You are currently viewing 12th Political Science Question Bank 2020 | 12th Political Science Question Paper

12th Political Science Question Bank 2020 | 12th Political Science Question Paper

इस पेज पर आप सभी को Class 12th Political Science Question Bank With Solution दिया गया है हिंदी में 

1. केन्द्र शासित राज्य क्या है?

उत्तर–केन्द्र शासित क्षेत्र भारत का वह भाग है जो प्रत्यक्षतः केन्द्रीय सरकार के अधीन है, राज्यों की भाँति इसे स्वायत्तता प्राप्त नहीं है। वहाँ के पुलिस प्रशासन तथा अधिकतर कार्य केन्द्र सरकार द्वारा संचालित होता है।

2. भारत में दलित राजनीति के मुख्य तत्व बताएँ।

उत्तर– भारत में दलित राजनीति के मुख्य तत्व-(i) अपने सामाजिक-आर्थिक अस्तित्व के लिए हर दलित परिवार को पर्याप्त भूमि दी जाए।
(ii) सभी दलितों को अनिवार्य व निःशुल्क उच्च शिक्षा सुनिश्चित की जाए तथा उन्हें छात्रवृत्तियाँ एवं व्यवसायोन्मुख शिक्षण व प्रशिक्षण दिया जाए।
(iii) जीवन के अधिकार सम्बन्धी वस्त्र, भोजन, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, आवास आदि विषयों को मौलिक अधिकारों की सूची में शामिल किया जाए।
(iv) निजी, गैर-सरकारी या अर्द्ध-सरकारी संस्थाओं व निकायों में दलित को स्थानों का आरक्षण दिया जाए।

3. समानता का अधिकार क्या है?

उत्तर– भारतीय संविधान के अंतर्गत सभी नागरिकों को समानता का अधिकार प्राप्त है। समानता का अधिकार के अन्तर्गत निम्नलिखित बातें आती हैं-(i) कानून की दृष्टि में समानता, (ii) सामाजिक समानता, (iii) अवसर की समानता, (iv) अस्पृश्यता का अन्त, (v) पदवियों का अंत।

4. भूमण्डलीकरण तापन क्या है?

उत्तर– विज्ञान के बढ़ते कदम से कल-कारखानों, मोटरवाहनों में काफी बढ़ोत्तरी हुई । इनके द्वारा उत्पन्न धुआँ गर्म वाष्प एवं ताप वातावरण को प्रभावित करता है । इसके कारण धरती का ताप काफी बढ़ गया है । धरती के ऊपर धुंआ एवं धूलकणों की परत से धरती की गर्मी अंतरिक्ष में नहीं पहुंच रही है । फलतः धरती हरित-गृह प्रभाव के कारण गर्म होती जा रही है । भूमडलीय तापन इसी का नाम है।

5. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र से आप क्या समझते हैं?

उत्तर–जब जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन में भाग लेकर सरकार चुनी जाए तब उसे प्रत्यक्ष प्रजातंत्र कहते हैं। भारत में प्रत्यक्ष प्रजातंत्र है । यहाँ जनता को मतदान का अधिकार प्राप्त है । वह अपनी मर्जी से अपना सांसद एवं विधायक चुनती है ।

6. लोकतंत्र में मतदान का क्या महत्व है?

उत्तर– आजादी से पहले भारत में केवल सीमित मताधिकार था परन्तु भारत के संविधान बनाने वाले भारतीय नागरिकों को वयस्क मताधिकार दिया गया। भारत का प्रत्येक वयस्क नागरिक को मताधिकार प्राप्त है चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, सामाजिक स्तर, आर्थिक स्तर, भाषा, लिंग व रंग का हो। किसी भी आधार पर मताधिकार के मामले में भेदभाव नहीं किया जाएगा। वयस्क मताधिकार नागरिकों के सर्वांगिक विकास के लिए व प्रजातंत्र के सिद्धांतों के लिए अत्यन्त आवश्यक है।

7. भूमण्डलीकरण क्या है?

उत्तर–एक अवधारणा के रूप में भूमण्डलीकरण का बुनियादी बात है- प्रवाह । प्रवाह कई तरह के हो सकते हैं । विश्व के एक हिस्से के विचारों का दूसरे हिस्सों में पहुंचनाः पूँजी का एक से ज्यादा जगहों पर जानों; वस्तुओं का अनेक देशों में पहुंचना और उनका व्यापार तथा बेहत्तर आजीविका की तलाश में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों की आवाजाही। अर्थात भूमण्डलीकरण का संबंध वैश्विक जुड़ाव से है।

8. मानव विकास सूचकांक से आप क्या समझते हैं?

उत्तर — दो देशों के विकास के स्तर की तुलना करने के लिए प्रायः प्रतिव्यक्ति आय की धारणा का प्रयोग किया जाता है। लेकिन, यह उनके विकास के स्तर को मापने का एक अपर्याप्त मापदंड है। यही कारण है कि कुछ अर्थशास्त्रियों ने विकास की माप के लिए आय के साथ ही कई अन्य
मापदंडों पर भी विचार किया है। उदाहरण के लिए, संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम 1990 से प्रतिवर्ष एक मानव विकास रिपोर्ट प्रकाशित कर रही है। इसमें विभिन्न देशों के विकास के स्तर की तुलना लोगों के शैक्षिक स्तर, उनकी स्वास्थ्य स्थिति और प्रतिव्यक्ति आय के आधार पर की जाती है। मानव विकास सूचकांक इन तीनों वरों का औसत है।

9. बहुदलीय व्यवस्था क्या है?

उत्तर–बहुत से दलों के सहयोग से सरकार चलाना बहुदलीय व्यवस्था है । भारत में कांग्रेस गठबंधन बहुदलीय व्यवस्था द्वारा सरकार चला रही है । बिहार सरकार भी गठबंधन व्यवस्था से सरकार चला रही है।

10. ग्राम सभा क्या है?

उत्तर– ग्राम सभा पंचायती राज और ग्राम विकास का आधार है। लोग ग्राम सभा के मंच का उपयोग स्थानीय शासन और विकास पर चर्चा करने के लिए करते हैं और गांव के लिए जरूरत-आधारित योजनाएं बनाते हैं। पंचायत के सभी निर्णय ग्राम सभा के माध्यम से लिए जाते हैं और कोई भी निर्णय ग्राम सभा की सहमति के बिना अधिकारिक तौर पर मान्य नहीं होता है।

 

11. साम्प्रदायिकता क्या है?

उत्तर–साम्प्रदायिकता का आरंभ उस धारणा से होता है कि किसी समुदाय विशेष के लोगों के एक सामान्य धर्म के अनुयायी होने के नाते राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक हित भी एक जैसे ही होते हैं । उस मत के अनुसार भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई अलग-अलग सम्प्रदायों से संबंधित हैं । साम्प्रदायिकता की शुरुआत हितों की पारस्परिक भिन्नता से होती है किंतु
उसका अंत विभिन्न धर्मानुयायियों में पारस्परिक विरोध तथा शत्रुता की भावना से होता है ।

12. संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्य क्या है?

उत्तर–संयुक्त राष्ट्र एक ऐसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जिसकी स्थापना युद्धों को रोकने, आपसी शांति और प्रेम स्थापित करने तथा जन-कल्याण के कार्य करने के लिए की गई है । आजकल संसार के छोटे-बड़े लगभग 185 देश इसके सदस्य हैं । इस संस्था की विधिवत् स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 ई. को हुई थी। इस संस्था का मुख्य कार्यालय न्यूयार्क (Newyork) अमेरिका में है।
उद्देश्य (Aims)-(i) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बनाये रखना ।
(ii) भिन्न-भिन्न राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ाना ।
(iii) आपसी सहयोग द्वारा आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा मानवीय ढंग से अन्तर्राष्ट्रीय समस्याओं को हल करना ।
(iv) ऊपर दिये गये हितों की पूर्ति के लिए भिन्न-भिन्न राष्ट्रों की कार्यवाही में तालमेल करना।

13. ‘सामूहिक सुरक्षा’ क्या है?

उत्तर–सामूहिक वर्ग को खतरे से आजादी-सामूहिक सुरक्षा है । मानव का अस्तित्व और देश का जीवन खतरों से भरा होता है । इसे खतरे से मुक्ति का मतलब होता है सामूहिक सुरक्षा।

14. विदेश नीति से आप क्या समझते हैं?

उत्तर–प्रत्येक देश अपने राष्ट्रीय हित को सुरक्षित और सम्बर्द्धित करने के लिए अपनी नीति बनाता है, इसे विदेश नीति कहते हैं। भारत ने इसी नीति का अनुकरण अन्तरराष्ट्रीय शांति, सुरक्षा व सहयोग में विश्व के सभी देशों के साथ रहना। निश्चित अवधि के भीतर निःशस्त्रीकरण का
लक्ष्य पूरा करना लेकिन रचनात्मक कार्यों के लिए परमाणु ऊर्जा का विकास करना।

15. 1992 के ‘पृथ्वी सम्मेलन’ के महत्व बताएँ।

उत्तर– 1992 ई० में संयुक्त राष्ट्रसंघ का पर्यावरण और विकास के मुद्दे पर केन्द्रित एक सम्मेलन ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हुआ। रियो सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और वानिकी के सम्बन्ध में कुछ नियमाचार निर्धारित हुए। इसमें ‘एजेण्डा-21’ के रूप में विकास के कुछ तौर-तरीके भी सुझाए गए। लेकिन इसके बाद भी आपसी अंतर और कठिनाइयाँ बनी रही। सम्मेलन में इस बात पर सहमति बनी कि आर्थिक वृद्धि का तरीका ऐसा होना चाहिए कि इससे पर्यावरण को नुकसान न पहुँचे। इसे ‘टिकाऊ विकास’ कहा गया।

16. जल-प्रदूषण के कारण क्या हैं?

उत्तर–पृथ्वी के सम्पूर्ण क्षेत्रफल 70% जल मौजूद हैं । जल में आवश्यकता से अधिक खनिज लवण, कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ.और अम्ल, संयंत्रों से निकले अवशिष्ट मलमूत्र, मृत जन्तु, कूड़ा-करकट आदि नदियों, झरनों तथा समुद्रों में विसर्जित किए जाने से ये पदार्थ जल के वास्तविक रूप को नष्ट करके उसे प्रदूषित कर देते हैं, जिनको मनुष्य और वन्य जीवों पर घातक प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार जल का दूषित होना ही जल-प्रदूषण कहलाता है।

17. आर्थिक न्याय क्या है?

उत्तर—आर्थिक न्याय सामाजिक न्याय का एक घटक है। आर्थिक न्याय की अवधारणा समग्र आर्थिक समृद्धि के विचार के साथ प्रतिच्छेद करती है। ऐसी धारणा है कि समाज के सभी सदस्यों के लिए व्यवहार्य मजदूरी अर्जित करने के लिए अधिक अवसर पैदा करना निरंतर आर्थिक विकास में योगदान देगा। जब अधिक नागरिक स्थिर विवेकाधीन आय बनाएँ रखने में सक्षम होते हैं, तो वे अपनी कमाई को सामानों पर खर्च करने की अधिक संभावना रखते हैं, जो बदले में अर्थव्यवस्था में माँग को बढ़ाते हैं।

18. शीत युद्ध पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।

उत्तर–शीत युद्ध हथियारविहीन युद्ध है । जब दो देश आपस में वैचारिक मतभेद उत्पन्न कर लेते हैं तो इसे शीत युद्ध कहा जाता है । आज भारत-चीन, भारत-पाकिस्तान शीतयुद्ध के दौर से गुजर रहे हैं । इस युद्ध में आपसी खींचतान संचार माध्यमों द्वारा होती है।

19. संघीय शासन की क्या विशेषताएँ हैं?

उत्तर– भारत में संघीय शासन व्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ-
(1) दोहरी सरकार-संघीय शासन व्यवस्था में दो प्रकार की सरकारें कार्यशील रहती है-एक केन्द्र की और दूसरी इकाइयों की जिसे राज्य सरकार के नाम से जाना जाता है।
(2) संविधान की सर्वोच्चता-संविधान की सर्वोच्चता संघीय शासन-व्यवस्था की सर्वोच्च विशेषता है। केन्द्र या इकाइयों की सरकारें संविधान से ऊपर नहीं हैं। सर्वोच्च न्यायालय को संविधान का रक्षक बनाया गया है।
(3) क्षेत्रीय विविधताओं का सम्मान-संघीय शासन व्यवस्था में क्षेत्रीय विविधताओं का पूरा सम्मान किया जाता है। ऐसा करने पर ही देश की एकता सुरक्षित रहती है।

20. एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?

उत्तर–मावाधिकार का तात्पर्य है दबे-कुचले, कमजोर लोगों को जीने का अधिकार प्रदान करना । मानवाधिकार संगठन युद्ध में मारे गये लोगों और इसी तरह के असामाजिक कृत्यों के प्रति आवाज उठाकर दोषियों पर कार्रवाई करता है

 

21. वैश्वीकरण के सकारात्मक प्रभावों को बताएँ।

उत्तर–विभिन्न देशों और समाजों पर वैश्वीकरण का प्रभाव चर्चा का विषय रहा है। यह विकासशीलता देशों की प्रतियोगी क्षमता को बढ़ाता है। वैश्वीकरण का तात्पर्य उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ और सेवाएँ को कम कीमत पर उपलब्ध कराता है। नई तकनीक और नए
बाजार में प्रवेश का मार्ग खोलता है । वैश्वीकरण ऐसी प्रक्रिया है जो दुनिया के दूरस्थ भागों को जोड़ती है । एक का दूसरे पर प्रभाव पड़ता है। राज्य के बीच बढ़ती हुई अन्तःक्रिया व अन्त:निर्भरता उसी के तथ्य है।

22. पंचशील क्या है?

उत्तर–28 जून 1954 के दिन भारतीय तथा चीनी प्रधानमंत्रियों ने अपने संयुक्त वक्तव्य में पंचशील के सिद्धांतों का प्रतिपादन किया ।
पंचशील के पाँच सिद्धांत निम्नलिखित हैं : 1.एक-दूसरे की प्रादेशिक अखंडता तथा सर्वोच्च सत्ता के प्रति पारस्परिक सम्मान की भावना । 2. एक-दूसरे के प्रदेश पर आक्रमण का परित्याग । 3. एक-दूसरे के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप न करने का संकल्प । 4. समानता और पारस्परिक लाभ के सिद्धांत के आधार पर मैत्रीपूर्ण संबंधों की स्थापना । 5. शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का सिद्धांत ।
14 दिसम्बर, 1959 को संयुक्त राष्ट्र की महासभा में उपस्थित 82 देशों ने पंचशील के सिद्धांत को स्वीकार कर लिया ।

23. लोक अदालत क्या है?

उत्तर–लोक अदालत कानूनी विवादों के मैत्रीपूर्ण समझौते के लिए वैधानिक मंच है। लोक अदालत के निर्णय अन्य किसी दिवानी न्यायालय के समान ही दोनों पक्षों पर लागू होते हैं। यह निर्णय अंतिम होते हैं। लोक अदालतों द्वारा दिये गये निर्णयों के विरुद्ध अपील नहीं की जा सकती। देश के लगभग सभी जिलों में स्थायी तथा सतत लोक अदालतें स्थापित की गई हैं। लोक अदालत 5 लाख रु. तक के दाबे पर विचार कर सकती है।

24. भारत की परमाण्विक नीति के मुख्य सिद्धांत क्या हैं?

उत्तर–भारत की परमाणु नीति अपने दो पड़ोसी शक्ति सम्पन्न राष्ट्र चीन और पाकिस्तान को केन्द्र बिन्दु रखकर तैयार की गई है। परमाणु नीति के संदर्भ में दूसरी बात यह है कि भारत को अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए परमाणु संयंत्रों की जरूरत है। 1974 तथा बाद में 1999 में दो बार भारत परमाणु परीक्षण कर चुका है । इस कारण अमेरिका सहित विश्व के सभी विकसित राष्ट्रों का इसे कोपभाजन सहना पड़ा । फिर भी भारत ने स्पष्ट किया कि उसके सभी परीक्षण शांतिपूर्ण कार्यों के लिए हैं।

25. प्रदूषण से आप क्या समझते हैं?

उत्तर–विश्व में पर्यावरण के विभिन्न घटकों की संरचना या उनके संतुलन में उत्पन्न व्यवधान को प्रदूषण कहते हैं। जनसंख्या में वृद्धि, औद्योगिकरण के प्रभाव और वनों के ह्रास के कारण प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। इस प्रदूषण ने मनुष्यों और अन्य जन्तुओं के जीवन को काफी प्रभावित किया है।

26. सार्क के उद्देश्य बताएँ।

उत्तर–दक्षिण एशिया में दक्षेस (SAARC) की भूमिका निम्नलिखित है-
(क) अनेक संघर्षों के बावजूद दक्षिण एशिया (या दक्षेस अथवा सार्क) के देश परस्पर में मित्रवत् सम्बन्ध तथा सहयोग के महत्व को पहचानते हैं । शांति के प्रयास द्विपक्षीय भी हुए हैं और क्षेत्रीय स्तर पर भी दक्षेस (साउथ एशियन एसोसिशन फॉर कोऑपरेशन (SAARC) दक्षिण एशियाई देशों द्वारा बहुस्तरीय साधनों से आपस में सहयोग करने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है । इसकी
शुरूआत 1985 में हुई दुर्भाग्य से विभेद की मौजूदगी के कारण दक्षेस को ज्यादा सफलता नहीं मिली

27. ‘विविधता में एकता’ से आप क्या समझते हैं?

उत्तर– विविधता में एकता लोकतंत्र का एक स्वाभाविक गुण है। ‘विविधता में एकता’ भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की एक खास विशेषता है। जब भी भारत की अखंडता खतरे में पड़ी अथवा प्राकृतिक आपदा आयी तो सभी जाति एवं धर्मावलंबियों ने आपसी वैर-भाव को भुलाकर एक साथ मिलकर संकट की स्थिति का हिम्मत के साथ मिलकर सामना किया। यह विविधता में एकता का एक आदर्श उदाहरण है।

आपने दोस्तों में शेयर करे