्रयोग के निषेध के बावजूद गैर हिन्दी भाषी प्रदेशों की मांग के कारण अंग्रेजी का प्रयोग जारी रहा। तमिलनाडु में इस मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन हुआ। सरकार ने इस विवाद को हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी को भी राजकीय कामों में प्रयोग की अनुमति देकर सुलझाया भारत में 1991 को सूचना के आधार पर जनगणना में 1500 से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं को अपनी मातृभाषा के रूप में दर्ज कराया। इन भाषाओं में कुछ को समूहबद्ध किया गया। 22 को भारतीय संविधान की आठवीं सूची में रखा गया। अत: इसे अनुसूचित भाषाएँ भी कहा जाता है।

2. शिक्षा विषय, संविधान की किस सूची में आता है?

उत्तर-भारतीय संविधान ने अपने मूल अधिनियम में शिक्षा को राज्य विषय के रूप में परिभाषित किया है। संविधान के अनुच्छेद 42 के तहत, 1976 में एक संशोधन जोड़ा गया और शिक्षा एक समवर्ती सूची विषय बन गया, जो केंद्र सरकार को उसके अनुकूल तरीके से कानून बनाने में सक्षम बनाता है।

3. राजनीतिक दल सरकार में कैसे भागीदारी करते हैं?

 

उत्तर-लोकतंत्र राजनीतिक दलों द्वारा क्रियान्वित होनेवाली शासन व्यवस्था है। ये सत्ता में सबसे प्रबल साझेदार होते हैं। इनकी समस्त भूमिका ही सत्ता में साझेदारी की है।

(i) अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों के अनुरूप जनता का प्रशिक्षण एवं जनसमर्थन प्राप्त कर ये सत्ता के प्रमुख भागीदार बनते हैं।

(ii) राजनीतिक दल सत्ता के सशक्त दावेदार के रूप में निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार होते हैं।

(iii) ये बहुमत प्राप्त कर सरकार का गठन करते हैं, और निर्णय केंद्र के रूप में सरकार की समस्त शक्तियों का प्रयोग करते हैं।

(iv) विरोधी दल की भूमिका में ये सत्ता और सरकार की नीतियों एवं निर्णयों की आलोचना करते हैं। उसपर व्यापक बहस के लिए ये उसे जनता के बीच ले जाते हैं और सरकार पर दबाव डालते हैं।

(v) ये जनता और सरकार, प्रशासन एवं नौकरशाही तथा जनता के बीच संपर्क का प्रमुख माध्यम बनकर राजनीतिक प्रक्रिया के भागीदार बने रहते हैं।

(vi) स्थानीय शासन में प्रतिनिधियों का समर्थन करके सहयोग के द्वारा भी स्थानीय राजनीतिक प्रक्रिया में भागीदारी करते हैं।

6. किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है तथा उसका कार्यकाल क्या है?

उत्तर-किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। राज्यपाल का कार्यकाल पाँच वर्षों का होता है।

 

7. सामाजिक न्याय क्या है?

उत्तर-सामाजिक न्याय-ऐसी सामाजिक व्यवस्था, जिसमें मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता समाज के प्रत्येक वर्ग को समान रूप से कराई जा सके । इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा लायी गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को समान रूप से मिले । उपर्युक्त स्थिति स्थापित करने के लिए सरकार आवश्यकतानुसार विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा जागरूकता एवं अवसर प्रदान करती है।

 

8. गैर-कांग्रेसवाद से आप क्या समझते हैं?

उत्तर-कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष एकजुट होकर संघर्ष का आहवान किया। समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया ने उस रणनीति को गैर कांग्रेसवाद का नाम दिया । उन्होंने गैर कांग्रेसवाद के पक्ष में सैद्धान्तिक तर्क देते हुए कहा कि कांग्रेस का शासन अलोकतांत्रिक और गरीब लोगों के हित के खिलाफ है इसलिए गैर कांग्रेसी दलों का एक साथ आना जरूरी है ताकि गरीबों के हक में लोकतंत्र को वापस लाया जा सके।



9. लोक सभा में विपक्ष का नेता कौन होता है?

उत्तर-लोक सभा चुनाव में बहुमत दल से जिस दल को कम सीट प्राप्त होता है, उसके नेता (अध्यक्ष) को विपक्ष का नेता कहा जाता है। उसे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है।

10. गुट-निरपेक्ष आंदोलन के दो उद्देश्य लिखें।

उत्तर-गुट-निरपेक्ष आंदोलन के दो उद्देश्य हैं-(i) भारत ने अपने को किसी गुट संघर्ष में सम्मिलित करने की अपेक्षा देश की आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक प्रगति की ओर ध्यान देने से अधिक लाभ समझा। (ii) किसी भी गुट के साथ मिलने और उसका पिछलग्गू बनने से राष्ट्र की स्वतंत्रता कुछ अंश तक अवश्य प्रभावित होती।

 

11. रंगभेद की नीति क्या है?

उत्तर-रंगभेद के कारण औपनिवेशिक शहरों में अंग्रेजों और भारतीय की अलग बस्तियाँ होती थी। दोनों बस्तियों के मकानों में भी काफी अंतर होता था। भारतीय एजेंटों और बिचौलियों ने बाजार के आस-पास ब्लैक टाउन में परम्परागत ढंग के दालानी मकान बनवाये। सिविल लाइन्स

में केवल गोरों को बसाया गया। उनके मकान सुन्दर होते थे। इनके आस-पास छावनियाँ भी होती थी। गोरों की बस्ती साफ सुथरी और हवादार होती थी जबकि भारतीयों के बस्ती गंदी एवं हमेशा बीमारी फैलने का डर वाला होता था।

 

12. आसियान के उद्देश्य क्या हैं?

उत्तर-सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने देश में राजनीतिक एवं आर्थिक सुधार आरंभ किए जिसे पेरेस्त्रोइका (पुर्नरचना) के नाम से जाना जाता है । इस सुधार कार्यक्रम के लागू होने के साथ ही सोवियत संघ का विघटन हो गया ।

 

13. शिमला समझौता क्या है?

उत्तर-1971 में भारत-पाक युद्ध की समाप्ति के बाद दोनों देशों के बीच 1972 में शिमला समझौता हुआ। यह समझौता 3 जुलाई, 1972 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी और पाकिस्तानी राष्ट्रपति जेड० ए० भुट्टो के बीच सम्पन्न हुआ जिसका उद्देश्य था कि दोनों देश आपसी विवादों और समस्याओं को आपसी समझौता से सुलझाएंगे। एक-दूसरे पर बल प्रयोग नहीं करेंगे। प्रान्तीय अखण्डता को नहीं तोड़ेंगे और न ही राजनीतिक स्वतंत्रता में दखल देंगे । दोनों देश मैत्री पूर्ण संबंधों को बढ़ावा देंगे साथ-ही-साथ यातायात, संचार, संस्कृति, विज्ञान आदि में दोनों देश एक-दूसरे की सहायता करेंगे। दोनों देश नियंत्रण की रेखा को मान्यता देंगे और पंचशील के सभी नियमों का सम्मान करेंगे।

14. अयोध्या विवाद से आप क्या समझते हैं?

उत्तर-अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद या बाबरी मस्जिद विवाद भारत के कई विवादों में से एक है। इस विवाद की वजह से देश में कई ऐसी घटनाएँ हुई जो आज भी लोगों को शोक में डाल देती है। हिन्दुओं की मान्यता है कि श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ था और उनके जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर विराजमान था जिसे मुगल आक्रमणकारी बाबर ने तोड़कर वहाँ एक मस्जिद बना दी।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की अगुआई में इस स्थान को मुक्त करने एवं वहाँ एक नया मंदिर बनाने के लिए एक लम्बा आंदोलन चला। 6 दिसम्बर, 1992 को यह विवादित ढांचा गिरा दिया गया और वहाँ श्रीराम का एक अस्थायी मन्दिर निर्मित कर दिया गया। इसी बात को लेकर यहाँ हिन्दुओं और मुस्लिमों में विवाद चल रहा है। अभी इस विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।



15. प्रदूषण के विभिन्न प्रकारों का वर्णन करें।

उत्तर-प्रदूषण पाँच प्रकार के होते हैं-(i) वायु प्रदूषण, (ii) जल प्रदूषण, (iii) मृदा प्रदूषण, (iv) ध्वनि-प्रदूषण, (v) रेडियो धर्मी प्रदूषण।

16. हरित क्रांति से आप क्या समझते हैं?

उत्तर-1978 ई. में जनता दल की सरकार ने वी. पी. मंडल की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया जो मंडल आयोग के नाम से जाना जाता है। आयोग का कार्य था—पिछड़े वर्गों की पहचान करना । इन वर्गों की सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का पता लगाना तथा इन वर्गों की स्थिति में सुधार हेतु उपाय बताना । आयोग 31 दिसम्बर, 1980 को अपनी सिफारिश पेश किया जिसके अन्तर्गत मुख्य सिफारिशों में पिछड़ी जातियों को सरकारी नौकरी एवं शिक्षण संस्थाओं में 27% आरक्षण और भूमि सुधार था । अगस्त, 1990 में राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिश को लागू किया।

17. चिपको आंदोलन के प्रभाव लिखें।

उत्तर-चिपको आंदोलन एक पर्यावरण आंदोलन था । हिमालय क्षेत्र में जंगल वहाँ की अधिकांश जनसंख्या की आजीविका का स्रोत रहा है । ठेकेदार उन क्षेत्रों में रहने वाले स्त्री- पुरुष का आर्थिक शोषण करते थे। हिमालय क्षेत्र की महिलाओं ने अपने क्षेत्र में सदाबहार पेड़ों की बचाने के

-लिए यह आंदोलन किया था। इस आंदोलन (चिपको) का उद्देश्य यह था कि पेड़ों को अंधाधुंध कटाई नहीं किया जाय। इसके फलस्वरूप सरकारी समितियाँ बनी और एक हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई पर 15 वर्षों के लिए वृक्ष की कटाई पर रोक लगा दी गई। इस आंदोलन से प्रेरणा लेकर देश कई हिस्सों में इन तरह के आंदोलन चलाए गए । खासतौर से कर्नाटक में वृक्षों की कटाई के विरोध में एपिको आंदोलन चलाया गया । वह आंदोलन अहिंसक ढंग से चलाया गया, जिस गाँधीवादी संघर्ष, का प्रतिरूप माना गया

 

18. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख कार्य बतायें।

उत्तर-विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 1948 में हुई थी और इसका मुख्यालय जेनेवा में है। इसका मुख्य उद्देश्य सब लोगों को स्वास्थ्य का उच्चतम जीवन स्तर प्राप्त करना है।

 

19. नि:शस्त्रीकरण की परिभाषा दीजिए।

उत्तर-हर राज्य को उसी मात्रा में शास्त्रीकृत होना चाहिए जितनी उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, आवश्यकता से अधिक शस्त्रों को नष्ट कर देना चाहिए।

 

20. संक्षेप में परमाणु युद्ध के प्रभावों का वर्णन करें।

उत्तर-(i) परमाणु अस्त्र न केवल युद्ध में लड़नेवाले देशों का बल्कि मानवमात्र का विनाश कर सकते हैं। (ii) यदि सभी देशों की परमाणु शक्ति इकट्ठी की जाए तो सम्पूर्ण विश्व को कई बार नष्ट किया जा सकता है। (iii) यदि परमाणु बम का प्रयोग किया गया तो बम गिरने से रेडियोधर्मिता फैलने से करोड़ों जीव मारे जा सकते हैं।



21. एक दलीय प्रभुत्व का अर्थ क्या है?

उत्तर-आज विश्व के अनेक भागों में विविधता के बीच एकता देखी जा सकती है । अलग राज्य हो सकते हैं किन्तु उनके समूह की किसी स्पष्ट आधार जैसे भौगोलिक, सामाजिक, सामरिक, आर्थिक, संस्कृतिक पहचान की जा सकती है। किसी क्षेत्र के राज्यों के साझे हित हो सकते हैं जिनकी रक्षा व संवर्धन के लिए वे अपना संगठन बना लेते हैं। यूरोपीय संघ, सार्क आदि इसके उदाहरण हैं।


22. भारत में निर्वाचन का उत्तरदायित्व किस पर है?

उत्तर-भारत में निर्वाचन कराने का उत्तरदायित्व निर्वाचन आयोग का है।

23. अन्ना आंदोलन क्या है?

उत्तर-अन्ना हजारे एक गाँधीवादी समाजसेवी हैं । देशव्यापी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जनलोक पाल अर्थात् सशक्त लोकपाल कानून की मांग को लेकर समाज सेवी अन्ना हजारे दिल्ली के जंतर-मंतर पर 5 अप्रैल, 2011 को भूख हड़ताल पर बैठे । इसके बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जोर पकड़ा । इसकी तुलना वर्ष 1977 के जयप्रकाश नारायण (जे.पी.) आन्दोलन से होने लगी।

सरकार को भी आन्दोलन के आगे झुकना पड़ा । लोकपाल बिल का ड्राफ्ट बनाने में अन्ना की टीम शामिल हुई । लेकिन सरकार के उदासीन हो जाने के बाद अन्ना 16 अगस्त, 2011 को फिर आमरण अनशन पर बैठे । देश अन्ना के साथ खड़ा हो गया । सरकार एक बार फिर झुकी । लेकिन इसके बाद आन्दोलन की धार कुंद होने लगी । मुम्बई में दिसम्बर 2011 में आजाद मैदान हो या 26 जुलाई,

2012 को अरबिन्द केजरीवाल का अनशन, सरकार को प्रभावित न कर सका । सरकार के साथ टकराव के मोरचे पर टीम अन्ना अपने कदम पीछे खींची । अन्ना हजारे ने घोषणा की कि मजबूत लोकपाल विधेयक की माँग के समर्थन में उनका आंदोलन 3 अगस्त शाम पांच बजे समाप्त किया जायेगा । उन्होंने यह घोषणा उस समय की जब न्यायविद् वी. आर. कृष्ण अय्यर, थल सेना के पूर्व

प्रमुख जनरल वी. के. सिंह, कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जे. एम. लिंगदोह, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर, पी. वी. राजगोपाल, प्रो. वी. डी. शर्मा, प्रो. आनन्द कुमार और प्रो. योगेन्द्र यादव सहित 22 गण मान्य लोगों ने टीम अन्ना से अनशन समाप्त करने की अपील की । अरविन्द केजरीवाल और दो अन्य अनशनकारियों की हालत बिगड़ने के बीच यह अपील की

गयी । टीम अन्ना ने दूसरी घोषणा यह की कि समाज और देश को मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था का विकल्प देगी। टीम अन्ना ने राजनीतिक पार्टी बनाने के सवाल पर जनता से दो दिनों में अपनी राय देने को कहा । इसके बाद सामाजिक आन्दोलन राजनीतिक आन्दोलन बन गया । टीम अन्ना ने

राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी ।



24. नक्सलवाद क्या है?

उत्तर-नक्सलवाद, साम्यवाद व माओवाद की विचारधारा से प्रभावित एक हिंसक आन्दोलन है इस आन्दोलन को नक्सलवाद इसलिये कहते हैं क्योंकि इसकी शुरुआत 1967 में पश्चिम बंगाल के नक्सलवाद स्थान पर हुई थी । यह आन्दोलन भारत में पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेश, झारखण्ड व मध्य प्रदेश राज्यों में अधिक सक्रिय है । नक्सलवादी हिंसा व क्रान्ति के माध्यम से

सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था में मौलिक बदलाव चाहते हैं



25. वैश्विक तापमान क्या है?

उत्तर-वनों की अन्धाधुन्ध कटाई से हरियाली कम हो रही है तथा कार्बन डाइऑक्साइड व क्लोरोफ्लोरो कार्बन की मात्रा में निरन्तर वृद्धि से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। इसी को वैश्विक तापमान कहा जाता है।

12th political science important questions 2019 12th political science important questions 2019 12th political science important question 2019 ! 12th political science important question 2019 ! 12th political science objective question 2020 ! 12th political science objective question 2020 12th political science objective question 12th political science notes in hindi

आपने दोस्तों में शेयर करे